Big News :मौसम विभाग की अगले 24 घण्टो में भारी बारिश की चेतावनी ।

Kisan Mitra India

Episode : 09/308

.
      भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार के विरूद्ध किया प्रदर्शन ।
जयपुर ग्रेटर मेयर व पार्षदो के निलंबन का किया विरोध, राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन ।

                               देश राज्यों से मुख्य समाचार

🔸चीन पर अधिक निर्भरता से अमेरिका में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति पर खतरे की आशंका:पेंटागन

🔸यूपीः कानपुर में भीषण सड़क हादसा, 17 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

🔸महाराष्ट्र में कोविड-19 के 10,891 मामले, 295 मरीजों की मौत

🔸राजीव बनर्जी के बदले सुर, बोले- ममता सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति शासन को पसंद नहीं करेंगे लोग

🔸Covaxin निर्माता कंपनी भारत बायोटेक की सुरक्षा का जिम्मा अब CISF के हाथों में

🔸गोवा में कल से शुरू होगा विदेश जाने वाले 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण

🔸 *केंद्र की नई गाइडलाइन- विदेश जाने वाले 28 दिन बाद कभी भी ले सकते हैं कोविशील्ड की दूसरी डोज*

🔸दक्षिण-पश्चिम मानसून आज मुंबई पहुंच सकता है : आईएमडी

🔸NCP बोली- पीाएम और ठाकरे की मुलाकात से सरकार को कोई खतरा नहीं

🔸पीएम मोदी से अलग से मिले उद्धव ठाकरे, फडणवीस बोले- अटकलबाजी लगाना ठीक नहीं

🔸नवाज से मिलने नहीं गया था...अपने PM से बात करने में क्या हर्ज? मोदी से मुलाकात पर बोले उद्धव

🔸भाजपा नेता स्वप्न दासगुपात समेत चार नए सदस्यों ने ली राज्यसभा सांसद की शपथ

🔸प्रकाश जावड़ेकर बोले- 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध

🔸अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी आएगी कोरोना वैक्सीन, फाइजर ने शुरू किया ट्रायल

🔸780 में कोविशील्ड, 1410 में कोवैक्सीन, 5% GST... निजी अस्पतालों के लिए रेट तय

🔸मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट में 11 जून तक सुनवाई टली

🔸चीन की कोरोना वैक्सीन कई देशों के लिए बनी सिर दर्द, परेशानी बढ़ी

🔸देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, केंद्र ने कोविशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज का दिया ऑर्डर

🔸बिहार में लॉकडाउन खत्म, अब शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, नीतीश ने किया ऐलान

🔸पंजाबः सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनों का चार प्रतिशत आरक्षित कोटा, होंगी दो हजार भर्ती

🔸यूनिवर्सिटी रैंकिंग: आईआईटी दिल्ली दुनिया के टॉप 200 शिक्षण संस्थानों में शामिल

🔹पाकिस्तान में नहीं होगा IND vs ENG टेस्ट सीरीज का लाइव टेलिकास्ट

🔹टोक्यो ओलंपिक में 2 ध्वजवाहक के साथ उतर सकता है भारत : IOA प्रमुख बत्रा

  पोकरण से खबर

ससुराल आए दामाद का आत्महत्या का प्रयास
केलावा गांव की बताई जा रही घटना, पुलिस ने लिए परिजनों व युवक के बयान,कीटनाशक पीने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, पुलिस कर रही मामले की जांच।
         

NEWS KMI» NEWS»INDIA»Update-:मुंबई पहुंचा मानसून,मुश्लाधार बारिश के चलते मुम्बई हुई पानी-पानी ,निचले इलाको में हुआ जलभराव,मौसम विभाग की अगले 24 घण्टो में भारी बारिश की चेतावनी ।

बाड़मेर से खबर

ACB द्वारा 2500 की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक ट्रैप मामला, मामले में ग्राम सेवक रेखाराम सियाग को भी बनाया आरोपी,
वही JTA वगताराम की भूमिका पाई संदिग्ध,
एसीबी ग्रामसेवक व JTA की पतारसी करने में जुटी,
ट्रैप जगदीश नाथ को बाड़मेर एसीबी आज जोधपुर एसीबी कोर्ट में करेगी पेश,
एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुंडा ने दी जानकारी

बालोतरा से खबर
ट्रक ड्राइवर का सीट पर मिला शव,
गैस पाईपलाईन साईट पर खड़े ट्रक में मिला शव,
एचपीसीएल द्वारा गैस पाईपलाईन का चल रहा है कार्य,
सम्भवत किसी बीमारी से हुई ड्राइवर की मौत,
सूचना पर बालोतरा पुलिस पहुची मौके पर,
औद्योगिक क्षेत्र में चतुर्थ रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला शव।

अमेरिका में 'हंता' वायरस की एंट्री

घर की सफाई कर रही थी महिला आई चूहों के संपर्क में,मिशिगन राज्य में महिला में पाए गए लक्षण,महिला को अस्पताल में गंभीर हालत में कराया भर्ती,मिशिगन राज्य के वाश्टेनॉव काउंटी में मामला सामने आया।

 photo.

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के प्रारूप को मंजूरी:

पात्र कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए अनुदान मिलेगा

किसान मित्र ऊर्जा योजना क्यां हैं ?

जयपुर 09 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर प्रतिमाह एक हजार रूपए और अधिकतम 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान दिया जाएगा। इससे प्रतिवर्ष एक हजार 450 करोड़ रूपये का वित्तीय भार आएगा।

किसानों के लिये इस योजना को मई से लागु किया ।

इस योजना का लाभ मई, 2021 से मिलना शुरू होगा। इसके तहत विद्युत वितरण निगमों द्वारा द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पर पात्र कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र जारी किए जाएंगे। अनुपातिक आधार पर विद्युत विपत्र का 60 प्रतिशत अधिकतम एक हजार रूपए प्रतिमाह देय होगा। केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी एवं आयकर दाता कृषि उपभोक्ता अनुदान राशि के लिए पात्र नहीं होंगे। 

किसानो को विद्युत बिल में अनुदान दिया जायेगा ।

पात्र उपभोक्ताओं को अपने आधार संख्या एवं बैंक खाते को योजना से जुड़वाना होगा। संबंधित उपभोक्ता के विरूद्ध विद्युत वितरण निगमों का बकाया नहीं होने पर ही अनुदान राशि देय होगी। बकाया भुगतान कर देने पर उपभोक्ता को अनुदान राशि आगामी विद्युत बिल पर देय होगी। योजना लागू होने केे माह से पहले की बकाया विद्युत बिल राशि को अनुदान में समायोजित नहीं किया जाएगा। यदि कोई किसान बिजली का कम उपभोग करता है और उसका बिल एक हजार रूपए से कम है, तो वास्तविक बिल एवं अनुदान राशि की अंतर राशि उसके बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। इससे किसानों में बिजली की बचत को प्रोत्साहन मिलेगा।

बजट वर्ष 2021-22 की ग्रामीण उपभोक्ता श्रणी में  लिया ।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में सामान्य श्रेणी के ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं जिनका बिल मीटरिंग से आ रहा है, उन्हें प्रतिमाह एक हजार रूपए एवं प्रतिवर्ष अधिकतम 12 हजार रूपए अनुदान राशि देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में विद्युत वितरण निगमों द्वारा अनुदान राशि हस्तांतरण के लिए वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक अनुमानों में 750 करोड़ रूपए का प्रावधान टैरिफ सब्सिडी मद में शामिल कर रखा गया है।

पंजाब कांग्रेस अंतर्कलह पर बड़ी खबर

तीन सदस्यीय कमेटी आज सौंपेगी रिपोर्ट,सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी,कमेटी ने की थी अमरिंदर-सिद्धू समेत नाराज विधायकों से बात।

पोकरण से खबर 

परमाणु नगरी को एक और मिलेगी नई पहचान
परमाणु नगरी में लहराएगा 100 फीट का तिरंगा,शहर के शक्ति स्थल के सामने लहराएगा तिरंगा,15 लाख की लागत से करवाया जा रहा कार्य,देशी व विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का होगा केंद्र
1998 के बाद विश्व मानचित्र पर उभरा था पोकरण।

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह का बयान 

कहा-'सचिन पायलट को किए गए वादे पूरे करने चाहिए','ताकि वे भी अपने कार्यकर्ताओं को संतुष्ट कर सकें','राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने जैसी कोई बात नहीं है','सचिन भी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रहे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निर्णय, कर्मचारियों को बीमा पॉलिसी पर बोनस देने का फैसला, कर्मचारियों की बीमा पॉलिसियों पर वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 के लिए बोनस का निर्णय, गहलोत ने इसके लिए एक्चुअरी मूल्यांकन की रिपोर्ट को किया स्वीकार।

जयपुर से खबर

गृह विभाग से खबर
आरपीएस अधिकारियों की वरिष्ठता सूची जारी, आपत्तियों के निस्तारण के बाद समस्त वेतन श्रृंखलाओं की सूची जारी, सूची में सेवा से बर्खास्त हो चुके कैलाश बोहरा का भी नाम, हालांकि उनके नाम के सामने है उनके बर्खास्त होने का जिक्र।

सचिन पायलट को लेकर बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी का बड़ा बयान 
कहा-''मैंने सचिन पायलट से फोन पर बात की, पायलट को बीजेपी में आने के लिए किया आमंत्रित, देश के विकास के लिए पायलट को बीजेपी में आना चाहिए।

जयपुर से खबर
PCC की वर्चुअल बैठक में बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,
कहा-"आम जनता महंगाई से त्रस्त है, केंद्र सरकार को आम आदमी की नहीं है चिंता, कांग्रेस आमजन के साथ है,महंगाई का विरोध किया जाएगा"।


केंद्र सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, केद्र ने धान खरीद पर बढ़ाई MSP, खरीफ की फसलों पर 50% तक बढ़ाया MSP      

जयपुर से खबर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे आज दो अहम बैठक
6 बजे से गृह विभाग के कामकाज की करेंगे समीक्षा, गृह विभाग के अधिकारी और ADG रैंक तक के अधिकारी हिस्सा लेंगे, इसके बाद सामाजिक न्याय विभाग की बैठक होगी।

केंद्र सरकार का अहम फैसला

कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित अलग-अलग मंत्रालयों में काम करने वाले कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों को बड़ी राहत, 1 अप्रैल से 30 जून 2021 तक की पूरी सैलरी देने का फैसला,लॉकडाउन के चलते Contractual Employees को घरों पर रहना पड़ा था।

महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के 11 जून के प्रदर्शन को लेकर तैयारियां शुरू
कांग्रेस के नेताओं की चल रही है वर्चुअल मीटिंग,कांग्रेस प्रभारी अजय माकन,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिह डोटासरा समेत बड़े नेता मौजूद,11 जून को जिला ब्लाक और संभाग स्तर पर पेट्रोल पंप के बाहर प्रदर्शन करने की रणनीति और तरीके पर हुई चर्चा, महंगाई के आंकड़े तथ्यात्मक तौर पर रखे जाएंगे जनता के सामने।



                                                                 Read More.



अजमेर से खबर

लोक सेवा आयोग से ख़बर

संस्कृत शिक्षा विभाग प्राध्यापक व्याकरण प्रतियोगिता परीक्षा 2018 के परिणाम जारी, पात्रता जांच के लिये 26/11 को जारी की गयी विचारित सूची, सफल अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स की लिस्ट की गई जारी, आयोग सचिव शुभम चौधरी ने दी जानकारी।

 GO



लम्बे समय पर बाद कल से सड़कों पर दौड़ेगी रोड़वेज की बसें, ऑनलाइन बुकिंग शुरू..


जयपुर 9 जून ।

 राजस्थान में मंगलवार से अनलॉक-2 की गाइडलाइन लागू हो गई है। इसके तहत गुरुवार से सार्वजनिक परिवहन भी शुरू हो जाएगा। इसमें रोड़वेज बसों का संचालन भी शामिल होगा। कल 10 जून से इसे लेकर मुख्यालय स्तर पर निर्णय लिया जा चुका है। इसमें निर्णय लिया गया कि रोड़वेज गुरुवार से प्रथम चरण में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 1600 बसों के साथ संचालन शुरू करेगा। सभी चीफ मैनेजर्स को अपने-अपने डिपो के रूट तय करने की छूट दी गई है।

ऑनलाइन बुकिंग शुरू

रोड़वेज की कल 10 जून से रोड़वेज की बसें चलाई जाएंगी। इन बसों की समय सारिणी देखने, भीड़भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए यात्री बुधवार से ऑनलाइन टिकट राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in से बुक करवा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा यात्री बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से या बस के अंदर बैठकर परिचालक से भी टिकट ले सकेंगे। यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा।


निजी बसें भी होगी संचालित

राजस्थान में 10 जून से रोड़वेज के साथ निजी बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। इसे लेकर परिवहन विभाग ने एसओपी जारी कर दी है। प्रदेश में स्टेट कैरिज और कॉन्ट्रेक्ट कैरिज की बसें 100 प्रतिशत क्षमता के साथ अपने निर्धारित रूट पर संचालित हो सकेंगी। परिवहन आयुक्त ने बताया कि निजी वाहन मालिकों को यात्रा से पूर्व और यात्रा के बाद बसों को सोडियम हाइपोक्लोराइड के सॉल्यूशन से सैनिटाइज करना होगा। संचालन के समय चालक-परिचालक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन न होने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

बीकानेर से चलेगी 47 बसे

मुख्य प्रबंधक गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार की गाईडलाइन के अनुसार बीकानेर डिपो ने भी बसों के संचालन को लेकर तैयारियां कर ली है। मारवाड़ी न्युज ग्रुप एडमिन पीराराम माचरा ने बताया कि जिसमें जयपुर, करौली, राजगढ़, नोहर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, बाड़मेर, जोधुपर, अजमेर, कोटा, बांसवाड़ा, जालोर व खाजूवाला आदि रूटों पर रोडवेज की बसे चलेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर डिपो में भी ऑनलाईन बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Big ब्रेकिंग न्यूज़

बाप पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अवैध शराब से भरे 485 कार्टन किए जब्त । जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये है, बाप थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई









वरिष्ठ पत्रकार व वेब न्यूज सहयोगकर्ता : कविकान्त खत्री की रिपोर्ट ।


Read More

वेब मीडिया न्यूज पोर्टल - किसान मित्र इण्डिया पर डेली समाचार पढे व देखें

       मौसम खबर ( दक्षिण - पश्चिम मॉनसून अपडेट       
दक्षिण - पश्चिम मॉनसून समय से पहले पहुंचा । अब मॉनसून , केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आन्द्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा व महाराष्ट्र के क्षेत्रो में बारीष का दौर मॉनसून के प्रभाव से वर्षा हो रही हैं  कुछ दिनों में गुजरात में दस्तक दे देगा । फिलहाल पश्चिमी राजस्थान में 7 जून से 11 जून तक बारीष होने का अनुमान नही हैं इस सप्ताह दक्षिण, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, उङिसा, बिहार, बंगाल, सिक्किम, झारखण्ड, उतराखणड, हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर में कुछ क्षेत्रो में तेज व कुछ भागो में हल्की बारीष होने का पूर्वानुमान हैं ।
असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालेणड के क्षेत्रो में कईं भारी तो कई मध्यम बारीष का अनुमान हैं । निचे दिये गये विडियों को देखें ।




मॉनसून ने किन किन राज्यों में दस्तक दी । ऊपर दिये गये मानचित्र में देखें ।

🙏                         सियाराम विश्नोई जाम्बा
                                   राष्ट्रीय संरक्षक 
                          भारतीय किसान मित्र संघ  
                                        एवम्
  सम्पादक : वेब मीडिया न्यूज पोर्टल ( किसान मित्र इण्डिया ) 

 वरिष्ठ पत्रकार व वेब न्यूज सहयोगकर्ता : कविकान्त खत्री पं.स. बाप


Share this Story:

Follow Kisan Mitra India NEWS




  • Connect with Us

    إرسال تعليق

    0 تعليقات