How to get information about Panchayati Raj plans? So far on Rajasthan

How to get information about Panchayati Raj plans? So far on Rajasthan

ब तक राजस्थान. जोधपुर । राजस्थान के समस्त जिलों से जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव हो गये हैं । वर्ष 2019 से कोरोना की पहली व दूसरी लहर के कारण राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव होने रह गये थे ।


इन 6 जिलों के जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव अगस्त, सितम्बर 2021 में पुर्ण करवाये । पंचायत समिति के प्रधान, उप प्रधान तथा जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख के चुनाव सम्पन्न हुऐ ।
राजस्थान राज्य पंचायती राज के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग दो वर्षों से कार्य रुका हुआ था जिन्हे अब पूरा किया जायेगा व गरीब मजदूरों को महानरेगा के तहत् कार्य दिया जायेगा जिनसे गरीब मजदूर वर्ग व किसानों की घरेलु दिनचर्या सूचारु रूप से चल सके ।
पंचायती राज में दर्जनों विभाग जोङे गये हैं जिनसे ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों का विकास हो सके ।
इस ब तक राजस्थान पर देश के सभी दर्शकों को सरकार की योजनाओं की अपडेट मिलती रहेगी । लाईव समाचार, शहर, ग्रामीण क्षेत्रों से खबरें मिलती रहेगी । 

किसानों की समस्यां : राजस्थान प्रदेश में जून- जुलाई में वर्षा होने से किसान अपने खेतों में बुआई सुरु करते हैं पहले के भांति इस वर्ष भी ऐसा ही हुआ कि समय पर वर्षा का होना तथा किसानों ने पूरी फसलें बो रखी थी लेकिन मॉनसून ने पलटी मार ली जिनके कारण दो माह तक बारीष नही हुई । किसानों के खेतों में खङी फसलें, सूखा के कारण पूरी फसलें चौपट हो गई । अगस्त माह की 31 तारीख के बाद सूखा व अकाल घोषित होता हैं इस वर्ष ऐसा ही हुआ तथा सरकार ने कृषि विभाग के अधिकारियों तथा राज्य सरकार के पटवारियों को फसल की गिरदावरी करने के निर्देश दिये । जिनसे यह पाया कि किसानों के खेतों में खङी फसले जैसें ग्वार, बाजरा, तिल, मूंग, मोठ सूख कर नष्ट हो चुके थे । जहॉ - जहॉ जिन क्षेत्रों में सूखा व अकाल हुआ वहॉ का सर्वे किया, सरकार ने 100% सूखा घोषित किया । 
सितम्बर की 10 तारीख से मॉनसून सक्रिय हुआ व पश्चिमी तथा पूर्वी राजस्थान में बादल बरसें तब तक देर हो चुकी थी मरी हुई फसलें जिन्दा नही हो सकती हैं लेकिन पशुओं के लिये कुछ चारे की व्यवस्था हो सकती हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ