Episode : 03/322 Date : 03/09/2021
पंचायत समिति बाप के ग्राम पंचायत जाम्बा के सम्पूर्ण क्षेत्र में सूखा व अकाल के कारण 100% फसल खराबा ।
बाप । किसान मित्र इण्डिया. 03 सितम्बर । पंचायत समिति बाप के ग्राम पंचायत जाम्बा के सम्पूर्ण क्षेत्रों में सूखा व अकाल के कारण किसानों के चेहरे पर चिन्ता की लकीरे देखी गई । पंचायत समिति बाप के सम्पुर्ण ग्राम पंचायतों के क्षेत्रो में सूखा व अकाल का छाया ।
ग्राम पंचायत जाम्बा के गांव जाम्बा की ढाणी, रिङमलनगर, श्री रामनगर, कौशलनगर, देवलीजाल, कृष्णनगर, ठाकरिया नाडा, मोतीनगर,विल्होजी नगर तथा चाखु के बिसनसर, गणेशनगर, मटोल, मटोल टांका के सम्पूर्ण क्षेत्रों में सूखा व अकाल से परेशान किसानों के चेहरों पर चिन्ता की लकीरे साफ झलकती देखी गई लेकिन अब भी आस लगाये किसान बैठे हैं कि अब भी बारीष होती हैं तो पशुओ के लिये एक दो महिने चारे की व्यवस्था हो सकती हैं वरना सरकार से आग्रह हैं कि जलद पशुओ के चारे की व्यवस्था करावे तथा किसानों की फसलों का पीएम फसल बीमा का क्लेम व उचित मुआवजा दिलावे ।
बैंको से किसानों ने खेती के लियेे लोन ले रखा हैं उसे माफ करावें । जाम्बा के सम्पूर्ण क्षेत्र का सर्वे में मौजुद रहे जाम्बा पटवार मण्डल के पटवारी महीपाल विश्नोई, जाम्बा के कृषि पर्यवेक्षक कुलदीप, सामाजिक कार्यकर्ता मोहनराम मांजु, देवाराम सियाग, आईदानराम मांजु, किसान मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष सियाराम विश्नोई व अन्य किसान ।
पटवारी महीपाल विश्नोई का कहना हैं कि पंचायत समिति बाप के ग्राम पंचायत जाम्बा व कृष्णनगर कल्लां के सम्पूर्ण क्षेत्र का फसल सर्वे किया जिसमें पाया कि सूखा व अकाल के कारण किसानों की पूरी फसल नष्ट हो चुकी हैं जिनका फसल खराबा का प्रतिशत 100% फसल खराबा हुआ हैं ।
जाम्बा मण्डल के कृषि पर्यवेक्षक कुलदीप का फसल सर्वे में कहना हैं कि हमने पटवारी महीपाल विश्नोई व किसानों की मौजुदगी में क्षेत्रों में फसल सर्वे किया जिनमें किसानों की फसल का सर्वे किया तो पाया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में सूखा व अकाल के कारण पूरी फसलें चौपट हो चुकी हैं जिनका फसल खराबा का प्रतिशत 100% फसल खराबा हुआ हैं ।



0 टिप्पणियाँ