*👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*
👇
*============================*
*1* बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुंगीपारा में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के समाधि स्थल पर उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद रहीं
*2* बंगाल पर निशाना: पीएम मोदी ने मतुआ समुदाय के मंदिर में की पूजा, बोले- हमारा रिश्ता जन-जन का, मन से मन का
*3* भारत और बांग्लादेश दोनों ही देश अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं। दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं: प्रधानमंत्री
*4* पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 62,258 मामले सामने आए हैं, जबकि 291 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई. इसके अलावा शुक्रवार को 30,386 लोग महामारी से रिकवर हुए हैं
*5* कोरोना वायरस के क़रीब 80% नए मामले महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश से हैं। इन राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
*6* बांग्लादेश में मतुआ समुदाय को रिझाने की पीएम मोदी की कवायद पर भड़कीं ममता बनर्जी, EC से करेंगी शिकायत
*7* पश्चिम बंगाल में दोपहर 4 बजे तक 70% प्रतिशत मतदान.
*8* असम में 3 बजे तक 62.1 फीसदी वोटिंग, सीएम सोनोवाल बोले, फिर बनेगी भाजपा सरकार
*9* भारत में एक और कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, सीरम इंस्टीट्यूट करेगा उत्पादन, असल वायरस पर 96% तक मिल चुका है कारगर
*10* युद्धवीर सिंहः जाट महासभा के हैं महासचिव, चौधरी चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत के साथ भी कर चुके हैं काम; कृषि कानूनों के लिए अब राकेश टिकैत के साथ
*11* राजस्थान: मनोज कुमार मेघवाल को कांग्रेस ने सुजानगढ़, तनसुख बोहरा को राजसमंद से और गायत्री देवी को सहारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया
*=============================*
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा की पत्नी,सास व पुत्र हुए सड़क दुर्घटना में घायल
पाली रोड़ पर कार पलटने से हुआ हादसा,सभी घायलों को जोधपुर एम्स में करवाया गया भर्ती,विधायक लोढ़ा के भाई हाईकोर्ट के जस्टिस संगीत लोढ़ा भी पहुंचे एम्स,एम्स की टीम कर रही सभी घायलों का इलाज।
BreakingNews
रीट भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर
रीट भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, महावीर जयंती और EWS के नए प्रावधानों को लेकर लिया निर्णय, 20 जून को आयोजित होगी रीट परीक्षा
*Breaking news*
*पाली रोड पर हादसा*
*सिरोही विधायक संयम लोढ़ा के परिवार की कार पलटी, पत्नी गंभीर घायल*
*बेटे व सास को नहीं लगी विशेष चोट*
*पत्नी के मल्टीपल फ्रैक्चर, एम्स में भर्ती*
*जोधपुर*.
*सिरोही विधायक संयम लोढ़ा का परिवार शनिवार शाम पाली रोड पर एक हादसे का शिकार हो गया। संयम लोढ़ा का परिवार जोधपुर आ रहा था और पाली रोड पर उनकी कार पलट गई। इस हादसे में विधायक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। जबकि कार में सवार उनके पुत्र व सास को हल्की चोट आई*।
*संयम लोढ़ा के पुत्र शिवि अपनी मां दीपा व नानी को लेकर सिरोही से जोधपुर आ रहा था। आज शाम जोधपुर-पाली के बीच उनकी कार किसी जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गई। कार पलटने से तीनों लोग कार में फंस गए. क्षेत्र के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाल एक एम्बुलेंस के जरिये एम्स तक पहुंचाया*।
*लोढ़ी की पत्नी दीपा के ज्यादा चोट लगी है। उन्हें मल्टीपल फ्रैक्चर हुए है। जबकि पुत्र शिवि व सास के मामूली चोट लगी है। एम्स में पत्नी दीपा को भर्ती किया गया है। जबकि शिवि व उनकी सास को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संगीत राज लोढ़ा भी एम्स पहुंचे और परिजनों की कुशलक्षेम पूछी*।
*जैसलमेर - 418 रिपोर्ट प्राप्त, सभी 418 जनों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव,*
जैसलमेर, 27 मार्च / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चोधरी ने बताया कि 418 कोरोना सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। सभी 418 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। शनिवार को जैसलमेर जिले में 169 सैंपल कोरोना जाच हेतु लिए गए l
---000---
पश्चिम बंगाल और असम में आज शनिवार को विधानसभा चुनावों के पहले चरण के तहत मतदान किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के ताजा अपडेट्स के अनुसार, असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में शाम 5 बजे तक क्रमशः 71.62% और 77.99% मतदान दर्ज किया गया है।
रिपोर्टर :- सियाराम विश्नोई
किसान मित्र इण्डियां न्यूज




0 टिप्पणियाँ