शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें
करिना कपूर व सैफ अली का जैसलमेर दौरा सम्पन्न
1. BJP के सदस्यता अभियान में अमित शाह बोले- 2024 में मोदी जी को PM बनाने के लिए 2022 में योगी आदित्यनाथ CM जरूरी
2. अखिलेश बाबू तिथि ही नहीं, अब तो राम मंदिर की नींव भी पड़ गई, आप 5 हजार रुपया देने से भी चूक गए : अमित शाह.
3. शाह ने किया साफ- सिर्फ चेहरा ही नहीं CM फेस भी हैं योगी, अटकलों पर लगाया फुलस्टॉप!
4. 'मेरा तो खून खौल जाता था', कैराना का जिक्र कर बोले शाह- पलायन कराने वालों का हो चुका पलायन
5. राहुल का वार- अभी तो हटे हैं सिर्फ दिखावटी बैरिकेड, जल्द ही हटेंगे तीनों कृषि विरोधी कानून.
6. मैं सरकार के सामने हाथ नहीं जोड़ूंगा, सीधे कोर्ट जाऊंगा और...किसानों की तकलीफ गिना वरुण गांधी ने चेताया
7. भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी इन दिनों किसानों के मुद्दों को खूब उठा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर एमएसपी की वैधानिक गारंटी की मांग को दोहराया है।
8. बीते 24 घंटे में कोरोना से 805 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14,348 नए मामले सामने आए हैं । हालांकि मरीजों की संख्या में उतनी वृद्धि नहीं देखी जा रही है , लेकिन तेजी से मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों को डराने लगा है
9. सावधान! क्या कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है , बीते 24 घंटे में 805 लोगों की मौत
10. आरएसएस: मानवाधिकार पर दोहरे मानदंड अपना रहा संयुक्त् राष्ट्र, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला एक सोची समझी साजिश
11. आर्यन खान की रिहाई का काउंटडाउन शुरू, बेल ऑर्डर जारी, कोर्ट ने शर्तों पर दी है जमानत
12. अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास से उम्मीद! बढ़ाया गया तीन साल का कार्यकाल
13. 46 साल में दुनिया को अलविदा कह गए कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार पुनीत राजकुमार,दिल का दौरा पड़ने से निधन
14. बंगाल में दिवाली पर नहीं होगी आतिशबाजी, हाई कोर्ट ने बिक्री और पर रोक लगाई
15. डराने वाले आंकड़े: देश में बढ़ गए आत्महत्या के मामले, 2020 में 153,052 लोगों ने दी जान
16. सप्ताह के आखिरी कारोबार में शेयर बाजार सेंसेक्स- निफ्टी धडा़म,सेंसेक्स करीब 700 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ
विशेष खबरे
1. प्रधानमंत्री मोदी आज से 5 दिन के इटली और ब्रिटेन दौरे पर हुए रवाना, जी-20 की बैठक में होंगे शामिल
2. भ्रम में मत रहिए कि मोदी सत्ता से बाहर हो जाएंगे, बीजेपी आने वाले दशकों तक राजनीति में मज़बूत ताकत बनी रहेगी! - प्रशांत किशोर
3. COVID-19 : देश में 104 करोड़ से ज्यादा को लगा टीका, 96 दिन बाद 700 से ज्यादा लोगों की 24 घंटे में मौत
4. फेसबुक ने अपनी कंपनी को दिया नया नाम- Meta, नहीं बदलेगा इंस्टाग्राम,मैसेंजर और वाट्सएप
5. राम मंदिर में लगेगा अशोक वाटिका का पत्थर, शिला लेकर अयोध्या पहुंचे श्रीलंकाई राजदूत
6. दिवाली से पहले NGT का सख्त आदेश- पॉल्यूशन वाले शहरों में पटाखों पर लगाया बैन
7. आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत, आज शाम या कल रिहाई होगी
8. कांग्रेस ने खुद को ट्विटर की दुनिया तक सीमित किया, मजबूत विपक्षी गठबंधन की परवाह नहीं: तृणमूल कांग्रेस
9. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर हटाए जाने लगी बैरीकेडिंग, 10 महीने बाद खोला जा रहा है रास्ता
10. शिवसेना का केंद्र पर हमला, महाराष्ट्र पर उंगली उठाने वालों को सुरक्षा देने की बजाय कश्मीर और अरुणाचल में फोर्स भेजे सरकार
11. कैप्टन अमरिंदर की अमित शाह से मुलाकात टलना रणनीति या पूूर्व सीएम को तौल रही भाजपा
12. गुजरात में सिनेमा हॉल और रेस्तरां संचालित करने की इजाजत, Night Curfew की टाइमिंग भी घटी
13. आगरा: PAK की जीत का जश्न मनाने वाले 3 कश्मीरी छात्रों को लोगों ने पेशी के दौरान जड़े थप्पड़
14.अजीम प्रेमजी ने 9,713 करोड़ रुपये किए दान, 1 दिन में 27 करोड़ डोनेट, दान देने वालों की लिस्ट में टॉप पर
15. 150 रुपए तक जाएगा पेट्रोल का भाव! डीजल में भी उछाल की आशंका
16. आज फिर बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, 35 पैसे की बढ़ोतरी
[10/28, 22:04] Breaking News
जयपुर:
अनुकंपा नियुक्ति मामले में सीएम अशोक गहलोत का बड़ा फैसला
अब मृतक सरकारी कर्मचारी की विवाहित पुत्री को मिलेगी नौकरी
सरकार ने विवाहित पुत्री को भी माना अनुकंपा नियुक्ति का पात्र
गहलोत सरकार ने नियमों में किया बड़ा संशोधन
जैसलमेर
जिले के पोकरण उपखण्ड में मोटरसाइकिल व कार की भिड़ंत एक की मौत,एक घायल ।
दादी ओर पोता खेत से जा रहे थे घर ।पोते नरेश की हुई मौत ।दादी को किया जोधपुर रैफर । खैतेलाई गांव के है निवासी ।
[10/28, 23:10]
बाड़मेर:
बहनोई ने साले पर की फायरिंग..!!
घायल साले को प्राथमिक उपचार के बाद किया जोधपुर रेफर, साथ में शराब पार्टी के बाद मामूली बात को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने आरोपी बहनोई को किया गिरफ्तार, बाड़मेर के ग्रामीण थाना क्षेत्र के रोहिली गांव की घटना
Jaipur :
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कल से शुरू होंगे दिवाली के अवकाश
29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रहेगा दिवाली अवकाश, 8 नवंबर सोमवार से स्कूलों में नए समय से पढ़ाई होगी शुरू
[10/28, 23:33]
ACB टीम की अलवर में बड़ी कार्रवाई
खेड़ली थाने का घूसखोर ASI प्रहलाद मीणा ट्रैप, 50,000 रुपए की घूस लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार, मुकदमे में मदद करने की एवज में मांगी थी घूस, जयपुर ACB ASPनरोत्तम वर्मा,CIनीरज भारद्वाज ने की कार्रवाई
[10/29, 08:31]
बड़ी खबर
राजनीतिक एक्सपर्ट प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि कोई इस भ्रम में है कि मोदी सत्ता से बाहर हो जाएंगे तो वह अपना भ्रम दिमाग से निकाल दे
आने वाले कई दशकों तक भाजपा सत्ता में शिखर पर रहेगी।
प्रशांत किशोर ने गोवा दौरे के दौरान एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी के सत्ता में रहने का सबसे बड़ा कारण विरोधी वोटों का बंटवारा है।
उन्होंने कहा कि एक तिहाई जनता मोदी को पसंद कर रही है, जबकि जो दो तिहाई जनता विरोध में है उनका मत 15 अलग अलग दलों में बंट रहा है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जो पार्टी केंद्र में 35 से 40 फ़ीसदी वोट ला रही है उसे इतना आसानी से सत्ता से दूर नहीं किया जा सकता।
[10/29, 11:_00
Breaking News
जयपुर:
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी
आज पेट्रोल और डीजल 37-37 पैसे महंगा
जयपुर में पेट्रोल 115.94 रुपए प्रति लीटर
जयपुर में डीजल 107.22 रुपए प्रति लीटर
Breaking News
सीकर:
फतेहपुर में रसगुल्ला फैक्ट्री में हादसा
बॉयलर फटने से पिता-पुत्र की मौत
देर रात हुआ हादसा
कल ही शुरू हुई थी रसगुल्ला फैक्ट्री
बॉयलर फटने से पिता पुत्र की हुई मौत
फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर
मार्क जकरबर्ग का ऐलान, Facebook का बदला नाम और अब Meta होगी नई पहचान
वाशिंगटन
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म संचालित करने वाली कंपनी फेसबुक का नाम बदला जा रहा है।
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने जिस कंपनी की स्थापना की, वह खुद को अब मेटा के रूप में रीब्रांड कर रही है । नाम में यह बदलाव एक नए लोगो के साथ किया गया है, जिसे अनंत-आकार (इनफिनिटी) के प्रतीक की तरह डिज़ाइन किया गया है। यह थोड़ा तिरछा और तकरीबन एक प्रेट्ज़ेल की तरह दिखता है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि हालांकि जकरबर्ग ने घोषणा की है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य ऐप बने रहेंगे, लेकिन ये सभी मेटा कंपनी के अंतर्गत होंगे। जकरबर्ग ने भविष्य के फेसबुक के तकनीकी दांव को प्रदर्शित करने के लिए एक वर्चुअल प्रोग्राम में बोलते हुए कहा,"मैं इस नए अध्याय के साथ अपनी पहचान के बारे में बहुत सोच रहा था। समय के साथ, मुझे आशा है कि हमें एक मेटावर्स कंपनी के रूप में देखा जाएगा।"
जकरबर्ग मेटावर्स के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह ऑनलाइन, वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलटी को मिलाने वाला एक कंपोजिट यूनिवर्स है जिसे लोग बिना किसी परेशानी से पार कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि मेटावर्स अगला प्रमुख सोशल प्लेटफॉर्म हो सकता है और अगले 10 से अधिक वर्षों में कई तकनीकी कंपनियां इसका निर्माण करेंगी !
[10/29, 11:27]
बड़ी खबर
हिंडालगोल में किसानों ने किया प्रदर्शन
प्रशाशन गांवों के संग शिविर शुरू होने से पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समक्ष पहुंचे किसान
प्रस्तावित हिंडालगोल जीएसएस में नए कृषक सदस्य बनाने को लेकर हो रहा है विवाद
किसानों का आरोप सहकारिता विभाग के अधिकारी नए सदस्य बनाने में कर रहे हैं भेदभाव व मनमानी
शिविर शुरू होने से पहले ही स्कूल के समक्ष धरना देकर बैठे किसान
सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, विकास अधिकारी रमेश कुमार धनदे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेहबूब खान पहुंचे हिंडालगोल
धरनाथियो से की वार्ता
एसडीएम हरि सिंह देवल ने सहकारिता विभाग के उच्चाधिकारियों से की दूरभाष पर चर्चा
सहकारिता विभाग के कार्मिक को शिविर में भेज कर किसानों की समस्या का समाधान करवाने पर हुई बात
किसान नेता साले मोहम्मद, नेनु खान, हफीजुल्लाह सहित कई किसान बैठे थे धरने पर
वार्ता के बाद एकबारगी मामला हुआ शांत
सहकारिता विभाग के कार्मिकों ने बताया कि नए सदस्य बनाने में कोई भेदभाव नही किया गया है। पूर्व में आम सूचना जारी कर दी गई थी।
हिंडालगोल में निर्धारित समय पर प्रारम्भ नही हुआ शिविर
10:30 बजे विद्यालय का गेट खोल कर शिविर किया प्रारंभ
[10/29, 14:44]
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को 3 साल का एक्सटेंशन
10 दिसंबर को खत्म हो रहा था कार्यकाल
सरकार की ओर से जारी किया नोटिफिकेशन
आवाज news24×7
[10/29, 18:04]
Breaking News
अजमेर: ACB की कार्रवाई
रूपनगढ़ थानाधिकारी कंवरपाल सिंह और दलाल को किया ट्रैप
1 लाख 45 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
परिवादी भागचंद की शिकायत पर कार्रवाई
[10/29, 21:33]
Breaking News
जयपुर: सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों, कर्मचारियों को दीपावली पर सौगात
अधिकारियों, कर्मचारियों के बोनस में बढ़ोतरी के आदेश जारी
11000 रु. राशि की जगह 12500 रु. राशि दी जाएगी
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने जारी किया आदेश
किसान मित्र को 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जावे । वरना दिल्ली स्थित किसान मित्र संघ करेंगे असांकेतिक आंदोलन ।
रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई जाम्बा

0 टिप्पणियाँ