Location : जाम्भोलाव ➠ वेब मीडिया न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा NEWS PORTAL : 03/301 NIC CODE : 63910
͏󠄢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
🅱🆁🅴🅰🅺🅸🅽🅶 🅽🅴🆆🆂
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
धौलपुर से खबर
ACB की कार्रवाई
20,000 की रिश्वत लेते पंचगांव चौकी प्रभारी ट्रेप,पंचगांव चौकी पर एसीबी की टीम कर रही कार्रवाई, आबकारी के मुकदमा दर्ज नहीं करनी व गाड़ी छोड़ने की एवज में मांगे थे रुपए, ASP सुरेन्द सिंह ने दी जानकारी ।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
जयपुर से खबर
पुलिस मुख्यालय से ख़बर
पुलिस इंस्पेक्टर की स्थायी वरिष्ठता सूची जारी, 1315 पुलिस इंस्पेक्टर की सूची की जारी, पुलिस इंस्पेक्टर व कंपनी कमांडर है शामिल, डीजीपी एमएल लाठर ने जारी की लिस्ट।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
वरिष्ठ पत्रकार व वेब न्यूज पोर्टल सहयोगकर्ता : कविकान्त खत्री पं. स. बाप की कलम से कवरेज खबरे ।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
ग्रामपंचायत का मुख्यालय परिवर्तन को लेकर हाईकोर्ट ने दिए जैसलमेर जिला कलेक्टर निर्देश ।
चार सप्ताह में जांच कर परिवेदना निस्तारण के दिये निर्देश ।
उपखण्ड भणियाणा के ग्रामपंचायत इंद्रानगर का है मामला।
ग्रामपंचायत के दूसरे गांव में सरपंच बना रहे है पंचायत मुख्यालय,
जबकि पंचायतीराज अधिनियम नियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है,
सिर्फ राज्य सरकार ही गजट नोटिफिकेशन से ही कर सकती मुख्यालय परिवर्तन। नवगठित ग्रामपंचायत है इंद्रानगर ।परिवादी घेवरराम गर्ग ने अपने एडवोकेट देवेंद्र गोदारा के माध्यम से हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका, जिस पर हाईकोर्ट ने दिए कलेक्टर को निर्देश ।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
बाप से खबर
कल बाप गांव में 45 वर्ष से अधिक वालो का बालिका स्कूल में कोरोना टीकाकरण होगा।
सभी ग्रामवासियों से निवेदन हैं कि घर के सभी बुजुर्गो (45+) का टीकाकरण अवश्य करवाएं।
सभी वार्ड पंचों से अनुरोध हैं कि यह सुनिश्चित करें की आपके वार्ड में 45 से ऊपर सभी लोगो का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करें। जिस उत्साह से आपने अपने वोट के लिए प्रचार किया, उसी उत्साह एवं उमंग से इस कार्य में अभी से लग जाए। अपने वार्ड में घूमकर ऐसे सभी वंचित लाभार्थियों को सूचित करें एवं उन्हें कल सुबह जरूर टीकाकरण के लिए जरूर लाएं। इसे प्रशासनिक कार्य न जानकर आप सब इसे अपना सामाजिक दायित्व समझे। और बाप गांव को कोरोना के खिलाफ जंग में सशक्त करें।
लीला देवी जगदीश पालीवाल
सरपंच बाप
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
जोधपुर से खबर
कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकार व तीन कांस्टेबल के निलंबन का मामला
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर राशि वसूलने के थे आरोप,निलंबन के बाद अब पीड़ित आने लगे सामने, आज एक पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार, थानाधिकारी और कांस्टेबल शांतिप्रकाश पर आरोप।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
कर्नाटक से खबर
कर्नाटक में लॉकडाउन बढ़ाया
14 जून तक कर्नाटक में लॉकडाउन बढ़ाया, 14 जून सुबह 6 बजे तक बढ़ाया लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लिया फैसला।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
मुख्य सचिव लेंगे शुक्रवार को कोविड-19 वेक्सीन संबंधी विडियों कॉन्फ्रेन्सिग
जैसलमेर, 03 जून/राज्य में कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति पर चर्चा एवं कार्यक्रम की समीक्षा किये जाने के लिए मुख्य सचिव निरंजन आर्य शुक्रवार, 04 जून को प्रातः 11 बजे विडियों कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से स्टेट स्टीयरिंग कमेंटी की बैठक लेंगे।
विशिष्ठ शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
बाप से खबर
04 जून,Covid वैक्सीन सेशन
Community level, 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए...Covishield
निम्न ग्राम पंचायत के सभी राजस्व गाँवों मे टीकाकरण सेशन रखा गया है...
45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम dose और जिन्हे Covishield की प्रथम dose लगाए हुए 84 दिन हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है..
BCMO बाप...
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
गजेंन्द्र सिंह शेखावत का बयान
राज्य सरकार के मंत्रियों की तू तू मैं मैं,राजस्थान में रिसोर्ट वालों को चौकन्ना कर दिया,कोरोना में बाड़ेबंदी कहां होगी।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
जल जीवन मिशन : राजस्थान को 10,181 करोड़ आवंटित ।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने राज्य का केंद्रीय अनुदान चार गुना बढ़ाया ।
बोले- राजस्थान के हर घर को नल से जल, नरेंद्र मोदी सरकार का लक्ष्य ।
जयपुर/ जोधपुर, 3 जून । राजस्थान में वर्ष 2024 तक हर घर नल से जल का सपना साकार करने की दिशा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने एक और बड़ा कदम उठाया है। जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान के हर घर को जल, मोदी सरकार का लक्ष्य है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य को वर्ष 2021-22 के लिए 10,181 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। हर घर नल से जल का लक्ष्य हासिल करने के लिए केंद्रीय अनुदान में चार गुना की बढ़ोतरी की गई है।
वर्ष 2019-20 में राजस्थान को 1,301.71 करोड़ रुपए का केंद्रीय अनुदान जारी किया गया था। राज्य के पास उस समय 313.67 करोड़ रुपए का ओपनिंग बैलेंस भी मौजूद था, लेकिन वर्ष के अंत में इसमें से भी 995.07 करोड़ रुपए खर्च नहीं हो पाए। वर्ष 2020-21 में राज्य को 2,522.03 करोड़ रुपए का केंद्रीय अनुदान आवंटित किया गया, लेकिन राजस्थान सरकार ने इसमें से केवल 630.51 करोड़ रुपए लिए। राज्य उपलब्ध केंद्रीय अनुदान की राशि में से 863.53 करोड़ रुपए भी खर्च नहीं कर पाया।
राज्य में जल जीवन मिशन की धीमी गति पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को हाल में विस्तृत पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने राज्य से फिर आग्रह किया था कि राज्य में पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके कार्यान्वयन में तेजी लाई जाए, ताकि राज्य आवंटित धनराशि का पूरा उपयोग करते हुए केंद्रीय अनुदान की पूरी राशि हासिल कर सके।
शेखावत ने पत्र में कहा था कि अगर राज्य सरकार पेयजल आपूर्ति के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करे और ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत दिए जा रहे केंद्रीय अनुदान का पूरा उपयोग करे तो इससे राज्य के ग्रामीण इलाकों में भारी पूंजी निवेश हो सकेगा। गांवों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के ठोस अवसर भी उपलब्ध होंगे। हाल में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, जलशक्ति मंत्रालय द्वारा राज्य की वार्षिक कार्ययोजना की समीक्षा के लिए आयोजित गोष्ठी में राजस्थान को तेजी से काम करने के विषय में कई सुझाव दिए गए।
राज्य को सुझाव दिया गया कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उपलब्ध राशि का उपयोग प्रभावी ढंग से हो इसके लिए एक समुचित मासिक व्यय योजना तैयार की जानी चाहिए। ‘जल जीवन मिशन’ की आयोजना और कार्यान्वयन की राज्य स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा की जानी चाहिए।
20.70 लाख का लक्ष्य, 6.81 लाख में ही कनेक्शन ।
वर्ष 2020-21 में राज्य में 20.70 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 6.81 लाख घरों में ही नल के पानी के कनेक्शन दिए जा सके। अब वर्ष 2021-22 के लिए राज्य ने 30 लाख घरों, वर्ष 2022-23 और वर्ष 2023-24 के लिए क्रमशः 35 लाख व 16.75 लाख घरों तक नल से पीने का पानी उपलब्ध करने की योजना बनाई है, ताकि वर्ष 2024 तक राजस्थान ‘हर घर जल’ राज्य बन सकेगा। आर्सेनिक, फ्लोराइड, नाइट्रेट व लवणीकरण से प्रभावित लगभग 1,950 गांव भी वर्ष 2021-22 की योजना में शामिल हैं।
केवल 19.58 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन ।
राजस्थान में कुल 101.32 लाख ग्रामीण घरों में से केवल 19.84 लाख घरों यानी 19.58 % में नल से पीने का पानी उपलब्ध है। वर्ष 2019-20 के दौरान राज्य में केवल 1.02 लाख और 2020-21 के दौरान 6.81 लाख घरों को नल कनेक्शन दिए गए। वर्तमान में राजस्थान में केवल 3.41 लाख ग्रामीण घरों को ही नए नल जल कनेक्शन देने संबंधी जलापूर्ति परियोजनाएं चल रही हैं, जबकि जिन जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए टेंडर जारी किए गए हैं, उनसे भी केवल 6.06 लाख ग्रामीण घरों तक ही पीने के पानी का नल कनेक्शन पहुंच पाएगा।
राजस्थान के पास 22,494 करोड़ का विशाल कोष ।
15वें वित्त आयोग के तहत पंचायती राज संस्थाओं को जलापूर्ति और स्वच्छता के लिए दी जाने वाली राशि के रूप में राजस्थान को 2020-21 में 1,931 करोड़ रुपए और 2021-22 में 1,712 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। अगले पांच वर्षों यानी 2025-26 तक इस कार्य के लिए कुल 9,032 करोड़ रुपए की धनराशि की पक्की व्यवस्था है। अतः राज्य के पास ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक नल से पीने का पानी पंहुचाने के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में राजस्थान के पास केंद्रीय अनुदान, आउट स्टैंडिंग बैलेंस, राज्य के समतुल्य अंश और पिछले शार्टफॉल को मिलाकर ‘जल जीवन मिशन-हर घर जल’ को लागू करने के लिए इस वित्त वर्ष में 22,494.17 करोड़ रुपए का विशाल कोष उपलब्ध है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने राज्य सरकार को सलाह दी है कि मिशन से जुड़े कार्यों की आयोजना, अनुमोदनों और कार्यान्वयन-इम्प्लीमेंटिंग एजेंसी को धनराशि के हस्तांतरण आदि में तेजी लाई जाए।
राज्य के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंचे शुद्ध जल ।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री के आह्वान पर 2 अक्टूबर को बच्चों को पीने का शुद्ध पानी मिले, इसके लिए विशेष अभियान शुरू किया गया था। अभियान के तहत सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में पीने, हाथ धोने और शौचालयों में पाइप से जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, आंध्र प्रदेश, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप-समूह ने इन सभी संस्थानों में नल का जल पहुंचाने में 100 प्रतिशत कामयाबी हासिल कर ली है, लेकिन राजस्थान में वर्तमान में 41,768 स्कूलों (48.45%) और 16,879 आंगनवाड़ी केंद्रों (31.74%) में नल से पीने का जल पहुंचाने का काम हो सका है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और समुचित साफ-सफाई के लिए यह आवश्यक है कि प्राथमिकता के आधार पर इसी वर्ष इन सभी संस्थानों में नल से जल की आपूर्ति कर दी जाए।
क्या है जल जीवन मिशन
15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में नल से पीने का साफ पानी पहुंचाने के उद्देश्य से ‘जल जीवन मिशन’ की घोषणा की थी, ताकि देश के लोगों, खासकर महिलाओं और बालिकाओं के जीवन-स्तर में सुधार आए। उस समय देश के गांवों में स्थित कुल 19.20 करोड़ घरों में से केवल 3.23 करोड़ (यानी मात्र 17%) घरों में ही नल से पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 7.50 करोड़ (यानी कुल ग्रामीण घरों का 39%) हो गई है। ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत केवल 21 महीनों में 4.25 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण परिवारों (लगभग 22%) और घरों को पीने के पानी के नल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।
इन राज्यों में 100 प्रतिशत कवरेज
जल जीवन मिशन के अंतर्गत गोवा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा पुड्डचेरी में हर ग्रामीण घर में नल से पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध है। कई अन्य राज्य भी तेजी से कार्य करते हुए राष्ट्रीय लक्ष्य अर्थात 2024 से पहले ही ‘हर घर जल’ बनने के लिए प्रयासरत हैं। देश में अब तक 62 जिले और 90 हजार से अधिक गांव ‘हर घर जल’ बन चुके हैं।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
जैसलमेर के लाठी से बड़ी खबर
लाठी क्षेत्र में देर रात तेज आंधी व बारिश बनकर आई आफत ।
तेज आंधी और बारिश के चलते डिस्कॉम को हुआ भारी नुकसान ।
लाठी,भादरिया,धोलिया,लोहटा में टूटे बिजली के तार व खंभे ।
सोढाकोर डिस्काम हुआ पुर्ण रुप से धरासयी ।
सोढाकोर डिस्काम कार्यलय पर बिजली के पोल,तार ट्रांसमीटर आदि का हुआ भारी नुकसान ।
क्षेत्र में देर रात से हो रखी है बिजली गुल ।
बिजली के अभाव में ग्रामीण हो रहे हैं भारी परेशान।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
जोधपुर से खबर
मानसिक परेशानी में 2 युवकों ने लगाया फंदा ।
सूरसागर इलाके के रहने वाले दोनों युवक, इसमें एक युवक है खान का मालिक, सूरसागर पुलिस ने शवों का करवाया पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपे परिजनों को, सूरसागर पुलिस कर रही है मामले की जांच।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
जोधपुर से खबर
10 साल के बच्चे के साथ दूराचार का मामला ।
शराबी पड़ोसी द्वारा दुराचार का आरोप, घटना के बाद मासूम को डराने-धमकाने का भी आरोप, प्रतापनगर पुलिस कर रही मामले की जांच, पुलिस ने दुष्कर्म एवं पोक्सो में मुकदमा दर्जकर जांच की शुरू।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
प्रदेश में 6 नए उप परिवहन कार्यालय खोलने स्वीकृति
3 नए जिला परिवहन कार्यालय भी खुलेंगे
अब प्रदेश में 57 जिला परिवहन कार्यालय और 29 उप परिवहन कार्यालय ।
आमजन को मिलेगी राहत, परिवहन संबंधित कार्यों के लिए नहीं जाना होगा दूर ।
जयपुर, 3 जून। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों के लिए आमजन को और अधिक राहत मिलने वाली हैं। लाइसेंस, वाहनों के पंजीयन, अनुज्ञापत्र (परमिट) सहित अन्य परिवहन कार्यों के लिए उन्हें अब ज्यादा दूर नहीं जाना होगा। प्रदेश में सड़क सुरक्षा में भी और अधिक प्रयास किये जा सकेंगे। परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को प्रदेश में 6 नए उप परिवहन कार्यालय और 3 जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) खोलने की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। अब जल्द ही कार्यालय शुरू हो जाएगें।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में नए परिवहन कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। परिवहन विभाग द्वारा घोषणा की क्रियान्विति के लिए स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि स्वीकृतियों के बाद अब प्रदेश में 57 जिला परिवहन कार्यालय और 29 उप परिवहन कार्यालय हो गए हैं।
परिवहन आयुक्त श्री महेंद्र सोनी ने बताया कि नए उप परिवहन कार्यालयों में जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। इससे परिवहन संबंधित कार्यों के निस्तारण में अधिक तेजी आयेगी।
3 नए जिला परिवहन कार्यालय
1- उप परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय, पोकरण में क्रमोन्नत किया गया हैं। इस कार्यालय का क्षेत्राधिकार पोकरण एवं भणियाना तहसील क्षेत्र हैं। पोकरण को पंजीयन कोड RJ55 आवंटित किया गया है।
2- सादुलशहर में नवीन जिला परिवहन कार्यालय खोला गया है। कार्यालय का क्षेत्राधिकार सादुलशहर तहसील क्षेत्र है। पंजीयन कोड RJ56 आवंटित किया गया है।
3- सुमेरपुर उप परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय में क्रमोन्नत किया गया हैं। कार्यालय का क्षेत्राधिकार सुमेरपुर, बाली, रानी एवं देसुरी उपखंड क्षेत्र हैं। पंजीयन कोड RJ57 आवंटित किया गया है।
6 नए उप परिवहन कार्यालय
1- रावतभाटा- क्षेत्राधिकार रावतभाटा तहसील क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ09A
2- जैतारण- क्षेत्राधिकार जैतारण एवं रायपुर उपखंड क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ22C
3- कुचामन सिटी- क्षेत्राधिकार कुचामन तहसील क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ37C
4- खाजूवाला- क्षेत्राधिकार खाजूवाला, पूगल एवं छतरगढ़ उपखंड क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ07C
5- कामां- क्षेत्राधिकार कामां व पहाड़ी उपखंड क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ05B
6- चाकसू- क्षेत्राधिकार चाकसू एवं कोटखावदा तहसील क्षेत्र। लाइसेंस कोड RJ14E
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
📺 BBC दुनिया 📺
बीबीसी दुनिया में आज महामारी के बीच लाखों बच्चों के भविष्य पर सवाल। पाकिस्तान में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर हो रहें हैं हमले। महामारी के इस दौर में पंजाब के किसानों ने चुनी अलग राह, डेयरी का करोबार रहा फायदे में। खबरें ओर भी देखिए बीबीसी दुनिया ।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
BSF राजस्थान फ्रंटियर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा हेरोइन का सीज़र्स ।
BSF IG पंकज कुमार के दिशा निर्देशन में बीकानेर सेक्टर में सजग जवानों ने 54 किलो हेरोइन बरामद ।
घटना के वक्त जबरदस्त तूफान व बरसात चल रही थीं ।
बरामद हेरोइन का मूल्य 270 करोड़ रुपये
बीकानेर से खबर
BSF राजस्थान फ्रंटियर के बीकानेर से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर खाजूवाला क्षेत्र में BSF की 127 बटालियन के जवानों ने सीमा पार पाकिस्तान की सीमा से पाइप द्वारा भारतीय सीमा में पाइप से फेंकी गयी 54 पैकेट हेरोइन बरामद की है ।
सीमा पार से तस्करी की इस कोशिश के दौरान सीमा पर जबरदस्त आंधी तूफान व बरसात चल रही थी जिसका फायदा उठाने की कोशिश की जा रही थी ।
पाकिस्तान से आये दो तस्कर वापस पाक सीमा में भागने में सफल हो गए ।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
.
सच्चा साधु
एक साधु को एक नाविक रोज इस पार से उस पार ले जाता था, बदले मैं कुछ नहीं लेता था, वैसे भी साधु के पास पैसा कहां होता था ।
नाविक सरल था, पढालिखा तो नहीं, पर समझ की कमी नहीं थी।
साधु रास्ते में ज्ञान की बात कहते, कभी भगवान की सर्वव्यापकता बताते , और कभी अर्थसहित श्रीमदभगवद्गीता के श्लोक सुनाते,
नाविक मछुआरा बड़े ध्यान से सुनता, और बाबा की बात ह्रदय में बैठा लेता ।
एक दिन उस पार उतरने पर साधु नाविक को कुटिया में ले गये, और बोले, वत्स, मैं पहले व्यापारी था, धन तो कमाया था, पर अपने परिवार को आपदा से नहीं बचा पाया था, अब ये धन मेरे किसी का काम का नहीं, तुम ले लो, तुम्हारा जीवन संवर जायेगा, तेरे परिवार का भी भला हो जाएगा।
नहीं बाबाजी, मैं ये धन नही ले सकता, मुफ्त का धन घर में जाते ही आचरण बिगाड़ देगा , कोई मेहनत नहीं करेगा, आलसी जीवन लोभ लालच ,और पाप बढायेगा ।
आप ही ने मुझे ईश्वर के बारे में बताया , मुझे तो आजकल लहरों में भी कई बार वो नजर आया......
जब मै उसकी नजर में ही हूँ, तो फिर अविश्वास क्यों करूं, मैं अपना काम करूं, और शेष उसी पर छोड़ दूं।
प्रसंग तो समाप्त हो गया, पर एक सवाल छोड़ गया, इन दोनों पात्रों में साधु कौन था?
एक वो था, जिसने दुःख आया, तो भगवा पहना, संन्यास लिया, धर्म ग्रंथों का अध्ययन किया, याद किया, और समझाने लायक स्थिति में भी आ गया, फिर भी धन की ममता नहीं छोड़ पाया, सुपात्र की तलाश करता रहा ।
और दूसरी तरफ वो निर्धन नाविक , सुबह खा लिया, तो शाम का पता नहीं, फिर भी पराये धन के प्रति कोई ललक नहीं,
संसार में लिप्त रहकर भी निर्लिप्त रहना आ गया, भगवा नहीं पहना, सन्यास नहीं लिया, पर उस का ईश्वरीय सत्ता में विश्वास जम गया । श्रीमदभगवद्गीता के श्लोक को ना केवल समझा बल्कि उन्हें व्यवहारिक जीवन में कैसे उतारना है ये सीख गया, और पल भर में धन के मोह को ठुकरा गया।
वास्तव में वैरागी कौन , विचार कीजिए।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
दिनांक 02 जून शाम की खबर
बाप व बीकानेर के कुछ क्षेत्रों में जोरदार बारीष हुई । .
जैसलमेर _स्वर्ण नगरी पहुंचा कल रात तूफान पूरे शहर की बिजली ठप ।
जैसलमेर जिले के अधिकांश भागों में तुफान के साथ भारी बारीष हुई हैं जिसके कारण शहर व ग्रामीण इलाकों में बिजली हुई गुल । कुछेक क्षेत्रो को छोङकर अधिकांश भागों में बारीष ।
जैसलमेर _आज की ताजा खबर स्वर्ण नगरी में धूल भरे तूफान के साथ बारिश हुई शुरू हुई
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
मॉनसून खबर ( प्री मॉनसून बारीष तथा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपडेट ।
दक्षिण - पश्चिम मॉनसून का आगमन भारत की ओर गति 01 जून को मॉनसून की बारीष, केरल व तमिलनाडु व अन्य राज्यों में बढा मॉनसून का प्रभाव । राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर, बीकानेर, उतरी जिले, दक्षिण - पूर्वी जिलो में इस सप्ताह 3 से 6 जून तक प्री मॉनसून बारीष की संभावना बढी ।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
सप्ताह का मौसम कैसा रहेगा ।
दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगमन से प्री मॉनसून वर्षा तथा मॉनसून का असर किन - किन राज्यो पर असर डालेगा । दक्षिण पश्चिम मॉनसून 01 जून को पहूंचा केरल व तमिलनाडु में दस्तक दे दी । भारत वर्ष में मॉनसून के प्रभाव से बारीष की संभावना बढी । निचे दिये गये विडियो में मॉनसून व प्री मॉनसून वर्षा देखें ।
⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢⪡⪢
🙏 सियाराम विश्नोई जाम्बा
राष्ट्रीय संरक्षक
भारतीय किसान मित्र संघ
एवम्
सम्पादक : वेब मीडिया न्यूज पोर्टल ( किसान मित्र इण्डिया )
वरिष्ठ पत्रकार व वेब न्यूज सहयोगकर्ता : कविकान्त खत्री पं.स. बाप
वेब मीडिया न्यूज पोर्टल - किसान मित्र इण्डिया पर डेली समाचार पढे व देखें
0 تعليقات