[10/30, 16:22]
शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें
.1. पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को दिया भारत आने का न्योता, गर्मजोशी भरी रही मुलाकात
2. इटली:पीएम मोदी बोले- अफगानिस्तान के हालात को अलग कर नहीं देखें, धमकी और खतरों पर करें गौर
3. अमित शाह ने उत्तराखंड में लान्च की घसियारी योजना, बोले- विषम परिस्थितियों में काम करने वाली महिलाओं को होगा लाभ
4. उत्तराखंड में बोले अमित शाह- वादा खिलाफी करने वाली पार्टी है कांग्रेस, करती है तुष्टिकरण की राजनीति.
5. जब यूपीए सरकार सत्ता में थी तब पेट्रोल दाम 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए थे। आज पेट्रोल और डीज़ल के इंटरनेशनल दाम जब हम सत्ता में थे उससे काफी कम हैं लेकिन आपको पेट्रोल और डीज़ल के लिए बहुत ज़्यादा भुगतान करना पड़ता है।राहुल गांधी
6. कंगाली की कगार पर मनरेगा: खजाने में नहीं बचा पैसा, लाल सूची में पहुंचे 21 राज्य, मजदूरों की दिवाली रहेगी फीकी
7. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,313 नए केस आए सामने, 549 लोगों की मौत, 13,543 मरीज हुए ठीक
8. दिवाली से पहले ही भारतीयों ने चीन का दिवाला निकाल दिया है। दिवाली से पहले चीन को बड़ा झटका लगा है और चीनी सामानों के बहिष्कार से ड्रैगन को करीब 50 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।
9. सुषमा स्वराज और सावरकर के नाम पर होंगे दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कॉलेज के नाम, कार्यकारी परिषद में फैसला
10. यूपी चुनाव 2022: बसपा को बड़ा झटका, 6 विधायक सपा में शामिल, एक भाजपाई भी साइकिल पर सवार
11.Goa में ममता बनर्जी का वार, कांग्रेस की वजह से मजबूत हुए मोदी, अच्छे दिन तो नहीं देश में आई महंगाई की मार
12. पेट्रोल-डीजल पर महंगाई के बीच त्योहारों पर ट्रेन से अपने घर जाने वाले लोगों की जेब पर बोझ और बढ़ गया है। रेलवे ने आगरा से होकर चलने वाली करीब 40 त्योहार स्पेशल ट्रेनों का किराया दोगुना कर दिया है।
13. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम 33 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दामों में 31 से 44 पैसे की बढ़ोतरी हुई है
14. पेट्रोल-डीजल सहित सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, बेमौसम बारिश ने बाजारों की रौनक छीनी
15. IND vs NZ: कोहली बोले- एक मैच से सब कुछ खराब नहीं होता, हमें हमारी गलती पता है, हार्दिक पूरी तरह फिट
[10/30, ]
यूपी चुनाव से पूर्व बहुजन समाज पार्टी को लगा बड़ा झटका
बसपा के 6 विधायक समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
एक भाजपाई भी हुआ साइकिल पर सवार
[10/30, 17:00]
जोधपुर में दोनों टांगें काटकर युवक की हत्या
पहले जमकर पीटा, फिर बेरहमी से काट दिए पैर
जोधपुर
जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव मिला। युवक का बड़ी बेरहमी के साथ कत्ल किया गया था। उसकी दोनों टांगों को काट दिया गया था। हालात की गंभीरता को देखते डीसीपी दिगन्त कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
सूरसागर के चौपड़ क्षेत्र में सुनसान स्थान पर एक शव पड़ा होने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। शव को देख ऐसा लग रहा है कि घटना स्थल पर पहले कोई मारपीट हुई होगी। युवक ने खुद के बचाव का भरसक प्रयास किया होगा, लेकिन नाकाम रहा। उसे बहुत बुरी तरह से मारा गया। उसकी दोनों टांगों को काट दिया गया।
एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बाद में मृतक की पहचान आगोलाई निवासी संतु उर्फ संतो, के रूप में हुई। पुलिस फिलहाल संतु के बारे में जानकारी जुटा रही है। संतु के दोस्तों और उसकी जीवन शैली के बारे में पता लगाकर पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
[10/30, 17:00]
ब्रेकिंग न्यूज
चंदवाजी(जयपुर)-
चंदवाजी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 साल से फरार ईनामी बदमाश,
आरोपी रामनिवास यादव 5 साल से दुष्कर्म के मामले में चल रहा था,
इंदौर मध्यप्रदेश में फरारी काट रहा था आरोपी,
2 हजार रुपए का इनामी बदमाश है आरोपी रामनिवास,
चंदवाजी थानाधिकारी जितेंद्र गंगवानी के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को राधास्वामी बाग के सामने जयपुर रोड तिराया से किया गिरफ्तार।
[10/30, 20:35]
जोधपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर में चाकू की नोक पर हुई लूट।
अब भीतरी जोधपुर भी नहीं रहा सुरक्षित।
घर में घुस लुटेरे ने बच्ची की गर्दन पर चाकू रख सास-बहू से गहने लुटे
दिनदहाड़े एक मकान में हुई लूट।
हाथीराम का ओडा क्षेत्र में एक मकान की घटना।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच।
आज दिन में ही पैर काट कर की थी युवक की हत्या
[10/30, 21:00]
राजस्थान की नगर पालिकाओं में 2525 पदों पर होगी भर्ती
जूनियर असिस्टेंट से चौकीदार तक रखेंगे
26 नई नगर पालिकाओं में पोस्ट क्रिएट करने की मंजूरी
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 26 नई नगर पालिकाओं में अलग-अलग लेवल के 2525 पोस्ट क्रिएट करने की मंजूरी दी है। इससे इन नगर पालिकाओं में काम भी हो सकेंगे। युवाओं को रोजगार के मौका भी मिलेगा। इसके साथ ही बाड़मेर की राजस्थान रिफाइनरी के लिए भी गहलोत ने 150 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट प्रावधान मंजूर किया है। सरकार का कहना है कि इससे रिफाइनरी का काम स्पीड पकड़ेगा।
26 नई नगर पालिकाओं में 2525 पोस्ट पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 26 नई नगर पालिकाओं में अलग-अलग लेवल के 2525 पोस्ट क्रिएट करने की मंजूरी दी है। इससे इन नगर पालिकाओं में काम भी हो सकेंगे और युवाओं को रोजगार के मौका भी मिलेगा। प्रपोजल के मुताबिक नए पदों में अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ, सहायक राजस्व निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता सिविल, कनिष्ठ लेखाकार, स्वास्थ्य निरीक्षक, नक्शानवीस और सर्वेक्षक, वरिष्ठ सहायक की 26-26 पोस्ट,जूनियर असिस्टेट की 52, फोर्थ क्लास वर्कर की 78, चौकीदार की 26, सफाई जमादार की 73 और सफाई कर्मचारी की 2114 पोस्ट शामिल हैं।
फोर्थ क्लास,चौकीदार,सफाई जमादार और सफाई कर्मचारियों का काम आउटसोर्सिंग से कराया जाएगा। स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) ने 2020-21 की बजट घोषणा की पालना में 17 नगर पालिकाओं, 2013-14 में गठित 5 नगर पालिकाओं, 2016-17 में गठित 1 नगर पालिका, 2017-18 में गठित 3 नगर पालिकाओं के लिए इन नए पदों को क्रिएट करने का प्रपोजल राज्य सरकार को भेजा था। जिसे मंजूरी दे दी गई है।
राजस्थान रिफाइनरी के लिए 150 करोड़ का एडिशनल बजट मंजूर
इसके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की शेयर कैपिटल (अंशपूंजी) में राज्य सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी के तहत 260 करोड़ रुपए के पेमेंट पर सहमति देते हुए 150 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रोविजन को भी मंजूरी दी है। इस मंजूरी से राजस्थान रिफाइनरी के काम को स्पीड मिलेगी और उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट वक्त पर पूरा हो सकेगा। प्रदेश सरकार ने राज्य के विकास के मद्देनजर महत्वपूर्ण इस प्रोजेक्ट को जल्द ही पूरा करना चाहती है। मुख्यमंत्री खुद इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
लूट की वारदात को दिया अंजाम
बाड़मेर चोहटन चौराहा के पास रात्रि 11.30 बजे लुटेरे चोर ने मनीष पुत्र मदनलाल संखलेचा रोहिड़ा पाड़ा अपने घर कार से आ रहा था को बीच सड़क रुकवा कर लूट की ओर गाड़ी कार लेकर फरार हो गया जिस पर सूचना मिलने पर सैकड़ों मोहले वासी पहुंचे मगर लुटेरे चोर कार लेकर भाग गए मोहले वासी एवम परिवादी ने पुलिस को सूचना दी और कई जगह तपाश भी की मगर नहीं लगा कोई सुराग
टोंक पुलिस में दुखद हादसा,पुलिस थाना सदर के दो कॉन्स्टेबल की दुर्घटना में मोत, नाका बंदी के दौरान ट्रेलर ने पुलिस जीप के मारी टक्कर महिला कॉन्स्टेबल सुमन कडीला ओर कॉन्स्टेबल बंटी बाज्या की मौत
Breaking news
रामदेवरा (जैसलमेर)
टूरिस्ट मिनीबस पलटने से हुआ सड़क हादसा
हादसे में चार पर्यटक हुए घायल
घायलो का रामदेवरा स्वास्थ्य केंद्र हुआ उपचार शुरू
NH 11 पर बीकानेर से जैसलमेर की तरफ जा रही थी दिल्ली निवासी पर्यटकों की बस
सरनाययत के पास हुआ हादसा
आज दिनाक 30/10/2021 को अतिआवश्यक मरम्मत कार्य हेतु शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक 33 केवी फीडर बाप और देदासरी की विद्युत शटडाउन रहने के कारण बाप,रिण,खिरवा,हिण्डालगोल, जैतङासर, रावरा,कानासर,सावरागाव, नोख और भीवजी का गांव की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
धन्यवाद
महिराम विश्नोई
कनिष्ठ अभियन्ता, जो वि वि नि लि बाप।
Breaking News
जैसलमेर: छुट्टियां मनाकर रवाना हुए अभिनेता सैफ अली व करीना
सुबह स्वर्णनगरी से वापस मायानगरी के लिए हुए रवाना
निजी यात्रा पर बच्चों के साथ जैसलमेर घूमने आए थे सैफ और करीना
दैनिक समाचार पत्रों से खबरे
सम्पादक एवं रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई
नोट : अपना व अपने बिजनेस का विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करे : 9057570813

0 टिप्पणियाँ