BIG NEWS : केरल में भारी बारिश, गुजरात में तबाही संभव । खाना खाते समय गाली गलोच करने पर हुई मारपीट ।

 EPISODE : 15/271     दिनांक- 15- मई- 2021- शनिवार

                      👨‍👩‍👦‍👦परिवार- दिवस!!👨‍👩‍👦‍👦

     👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈

   BIG BREAKING NEWS

==========================================


*1* पीएम मोदी बोले, भारत हिम्मत हारने वाला देश नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे

*2* ऑक्सीजन जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें सभी राज्य : पीएम मोदी

*3* मामले कम मौतें ज्यादा: कोरोना के देर रात तक 3.2 लाख मामले आए सामने, 3883 लोगों ने गंवाई जान

*4* WHO की चेतावनी, इस साल कोरोना महामारी बहुत ही जानलेवा होने जा रही, बच्चों को वैक्सीन लगाने के बजाय कोवैक्स को डोज दें अमीर देश

*5* स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट, देश में अबतक 18 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ

*6* केंद्र सरकार का फैसला, 16 से 31 मई तक राज्यों को निशुल्क होगी कोविड वैक्सीन की सप्लाई

*7* पिछले महीने में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलो के बीच पिछले एक सप्ताह में नए मामलों की दैनिक गिनती में गिरावट आई है। हालांकि दूसरी लहर को खत्म होने में समय लग सकता 

*8* दिल्ली में घटे कोरोना के केस, 8506 नए मामलों के साथ बीते एक महीने में सबसे कम आंकड़ा आया सामने

*9* कम हुआ दूसरी लहर का कहर! महाराष्ट्र में 39923 नए केस, 695 मौतें, दिल्ली-यूपी में सुधार

*10* केजरीवाल सरकार ने ऑक्सीजन की सप्लाई कम करने को कहा, ऐसा करने वाली पहली सरकार

*11* अक्षय तृतीया : कोरोना ने हजारों से अधिक शादियों पर लगाया ब्रेक, नहीं सजीं डोलियां,, पाबंदियों की वजह से दूसरे राज्यों से नहीं आ सके दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदार 

*12* श्रीनिवास पर हुई छापेमारी को कांग्रेस ने बताया ‘उत्पीड़न’, कहा - नहीं झुकेगी पार्टी, जारी रहेगी लोगों की सेवा.

*13* शहीद भगत सिंह के भतीजे का निधन, CM अमरिंदर सिंह ने जताया शोक

*14*  अरब सागर से बढ़ रहा ‘तौकाते’, केरल में भारी बारिश, गुजरात में तबाही संभव, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश के आसार

*15* सावधान: धूम्रपान करने वालों में 1.5 गुना अधिक होती है गंभीर कोरोना संक्रमण की संभावना, डब्ल्यूएचओ का दावा

==========================================

सोना + २३९= ४७६७७

चांदी + ६०७= ७१०८०

____________________________________________________

जयपुर से खबर

स्व. भैरों सिंह शेखावात की पुण्यतिथि,वसुंधरा राजे,सतीश पूनिया,ओमप्रकाश माथुर, गजेंन्द्र सिंह शेखावत,गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़,कालूलाल गुर्जर, चंद्रशेखर ने किया नमन और दी श्रद्धांजली।

____________________________________________________

दिल्ली से खबर

देश में कोरोना के नए केस में आई गिरावट, 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 26 हजार केस, 24 घंटे में 3 लाख 52 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर।

____________________________________________________

जयपुर से खबर

जयपुर डिस्कॉम में कोरोना का कहर

प्रबंधन को 2 महीनों में मिली 5 कार्मिकों की मौत की अधिकृत जानकारी, सत्यनारायण मेहरा, मनोज परिहार, रामअवतार मीना, राजेश बंजारा और राकेश शाक्यवाल की कोरोना से मौत की मिली विभागीय जानकारी,26 अप्रेल से 12 मई के बीच में हुई पांचों कार्मिकों की मौत, 7 दिन में सेवा उपरांत लाभ परिजनों को देने के प्रबंधन ने दिए निर्देश ।

____________________________________________________

पाली से खबर

कॉन्स्टेबल ने हेड कॉन्स्टेबल से की मारपीट

मैस में खाना खाते समय गाली गलोच करने पर हुई मारपीट

जैतारण सीओ कर रहे मामले की जांच, सेन्दड़ा थाना क्षेत्र का मामला थानाधिकारी से मांगी पूरी रिपोर्ट, बर अस्पताल में  करवाया मेडिकल

____________________________________________________

अफगानिस्तान से खबर

काबुल की एक मस्जिद में नमाज शुरू होते ही विस्फोट, 12 लोगों की मौत औऱ 15 लोग घायल।

____________________________________________________

जोधपुर से खबर

आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट 

पाल लिंक रोड की है घटना, आसपास खड़े लोग बने मूक दर्शक, देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना।

____________________________________________________

जयपुर से खबर

प्रदेश के हर नागरिक के घर पहुंचेगी कोरोना दवा किट

कोविड-19 दवा किट के लिए क्रयादेश जारी, किट में शामिल दवाइयां हैं Azithromycin, Paracetamol, Levocetirizine, Zinc Sulphate & Ascorbic Acid, RMSCL ने दवा खरीद के लिए किए आदेश जारी।

___________________________________________________

मौसम खबर दिल्ली से

ओमान की तरफ़ जा रहे तौक्ते तूफ़ान ने दिशा बदल दी है।

150 से 175 किमी की रफ्तार से यह आज या कल कोंकण और मुंबई से गुजरेगा। अगले 3 दिनों तक समुद्री तूफान तौकते का कहर भारी बारिश के रूप में कर्नाटका महाराष्ट्र और गुजरात पर जारी रहेगा। गुजरात के पश्चिम में दस्तक देने के बाद 18-19 मई को पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर में भी भारी बारिश संभव है।
___________________________________________
जैसलमेर से खबर
कोविड को लेकर दोरे पर केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद
नोख CHC का निरीक्षण किया
ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर सुपुर्द किये 
गोदावरी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा दी एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी
___________________________________________

पोकरण से खबर

जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई एक दिवसीय पोकरण के दौरे पर रहे, शनिवार को आईजी नवज्योति गोगोई ने पोकरण पुलिस थाने में पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक ली,बैठक में पुलिस अधीक्षक अजयसिंह, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, थानाधिकारी माणकराम विश्नोई उपस्थित रहे. बैठक में कोरोना महामारी में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर भी आईजी ने जानकारी ली,आईजी ने क्राइम के मामलों, लंबित प्रकरणों एससी-एसटी, पॉस्को एक्ट के मामलों को जल्द निस्तारण के भी निर्देश दिए।
___________________________________________

बाप से खबर

दिनांक 16 मई को सीएचसी बाप पर बाप उपखण्ड के निर्वाचित जनप्रतिनिधि व वार्ड पंच जिनकी आयु 18 वर्ष से 44 वर्ष है उन्हें कोविड वैक्सीन की प्रथम dose लगायी जाएगी....
सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन है Cowin पोर्टल पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर लेवे और सेशन साइट पर निर्वाचित प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लेकर आये....
स्थान... Chc बाप
समय 9 am से 5 pm
___________________________________________

महिला क्रिकेट टीम से खबर

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा पहली बार वनडे टीम में शामिल
 भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरे के ऐलान हो गया है. ऑल इंडिया सीनियर वुमन्स सलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. शेफाली वर्मा को पहली बार भारतीय महिला वनडे टीम में जगह मिली है। टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी मिताली राज को सौंपी गई है। वहीं टी20 में हरमनप्रीत कौर टीम की अगुवाई करेंगे.
16 जून से होगी इंग्लैंड दौरे की शुरूआत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 16 जून से लेकर 19 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात करें तो ये 27 जून से शुरू होगी। 3 जुलाई को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. 9 जुलाई से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी. इसका आखिरी मुकाबला 15 जुलाई को होगा। महिला क्रिकेट टीम का नया कोच रमेश पवार को बनाया गया है. गुरुवार को उनके कोच बनने का ऐलान हुआ !
___________________________________________

पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से ...










___________________________________________________

                  😭 भावभिनी श्रद्धांजलि 😭

अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ के अनुभवी, विद्या के धनी, मेहनती, संगठन के प्रति सदैव लगाव रखने वाला राष्ट्रीय प्रभारी माननीय श्री सुभाष जी वट ( मध्यप्रदेश के रहने वाले ) का आज निधन हो गया । वट जी की दुखद खबर सुनकर मैं तथा अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ परिवार बहूत दुखी हुऐ । 

किसान मित्र किसान दीदी संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव आदरणीय श्री सुभाष वट जी के बारे में सुन कर बहुत दुःख हुआ। 

जिन्होंने हमारे देश के प्रति सम्पूर्ण किसान मित्र किसान दीदी संघ के लिए बहुत मांगो को लेकर संघर्ष किया, जिसमे राष्ट्रीय प्रभारी की अहम भूमिका निभाई थी एवं मांगो को लेकर काफी समय तक हमारे बीच कठिनाइयों का सामना किया ! 
हमारे बीच रहने वाले हमे हिम्मत देने वाले बारी बारी संगठन को अवगत कराने वाले व शुगन्धित पुष्पायु, पुष्प मुर्झा गया, 
 कर्मष्ठशील आदरणीय श्री सुभाष वट जी द्वारा सम्पूर्ण किसान मित्र किसान दीदी संघ व मध्यप्रदेश संगठन के समस्त किसान मित्र किसान दीदी की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ...

संगठन के झुझारु, कार्य करने की लगन रखने वाला माननीय वट जी के देव लोकगमन होने से संगठन को क्षति हुई हैं ।
संगठन परिवार प्रार्थना करते हैं कि माननीय वट जी के परिवार को पहाङ जैसे दुख को सहन करने की प्रबल शक्ति दिजिये ।
                              
                      😭😭😭🙏😭😭😭


                                  🌹शत् शत् नमन ...
  भावपूर्ण श्रद्धांजलि :-          
    समस्त किसान मित्र बन्धु एवम् बहनें ...
                                   सियाराम विश्नोई ( राष्ट्रीय संरक्षक )
   अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ एवम् किसान मित्र इण्डिया  
____________________________________________________


 ___________________________________________________                  

                 मौसम खबर

अरब सागर में बना तौकटे चक्रवाती तुफान से तटीय भागों पर नुकसान की सम्भावना ।

केरल तट से होते हुऐ 15 मई को कर्नाटक के तटीय भागों को प्रभावित करेगा, गोवा तथा 16 मई को महाराष्ट्र के तटीय भाग व मुम्बई के भागों को तुफान व तेज बारीष का सामना करना पङ सकता हैं 

17 मई से दक्षिण गुजरात के भागो से होते हुऐ गुजरात के पश्चिमी भागों में जोरदार बारीष की सम्भावना हैं ।

18 मई के आसपास पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर व अन्य भागों पर तुफान का असर देखने को मिलेगा । इन भागों में तेज तुफान व बारीष का सामना करना पङ सकता हैं ।

19 मई के आसपास पाकिस्तान की ओर बढने की सम्भावना हैं ।

निचे दिये गये विडियों में देखे कि 14 मई से 18 मई तक किन - किन क्षेत्रो को तुफान का सामना करना पङेगा तथा किन - किन जगह से होकर तौकटे तुफान गुजरेगा ।

पूर्व में प्री मॉनसून तथा काल बैसाखी का असर सम्पूर्ण भारत पर था जिसके कारण छुटपुट क्षेत्रो को छोङ सभी जगह हल्की से तेज बारीष का दौर चल रहा था । अब इस चक्रवाती तुफान ने सम्पूर्ण भारत के केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आन्द्रप्रदेश, उङिसा, सतिषगढ, झारखणड के भागों में बारीष होने का असर दिखेगा । 

महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के भागों में तुफान का असर दो तीन दिन पूर्व ही दिखाई देना सुरु हो जायेगा । कई हल्की तो कई तेज बारीष देखने को मिलेगी ।

उतरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में भी तौकटे तुफान का प्रभाव रहेगा यहॉ बारीष का दौर निरन्तर रहेगा । पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल, असम, मेघालय , मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालेण्ड के भागो में पूर्व से काल बैसाखी का दौर चालु हैं यहॉ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

उतराखण्ड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर , लेह लद्दाख में भी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

नोट : प्लीज दोस्तो । किसान मित्र इण्डिया चैनल को सब्सक्राईब किजिये ... आपके एक - एक सब्सक्राईब से किसान मित्र इण्डिया को बल मिलेगा । तो आज ही निचे दी गई लिंक को क्लिक करके सब्सक्राईब किजिये ।

https://www.youtube.com/c/kisanmitraindia


____________________________________________________

____________________________________________________

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910


निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं

إرسال تعليق

0 تعليقات