*दिनांक- 31- मार्च- 2021- बुधवार*
👇
*👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*
*==============================*
*1* लॉकडाउन की आशंका के बीच महाराष्ट्र में राहत की खबर, लगातार बढ़त के बाद तीसरे दिन घटे केस : महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. राज्य में बीते 24 घंटे में 27,918 कोरोना केस सामने आए, 139 लोगों ने जान गमाई
*2* दिल्ली में कोरोना :कल 24 घंटे में सामने आए 992 मामले, 1591 हुए ठीक, चार की मौत
*3* महाराष्ट्र: लॉकडाउन पर महाविकास आघाडी सरकार में शामिल दलों के अलग-अलग विचार
*4* महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, यूपी, दिल्ली और राजस्थान से उत्तराखंड आने वाले लोगों को दिखानी होगी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्टः उत्तराखंड सरकार
*5* कोरोना वायरस : पंजाब में 10 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू बढ़ा, स्कूल भी रहेंगे बंद, जेलों में होगा टीकाकरण
*6* Corona in MP: मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद करने के आदेश
*7* कोरोनाः नासिक पुलिस का अनूठा फैसला, बाजार जाना है तो लेनी होगी 5 रुपए की टिकट, घंटे भर से ज्य़ादा रुके तो 500 का चालान
*8* कोविड 19: वैज्ञानिक बोले- अब कभी नहीं जाने वाला कोरोना वायरस, हमारे आसपास हमेशा रहेगा मौजूद, बोले, जितना हमारा शरीर इस वायरस के खिलाफ मजबूत होगा, उतना ही कमजोर होगा वायरस
*9* रेलवे राष्ट्र और लोगों की संपत्ति, निजीकरण का सवाल ही नहीं: पीयूष गोयल
*10* आर्मी चीफ नरवणे का बयान- भारत की एक इंच जमीन पर भी नहीं चीन का कब्जा
*11* रेलवे का बड़ा कदम, रात में ट्रेन में नहीं चार्ज कर पाएंगे मोबाइल फोन और लैपटॉप, जानिए क्या है वजह,कुछ ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं सामने आने के बाद रेलवे यह कदम उठाने पर मजबूर हो रहा है।
*12* हेल्थ बुलेटिन : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी सफल, 27 मार्च से थे एम्स में भर्ती
*13* नंदीग्राम’ से निकलेगा बंगाल में सत्ता का रास्ता, भाजपा-टीएमसी की साख भी लगी दांव पर
*14* बंगाल: BJP प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हमला, प्रचार के दौरान कार में तोड़फोड़
*15* चुनाव प्रचार में अब बात गोत्र तक आई, ममता बोलीं- मेरा गोत्र मां माटी और मानुष है
*16* गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर हमला, चुनाव हारने के डर से दीदी अपना गोत्र बता रही हैं। दीपी आप ये बताइए कि क्या घसपैठियों और रोहग्याओं का गोत्र भी शांडिल्य है क्या? वह अब डरी हुई हैं, इसलिए कभी वो सुवेंदु जैसे कार्यकर्ता पर हमला करती हैं कभी अपने गोत्र का जिक्र कर रही हैं
*17* मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बनाई कमिटी, 6 महीने में रिपोर्ट देगी कमिटी।
*18* यूपी में संगठन को मजबूती दे रही कांग्रेस, तीन नए उपाध्यक्ष, 13 महासचिव व 53 सचिव नियुक्त किए
*=============================*
*सोना + ४२५= ४३९७०*
*चांदी - १०९३= ६३०८१*
*_श्री चंचल मिश्रा गृह विभाग के विशिष्ठ शासन सचिव बने_*
जयपुर 30 मार्च। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर जिला न्यायाधीश संवर्ग के अधिकारी श्री चंचल मिश्रा को विशिष्ठ शासन सचिव एवं संयुक्त विधि परामर्शी ,गृह विभाग ,शासन सचिवालय, जयपुर के पद पर पदस्थापित किया है।
आदेश के अनुसार जिला न्यायाधीश संवर्ग के अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार सैनी, विशिष्ठ शासन सचिव एवं संयुक्त विधि परामर्शी ,गृह विभाग, शासन सचिवालय जयपुर की सेवाएं राजस्थान उच्च न्यायलय,जोधपुर के रजिस्ट्रार जनरल को लौटाईं गईं हैं।
*_मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय:_*
*_महात्मा गांधी नरेगा योजना के 237 संविदा कार्मिकों के वन टाइम रिलोकेशन को मंजूरी_*
जयपुर 30 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने एक संवेदनशील निर्णय लेतेे हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत विभिन्न जिलों में कार्य कर रहे 237 संविदा कार्मिकों के वन टाइम रिलोकेशन को मंजूरी दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से लंबे समय से दूरस्थ जिलों में कार्यरत इन संविदाकर्मियों का पारिवारिक, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याओं के दृष्टिगत उनके गृह अथवा इच्छित जिले में रिलोकेशन संभव हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में लंबे समय से कार्यरत संविदा कार्मिकों की ओर से बार-बार गृह जिले में स्थानांतरण की मांग की जा रही थी। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किए गए थे। इस पर श्री गहलोत ने अल्प वेतन पर नियोजित इन संविदाकर्मियों के हित में वन टाइम रिलोकेशन का निर्णय किया। इस पर ऎसे इच्छुक कार्मिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए और रिलोकेशन के लिए उनसे तीन जिलों के नाम वरीयता क्रम में मांगे गए।
इस आधार पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, समन्वयक, रोजगार सहायक एवं सहायक आदि के कुल 700 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों की छंटनी कर महिला आवेदकों को प्राथमिकता देते हुए रिलोकेशन के योग्य 237 आवेदकों की प्रथम सूची तैयार की गई। शेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
*_मनरेगा कार्यों में अकुशल श्रमिकों के लिए टास्क में छूट को मंजूरी_*
जयपुर 30 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मालवीय नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी (एमएनआईटी) द्वारा किए गए एक वैज्ञानिक अध्ययन मेें सुझाए गए टास्क को आगामी 1 अप्रैल से प्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा योजना की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों में नियोजित अकुशल श्रमिकों के लिए लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने एमएनआईटी के वैज्ञानिकों से मनरेगा योजना की विभिन्न गतिविधियों की वर्क टाइम मोशन स्टडी करवाई थी। जिसमें साइंटिफिक तरीके से प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना के तहत महिला एवं पुरूष अकुशल श्रमिकों द्वारा अलग-अलग मौसम में किए जा रहे कार्यों का अध्ययन एवं विश्लेषण किया गया। इस रिपोर्ट में महानरेगा की सबसे ज्यादा की जाने वाली गतिविधियों जैसे-तालाब खुदाई एवं अन्य मिटटी के कार्यों पर वर्तमान में प्रचलित टास्क से कम टास्क प्रस्तावित किया गया। जिसे अकुशल श्रमिकों के लिए लागू करने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में ग्रामीण विकास की योजनाओं के लिए निर्धारित टास्क पर 30 प्रतिशत टास्क की छूट प्रदान कर महानरेगा के कार्य करवाए जा रहे हैं। अब एमएनआईटी की वर्क टाइम मोशन स्टडी के आधार पर अकुशल श्रमिकों के लिए टास्क में और कमी की गई है, जिसका लाभ महानरेगा श्रमिकों को मिलेगा।
*_राज्य कर्मचारियों को अब 30 लाख रुपये तक मिल सकेगा दुर्घटना बीमा कवर_*
जयपुर 30 मार्च। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा राज्य सरकार के कार्मिकाें को समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत अब 30 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा के चयन का विकल्प उपलब्ध कराया गया हैं।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक (साधारण बीमा निधि) श्री सुनील बंसल ने बताया कि राज्य सरकार के कार्मिक 220 रुपये प्रीमियम पर 3 लाख रुपये बीमा एवं 700 रुपये प्रीमियम पर 10 लाख रुपये बीमा तथा 1400 रुपये प्रीमियम पर 20 लाख रुपये बीमा और 2100 रुपये प्रीमियम पर 30 लाख रुपये बीमाधन में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकेगें।
उन्होंने बताया कि कार्मिक द्वारा दिये गये विकल्प के अनुसार आहरण एवं वितरण अधिकारी अप्रेल माह के वेतन से समस्त कार्मिकों की प्रीमियम कटौती करना सुनिश्चित करेंगे।
श्री बंसल ने बताया कि समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत कार्मिकों द्वारा पूर्व में ऑनलाइन प्रस्ताव पत्र (मनोनयन पत्र) पूर्ति किये गये हैं। अब प्रत्येक कार्मिक के लिये ऑनलाइन प्रीमियम विकल्प देना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि ने जिन कार्मिकाें द्वारा पूर्व में ऑनलाइन प्रस्ताव पत्र (मनोनयन पत्र) भरा जा चुका है एवं जिसमें किसी प्रकार के संशोधन की आवश्यकता नहीं है उनसे केवल प्रीमियम विकल्प लिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान केडर के अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों सहित राज्य सरकार के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दुर्घटना बीमा के लिए राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष जी. पी. ए. पॉलिसी जारी की जाती है जिसके तहत कार्मिकों के अप्रेल माह के वेतन से प्रीमियम कटौती की जाती है।
राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणा के तहत कार्मिकों को समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत वर्तमान विकल्प 220 रुपये प्रीमियम पर 3 लाख रूपये बीमाधन के साथ-साथ 700 रुपये एवं 400 रुपये तथा 2100 रुपये प्रीमियम दर पर क्रमशः 10 लाख रुपये एवं 20 लाख रुपये तथा 30 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा के चयन का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए वित्त (बीमा) विभाग द्वारा आदेश जारी किये जा चुके है।
अलवर#
रैणी: 23 गौवंशों से भरा कंटेनर जब्त
कंटेनर में ठूंस ठूंस कर भरा था गौवंश, गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार, रैणी पुलिस को पीछे लगा देख कंटेनर को छोड़कर भागे गौ तस्कर, रैणी थाना पुलिस ने की कल रात कार्रवाई ।
जोधपुर#
न्यायिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी
चार जिला न्यायिक अधिकारियों के हुए तबादले, रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट प्रशासन ने जारी किया आदेश ।





0 टिप्पणियाँ