प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के नॉशेरा क्षेत्र में सेना के जवानों के साथ दीपावली का सेलिबेर्शन के लिए पहुँचे

अब तक राजस्थान
[11/4, 18:15] :

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के नॉशेरा क्षेत्र में सेना के जवानों के साथ दीपावली का सेलिबेर्शन के लिए पहुँचे  


[11/4, 07:42] 


गुरुवार, 04 नवंबर 2021 के मुख्य समाचार


🔸 कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी: जयशंकर ने कहा- भारतीयों को यात्रा में आसानी होगी

🔸पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बस खाई में गिरी, 23 लोगों की मौत

🔸 केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले उत्पाद शुल्क घटाकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों से बड़ी राहत दी

🔸केंद्र के बाद असम, त्रिपुरा और हिमाचल समेत कई राज्यों ने घटाए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स

🔸चीन अनुमान से कहीं अधिक तेजी से अपनी परमाणु शक्ति बढ़ा रहा : पेंटागन

🔸कोविड-19: केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,312 नए मामले, 362 संक्रमित मरीजों ने गंवाई जान

🔸असम के लोगों की मदद के लिए आगे आए  सचिन तेंदुलकर, अस्पताल को दान किए ‘रेटिनल कैमरे’

🔸अब खुले आसमान के नीचे कार में बैठकर फिल्म का आनंद ले सकेंगे दर्शक, मुंबई में खुले ड्राइव-इन थियेटर

🔸मुंबई का जियो ड्राइव-इन थियेटर दिवाली के इस सप्ताहांत में अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’...

🔸अद्भुत अयोध्या : सरयू तट पर लेजर, लाइट एंड साउंड शो, थ्रीडी किरणों से जगमगाया आसमान, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

🔸यूपी के गरीबों को होली तक मिलेगा मुफ्त खाद्यान, अब चावल-गेहूं के साथ दाल नमक तेल भी बांटा जाएगा

🔸बांग्लादेश में मंदिरों पर हमला, दिवाली और काली पूजा से पहले हिंदुओं में तनाव

🔸पीएम मोदी आज जाएंगे जम्मू कश्मीर, जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

🔸ड्रग्स केस में फंसे आर्यन को देख परेशान हुए थे राहुल, शाहरुख को लिखा लेटर

🔸छत्तीसगढ़ में IPS अफसर पर हाथियों का हमला:जंगली हाथी ने सूंड से मारा, SP की पत्नी सहित 4 वनकर्मी घायल

🔸देशमुख की गिरफ्तारी के बाद नया ट्विस्ट:मुंबई के भगोड़े पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का जांच आयोग को एफिडेविट, कहा- मेरे पास और सबूत नहीं

🔹राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, BCCI ने की घोषणा; 2023 वनडे विश्व कप तक संभालेंगे जिम्मेदारी

🔹टी-20 वर्ल्ड कपः अफ़ग़ानिस्तान को 66 रन से हराकर भारत ने ज़िंदा रखीं उम्मीदें

🔹न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को परेशानी में डाला, स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया 


[11/4, 07:43]

BJP शासित 5 राज्यों में 12 रुपये लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम 17 रुपये घटे, केंद्र ने घटाई एक्साइज ड्यूटी..!!


नई दिल्ली: 
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद कर्नाटक, गोवा, असम, त्रिपुरा और मणिपुर की बीजेपी सरकारों ने वैट पर 7 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इस तरह से इन राज्यों में पहले के मुकाबले अब पेट्रोल करीब 12 रुपये सस्ता और डीजल करीब 17 रुपये सस्ता मिलेगा। ऐसे में इन राज्यों के लोगों को बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से बड़ी राहत मिली है।

[11/4, 07:43]  

दीपावली पर्व आज, चौघड़िया मुहूर्त..!!


अमृत, चर सांय 5: 38 से 8: 54 बजे तक, 
लाभ मध्यरात्रि 12:10 से 1:48 बजे तक, 
शुभ ,अमृत अंत रात 3:26 से प्रातः 6: 42  बजे तक, 
सर्वश्रेष्ठ पूजन समय- शाम 6:32 से 6:45 बजे तक
[11/4, 14:18]  
Bikaner

बीकानेर पुलिस की बड़ी सफलता..!!

नकल सरगना तुलसाराम गिरफ्तार, 
रीट परीक्षा में नकल गैंग का है सरगना, 
रीट की परीक्षा में 6-6 लाख रुपए में नकल की चप्पल बेची थी,
भतीजे पौरव की भी हो रही है तलाश, 
चालीस दिन से फरार था तुलसाराम,
एसपी योगेश यादव के निर्देश में बड़ी सफलता !
[11/4, 17: 10 ] 
मान्यवर , 
 नमस्कार ।

   5 November को सुबह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी  केदारनाथ मंदिर क्षेत्र के विकास का उद्गाथान करेंगे । 

मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने योजना बनाई है कि जहाँ जहाँ आदि शकराचार्य गए हैं वहाँ पर 87 मंदिर बने हैं जिसमे 4 धाम, 12 जायोतिर्लिंग व मंदिर बने है वहाँ पर उस कार्यक्रम को कम से कम 5000 संख्या में सभी बड़े नेताओ सहित साधु महात्माओं व भक्त जनों के साथ लाइव देखना है।
इसके साथ भाजपा शासित राज्यो के मुख्य शिवालय जोड़ने की योजना है ।
इसी क्रम में राजस्थान के सभी जिलों में किसी एक स्थान पर जहां शिवजी का मंदिर शिवालय इत्यादि हो वहां कार्यक्रम को लाइव सुनना है,कार्यक्रम में लगभग 300-400 की संख्या मौजूद हो जिले के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समय सुबह 8.30 बजे से
देव चंद्रेश्वर मंदिर शिव रोड पर किया जायेगा।  सभी नगर के कार्यकर्ताओ से निवेदन है की आप सभी पधारे। 


धनयवाद ।
भवदीय भवानी सिंह नगर महामंत्री
[11/4, 17:06]  
बाड़मेर

विद्युत लाइन दुरूस्त करते समय करंट लगने से तकनीकी हेल्पर की हुई मौत..!!

रातड़ी GSS में लाइन ठीक कर रहा था तकनीकी हेल्पर गेनाराम,
भिंयाड़ चौकी पुलिस पहुंची मौके पर, 
पुलिस ने शव को भिंयाड़ CHC की मोर्चरी में रखवाया,
मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी आगे की कार्यवाही ! 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ