राजस्थान में 30 सितंबर तक बारिश की संभावना:पश्चिमी राजस्थान में सूखे से जूझ रहे किसानों को मिलेगी राहत, पूर्वी हिस्से के जयपुर समेत 5 संभागों में होगी बारिश ।

क राजस्थान
राजस्थान में 30 सितंबर तक बारिश की संभावना:पश्चिमी राजस्थान में सूखे से जूझ रहे किसानों को मिलेगी राहत, पूर्वी हिस्से के जयपुर समेत 5 संभागों में होगी बारिश ।

राजस्थान में मानसून को लेकर आज माैसम विभाग ने नया बुलेटिन जारी किया है। इसके तहत अगले दो सप्ताह तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। विभाग ने राज्य में एक दो सप्ताह सामान्य से अधिक बरसात होने का अनुमान जताया है। अच्छी बात ये है कि बारिश पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी होगी, जिससे वहां सूखे जैसी स्थिति से परेशान किसानों को राहत मिल सकती है।
जयपुर मौसम विभाग से जारी फोरकास्ट के मुताबिक 17 से 23 सितम्बर तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश का दौर रूक-रूक कर चलेगा। वहीं, दक्षिण राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ क्षेत्र में कही-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसी सप्ताह पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। इसी तरह 24 से 30 सितम्बर तक प्रदेश में बारिश हो सकती है। इस तरह पूर्वानुमान के मुताबिक सितम्बर में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।
बांसवाड़ा में दो इंच बारिश
जयपुर मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों के कई क्षेत्रों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा जिले में हुई, जहां 2 इंच से ज्यादा बरसात हुई। बांसवाड़ा के गढ़ी में 55MM, घाटोल में 52 और भूंगरा में 50MM बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी तरह बारां में 17, भरतपुर के कामां में 3, भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 11, बिजौलिया में 5, बूंदी में 13, गुढ़ा डेम में 8, चितौड़गढ़ के बेंगू में 10, राश्मी में 4, डूंगरपुर के सबला में 43, आसपुर 35, सागवाड़ा 27, गणेशपुर 24, झालावाड़ के अकलेरा 31, डग 19, मनोहर थाना 14, कोटा के कानावास में 37, खातौली 15, सांगोद 11, रामगंजमंडी 4, प्रतापगढ़ के अरनोद में 19, पीपलखूंट में 14, उदयपुर के खैरवाड़ा में 18 और ऋषभदेव में 7MM बारिश दर्ज की गई।

अगले तीन दिन क्या रहेगी प्रदेश की स्थिति ?
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितम्बर को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और झालावाड़ जिले में कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान मौसम साफ रहने का अनुमान है। इसी तरह 18 सितम्बर को सिरोही, उदयपुर और राजसमंद के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही भीलवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांंसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ और बारां जिले में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

वहीं पश्चिमी राजस्थान के पाली और नागौर जिलों में भी बारिश हो सकती है। 19 सितम्बर को राजसमंद, भीलवाड़ा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। इसी तरह सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांंसवाड़ा, राजसमंद, कोटा, झालावाड़, अजमेर, टोंक, जालौर, पाली, नागौर और बारां जिले में हल्की और मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ