आहोर में युवक ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट,
युवक ने कूंट से किया गर्दन पर वार
किसान मित्र संघ के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य मिले नरेन्द्र तोमर से । किसान मित्रों के प्रमोशन की चर्चा की ।
रविवार, 24 अक्टूबर 2021 के मुख्य समाचार
🔸अमित शाह की बड़ी घोषणा, जम्मू कश्मीर में परिसीमन होगा, चुनाव भी होगा और स्टेटहुड का स्टेटस भी वापस मिलेगा
🔸त्योहारों से पहले केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, जारी की कोरोना एडवाइजरी
🔸साउथ एशिया की शांति को चीन से खतरा, CDS रावत बोले- भारत विरोधी है ड्रैगन की साजिश
🔸तुर्की ने अमेरिका-जर्मनी समेत 10 देशों के राजदूत को हटाने का आदेश दिया
🔸लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को हुआ डेंगू, जेल से भेजा गया अस्पताल
🔸जयपुर में बीच सड़क बस में लगी आग, 28 यात्रियों की मुश्किल से बची जान
🔸इस साल पेट्रोल 23.53 रु. महंगा, इतनी वृद्धि कभी नहीं:अक्टूबर के 23 दिन में 18वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120 रु. लीटर
🔸कांग्रेस की सदस्यता के नए नियम:शराब और ड्रग्स से दूर रहना होगा, सार्वजनिक रूप से पार्टी की नीतियों की आलोचना नहीं कर सकेंगे
🔸उपचुनाव में आए अर्द्धसैनिक बलों के 26 जवानों को डेंगू:ऐलनाबाद में एक जवान को ब्लीडिंग के बाद अग्रोहा रेफर किया, 7 सिरसा में भर्ती
🔸हनीट्रैप में फंसा आर्मी का जवान:फिरोजपुर कैंट में तैनात जवान पाक महिला अफसर को भेज रहा था सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स, SSOC ने पकड़ा
🔸अमित शाह के कश्मीर दौरे पर बोलीं महबूबा मुफ्ती- 700 नागरिकों को किया गया डिटेन, हालात नॉर्मल दिखाने का नाटक
🔸अब कांग्रेस ने यूपी को 20 लाख सरकारी नौकरी देने का दिखाया सपना, की 7 'प्रतिज्ञा', प्रियंका बोलीं- हम करेंगे वादा पूरा
🔸बीजिंग समेत चीन के कई हिस्सों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, रूस में रिकॉर्ड 1,075 मौतें
🔸EXCLUSIVE राज ठाकरे हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती, मां और बहन भी पॉजिटिव
🔸ब्लैक फंगस से पत्नी की मौत, पति और 4 बेटों ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या
🔸महाराष्ट्र में आरोपी ही नहीं, शिकायतकर्ता भी हो जाते हैं लापता; उद्धव ठाकरे का परमबीर सिंह की ओर इशारा
🔹भारत-PAK के बीच आज महामुकाबला आज, T20 वर्ल्ड कप में छठी बार होंगे आमने-सामने
🔹इंग्लैंड के गेंदबाजों का कमाल, वेस्टइंडीज को हराकर T20 WC में विजयी आगाज
🔹T20 WC: ऑस्ट्रेलिया की जीत से शुरुआत, दक्षिण अफ्रीका को दी मात
*1* मन की बात: पीएम मोदी बोले- टीकाकरण अभियान को बड़ी सफलता, देश नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा
*2* मन की बात में बोले पीएम मोदी- भारत ने हमेशा विश्व शांति के लिए किया काम, हर क्षेत्र में निभा रहा अग्रणी भूमिका
*3* मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- 31 अक्टूबर को हम ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाते हैं। हम सभी का दायित्व है कि हम एकता का संदेश देने वाली किसी-ना-किसी गतिविधि से जरुर जुड़ें
*4* 'मन की बात' में PM मोदी का संदेश, दिवाली पर जगाएं वोकल फॉर लोकल की अलख, स्वदेशी चीजें ही खरीदें
*5* कांग्रेस, महबूबा और फारूक पर शाह का सीधा वार, अब नहीं चलेगी तीन परिवारों की दादागिरी
*6* अमित शाह बोले- जम्मू-कश्मीर मंदिरों की भूमि, शांति में खलल डालने वालों को नहीं छोड़ेंगे
*7* अमित शाह के दौरे के बीच कश्मीर में फिर नागरिक की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारी
*8* बाबा रामदेव ने यूपीए सरकार के दौरान किये गए ट्वीट से यू-टर्न लेते हुए पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सरकार का बचाव किया और कहा कि आर्थिक चुनौतियां हैं
*9* बाबा रामदेव बोले- आतंक और मैच एक साथ नहीं हो सकते, भारत-पाक मुकाबला 'राष्ट्रधर्म' के विरुद्ध
*10* जिस दिन पेट्रोल का दाम नहीं बढ़ता, डर लगता है विकास तो रुक नहीं गया- बोले बॉलीवुड एक्टर; फिल्ममेकर ने ली चुटकी- रात को खरीदो, सुबह बेचो
*11* पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर प्रियंका का तंज, मोदी सरकार ने जनता को कष्ट देने के रिकॉर्ड बनाए.
*12* देश में लगातार घट रही कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या, इस समय महज 0.51 फीसदी मामलों में चल रहा इलाज
*13* कोविड-19: एक दिन में करीब 16 हज़ार नए मामले, 561 मरीजों की मौत
*14* आर्यन खान के मामले में आया नया मोड़! गवाह बोला 18 करोड़ में हुई डील, एनसीबी ने आरोप को नकारा
*15* आर्यन खान मामले में मोड़: गवाह के दावे के बाद शिवसेना व एनसीपी ने एनसीबी को घेरा, संजय राउत का ट्वीट- पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए
*16* कम नहीं हो रही पंजाब कांग्रेस में तकरार, अब मनीष तिवारी ने हरीश रावत पर साधा निशाना
*17* असम की BJP सरकार ने पटाखों पर लगाया बैन, न खरीद सकेंगे- न बेच सकेंगे
*18* लखीमपुर हिंसाः डेंगू के बाद जेल से जिला अस्पताल शिफ्ट हुए आरोपी आशीष मिश्रा
*19* 'जमानत जब्त कराने को देते कांग्रेस को सीट?' गठबंधन तोड़ने पर बोले लालू, भक्तचरण को बताया 'भकचोनहर'
*20* हाईवोल्टेज मैच आज, पाकिस्तान के खिलाफ लगातार छठी जीत दर्ज करने उतरेगा भारत
*21* भारत के इतिहास में पेट्रोल-डीजल के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड, तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली।
Breaking News
अजमेर से बड़ी खबर,
रंगदारी को लेकर पेट्रोल पंप पर फायरिंग मामला,
लॉरेंस विश्नोई से पूछताछ,
हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार,
जेल से मोबाइल इस्तेमाल मामले में भी हुई पूछताछ,
सिविल लाइन्स थाना पुलिस कर रही पूछताछ,
पिछले दिनों 5 करोड़ की रंगदारी को लेकर पम्प पर हुई थी फायरिंग
Breaking News
जोधपुर
पटवारी भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यार्थी बिठाने का मामला
देवनगर थाना पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
धोरीमन्ना निवासी मनीष की जगह सुरेश देने पहुंचा परीक्षा
परीक्षा देने के लिए 20 हजार रुपए हुए थे तय
पास होने पर पांच लाख देने हुए थे तय
देवनगर थाना क्षेत्र का है मामला
Breaking News
हनुमानगढ़
अधिकारियों की लापरवाही स्कूली बच्चों पर भारी
तीन महीने से पानी को तरस रहे हैं सरकारी स्कूल के बच्चे
टिब्बी के मल्लड़खेड़ा के चक 2 एनजीआर का है मामला
गांव के प्राथमिक स्कूल के जीएलआर में नहीं पहुंच रहा पेयजल
जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं ग्रामीण
अवैध पेयजल कनैक्शन और टूटी पाईपलाइन है कारण
Breaking News
जालोर
आहोर में युवक ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट
युवक ने कूंट से किया गर्दन पर वार,
विवाहिता की हुई मौके पर मौत
,मनरेगा योजना में कार्य पर आई थी महिला,
डीएसपी हिम्मत सिंह चारण पहुंचे मौके पर,
आहोर थाना क्षेत्र के थावला गांव का मामला।
Breaking News
झालावाड़
64 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म की घटना,
युवक ने दिया वारदात को अंजाम,
रास्ते मे रोककर जंगल मे ले जाकर किया दुष्कर्म,
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,
पिडावा थाना क्षेत्र का मामला ।
Breaking News
श्रीगंगानगर -सूरतगढ़ थर्मल प्लांट की सात नंबर इकाई हुई ट्रिप, 660 मेगावॉट की सुपर-क्रिटिकल इकाई हुई ट्रिप, तकनीकी खराबी के कारण ट्रिपिंग होने से बिजली उत्पादन हुआ प्रभावित, वर्तमान में 250MW की 1 और 6 तथा 660MW की 8 नंबर इकाई से हो रहा बिजली उत्पादन.

0 टिप्पणियाँ