*दिनांक- 29- मार्च- 2021- सोमवार*
👇
*👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*
*=============================*
*1* महाराष्ट्र में कोरोना बेलगाम, 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा नए केस,108 की गई जान, सीएम बोले- लोग नहीं मानेंगे तो फिर से लग सकता है लॉकडाउन
*2* दिल्ली में कोरोना के 1881 नए मामले रिपोर्ट हुए और 9 लोगों की मौत हुई है। अब तक 11,006 की मौत
*3* देश में होली की धूम, कोरोना गाइडलाइंस के साथ मनाएं त्योहार
*4* टीकाकरण की रफ्तार कम: अब तक छह करोड़ ने ली वैक्सीन, करीब आधे बुजुर्ग
*5* GNCTD Bill: दिल्ली में अब एलजी ही 'सरकार', GNCTD बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी
*6* पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर में 56 बम बरामद किए गए। तरुण नाम के शख्स और कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
*7* गृह मंत्रीने कहा कि वे पहले चरण की 30 सीटों में से 26 सीटें जीतेंगे। क्या आप ईवीएम में घुस गए हैं, आपने ये क्यों नहीं कह दिया कि बीजेपी सभी 30 सीटें जीतेगी। 2 मई का इंतजार कीजिए, टीएमसी जीतेगीः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
*8* Bengal Chunav 2021 : BJP चाहेगी तो CM बनने के लिए तैयार, बोले मिथुन दा- पीएम मोदी अकेले काफी हैं, उनका कद काफी बड़ा.
*9* गुजरात में अखबार ने खबर छापी की शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल साहब अमित शाह से मिले हैं। 2 दिनों से ट्विटर पर अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई हैः नवाब मलिक, एनसीपी नेता और मंत्री महाराष्ट्र
*10* किसानों ने केंद्र के कृषि कानूनों की कॉपियां जलाकर मनाया होलिका दहन
*11* राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक, आने वाले दिनों लू चलने का अनुमान
*12* टीम इंडिया का होली धमाका, अंग्रेजों को रौंद देशवासियों को दिया सीरीज जीत का तोहफा
*============================*
*!!होली का राम-राम सा!!*🙏
सिरोही के माउंटआबू से बड़ी खबर!
माउंटआबू वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, गंभीरी नाले में लगी है भीषण आग, सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, करीब 500 फीट गहरी खाई में लगी है भीषण आग, नगर पालिका की दमकल भी पहुंची मौके पर, आग बुझाने के प्रयास जारी ।
Update: देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू, एक दिन में आए करीब 63 हजार केस, 312 की मौत,महाराष्ट्र में आज रात से नाइट कर्फ्यू
हनुमानगढ़#
जनप्रतिनिधि की आड़ में शराब तस्करी
रावतसर पुलिस ने बोलेरो से बरामद की 53 पेटी देशी शराब,बोलेरो पर लिखा हुआ था सरपंच और वीआईपी,धन्नासर चौकी ने ओमप्रकाश और सोनू को किया गिरफ्तार,गिरफ्तार तस्कर ओमप्रकाश बताया जा रहा खेदासरी सरपंच पुत्र।
राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 852 नए पॉजिटिव केस हुए दर्ज ।
जयपुर#मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी प्रदेश वासियों को होली के पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
सीएम ने लिखा-होली का पावन पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होली के विविध रंग अनेकता में एकता की हमारी संस्कृति के परिचायक हैं ।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी होली की शुभकामनाएं
'भक्ति व सत्य की जीत के प्रतीक पर्व होलिका दहन','होलिका दहन की सभी देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं','अन्याय व अधर्म की पराजय के रूप मनाये जाना वाला यह त्यौहार','सामाजिक चेतना का नया अध्याय लिखे।
बाड़मेर-ब्रेकिंग
ग्रामीण थाना क्षेत्र के भाडखा गांव में एक विवाहिता की मौत का मामला
पीहर पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का लगाया गया आरोप
मृतका का 20 माह पूर्व हुआ था भाडखा निवासी जुंझाराम से हुआ था विवाह
परिजनों का आरोप-पति सास व जेठ ने मारकर डाला टांके में
पति द्वारा फोन पर मृतका को दी गई थी जान से मारने की धमकी
बाड़मेर के राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी के आगे मृतका के परिजनों की भीड़
महिला सेल डिप्टी सीमा चौपड़ा पहुंची मौके पर,
*Breaking news*
*बीकानेर*,
*पिता पुत्रियों ने खाया जहर*,
*पिता व एक बेटी की हुई मौत*,
*दूसरी बेटी गम्भीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती*,
*धोबी तलाई निवासी 65 वर्षीय शौकत अली व 35 वर्षीय जानिया की हुई मौत*,
*फिलहाल सामूहिक आत्महत्या के कारणों का नही हुआ खुलासा*
Update-:महाराष्ट्र में सियासी संग्राम-अहमदाबाद में अमित शाह और शरद पवार के बीच हुई मीटिंग के बाद महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन की अटकलें हुई तेज
जोधपुर#
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मीडिया से होंगे रूबरू, सीएम के ओएसडी के खिलाफ दिल्ली में दर्ज कराई गई एफ आई आर के मामले में दे सकते हैं बयान।
जोधपुर#
हाथी नहर में अज्ञात शव मिलने की सूचना
हत्या का जताया जा रहा अंदेशा, पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद, पुलिस कर रही मामले की जांच, हत्या कर नहर में शव फेंकने का अंदेशा।
महाराष्ट्र#
सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन के दिए संकेत
महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने के दिए संकेत, लोग नियम मानें नहीं तो लगेगा लॉकडाउन- उद्धव ठाकरे, कोरोना की समीक्षा बैठक में दिए संकेत।
गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा दावा, कहा- पश्चिम बंगाल में पहले चरण की 30 में से 26 सीटों पर जीत हासिल करेगी BJP
रिपोर्टर :- सियाराम विश्नोई
किसान मित्र इण्डियां समाचार










0 टिप्पणियाँ