राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा, पहले चरण की पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू, साढ़े तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा..!!
राजस्थान में 5378 पदों के लिए अब से कुछ ही देर में पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन प्रदेश के 22 जिलों में आयोजित हो रही भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में 1158 परीक्षा केंद्र पर हो रही है। तीन लाख 86 हजार 514 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहीं दूसरे चरण में 1 हजार 170 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख 91 हजार 214 अभ्यर्थी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा देने पहुंचेंगे।
बता दें की 2 दिन तक चलने वाली परीक्षा में कुल 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं परीक्षा में धांधली रोकने के लिए जहां पुलिस-प्रशासन की टीमों ने प्रदेशभर में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भी लगातार नकल पर नकेल कसने के लिए रणनीति पर काम किया जा रहा है।
मेटल डिटेक्टर से होगी जांच
REET और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पूरी तरह से सतर्क हो गया है। प्रदेशभर के 23 जिलों में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। संदिग्ध छात्रों की विशेष मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लाइंग स्क्वायड, ऑब्जर्वर, केंद्र अधीक्षक और आंतरिक सतर्कता दल के साथ विशेष निगरानी दल बनाया गया है। जो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर अभ्यर्थी के खिलाफ 1992 अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें दोषी पाए जाने पर अभ्यर्थी को 7 साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं।
23 जिलों में ही आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा में प्रदेश के 33 में से सिर्फ 23 जिलों में ही परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत बाड़मेर, चूरु, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनू, करौली, पाली, प्रतापगढ़ और सीकर में परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। 23 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के मद्देनजर अलवर में भी परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। 24 अक्टूबर को अलवर में परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।
5 दिन रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री में सफर
राजस्थान में होने जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी प्रदेशभर में रोडवेज बसों में 5 दिन तक मुफ्त सफर कर सकेंगे। इसके तहत अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा से 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक रोड़वेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे।
राजस्थान रोडवेज से जारी आदेशों के मुताबिक परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और पेपर खत्म होने के एक दिन खत्म होने के अगले दिन तक परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थी गांव या शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकेंगे।
फ्री सफर के लिए अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र और मूल दस्तावेज दिखने होंगे। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि आम छात्रों की सहूलियत के लिए रोडवेज बसों के साथ ही निजी बसों का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि अभ्यर्थी समय रहते परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके।
प्रताप सिंह ने बताया कि इसके लिए रोडवेज अधिकारी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के साथ ही जिला स्तर पर अधिकारियों से चर्चा के बाद बसों की संख्या निर्धारित करेंगे, जिनमें प्रदेशभर के अभ्यर्थी फ्री में सफर कर सकेंगे।
5 लाख महिलाएं एक दिन पहले दें सकेंगी परीक्षा
पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाली महिला अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। करवा चौथ को देखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 5 लाख से ज्यादा महिला अभ्यर्थियों को राहत देते हुए उन महिलाओं की परीक्षा 23 अक्टूबर को ही परीक्षा करवाने का फैसला लिया है, जिनकी परीक्षा 24 अक्टूबर को होनी थी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि अलवर और धौलपुर में पंचायत चुनाव के कारण 23 अक्टूबर की बजाय 24 अक्टूबर को ही परीक्षा होगी। वहां महिला कैंडिडेट्स को घर के नजदीक के एग्जाम सेंटर अलॉट किए गए हैं।
इन 4 चरणों में होगी भर्ती परीक्षा
प्रदेश में चार चरणों में आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी पंजीकृत है। जिसमें प्रत्येक चरण में करीब 4 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल होंगे। इसमें पहले चरण में 1158 परीक्षा केंद्र पर 23 अक्टूबर को सुबह 3 लाख 86 हजार 514 अभ्यर्थी, जबकि 23 अक्टूबर को ही दूसरे चरण में 1170 परीक्षा केंद्र पर 3 लाख 91 हजार 214 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह 24 अक्टूबर को तीसरे चरण में 1177 परीक्षा केंद्र पर 3 लाख 94 हजार 714 अभ्यर्थी, वहीं चौथा चरण में 1169 परीक्षा केंद्र पर 3 लाख 90 हजार 558 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
चरण तारीख परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र
पहला 23 अक्टूबर 386514 1158
दूसरा 23 अक्टूबर 391214 1170
तीसरा 24 अक्टूबर 394714 1177
चौथा 24 अक्टूबर 390553 1169
जयपुर समेत 7 जिलों में बंद रहेगा नेट
पटवारी भर्ती परीक्षा में इंटरनेट बंद को लेकर निर्णय जिला स्तर पर लिया जा रहा है। इसके तहत पुलिस की अनुशंषा पर राजधानी जयपुर, भरतपुर, दौसा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सवाईमधोपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते शनिवार और रविवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक एक बार फिर नेटबंदी के आदेश जारी कर दिए है।
कुछ जिलों में अलसुबह नेटबंदी होने की संभावना बनी हुई है। बता दें की इंटरनेट बंद करने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर जरूरत पड़ने पर संभागीय आयुक्त को पत्र लिखते हैं या फिर संभागीय आयुक्त स्वविवेक से निर्णय ले सकते हैं।
विशेषज्ञों की राय के बाद जारी होगा कटऑफ
शर्मा ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा पूरी होने के बाद परिणाम आने पर हम उसके आधार पर निर्णय लेंगे। अगर चारों प्रश्नपत्र का एवरेज लगभग बराबर आ रहा है, तो फिर हम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सॉफ्टवेयर के आधार पर कटऑफ निकालेंगे। इसके साथ ही हम विशेषज्ञों से भी इसका आकलन करवाएंगे। ऐसे में अगर जरूरत पड़ती है तो हम स्केलिंग फॉर्मूला भी अपनाएंगे। एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव पर ही निर्णय लेंगे।

0 टिप्पणियाँ