Big News : पीएम-किसान योजना के तहत आज 8वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी

 Episode : 14/270                                    शुक्रवार                   

         Big Breaking News

                   अक्षय तृतीया- आखा-तीज

         👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈

==========================================


थम नहीं रहा कोरोना का कहर- 3.43 लाख मामले आए सामने, 3994 मरीजों ने तोड़ा दम, देश में कोरोना से हो रही मौतों की संख्या घट नहीं रही है। भले ही रोजाना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही हो, लेकिन उच्च मृत्यु दर बनी हुई है ।


*1* राहत: पीएम-किसान योजना के तहत आज 8वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी, 9.5 करोड़ किसानों को लाभ

*2* वैक्सीन को लेकर राहत की खबर: केंद्र सरकार ने कहा- दिसंबर तक टीके की 216 करोड़ खुराक होंगी उपलब्ध

*3* कोरोना संक्रमण : विश्व में 16.11 करोड़ से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या, 33.47 लाख की जान गई

*4* वैक्सीन के टोटे के बीच केंद्र ने बदले नियम, अब कोविशील्ड की दो डोज के बीच 12-16 सप्ताह का अंतर, संक्रमितों को ठीक होने के छह माह बाद ही वैक्सीन

*5* अगले हफ्ते से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी स्पूतनिक वी वैक्सीन, जुलाई से देश में ही शुरू होगा उत्पादन.

*6* वैक्सीन उत्पादन पर किया सवाल तो  भड़के केंद्रीय मंत्री गौड़ा: देश में वैक्सीन की किल्लत तो क्या हम खुद को फांसी पर लटका लें?

*7* केन्द्र सरकार की डायलर ट्यून को दिल्ली HC ने परेशान करने वाला बताया,आप ख़ुद लोगों का वैक्सीनेशन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन आप फिर भी कह रहे हैं कि वैक्सीन लगवाएं

*8* ईद मुबारक: मुस्लिम संगठनों और धर्मगुरुओं की अपील - मस्जिदों में भीड़ न लगाएं, इन हालात में घर पर नमाज अदा करे.

*9* दिल्ली में कोरोना: बीते 24 घंटे में सामने आए 10,489 केस, 308 मौतें, संक्रमण दर 14.24 प्रतिशत

*10* महाराष्ट्र में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए केस, मौत ने बढ़ाई चिंता

*11* शहर नहीं राजस्थान के बाड़मेर जिले में कोरोना के 70 फीसदी नए मामले गांवों में हो रहे दर्ज

*12* गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, पंचायत ने किया स्वघोषित लॉकडाउन

*13* गंगा नदी में लाशें मिलने पर NHRC ने UP और बिहार को नोटिस किया जारी, मांगी रिपोर्ट.

*14* बंगाल: राज्यपाल 'गो बैक' के लगे नारे, धनखड़ ने सरेआम इंस्पेक्टर को लगाई डांट,बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा निकले थे.

*15* उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- कोरोना एक प्राणी है, कांग्रेस का तंज- फिर तो इसका आधार कार्ड भी होगा?

*16* टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन के निधन पर PM मोदी, शाह, तेंडुलकर समेत  दिग्गजों ने जताया शोक

*17* ओली को फिर से मिली नेपाल की गद्दी, सरकार गठन के लिए बहुमत जुटाने में नाकाम रहा विपक्ष; आज लेंगे शपथ

==========================================

बाप से बङी खबर

राजपूत महासभा फलोदी के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुम्भ सिंह पातावत ने सीएचसी बाप में 10 लाख रुपये के आवश्यक उपकरण आज भेंट किये।

___________________________________________________

Times Group के चेयरमेन का निधन

टाइम्स ग्रुप चेयरपर्सन इंदु जैन का निधन
सामाजिक कार्यों में सक्रिय व महिला अधिकारों की प्रबल समर्थक थीं इंदु जैन,प्रधानमंत्री @narendramodi, प्रमुख सोनिया गांधी सहित अनेक हस्तियों ने जताया दु:ख,इंदु जैन के सामाजिक सरोकारों को किया याद।
___________________________________________________

अजमेर से खबर


अजमेर में ACB की कार्रवाई
2500 रुपए की रिश्वत लेते 3 घूसखोरों को किया ट्रेप,PHC का संविदाकर्मी नवीन डामोर ट्रेप,पुलिस लाइन डिस्पेंसरी का संविदाकर्मी राजकुमार ट्रेप,जाजू नर्सिंग कॉलेज का छात्र सावन ट्रेप
SP,ACB समीर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई।
___________________________________________________

एक राहत का सुखद संकेत ( राजस्थान )

राजस्थान में कोरेना संक्रमितों की संख्या में हो रही है गिरावट

लेकिन कोरेना से हो रही मोतो का सिलसिला बरकरार

आज प्रदेश में कुल कोरेना संक्रमित आये 14289

कोरेना से मोते हुई 155

संकट का समय टला नही है

तीसरी वेव् के आने का खतरा बरकरार

सतर्क रहें घर में ही सुरक्षित रहे व मास्क लगाए
___________________________________________________


पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से ...






___________________________________________________

                  मौसम खबर

अरब सागर में बना तौकटे चक्रवाती तुफान से तटीय भागों पर नुकसान की सम्भावना ।

केरल तट से होते हुऐ 15 मई को कर्नाटक के तटीय भागों को प्रभावित करेगा, गोवा तथा 16 मई को महाराष्ट्र के तटीय भाग व मुम्बई के भागों को तुफान व तेज बारीष का सामना करना पङ सकता हैं 

17 मई से दक्षिण गुजरात के भागो से होते हुऐ गुजरात के पश्चिमी भागों में जोरदार बारीष की सम्भावना हैं ।

18 मई के आसपास पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर व अन्य भागों पर तुफान का असर देखने को मिलेगा । इन भागों में तेज तुफान व बारीष का सामना करना पङ सकता हैं ।

19 मई के आसपास पाकिस्तान की ओर बढने की सम्भावना हैं ।

निचे दिये गये विडियों में देखे कि 14 मई से 18 मई तक किन - किन क्षेत्रो को तुफान का सामना करना पङेगा तथा किन - किन जगह से होकर तौकटे तुफान गुजरेगा ।

पूर्व में प्री मॉनसून तथा काल बैसाखी का असर सम्पूर्ण भारत पर था जिसके कारण छुटपुट क्षेत्रो को छोङ सभी जगह हल्की से तेज बारीष का दौर चल रहा था । अब इस चक्रवाती तुफान ने सम्पूर्ण भारत के केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आन्द्रप्रदेश, उङिसा, सतिषगढ, झारखणड के भागों में बारीष होने का असर दिखेगा । 

महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के भागों में तुफान का असर दो तीन दिन पूर्व ही दिखाई देना सुरु हो जायेगा । कई हल्की तो कई तेज बारीष देखने को मिलेगी ।

उतरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में भी तौकटे तुफान का प्रभाव रहेगा यहॉ बारीष का दौर निरन्तर रहेगा । पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल, असम, मेघालय , मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालेण्ड के भागो में पूर्व से काल बैसाखी का दौर चालु हैं यहॉ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

उतराखण्ड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर , लेह लद्दाख में भी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

नोट : प्लीज दोस्तो । किसान मित्र इण्डिया चैनल को सब्सक्राईब किजिये ... आपके एक - एक सब्सक्राईब से किसान मित्र इण्डिया को बल मिलेगा । तो आज ही निचे दी गई लिंक को क्लिक करके सब्सक्राईब किजिये ।

https://www.youtube.com/c/kisanmitraindia


____________________________________________________

____________________________________________________

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910


निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं

إرسال تعليق

0 تعليقات