[10/24, 07:49] 24- ऑक्टुबर- रविवार
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
टी20 विश्व कप का सबसे रोमांचक मुकाबला आज, पांच साल बाद भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
1'आतंकवाद का खात्मा करने के लिए करें अंतिम वार', J-K में सुरक्षा पर हाई लेवल मीटिंग में अमित शाह की दो टूक
2 अमित शाह बोले: संसद में किया वादा पूरा करेंगे, परिसीमन के बाद होंगे चुनाव, राज्य का दर्जा भी मिलेगा
3 गृह मंत्री अमित शाह ने दो टूक कहा, जो लोग जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करना चाहते हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे
4 कोरोना टीका बनाने वाली सात भारतीय कंपनियों के निर्माताओं से मिले पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
5 टीकाकरण को लेकर साइरस पूनावाला ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनके नेतृत्व में छुआ गया 100 करोड़ का आंकड़ा
6 न्यायिक परिसरों में जजों के लिए बैठने की जगह नहीं, शौचालय और पेयजल सुविधाओं की भी कमी : सीजेआई
7 सीडीएस रावत बोले: जम्मू-कश्मीर पर भी पड़ सकता है अफगानिस्तान के हालात का असर, रहना होगा सतर्क
8 विरोध-प्रदर्शन का अधिकार लेकिन रास्ता रोकने का नहीं- SC की टिप्पणी पर राकेश टिकैत बोले, ‘बिलकुल ठीक कहा कोर्ट ने
9 उत्तर प्रदेश चुनाव: लगातार बढ़ रहा है प्रियंका गांधी का ग्राफ, जमीनी स्तर की राजनीति का दिखने लगा है जादू:राजनीतिक विशेषज्ञ
10 यूपी में प्रियंका गांधी की 'सात प्रतिज्ञाएं', कहा- बिजली बिल हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ
11 भारत में कोविड टीकों की 102 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गयीं: सरकार
12 MNS प्रमुख राज ठाकरे हुए कोरोना संक्रमित, मां की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव, घर में चल रहा इलाज
13 राजस्थान उपचुनाव: गहलोत का दावा, धरियावद और वल्लभनगर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की, BJP चौथे नम्बर पर
14 सिर्फ 18 महीने में 36 रुपए महंगा हो गया पेट्रोल, डीजल के भाव ने भी तोड़े सारे रिकॉर्ड
15 चीन में कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन, रूस में 24 घंटे में 1075 मौतें, चीन में भारत से दोगुने से भी ज्यादा वैक्सीनेशन, फिर कोरोना के मामले बढ़ क्यों रहे? टेंशन में दुनिया
16 भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम 7.30 बजे से टी-20 की जंग
17 ENG vs WI: इंग्लैंड छह विकेट से जीता, विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन, 55 रन पर ऑलआउट हुई
करवा चौथ
इस साल करवा चौथ 2021 पर विशेष संयोग बन रहा है, जो कि बेहद शुभफलदायी है. इस बार करवा चौथ का चांद रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा, यह बहुत शुभ माना जाता है.
पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करेंगी महिलाएं
रात में चांद को देखकर खोलेंगी व्रत
रात 08:11 बजे होगा चंद्रोदय
सुहागिन महिलाओं का करवा चौथ व्रत के लिए इंतजार खत्म हो गया है. आज (24 अक्टूबर 2021, रविवार) को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ करवा चौथ का व्रत रखेंगी, वहीं कुंवारी लड़कियां मनपसंद जीवनसाथी की चाह में यह व्रत करेंगी. यह व्रत निर्जला किया जाता है. इसमें सूर्योदय के पहले सरगी खाने के बाद रात को चंद्रमा निकलने तक पानी भी नहीं पिया जाता है. इसलिए करवा चौथ के दिन सबसे ज्यादा इंतजार चांद निकलने का रहता है. इस बार तो करवा चौथ का व्रत बहुत खास है क्योंकि यह रविवार को है और इसका चांद रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा.
पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त आज (24 अक्टूबर 2021) को शाम 5.43 से 6.59 तक रहेगा. इस दौरान भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश की रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य आदि से पूजा करें. साथ ही मिट्टी के करवे की पूजा करें. करवा चौथ व्रत की कथा पढ़ें या सुनें. रात में चंद्रमा उदय होते ही उसे अर्ध्य दें. फिर पति को तिलक लगाकर उनका चेहरा छलनी से देखें. इसके बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें.
विभिन्न शहरों में चंद्रोदय का समय
वैसे तो करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 08:11 बजे है, लेकिन अलग-अलग शहरों में यह समय अलग-अलग हो सकता है. लिहाजा आपके शहर में चंद्रमा कब दिखेगा, उसका समय जान लें.
दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट
नोएडा 08 बजकर 07 मिनट
मुंबई 08 बजकर 47 मिनट
बेंगलुरु 08 बजकर 39 मिनट
लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट
जयपुर: 08 बजकर 17 मिनट
देहरादून: 8 बजे
पटना: 07 बजकर 42 मिनट
कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट
कानपुर- 08 बजकर 00 मिनट पर
प्रयागराज- 07 बजकर 56 मिनट पर
आगरा : 08 बजकर 07 मिनट
अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट
मेरठ: 08 बजकर 05 मिनट
गोरखपुर:07 बजकर 47 मिनट
मथुरा: 08 बजकर 08 मिनट
सहारनपुर: 08 बजकर 03 मिनट
बरेली: 07 बजकर 59 मिनट
रामपुर: 8 बजे
[10/24, 10:04] कविकान्त खत्री राज पत्रिका बाप 3: राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मनाया जायेगा जिसमे 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को albendazole की गोली CHC/PHC/सबसेंटर/ आंगनबाडी पर Anm और आशा द्वारा खिलाई जाएगी...कोविड गाइडलाइन्स का पूर्ण पालना की जाएगी
[10/24, 10:11] कविकान्त खत्री राज पत्रिका बाप 3: Breaking News
उदयपुर-
वाइन शॉप सेल्समैन पर हुई फायरिंग।सवीना थाना इलाके की है घटना। सूचना मिलने पर सवीना पुलिस पहुंची मौके पर ।घायल सेल्समैन का एमबी हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज। अज्ञात हमलावरों की पुलिस कर रही है तलाश।
[10/24, 10:11] कविकान्त खत्री राज पत्रिका बाप 3: Breaking News
बीकानेर।
पटवार भर्ती परीक्षा नकल मामला,
पौरव कालेर की पत्नी भावना को किया गिरफ्तार,
भावना कालेर नकल उपकरण उपलब्ध कराने में थी सहयोग,
सुबह से पुलिस कर रही थी भावना से पूछताछ,
भावना कालेर बताई जा रही सरकारी लिपिक,
जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर विश्नोई ने किया गिरफ्तार।
[10/24, 10:11] कविकान्त खत्री राज पत्रिका बाप 3: Breaking News
अजमेर से ख़बर,
पटवारी परीक्षा का आज दूसरा दिन,
जिले के 90 केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा,
जिले में आज भी इंटरनेट सेवा है बन्द,
90 केंद्रों पर 30 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत
[10/24, 10:11] कविकान्त खत्री राज पत्रिका बाप 3: Breaking News
खाजूवाला/बीकानेर।
खाजूवाला पुलिस को मिली सफलता,
शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार,
बीकानेर व खाजूवाला की कुल 3 बाइक जब्त,
युवक रामदेव उर्फ बाबू को किया गिरफ्तार,
एक बाल अपचारी भी निरूद्ध,
खाजूवाला SHO अरविंद सिंह शेखावत की कार्रवाई।
[10/24, 10:11] कविकान्त खत्री राज पत्रिका बाप 3: Breaking News
सीकर
करंट लगने से दो युवकों की मौत
लोसल कस्बे का है मामला
देर रात छत पर घूम रहे थे दोनों युवक
परिवार में थी शादी
मातम में बदली शादी की खुशियां
पुलिस ने मोर्चरी में रखवाए शव
[10/24, 10:11] कविकान्त खत्री राज पत्रिका बाप 3: Breaking News
श्रीगंगानगर
आज फिर से बढ़े तेल के दाम,
पेट्रोल 36 पैसे तो डीजल हुआ 38 पैसे महंगा, श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 119.69 प्रति लीटर,
तो वहीं डीजल के दाम हुए 110.55 प्रति लीटर,
पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतो ने बढ़ाई महंगाई त्यौहारी सीज़न में बढ़ी मंहगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर

0 टिप्पणियाँ