Episode : 07/305
.👉सुबह - शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
आज से अनलॉक होने लगेगी जिंदगी, दूसरी लहर के थमने पर कई राज्यों ने दी पाबंदियों में ढील ।
*1* वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को मिल सकती है RT-PCR टेस्ट से आजादी, सरकार कर रही विचार
*2* बच्चों के लिए वैक्सीन की जगी उम्मीद, दिल्ली एम्स में आज से कोवैक्सीन का ट्रायल होगा शुरू
*3* लॉकडाउन-5 : बिहार में कई तरह की छूट मिलने के आसार, दुकानें खुलने की समय सीमा बढ़ेगी, आने-जाने पर भी होगी छूट
*4* हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड प्रतिबंधों को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं कुछ शर्तों के साथ मॉल, रेस्तरां, बार और धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत दी गई है।
*5* राहत : मुंबई की सड़कों पर आज से फिर दौड़ेंगी बसें, फेस मास्क पहनना अनिवार्य,यात्रियों की संख्या किसी भी बस में सीटों की संख्या से अधिक नहीं होगी
*6* UP में फिलहाल नहीं होगा कैबिनेट फेरबदल, CM योगी की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ेगी BJP
*7* दिल्ली: वैक्सीन की किल्लत, केजरीवाल सरकार का आदेश, फिलहाल दूसरी डोज वालों को ही लगे कोवैक्सीन
*8* राहुल का केंद्र पर निशाना : सरकार तो ब्लू टिक के लिए लड़ रही, वैक्सीन के लिए बनो आत्मनिर्भर
*9* अशोक गहलोत ने कहा- हमारा प्रयास होना चाहिए कि भविष्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़े
*10* अब सिद्धू की पत्नी ने बोला हमला: कहा- सरकारी वैक्सीन प्राइवेट अस्पताल को बेचना कैप्टन सरकार का गलत कदम
*11* गुरुग्राम: दुष्कर्म मामले में सजा काट रहा राम रहीम कोरोना संक्रमित, मेदांता अस्पताल में भर्ती
*12* सरकारी नौकरी घोटाला: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के करीबी सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*13* हरियाणा का टोहाना बना किसान आंदोलन का केंद्र, गतिरोध जारी, आज होगा थानों का घेराव
*14* महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12557 नए मामले सामने आए हैं और 233 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 14,433 लोग डिस्चार्ज भी हुए
*15* दिल्ली में आधा फीसदी हुई कोरोना की संक्रमण दर, 24 घंटे में 381 नए केस, 1189 लोग हुए रिकवर
*16* राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 904 नये मामले, 25 और लोगों की मौत, करीब 4 हजार मरीज ठीक भी हुए
*17* सायरा बानो ने दिलीप कुमार के निधन की अफवाहों पर जताई नाराजगी, कहा- ‘साब की हालत स्थिर है’ व्हाएट्सएप फॉरवर्ड पर यकीन मत करिए।
*18* पेट्रोल-डीजल के दामों ने कोरोना काल में देशवासियों की मुसीबतें और बढ़ा दी,चार मई से अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 20 बार वृद्धि हुई है। इस दौरान पेट्रोल में 4.69 रुपये और डीजल में 5.28 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
*19* नहीं बिक रही चीनी वैक्सीन, खाड़ी देशों में सेल्समैन बन 'आवाज' लगा रहे हैं इमरान खान, खुद उनके ही मंत्री ने इसकी पोल खोल दी है।
👉 अहम खबरे 👈
कोरोना संकट और ब्लैक फंगस के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 5 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है ।
*1* अनलॉक, फ्री वैक्सीन, आर्थिक पैकेज या कोई अन्य ऐलान? आज शाम 5 बजे क्या कहेंगे PM मोदी
*2* हार से भी सीखिए’, चुनाव के मद्देनजर BJP नेताओं से बोले PM मोदी; मंथन के दौरान दिए ये सुझाव,नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि जीत हो या हार, भाजपा को अपने प्रदर्शन का विस्तार से आकलन करना चाहिए ताकि वह भविष्य के चुनावों की तैयारी कर सके
*3* जेपी नड्डा के घर पर हुई महासचिवों की बैठक, यूपी समेत 5 राज्यों के लिए भाजपा ने कसी कमर, लिए गए ये अहम फैसले
*4* देश में आज आए 1 लाख के करीब केस, उत्तर भारत में तेज रफ्तार से कम हो रहा प्रकोप
*5* पंजाब:किसान आंदोलन पर BJP नेता ने अपनी ही पार्टी पर दागे सवाल, कहा- निकाल लें हल वरना 2022 में होगा भारी नुकसान
*6* भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि कोरोना संकट के खत्म होने के बाद वो काशी जाएंगे और ज्ञानव्यापी के मामले को देखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि वो इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी समझाने का प्रयास करेंगे
*7* कोरोना नियंत्रण में यूपी को बड़ी कामयाबी: बीते 24 घंटे में एक हजार से भी कम हुए कोरोना के मामले
*8* मुलायम के वैक्सीन लगवाने पर यूपी के डिप्टी CM का तंज, माफी मांगें अखिलेश, भ्रम फैलाया था
*9* आज से दिल्ली अनलॉक: पटरी पर फिर से दौड़ने लगी मेट्रो, सम-विषम आधार पर खुले बाजार-मॉल
*10* कमिश्नर के साथ मारपीट के आरोप में गहलोत सरकार ने जयपुर के मेयर को किया सस्पेंड, 3 पार्षदों के खिलाफ भी कार्रवाई
*11* आंध्र प्रदेश में 20 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें और दफ्तर
*12* संक्रमण रोकने में धारावी और टीकाकरण में कश्मीर बना मिसाल, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी में 3 जून को केवल एक कोरोना मरीज मिला
*13* दिल्ली: अदालत ने निजी स्कूलों को वार्षिक, विकास शुल्क लेने की अनुमति देने वाले आदेश पर रोक लगाने से किया इनकार
*14* इनकम टैक्स: 18 से कीजिए पोर्टल के माध्यम से आयकर भुगतान, नई वेबसाइट आज से शुरू
*15* वेंटिलेटर नहीं, ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं दिलीप कुमार, डॉक्टर ने कहा- अब हालत स्थिर है
*16* पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा: सिंध में दो ट्रेनों की टक्कर में 30 की मौत, 50 से ज्यादा जख्मी
*17* अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- कोरोना की जड़ तक पहुंच कर रहेगा अमेरिका, सहयोग करे चीन
*18* शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नई ऊंचाइयों पर बंद हुआ ।
मुख्य समाचार एवं विस्तार से खबरें
कोटा से खबर
बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव की जमानत अर्जी फिर खारिज
1.40 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने किया था गिरफ्तार, अपने पीए महावीर नागर के जरिए ली थी घूस, गत 23 दिसंबर के बाद से जेल में बंद है पूर्व कलेक्टर इंद्र राव सिंह।
उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई!
पटवारी 75 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप, सीसारमा पटवार हलके के पटवारी सौरभ गर्ग को किया ट्रेप, पूर्व में सवा दो लाख रुपए की रिश्वत ले चुका आरोपी, एएसपी उमेश ओझा के निर्देशन में कार्रवाई।
हनुमानगढ़ से खबर
दलित युवक विनोद मेघवाल की हत्या का मामला
रावतसर चिकित्सालय में धरना-प्रदर्शन, भाजपा SC-ST मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल बैठे धरने पर,भीम आर्मी कार्यकर्ता भी बैठे धरने पर, रावतसर चिकित्सालय में पुलिस जाब्ता तैनात, प्रदर्शनकारियों ने शव लेने से किया इंकार,रावतसर डीएसपी रणवीर मीणा को निलंबित करने की मांग,सरकारी नौकरी और 25 लाख मुआवजे की मांग,रावतसर के किकरालिया निवासी विनोद की आज हुई थी मौत, दो दिन पहले लाठी-डंडों से हुई थी मारपीट, रावतसर पुलिस ने दो लोगों को किया राउंडअप।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की घोषणा
अब पूरे भारत मे 18 प्लस नागरिकों को मुफ्त कोविड वैक्सीनशन की घोषणा
21 जून से सभी को मुफ्त वैक्सीनशन
राज्यो को केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अब दीपावली तक बढ़ी
जयपुर से खबर
ग्रेटर नगर निगम के पशु प्रबंधन शाखा में ACB की कार्रवाई, ACB की टीम ने रिश्वत लेते 3 से 4 कर्मचारियों को किया ट्रैप, 6000 रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप।
जयपुर से खबर
किसानों के लिए गहलोत सरकार का अहम निर्णय
समर्थन मूल्य पर चना,सरसों की 29 जून तक होगी खरीद,किसान अभी भी पंजीयन कर उपज का कर सकते है बेचान, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी जानकारी।
जयपुर से खबर
ग्राम पंचायत सहायकों के मानदेय में की वृद्धि, ग्राम पंचायत सहायकों के मानदेय में की 600 रुपए की बढ़ोतरी, शासन उप सचिव ने इस संबंध में जारी किए आदेश।
अनलॉक-2 की गाइडलाइन जारी
कल सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी सभी तरह की दुकानें, सार्वजनिक उद्यान सुबह 5 से 8 बजे तक खुलेंगे, प्रदेश में शुरू होगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट।
गृह विभाग ने राजस्थान में सोमवार को अनलॉक-2 की गाइड लाइन जारी की. यह गाइड लाइन गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने जारी की. अब मंगलवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी तरह की दुकानें खुलेंगी. सार्वजनिक उद्यान सुबह 5 से 8 बजे तक खुलेंगे. प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होगा. वहीं शादी समारोह पर 30 जून तक रोक रहेगी. विवाह से संबंधित किसी तरह का समारोह आयोजित नहीं हो सकेगा.
राजस्थान में अनलॉक-2:
-सभी सरकारी कार्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे
-निजी कार्यालय भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे
-सभी शैक्षणिक संस्थान कार्मिकों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे
-हालांकि शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होगी
-प्रदेश में 10 जून से हो सकेगा रोडवेज बसों का संचालन
-प्राइवेट बसें भी 10 जून से हो सकेंगी संचालित
-शहरों में चलने वाली सिटी बस अभी शुरू नहीं होगी
-प्राइवेट गाड़ियों से लोग सुबह 5 से शाम को 5 बजे तक आ जा सकेंगे
-पब्लिक पार्क सुबह 5 बजे से 8 बजे तक खुलेंगे
-पेट्रोल पंपों पर प्राइवेट गाड़ियों के लिए ईंधन देने का समय बढ़ाया
-सुबह 5 से शाम 5 बजे तक निजी वाहनों में भर सकेंगे तेल
टोंक से खबर
मालपुरा एएसपी राकेश बैरवा की कार्रवाई
10 हजार रूपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या,दुष्कर्म सहित 23 मामलों में वांछित अपराधी, टोंक,अजमेर,सवाईमाधोपुर समेत कई जिलों में वांछित भवानीपुरा के जंगल से किया गिरफ्तार।
Latest And Big Breaking News
वेब मीडिया न्यूज पोर्टल - किसान मित्र इण्डिया पर डेली समाचार पढे व देखें
मौसम खबर ( दक्षिण - पश्चिम मॉनसून अपडेट
दक्षिण - पश्चिम मॉनसून समय से पहले पहुंचा । अब मॉनसून , केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आन्द्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा व महाराष्ट्र के क्षेत्रो में बारीष का दौर मॉनसून के प्रभाव से वर्षा हो रही हैं कुछ दिनों में गुजरात में दस्तक दे देगा । फिलहाल पश्चिमी राजस्थान में 7 जून से 11 जून तक बारीष होने का अनुमान नही हैं इस सप्ताह दक्षिण, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, उङिसा, बिहार, बंगाल, सिक्किम, झारखण्ड, उतराखणड, हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर में कुछ क्षेत्रो में तेज व कुछ भागो में हल्की बारीष होने का पूर्वानुमान हैं ।
असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालेणड के क्षेत्रो में कईं भारी तो कई मध्यम बारीष का अनुमान हैं । निचे दिये गये विडियों को देखें ।






































0 تعليقات