BIG NEWS : ब्रेजा और बोलेरो गाड़ी हुई टक्कर, दो गाड़ियों की आपस मे हुई भीषण टक्कर

 Episode : 16/272      दिनांक- 16- मई - 2021- रविवार

              👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈

          BIG BREAKING NEWS

==========================================


विकराल तौकाते से निपटने के लिए तैयारियां पूरी, गुजरात की ओर बढ़ा, केरल और तमिलनाडु में बाढ़ आने का अलर्ट जारी

*1* तौकाते तूफान: पीएम मोदी ने लिया तैयारियों का जायजा, सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश

*2* तौकते तूफान: वायुसेना के 16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर अलर्ट पर

*3* महामारी के समय सारे भेद भूलकर और दोषों की चर्चा छोड़कर टीम भावना से कार्य करने की जरुरत : मोहन भागवत

*4* कोरोना की पहली लहर के बाद लापरवाह हो गई थी सरकार और जनता, इसलिए ये संकट बढ़ा:भागवत

*5* पीएम मोदी ने गांवों में संक्रमण रोकने के लिए डोर-टू-डोर टेस्टिंग पर दिया जोर

*6* उत्तर प्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 12547 नए संक्रमित

*7* महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,848 मामले सामने आए हैं और 960 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 59,073 लोग स्वस्थ भी हो गए

*8* स्टेराइड को गलत तरीके से लेने या दुरूपयोग से बढ़ता है फंगल इन्फेक्शन का खतरा : रणदीप गुलेरिया.

*9* कोविड-19 आजादी के बाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, मदद के लिए मौजूद नहीं थी सरकार: रघुराम राजन 

*10* टीके की कमी: अदार पूनावाला बोले- वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश जारी

*11* फडणवीस ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, महामारी से निपटने को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की

*11* टीकाकरण : स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक देने में छत्तीसगढ़ बना नंबर वन, मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर

*12* कोरोना वैक्सीन लेने के बाद 97 फीसदी से अधिक मामलों में लोग संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रहे हैं। यह दावा इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने किया है।

*13* संघर्ष के सातवें दिन इजराइल का बड़ा ऐक्शन,  गाजा में हमास चीफ के घर पर बरसाए बम

==========================================

बड़ी खबर 

देवीकोट/फतेहगढ़ से दुखद घटना

दो गाड़ियों की आपस मे हुई भीषण टक्कर

ब्रेजा और बोलेरो गाड़ी हुई  टक्कर

 हादसे मे एक व्यक्ति की हुई मौक़े पर मौत

एक घायल व्यक्ति को देवीकोट प्रथामिक उपचार के बाद किया जैसलमेर रैफर

देवीकोट के पास रासला रोड पर हुवा हादसा



___________________________________________________

विजयनगर से खबर

कोरोना के बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए थोक और किराना व्यापारी स्वैच्छा से रखेंगे 7 दिन अपने प्रतिष्ठान बन्द, सब्जी मंडी सुबह 4 से 8 बजे तक खुलेगी ठेले वाले गलियों में घूमकर बचेंगे फ्रूट और सब्जी

___________________________________________________

जयपुर से खबर

CM @ashokgehlot51 ने दी प्रदेश की स्थिति की जानकारी

PM मोदी को CM गहलोत ने दी जानकारी,केंद्र के अन्य अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में गहलोत,विदेश से वैक्सीन लाने व ऑक्सीजन सप्लाई के प्रयास में जुटे,ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने व पास के राज्यों से आवंटित करने की मांग।

___________________________________________________

दिल्ली से खबर

दिल्ली में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए और बढ़ा, अब 24 मई तक पाबंदियां जारी रहेंगी।

___________________________________________________

जयपुर से खबर

Jaipur- पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा

डीज़ल 29 पैसे और पेट्रोल 26 पैसे महंगा, पेट्रोल के दाम पहुंचे 99.11 रुपये  प्रतिलीटर, डीज़ल के दाम 91.94 रुपये प्रतिलीटर

___________________________________________________

जोधपुर से खबर

कोरोना के बाद अब दूसरी बीमारी का कहर

जोधपुर में बढने लगे ब्लैक फंगस के केस,एम्स में आ चुके है अब तक 50 मरीज,60 वर्षीय महिला को हो गया ब्लैक फंगस,ऐसे में आंख जबड़ा निकालना पड़ा महिला का,4 दिन पूर्व एम्स में महिला हुई थी भर्ती,बिना डॉक्टर सलाह के लिया था स्टेरॉयड,डायबिटीज की पेशेंट है महिला, जिससे फैल गया ब्लैक फंगस,एम्स में हर रोज 2 मरीजो के ऑपरेशन कर निकलने पड़ रहे हैं आंख व जबड़ा ।

___________________________________________________

कोटा से खबर

सुलतानपुर मे कलयुगी मां ने प्रेमी संग मिलकर मासूम की हत्या की 

अपनी 4 वर्षीय मासूम का मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट,जयपुर के मनोहरपुर में की थी मासूम की हत्या,आरोपी मां टीना और प्रेमी प्रह्लाद सहाय गिरफ्तार, कोटा ग्रामीण SP शरद चौधरी के निर्देश पर कार्रवाई,DSP विजय शर्मा ने मामले के खुलासे में निभाई भूमिका

___________________________________________________

जयपुर से खबर

चक्रवाती तूफान ‘तौकते’से जुड़ी खबर

बिजली कंपनियों के अधिकारियों की अहम बैठक,ऊर्जा प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक,तीनों डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक को प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश, 24 घंटे संचालित रहने वाले कंट्रोल रूम की हो शुरुआत,

24 घंटे सभी कंपनियों के समन्यव के साथ रहेगी तैयार,प्राथमिकता आधार पर बिजली सुधारने पर रहेगा जोर,132 और 220 केवी  GSS के साथ होगी विशेष निगरानी,जोधपुर,उदयपुर,अजमेर,कोटा संभाग के जिलों में रहेगा असर, 16 और 17 मई को मौसम में बदलाव की आशंका।

___________________________________________________

भीलवाड़ा से खबर

रायला: राजमाता निहाल कुंवर झाली का निधन


___________________________________________________ 

जयपुर से खबर

BJP अल्पसंख्यक जिलाध्यक्षों की घोषणा, 44 संगठनात्मक जिलों में बने नए जिलाध्यक्ष।

___________________________________________________

राजस्थान से खबर

Covid-19: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 149 मरीज गंवा चुके हैं जान, 13 हजार 565 मिले नए केस।

___________________________________________________ 

RSS से बङी खबर

परम पूजनीय सरसंघचालक जी श्री मोहन भागवत जी के अमूल्य विचार महामारी को परास्त करने के लिए ।

१.सात्वंना देना -जिन भी परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है उनको अपना मानसिक संबल अत्यंत ऊंचा रखना होगा, क्योंकि सभी परिचित, और उनके निकटतम प्रियजन लोग इस अथाह दुख की घड़ी में उनको सांत्वना ही दे सकते हैं । लेकिन वह इस विकट दुख की स्थिति से अपने मन को मजबूत कर कर ही बाहर आ सकते हैं। परिस्थितियां निश्चित रूप से कठिन है लेकिन प्रयास भी उसी अनुरूप ही चाहिए ।

२.मन को "पाज़िटिव" रखना ही रखना है, और इसी से तन कोरोना "नेगेटिव" हो पायेगा।

३. मन को मजबूत रखना ही होगा, थककर ,हारकर बैठना नहीं है। निराशा की परिस्थिति का निर्माण मन में नहीं होने देना, बल्कि मन को लड़ने की परिस्थिति के लिए तैयार करना है, कि कैसे इस महामारी से लड़ाई जीते, खुद भी ,और अपने आसपास के लोगों को भी जिताने में जो बन सके वह करें ।

४. परिस्थितियां कठिन है, पर उसका सामना करना ही है,परम आदरणीय डॉ हेडगेवार जी के जीवन वृत का वृत्तांत , सरसंघचालक जी , उदाहरण स्वरूप सामने लाते हैं, कि अपने माता पिता को लगभग 100 साल पहले प्लेक महामारी में एक ही दिन में खोने के बाद,भी डॉक्टर साहब हारे नहीं, थके नहीं ,रुके नहीं, बल्कि अपनी आंतरिक मजबूती को अत्यंत उच्च शिखर पर रखते हुए उन्होंने इतना बड़ा  समाजोनुपयोगी संगठन का निर्माण किया।

५. पूजनीय सरसंघचालक जी ने चर्चिल का भी उदाहरण दिया जिन्होंने अपने ऑफिस के बाहर बोर्ड लगा रखा था कि हम निराशावादी नहीं है ,और हम सिर्फ जीत और सिर्फ जीत में ही विश्वास रखते हैं । सर संचालक जी ने कहा इस चुनौती से भी हम भारतीय जीतेंगे, मानवता जीतेगी और हम सब का संकल्प जीतेगा ।

६. एक समूह के रूप में कार्य करना है वर्ग भेद ,जाति भेद,और अन्य मानव निर्मित किसी भी तरह के भेदों को भूलकर त्वरीत गति से सामूहिक सामाजिक साझा प्रयास इस महामारी से लड़ने के लिए ,करें ।

७. संकल्प की दृढ़ता, धैर्य और सतत प्रयास ,सजगता से सक्रिय रहकर निरंतर प्रयास, जिसमें योग, ध्यान शारीरिक व्यायाम का मेल, और शुद्ध सात्विक उचित आहार करकर हम खुद भी इस बीमारी से बच सकते हैं और औरों को भी इससे बचने के लिए सजग कर सकते हैं ।

८. बेसिर पैर की बात( नकारात्मक बातें) ना खुद करनी है ना उसको आगे बढ़ावा देने के लिए हमें एक माध्यम बनना है ।

९. अपने आप को व्यस्त रखें, और देखें क्या रचनात्मक कार्य ,इस वक्त में, आज के समयानुकुल , सारे नियमों का पालन करते हुए,मैं कर सकता हूं । साथ ही उचित आहार ,उचित उपचार लेना ही है। 

१०. सजगता रखनी है ,साफ सफाई और हाइजीन का पूरा ध्यान रखना है, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना है और उसके बाद भी अगर उसके बाद भी कोरोनावायरस से पॉजिटिव हो जाए तो धैर्य नहीं खोना है ,इस बात को ना छुपा कर अपने आसपास के लोगों को बता कर, जल्द से जल्द  उचित उपचार करा कर, अपने स्वास्थ्य को ठीक करा कर इससे बाहर आना है।

११. बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान देना है यह स्वयं जांचना है कि बच्चों ने लगभग 2 सालों में जो शिक्षा ग्रहण करनी थी क्या वह उसको लगभग उसी अनुरूप ग्रहण कर पा रहे हैं या नहीं। 

१२. कोई भी भूखा ना रहे कोई भी बगैर इलाज के ना रहे, इसके लिए प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष अपने आप को सेवा से जोड़ना है अगर प्रत्यक्ष आकर खुद नहीं कर सकते तो जो संस्थाएं इन कार्यों में लगी हुई है उनसे अवश्य जुड़े।

१३. नियम व्यवस्था और कानूनों का पालन करते हुए कोशिश करें कि जहां भी संभव हो सके, जहां तक संभव हो सके , ऐसे लोगों को रोजगार देवें या ऐसे कार्य करें, जिससे जो लोग अपना रोजगार खो बैठे हैं, वह रोजगार मुखी कार्य कर सकें ,इसके लिए उन्होंने मिट्टी का मटका खरीदने का एक सांकेतिक उदाहरण भी दिया । इसको हम अलग-अलग क्षेत्रों में अपने विवेक के हिसाब से उपयोग, उपरोक्त संकेत, को समझते हुए अपने खरीदारी मैं बदलाव लाकर, समाजसेवी कार्य  हेतु कर सकते हैं ।

१४. Success is not final,failure is not fatal,its the courage to  continue, only thing that matters.

१५. यूनान, मिश्र , रोम सब मिट गये। 

कुछ बात है ऐसी , कि हस्ती मिटती नहीं हमारी ।

यश अपयश की बात को सोचे बगैर सतत प्रयास करना जब तक कि अपने लक्ष्य , जो कि इस वक्त महामारी को पराजित करना है,वह प्राप्त ना हो जाए।  तब तक दृढ़ संकल्प बांधकर दृढ़ निश्चय रखकर, सत्यता से, धैर्य पूर्वक ,सतत प्रयास, सजग प्रयास और सक्रिय प्रयास करना । महामारी हारेगी , हम निश्चित रूप से जीतेंगे इसमें किंचित मात्र भी संदेह नहीं है।

हम जीतेंगे 

स्वस्थ रहेंगे - स्वस्थ रखेंगे

Positivity unlimited

सार १५/०५/२०२१

___________________________________________________

राजस्थान ( जयपुर ) से खबर

नवीन एवं क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं में विभिन्न संवर्गो के 1 हजार 400 नए पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी

जयपुर, 15 मई। पशुपालन विभाग ने नवीन एवं क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं में विभिन्न संवगोर्ं के 1 हजार 400 नवीन पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि प्रदेश में संचालित समस्त 198 पशु औषधालयों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया गया है, जिनमें 198 पशु चिकित्साधिकारियों, 198 पशुधन परिचरों सहित कुल 396 नवीन पदों का सृजन किया गया है। इसी प्रकार पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों से क्रमोन्नत 200 पशु चिकित्सालयों के लिए 200 पशु चिकित्साधिकारी एवं 200 पशुधन परिचर सहित कुल 400 नए पद सृजित किये गये हैं। इसके अलावा 300 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने के लिए 300 पशुधन सहायकों एवं 300 जलधारी सहित कुल 600 नवीन पद सृजित किये गये हैं।

श्री कटारिया ने बताया कि भरतपुर जिले के सिनसिनी एवं अजमेर जिले के बोराड़ा (किशनगढ़) में संचालित पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। इन संस्थाओं में पशु चिकित्साधिकारी के पद को वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी में क्रमोन्नत करते हुए पशुधन सहायक के दो नए पदों का सृजन भी किया गया है। इसी प्रकार नागौर जिले के पीलवा (डीडवाना) में एक नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने के लिए पशुधन सहायक एवं जलधारी के एक-एक नवीन पद का सृजन किया गया है।

श्री कटारिया ने बताया कि बजट घोषणाओं के दृष्टिगत क्रमोन्नत एवं खोली जाने वाली इन नवीन संस्थाओं के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ पशुधन सम्पदा के लिए बढ़ाये गये इस कदम से प्रदेश के पशुपालकों को घर के नजदीक ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

___________________________________________________

पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से ...








___________________________________________________

चक्रवाती तूफान तौकटे अपडेट

16 मई, 2021 समय: 1430


पिछले 6 घंटों में दक्षिण पूर्वी अरब सागर की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से  उत्तर उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ा है। तथा इसका केंद्र 12.8 deg N व 72.5 deg E पर स्थित है। इसके अगले 6 घंटों में और तीव्र होकर सीवियर साइक्लोन (SEVERE CYCLONE) बनने तथा तत्पश्चात और अगले 12 घंटों में तीव्र हो कर अति सीवियर साइक्लोन ( VERY SEVERE CYCLONE) में परिवर्तित होने तथा उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।

वर्तमान परिस्थिति के अनुसार यह गुजरात के पोरबंदर व नलिया के बीच 18 मई  को पहुंचने की संभावना है।

राजस्थान में चक्रवाती तूफान ताऊते के असर से थंडर स्टॉर्म के साथ बारिश की गतिविधियों में 16 मई से ही बढ़ोतरी शुरू होगी। विशेष रूप से उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के जिलों में 16 मई को थंडरस्टॉर्म व अचानक तेज हवाओं (40-50 Kmph) के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

17 मई को  कोटा, उदयपुर अजमेर और जोधपुर संभाग के जिलों में थंडरस्टोर्म व अचानक तेज हवाओं (40-50 Kmph) के साथ ज्यादातर भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने जबकि एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है।

18-19 मई को सिस्टम का सर्वाधिक असर रहेगा इस दौरान जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर जोधपुर तथा आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा नागौर, बीकानेर, चूरू, अजमेर, सिरोही जयपुर, भरतपुर सम्भाग और आस-पास के जिलों में कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

अधिक जानकारी के लिए मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा जारी किया गया बुलेटिन देखें।

राधेश्याम शर्मा

निदेशक, मौसम केंद्र जयपुर

___________________________________________________

दुखद खबर

 😭 भावभिनी श्रद्धांजलि 😭

अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ के अनुभवी, विद्या के धनी, मेहनती, संगठन के प्रति सदैव लगाव रखने वाला राष्ट्रीय प्रभारी माननीय श्री सुभाष जी वट ( मध्यप्रदेश के रहने वाले ) का आज निधन हो गया । वट जी की दुखद खबर सुनकर मैं तथा अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ परिवार बहूत दुखी हुऐ । 

किसान मित्र किसान दीदी संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव आदरणीय श्री सुभाष वट जी के बारे में सुन कर बहुत दुःख हुआ। 

जिन्होंने हमारे देश के प्रति सम्पूर्ण किसान मित्र किसान दीदी संघ के लिए बहुत मांगो को लेकर संघर्ष किया, जिसमे राष्ट्रीय प्रभारी की अहम भूमिका निभाई थी एवं मांगो को लेकर काफी समय तक हमारे बीच कठिनाइयों का सामना किया ! 
हमारे बीच रहने वाले हमे हिम्मत देने वाले बारी बारी संगठन को अवगत कराने वाले व शुगन्धित पुष्पायु, पुष्प मुर्झा गया, 
 कर्मष्ठशील आदरणीय श्री सुभाष वट जी द्वारा सम्पूर्ण किसान मित्र किसान दीदी संघ व मध्यप्रदेश संगठन के समस्त किसान मित्र किसान दीदी की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ...

संगठन के झुझारु, कार्य करने की लगन रखने वाला माननीय वट जी के देव लोकगमन होने से संगठन को क्षति हुई हैं ।
संगठन परिवार प्रार्थना करते हैं कि माननीय वट जी के परिवार को पहाङ जैसे दुख को सहन करने की प्रबल शक्ति दिजिये ।
                              
                      😭😭😭🙏😭😭😭


___________________________________________________

                   मौसम खबर

अरब सागर में बना तौकटे चक्रवाती तुफान से तटीय भागों पर नुकसान की सम्भावना ।

केरल तट से होते हुऐ 15 मई को कर्नाटक के तटीय भागों को प्रभावित करेगा, गोवा तथा 16 मई को महाराष्ट्र के तटीय भाग व मुम्बई के भागों को तुफान व तेज बारीष का सामना करना पङ सकता हैं 

17 मई से दक्षिण गुजरात के भागो से होते हुऐ गुजरात के पश्चिमी भागों में जोरदार बारीष की सम्भावना हैं ।

18 मई के आसपास पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर व अन्य भागों पर तुफान का असर देखने को मिलेगा । इन भागों में तेज तुफान व बारीष का सामना करना पङ सकता हैं ।

19 मई के आसपास पाकिस्तान की ओर बढने की सम्भावना हैं ।

निचे दिये गये विडियों में देखे कि 14 मई से 18 मई तक किन - किन क्षेत्रो को तुफान का सामना करना पङेगा तथा किन - किन जगह से होकर तौकटे तुफान गुजरेगा ।

पूर्व में प्री मॉनसून तथा काल बैसाखी का असर सम्पूर्ण भारत पर था जिसके कारण छुटपुट क्षेत्रो को छोङ सभी जगह हल्की से तेज बारीष का दौर चल रहा था । अब इस चक्रवाती तुफान ने सम्पूर्ण भारत के केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आन्द्रप्रदेश, उङिसा, सतिषगढ, झारखणड के भागों में बारीष होने का असर दिखेगा । 

महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के भागों में तुफान का असर दो तीन दिन पूर्व ही दिखाई देना सुरु हो जायेगा । कई हल्की तो कई तेज बारीष देखने को मिलेगी ।

उतरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में भी तौकटे तुफान का प्रभाव रहेगा यहॉ बारीष का दौर निरन्तर रहेगा । पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल, असम, मेघालय , मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालेण्ड के भागो में पूर्व से काल बैसाखी का दौर चालु हैं यहॉ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

उतराखण्ड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर , लेह लद्दाख में भी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

नोट : प्लीज दोस्तो । किसान मित्र इण्डिया चैनल को सब्सक्राईब किजिये ... आपके एक - एक सब्सक्राईब से किसान मित्र इण्डिया को बल मिलेगा । तो आज ही निचे दी गई लिंक को क्लिक करके सब्सक्राईब किजिये ।

https://www.youtube.com/c/kisanmitraindia


____________________________________________________

____________________________________________________

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910


निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं


إرسال تعليق

0 تعليقات