Big News : खड़े वाहन में लगी अचानक आग, वाहन जलकर हुआ राख

                               KISAN MITRA INDIA NEWS                            

Location : जाम्भोलाव    ➠    वेब मीडिया न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा                                                  NEWS PORTAL : 05/303                  NIC CODE : 63910

      🅱🆁🅴🅰🅺🅸🅽🅶  🅽🅴🆆🆂        

              देश, राज्य, क्षैत्रीय मुख्य समाचार                    

🔸 केन्द्र सरकार को पिछले तीन महीनों में 28 हजार से अधिक जन शिकायतें मिलीं, 19,694 का निपटारा ।

🔸गुजरात सरकार जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ 15 जून से लागू करेगी विधेयक ।

🔸मेघालय में 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ा, मंत्रिमंडल की समीक्षा बैठक के बाद लिया गया फैसला ।

🔸लीज एक्सपायरी से 10 माह पहले ही रूस लौटा 'INS चक्र', भारत का एकमात्र परमाणु लैस पनडुब्बी ।

🔸अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट फेसबुक ने 2 साल के लिए किया बैन ।

🔸ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए निलंबित किया

🔸PM मोदी ने वैक्सीनेशन अभियान की ली समीक्षा, वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए कदम उठाने के दिए निर्देश ।

🔸मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख ।

🔸 केंद्र की चेतावनी- इस महीने से शुरू हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर, ना करें गलतियां ।

🔸कोरोना महामारी के 'जन्मस्थान' चीन तक पहुंचा भारत में मिला वेरिएंट ।

🔸वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बना सियासत का नया 'दस्तावेज', PM मोदी की जगह ममता की फोटो पर बवाल ।

🔸वैक्‍सीनेशन पर HC ने दिल्ली सरकार को लगाई लताड़, कहा- अति आत्‍मविश्‍वास में रह गए ।

🔸अब रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V भी बनाएगा सीरम इंस्टिट्यूट, DCGI ने सशर्त दी मंजूरी ।

🔸वाराणसी: रामदेव पर भड़के BHU के प्रोफेसर, कहा- बिगड़ गया है मानसिक संतुलन ।

🔸इमरान खान का गंभीर आरोप, फौज की मदद से हो रही तख्तापलट की कोशिश ।

🔸80 साल की मां की सेवा करने से इनकार करना बेटों को पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार ।

🔸वैक्सीन को लेकर लगे आरोप तो कैप्टन ने लिया यूटर्न, निजी अस्पतालों को वैक्सीन नहीं बेचेगी पंजाब सरकार ।

🔸दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला पर लगाया 20 लाख का जुर्माना, 5G टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को दी थी चुनौती ।

🔸आरबीआई ने नीतिगत दरों में नहीं किया कोई बदलाव, 9.5 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ का लगाया अनुमान ।

🔸कार्रवाई: नाइजीरिया ने देश में ट्विटर पर अनिश्चितकाल के लिए लगाई पाबंदी ।

🔸रिपोर्ट: कोरोना और लॉकडाउन के चलते 19 राज्यों में औसतन 18 दिन ही चले सदन के सत्र ।

🔸पाकिस्तान को झटका : ग्वादर में रिफाइनरी स्थापित करने से पीछे हटा सऊदी अरब ।

🔸पहल : स्कूली विद्यार्थियों को निशुल्क टैब देने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना लद्दाख ।

🔸सोशल मंच: गूगल, फेसबुक, अमेजन के लाइक्स पर टैक्स बढ़ाने को जी7 देशों के वित्त मंत्रियों का मंथन ।

🔸शशिकला की राजनीति में री-एंट्री पर बोले पलानीस्वामी- पार्टी में नहीं है जगह ।

🔹पहलवान सुमित मालिक डोप टेस्ट में फेल, ओलम्पिक से हो सकते हैं बाहर ।

• पर्यावरण दिवस के मौके पर बोले पीएम मोदी- इंडिया क्लाइमेट जस्टिस के नेता के रूप में उभर रहा हैं ।

• क्लाइमेट चेंज की वजह से जो चुनौतियां सामने आ रही हैं, भारत उनके प्रति जागरूक भी है और सक्रियता से काम भी कर रहा है: पीएम मोदी ।

• आज भारत, दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है कि जब पर्यावरण की रक्षा की बात हो, तो जरूरी नहीं कि ऐसा करते हुए विकास के कार्यों को भी अवरुद्ध किया जाए।Economy और Ecology दोनों एक साथ चल सकती हैं, आगे बढ़ सकती हैं, भारत ने यही रास्ता चुना है: PM

• खुशखबर: साल के आखिर तक देश में आ जाएंगी चार और वैक्सीन, नहीं होगी टीके की किल्लत ।

• गुड न्यूज: मजबूती से कोरोना से जंग लड़ रहा भारत, वैक्सीन की एक खुराक देने में अमेरिका को पीछे छोड़ा ।

• कोरोना: नए मामलों में कमी लेकिन मौतों में फिर उछाल, मौत का आंकड़ा नहीं घट रहा, 24 घंटे में 3380 मरीजों की गई जान, 1.20 लाख नए केस मिले ।

• आर-पार: ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के निजी हैंडल से हटाया ब्लू टिक, विवाद बढ़ा तो किया बहाल ।

• मोदी सरकार की ट्विटर को आखिरी चेतावनी: नए आईटी नियम लागू करें, वरना अंजाम भुगतने को रहें तैयार ।

• केंद्र सरकार के भ्रम के कारण पैदा हुआ कोविड-19 की दूसरी लहर का संकट: अमर्त्य सेन ।

• कोविड-19 किट में कोरोनिल को शामिल किए जाने का IMA ने जताया विरोध, दी सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी ।

• कोरोना का टीका: केंद्र के निशाने पर फिर पंजाब,केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी बोले- जो वैक्सीन फ्री देनी थी, महंगे दाम पर बेची 

• दिल्ली का नया अनलॉक प्लान घोषित, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे मॉल और बाजार, 50% क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो
 
• टीएमसी छोड़ भाजपा में चले गए थे 13 विधायक, अब भाजपा को जोर का झटका दे सकती हैं ममता बनर्जी बीजेपी के एक या दो नहीं बल्कि 33 विधायक ऐसे हैं, जो दोबारा टीएमसी में वापस आना चाहते हैं ।

• लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि कोविड के कम पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन अस्पताल की । उपलब्धता के आधार पर ही पाबंदियों में छूट दी जाएगी। सोमवार से ये आदेश जारी किया जाएगा ।

• हटाए गए प्रयागराज DM, गंगा किनारे शव दफन पर फजीहत के बाद एक्शन में सरकार ।

• तमिलनाडु में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सरकार ने थोड़ी राहत भी दी ।

• रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले- पीएम मोदी और शी सीमा विवाद सुलझाने में सक्षम, नहीं है तीसरे की जरूरत ।

             कोरोना के खिलाफ जंग में मोदी टॉप पर             

कोरोना - 19 के खिलाफ जंग में विश्व में भारत के प्रधानमंत्री मोदी रहे टॉप पर । झूठ फैलाने वाले विरोधियो जरा आंख पर चश्मा लगाकर पढना । अमेरिकी डेटा रिसर्च कंपनी ने बनाई सबसे प्रभावशाली नेताओ की लिस्ट ।


                        भाजपा पार्टी का विस्तार                    

राजस्थान में 33 जिलों में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्षों की घोषणा । 

   बाजार में दिखी भीड़ तो काटे चालान, बांटे मास्क      

सिरोही. लॉक डाउन में नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को नगर परिषद व  जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शहर का भ्रमण किया गया। इस दौरान नियमों की पालना को लेकर लोगों को पाबंद किया। 
उपखण्ड अधिकारी हंसमुख बाजक एवं तहसीलदार नीरजकुमारी के साथ नगर परिषद में जिला परियोजना प्रबंधक ओमसिंह राजपुरोहित एवं हनुमान शर्मा मय टीम ने भ्रमण किया। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक गश्त करते हुए कोरोना के प्रति जागरूक किया। शहर में सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार, राजमाता धर्मशाला रोड, जेल रोड, गोयली चौराहा, पैलेस रोड पर बिना मास्क वालों को 330 मास्क वितरित किए गए। अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने के लिए हिदायत दी। दुकानों पर बिना मास्क ग्राहकों को सामान नहीं देने एवं ग्राहकों के बीच दो गज की दूरी बनाए रखने को जागरूक किया गया। इस दौरान गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर 2300 रुपए के चालान काटे गए। जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि कोरोना काल में  कोई भुखा न सोए इसके लिए इंदिरा रसोई से प्रतिदिन 250 भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं।  शुक्रवार को खाने के पैकेट में बालकृष्ण खत्री, राजेश कुमार गुलबामी ने अनुदान राशि जमा करवाई। अभियान में कार्मिक हरीश गोस्वामी, शैतानसिंह राव, मुख्तियार खान साथ रहे। 




              बीकानेर तोप अभ्यास में जवान शहीद                

महाजन फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान सैनिक हुआ शहीद ।
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ हादसा, सैनिक को घायल अवस्था में ले जाया गया सूरतगढ़,  चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, सूरतगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया सैनिक का शव, महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंची ।


                         ट्वीटर से जुङी खबर                            

भारत सरकार की सख्ती के बाद एक बार फिर झुका टि्वटर, RSS नेताओं के ब्लू टिक किए गए बहाल, मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट पर भी वापस आया ब्लू टिक।


       जोधपुर में हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाही         

सरदारपुरा C रोड पर स्थित हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई
मौके से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को लिया हिरासत में, पुलिस को कई फ्लेवर के मिले हुक्के।


       पुलिस ने डकारी अफीम और लाखों रुपए लेकर तस्करों को छोड़ दिया       
 तस्करों से पुलिस की मिलीभगत उजागर, थाना प्रभारी व तीन सिपाही निलम्बित ।
जोधपुर. पुलिस व अपराधियों के बीच गठजोड़ का खेल कोई एक जगह नहीं बल्कि कई जगहों पर चल रहा है। सिरोही जिले में जहां शराब तस्करी के अवैध कारोबार में पुलिस व आबकारी की मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं, वहीं जोधपुर जिले में अफीम गायब कर लाखों रुपए लेने का मामला सामने आया है। मिलीभगत उजागर होने के बाद थाना प्रभारी व उनके मातहत तीन सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया। आरोप है कि सिपाहियों ने एक तस्कर से अफीम बरामद किया था, लेकिन वे इस माल को डकार गए तथा लाखों रुपए लेकर तस्कर को छोड़ दिया। जानकारी में आने के बावजूद थाना प्रभारी ने इस बात को छुपाए रखा इसलिए कार्रवाई की गाज उन पर भी गिरी। 

मामला जोधपुर के कुड़ी पुलिस थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी जुल्फीकार अली व तीन कांस्टेबल शांतिलाल, सरदारसिंह व ज्ञानचंद मीणा को एक तस्कर के साथ मिलीभगत उजागर होने के बाद सस्पेंड कर दिया गया। दो दिन पूर्व तीन कांस्टेबलों ने एक तस्कर को पकड़ कर उसके पास से दो किलोग्राम अफीम जब्त की थी। बताया जा रहा है कि तीनों कांस्टेबलों ने दो दिन पूर्व एक तस्कर को पक? दो किलोग्राम अफीम जब्त की। इसके बाद सौदेबाजी का दौर चला। कांस्टेबलों ने तस्कर से मोटी रकम वसूल की तथा बरामद अफीम भी गायब कर दिया। अभी इसका पूरा खुलासा नहीं हुआ है कि सौदेबाजी में कितने रुपए लिए गए। लाखों रुपए की वसूली व अफीम गायब करने के मामले की थाना प्रभारी को पूरी जानकारी थी, लेकिन वे जान बुझकर अंजान बने रहे। इसकी शिकायत सामने आने पर पुलिस कमिश्नर जोंस मोहन ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। तीन कांस्टेबलों को मंगलवार रात ही निलम्बित कर दिया था।


        पंजाब के बाद अब हरियाणा कांग्रेस में हलचल          
पंजाब के बाद अब हरियाणा के विधायकों को दिल्ली बुलावा, अंबाला  और फरिदाबाद जिले के विधायकों को दिल्ली बुलावा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने बुलाया दिल्ली।


                     पोकरण से बड़ी खबर!                               
खड़े वाहन में लगी अचानक आग, वाहन जलकर हुआ राख, वाहन के पास पड़े टायर में भी लगी आग, समय रहते आग पर पाया गया काबू, जोधपुर मार्ग पर पालीवाल धर्म कांटे के पास की घटना, आग लगने के कारणों का नहीं हो पाया खुलासा।


                 रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट                   
'तीन काले क्रूर कृषि कानूनों की बरसी !, अहंकार त्याग काले कृषि कानूनों को वापस करें !, आज इन काले कानूनों की बरसी पर मोदी सरकार को चाहिए कि- 'वो अपने निर्णय को वापस ले और इन कानूनों को फौरन खारिज करें'


              किसान नेता राकेश टिकैत का बयान                  
हम गिरफ्तारी देने जा रहे हैं :टिकैत, बिना दबाव के सरकार नहीं मानेगी :टिकैत, मास्क नहीं है तो क्या करें :टिकैत, ये कोई चुनाव की तैयारी नहीं है :टिकैत


                         इस वक़्त की बड़ी खबर                         
राजधानी जयपुर से गहलोत का फैसला
गहलोत सरकार की अनलाॅक-2 की तैयारी,सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे बाजार,वीकेंड कर्फ्यू के बीच मिनी अनलाॅक-2 की तैयारी, 8 जून से लागू होगी नई गाइडलाइन।


            जयपुर। प्रदेश में ब्लैक फंगस का इंजेक्शन           
 प्रदेश में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाईकोसिस) की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने शनिवार को विशेष विमान भेजकर इंजेक्शन वाइल्स मंगवाई। दो विशेष विमानों से 1000 और 1350 वाइल्स प्राप्त हो चुकी हैं।
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि 11 मई से भारत सरकार द्वारा ब्लैक फंगस के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन लिपोसोमोल एमफोटरसिन- 8, 50 एमजी का आवंटन किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान राज्य को 11 मई से 3 जून तक केवल 16000 मात्रा आवंटित की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार से कोटा बढ़ाने के लिए लगातार चर्चा की गई। केंद्र सरकार द्वारा 4 जून को पहली बार एक साथ 13 हजार 350 मात्रा राजस्थान राज्य को आवंटित कर दी गई।
चिकित्सा मंत्री ने बताया की दवा मंगाने के लिए तीनों स्तरों पर कार्य किया गया है। राज्य सरकार ने एक विशेष विमान दिल्ली से भेजा है जो मुम्बई से 1000 वाइल के बॉक्स लेकर जयपुर पहुंचा। इसके अलावा एक अलग विमान से 1350 वाइल भी प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शेष 9000 वाइल्स विशेष कोल्ड स्टोरेज कंटेनर में आगामी दो दिनों पहुँच जाएगी। इस तरह प्रदेश को 2 दिनों में 14,350 वाईल प्राप्त होगी।
*आरएमएससीएल के प्रबंध निदेशक आलोक रंजन ने शनिवार शाम स्टेट हैंगर पर वाइल्स प्राप्त की*। उन्होंने बताया कि कैडिला फार्मा से भी लगभग 3000 वाइल्स आज देर रात एयरपोर्ट पहुँच जाएंगी। उन्होंने बताया कि आरएमएससीएल द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 10,000 लिपिड़ एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन के क्रयादेश पहले ही जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पोसाकोनाजोल टेबलेट जिसका उपयोग स्टेप डाउन थेरेपी ओर अल्टरनेट चिकित्सा में होगा उसके लिए 5000 टेबलेट पहले ही एसएमएस चिकित्सालय एवं संभागीय मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध करवा दी गई हैं।
आलोक रंजन ने बताया कि इसके अलावा शनिवार को 10,000 पोसाकोनाजोल टेबलेट एवं 10,000 इंजेक्शन के भी क्रयादेश जारी किए गए हैं, जिसकी आपूर्ति एक सप्ताह में होना संभावित है। उन्होंने बताया कि राजस्थान को आज तक कुल 29,350 पोसाकोनाजोल टेबलेट आवंटित हुई हैं जिनमें से 12, 802 प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि आरएमएससीएल द्वारा कुल 59,750 मात्रा के क्रयादेश जारी किये जा चुके हैं।


      बीकानेर से NCB के हाथ दी हेरोइन मामले की जांच    
भारत-पाक बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी केस, NCB को दी गई पूरे मामले की जांच,  दो तस्करों ने पूछताछ में किए अहम खुलासे, पाक रेंजर्स ने की थी तस्करों की मदद।


     दिल्ली (केन्द्र ) से भारत सरकार ने ट्वीटर को दिया नोटिस    
भारत सरकार ने ट्विटर को दिया आखिरी नोटिस
नए IT नियमों की पालना करने के लिए भी आखिरी नोटिस,अभी भी अगर ट्विटर प्रबंधन में नहीं की नियमों की पालना,तो सरकार करेगी ट्विटर पर कड़ी कार्रवाई।


              बाप के स्वास्थ्य विभाग से वैक्सिन खबर            
06 जून,Covid वैक्सीन सेशन
Community level, 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए...COVAXIN
निम्न ग्राम पंचायत के सभी राजस्व गाँवों मे टीकाकरण सेशन रखा गया है...
45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम dose और जिन्हे Covaxin की प्रथम dose लगाए हुए 28 दिन हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है..
BCMO बाप... 



                 जोधपुर बायो डीजल चोरी मामला                   
कुड़ी थाना क्षेत्र में CST की कार्रवाई
3 कंटेनर से करीब 12000 लीटर बायो डीजल किया जब्त, मौके से 3 लोगों को लिया हिरासत में, मौके पर कार्रवाई जारी।


          जयपुर । कम नही हो रही एसपी की मुसीबते          
कम नहीं हो रही एसपी की मुसीबतें, विजिलेंस व एसओजी के बाद अब एसीबी की रडार पर भी ।
- एसपी के नाम रिश्वत मांगने के आरोप में फंसे हैड कांस्टेबल पर एसीबी ने दर्ज किया मामला 
जयपुर । सिरोही पुलिस अधीक्षक की मुसीबतें बढ़ रही है। शराब तस्करी में मिलीभगत के आरोप लगने के बाद विजिलेंस व एसओजी की जांच तो चल ही रही है अब एसीबी की रडार पर भी आ गए है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उस हैड कांस्टेबल पर मामला दर्ज किया है, जिसने पुलिस अधीक्षक के नाम पर कांस्टेबल से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। कांस्टेबल ने शराब तस्करों के इशारे पर निलम्बित करने का पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगाया है। वही, हैड कांस्टेबल के मार्फत डेढ़ लाख रुपए मांगने एवं नहीं देने पर निलम्बित करने के आरोप लगाए हैं। इस पर एसीबी मुख्यालय ने आरोपी हैड कांस्टेबल समेत अन्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस अधीक्षक पर शराब तस्करी में मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं, जिसकी जांच के लिए जयपुर से विजिलेंस व एसओजी के अधिकारी भी सिरोही में डेरा डाले हुए हैं।  

अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी जयपुर देहात इकाई को आबूरोड शहर थाने के कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने शिकायत की थी कि बदमाशों की तलाश के लिए मदुरई जाकर तीन लाख रुपए लाने का गलत आरोप लगाया तथा हैड कांस्टेबल तेजाराम उससे सिरोही एसपी के नाम से 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत राशि नहीं देने पर कांस्टेबल देवेंद्र कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया। इस शिकायत पर एसीबी की जयपुर देहात इकाई की ओर से सिरोही जाकर शिकायत का सत्यापन किया गया। शुक्रवार को इसी प्रकरण को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आरोपी हैड कांस्टेबल तेजाराम सहित अन्य के खिलाफ  एसीबी में एफआईआर दर्ज की गई। इसकी जांच एसीबी एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में की जा रही है। एफआईआर में दर्ज अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस प्रकरण में जल्द ही एसीबी की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है। 

भूजेला में पकड़ा प्रतिबंधित शराब का अड्डा
ज्ञातव्य है कि रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भूजेला में शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद सिरोही पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगे हैं। पकडी गई शराब राजस्थान में प्रतिबंधित है। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर उदयपुर से भेजी गई टीम ने पूरी कार्रवाई की, लेकिन जिला पुलिस व स्थानीय आबकारी महकमे को इससे दूर ही रखा गया। जिला पुलिस अधीक्षक पर मिलीभगत के आरोप लगने के बाद विजिलेंस व एसओजी ने जांच शुरू की है।


        बाङमेर । आबकारी ने पकङा शराब का जखीरा       
आबकारी ने पकड़ा शराब का जखीरा, जयपुर पासिंग ट्रक जब्त
बाड़मेर. आबकारी महकमा शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। बाड़मेर होते हुए गुजर रही अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को सांचौर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी करते हुए एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। 
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सांचौर रोड रामजी की गोल सरहद में नाकाबंदी करवाई गई। इस दौरान जयपुर पासिंग मिनी ट्रक रूकवाया गया। इसमें जांच करने पर शराब के कर्टन मिले। बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध रूप से पार हो रही इस खेप को आबकारी महकमे ने जब्त कर लिया। मिनी ट्रक को बाड़मेर मुख्यालय लाकर माल की गणना की गई। इसमें पांच सौ से अधिक कर्टन भरे हुए थे। इसकी अनुमानित कीमत करीब 26 लाख रुपए आंकी गई है। शराब राजस्थान में बिकने के लिए निर्मित है, जिसे अवैध रूप से पार किया जा रहा था। आबकारी महकमे ने शराब का जखीरा व ट्रक को जब्त कर चालक गोरधनराम पुत्र अमेदाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई आबकारी निरीक्षक राकेशकुमार खत्री के नेतृत्व में की गई। गार्ड उमाराम व देराजराम का सहयोग रहा। 

   पुतिन ने मोदी-जिनपिंग को बताया 'ज़िम्मेदार शख़्स', कहा- दोनों के बीच कोई ओर दख़ल न दे   



रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मानना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ज़िम्मेदार नेता हैं और वो दोनों भारत और चीन के विवादों को सुलझाने में सक्षम हैं.

ये जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने रूसी राष्ट्रपति के साथ इंटरव्यू के आधार पर दी है. पीटीआई ने अनुवादक की मदद से इंटरव्यू लेते हुए पुतिन के हवाले से और भी कई बातें बताई हैं.

ऑनलाइन हुए इस इंटरव्यू में पीटीआई ने पुतिन से भारत-चीन रिश्तों को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, "हां, मैं जानता हूं कि भारत और चीन के रिश्तों में कुछ मसले हैं, लेकिन पड़ोसी देशों के बीच हमेशा ही कुछ न कुछ मुद्दे होते ही हैं. लेकिन, मैं भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति, दोनों का मिज़ाज जानता हूं."

                     राजस्थान बना बारीष का आपत                 
राजस्थान के बीकानेर, नागौर, जयपुर, अजमेर, धौलपुर, जोधपुर व आसपास के जिलो में आंधी तुफान के साथ ओले गिरे । कईं कईं क्षेत्रो में किसानो को भारी बारीष के साथ ओले गिरने का सामना करना पङा । 

ल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910

  मॉनसून खबर ( प्री मॉनसून बारीष तथा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपडेट ।   

दक्षिण - पश्चिम मॉनसून का आगमन भारत की ओर गति 05 जून को मॉनसून की बारीष, केरल व तमिलनाडु कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में बढा मॉनसून का प्रभाव । राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर, बीकानेर, उतरी जिले, दक्षिण - पूर्वी जिलो में इस सप्ताह 3 से 6 जून तक प्री मॉनसून बारीष की संभावना बढी । 



 

 सप्ताह का मौसम कैसा रहेगा ।

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगमन से प्री मॉनसून वर्षा तथा मॉनसून का असर किन - किन राज्यो पर असर डालेगा । दक्षिण पश्चिम मॉनसून 01 जून को पहूंचा  केरल व तमिलनाडु में दस्तक दे दी । भारत वर्ष में मॉनसून के प्रभाव से बारीष की संभावना बढी । निचे दिये गये विडियो में मॉनसून व  प्री मॉनसून वर्षा देखें । 


🙏                         सियाराम विश्नोई जाम्बा
                                   राष्ट्रीय संरक्षक 
                          भारतीय किसान मित्र संघ  
                                        एवम्
  सम्पादक : वेब मीडिया न्यूज पोर्टल ( किसान मित्र इण्डिया ) 

 वरिष्ठ पत्रकार व वेब न्यूज सहयोगकर्ता : कविकान्त खत्री पं.स. बाप

वेब मीडिया न्यूज पोर्टल - किसान मित्र इण्डिया पर डेली समाचार पढे व देखें




إرسال تعليق

0 تعليقات