Big News : पति की मौत के बाद पत्नी ने की आत्महत्या

 Episode : 05/251

BIG BREAKING NEWS

05 मई  के मुख्य समाचार

🔸भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं

🔸भारत, ब्रिटेन के बीच नई भागीदारी से बाजार पहुंच बाधाएं कम होंगी, रोजगार सृजित होंगे: गोयल

🔸पायलटों की धमकी के आगे झुकी एयर इंडिया, मई के आखिर तक सभी कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन

🔸भारत-ब्रिटेन डिजिटल शिखर सम्मेलन में उठा विजय माल्या, नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का मुद्दा

🔸मराठा आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

🔸 ICMR ने जारी की एडवायजरी, संक्रमितों की दोबारा न हो आरटी-पीसीआर जांच

🔸J&K: नाथीपोरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर

🔸 Corona संकट में टाटा समूह आया आगे, विदेशों से लाएगा 60 क्रायोजेनिक टैंकर, बनाएगा 400 ऑक्सीजन संयंत्र

🔸तमिलनाडुः डीएमके नेता एमके स्टालिन चुने गए विधायक दल के नेता, 7 मई को लेंगे सीएम पद की शपथ

🔸जिन इलाकों में कोविड संक्रमण दर 10% से ज्यादा हो वहां सख्त लॉकडाउन लगाया जाए : एम्स निदेशक

🔸तेलंगानाः 8 शेर कोरोना संक्रमित पाए गए, किया गया क्वारंटीन

🔸चुनाव के बाद बंगाल हिंसा पर बोले राज्यपाल धनखड़, PM मोदी कानून-व्यवस्था को लेकर चिंतित

🔸बंगाल हिंसाः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, ममता पर साधा निशाना

🔸कांग्रेस ने साधा ममता पर निशाना, कहा- लोकतंत्र में हिंसा बर्दाश्त नहीं

🔸बंगाल में हिंसा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भाजपा नेता, सीबीआई जांच की मांग

🔸कंगना ने लगाया टीएमसी पर गैंगरेप का आरोप, शेयर की पीड़िता की दिल दहला देने वाली तस्वीर

🔸NASA ने पहली बार रिकॉर्ड की शुक्र से आ रही भयंकर आवाज, जांच में जुटे वैज्ञानिक

🔸ममता बनर्जी तीसरी बार आज लेंगी बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ, सौरभ, दिलीप घोष समेत 50 लोगों को किया गया आमंत्रित

🔸देश में एक दिन में 3,62 कोरोना के नए मामले, 3,445 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कहर

🔸सरकार आंख मूंद सकती है हम नहीं.पूरा देश ऑक्सिजन के लिए तड़प रहा है: हाई कोर्ट

🔸ऐसे मोहल्ला क्लीनिक का क्या मतलब जब महामारी में इसका इस्तेमाल नहीं : हाई कोर्ट

🔸देश में कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा ऑक्सीजन संकट, सप्लाई 300% बढ़ी

🔸IPL हुआ सस्पेंड, कई खिलाड़ियों को कोरोना होने के बाद BCCI का फैसला

🔸IPL 2021 Suspended: आईपीएल सस्पेंड होने के बाद वर्ल्ड कप यूएई में हो सकता है

🔸रद्द नहीं हुआ है IPL, BCCI उपाध्यक्ष ने बताया कब होंगे बचे हुए  मैच

दिल्ली से खबर

चुनाव खत्म, फिर बढ़ने लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

आज पेट्रोल 22 पैसे, डीजल 25 पैसे हुआ महंगा, आज पेट्रोल की दर रही 96.98 प्रति लीटर, आज डीजल 89.45 रुपए प्रति लीटर, प्रीमियम पेट्रोल की दर पहुंची एक बार फिर 100 के पार

सीकर से खबर

कोरोना काल की सबसे दर्दनाक कहानी 

शादी के 9 दिन बाद दूल्हे की हुई मौत,अस्पताल से सीधे ले गए मोक्षधाम,नवेली दुल्हन नहीं देख पाई पति का चेहरा,जिले में बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ।

जोधपुर से खबर

पति की मौत के बाद पत्नी ने की आत्महत्या

कोरोना से पति सूर्यकांत की हो गई थी मौत,सदमे में आकर पत्नी ने भी की आत्महत्या,अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी ने तोड़ा दम 

परिजनों ने रातानाड़ा पुलिस को दी सूचना।

जयपुर से खबर

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018

दो साल के बाद भी नहीं मिल रही जॉइनिंग,1600 पुलिस कांस्टेबल को आज भी जॉइनिंग का इंतजार,धरना प्रदर्शन से लेकर 100 से अधिक दे चुके ज्ञापन,कोरोना काल में पुलिस के जवानों की पहले से ही जरूरत।

जोधपुर से खबर

तिंवरी मे नेवरा रोड में युवक के साथ ऑनलाइन ठगी

क्रेडिट कार्ड का ऑफर देकर की ठगी,OTP पूछकर ठगी की वारदात को दिया अंजाम,1 लाख 52 हजार रूपए खाते से किये पार

पीड़ित सोनाराम जाट ने थाने में मुकदमा कराया दर्ज।

जयपुर से खबर

एक आईएएस और 2 आईपीएस के के तबादले 

कार्मिक विभाग ने जारी किए अलग अलग आदेश, तीनों अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे चल रहे ,आईएएस पी रमेश को सीएमडी हथकरघा विकास निगम,IPS लता मनोज को महा निरीक्षक आरएसी, उमेश चंद्र दत्ता को आईजी एसीबी लगाया गया।

जयपुर से खबर

गहलोत कैबिनेट की आज अहम बैठक, शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक,कोरोना की बेकाबू रफ्तार  को रोकने के उपायों पर मंथन, रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा पर भी लेंगे फीडबैक।

दिल्ली से खबर

Update-:बेकाबू कोरोना की रफ्तार

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,82,315 नए मामले आए सामने ,जबकि 3780 कोरोना मरीजों की गई जान, जबकि पिछले 24 घंटे में 3 लाख 38 हजार 439 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर हुए ठीक

बंगाल से खबर

TMC प्रमुख @MamataOfficial  ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई।

सुप्रीम कोर्ट आदेश

सुप्रीम कोर्ट का आदेश 50% से ज्यादा आरक्षण असंवेधनिक

जोधपुर : कोरोना का कहर जारी..!!

24 घंटे लोगों को सतर्क करने वाले पुलिस विभाग भी आई कोरोना की चपेट में, जोधपुर कमिश्नर पुलिस में कार्यरत 1एडिशनल एसपी,1 एसएचओ और 26 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

Breaking news

जैसलमेर में कोरोना की रफ़्तार जारी

कोरेना के कहर में आज जिले में 639 कोरोना संक्रमित आए सामने

राजस्थान सरकार 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग

एमआरपी से ज्यादा राशि वसूलने एवं पीसीआर नियम की अवहेलना करने पर 5 फर्मों के विरुद्ध किया 20हजार का जुर्माना

जयपुर, 5 मई। प्रदेश में संचालित महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुएं वाजिब दाम पर मिले इसके लिए विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को 39 निरीक्षण किए गए। निरीक्षण के दौरान मेड़ता सिटी, बसबा, अजमेर एवं भीनमाल शहरों में एमआरपी से ज्यादा दाम वसूलने वाले एवं पीसीआर नियम की अवहेलना करने वाले 5 दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि नागौर जिले के मेड़ता सिटी कस्बे में मालपानी किराना स्टोर द्वारा जदे॔ के पैकेट को एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था जिस पर टीम द्वारा 5 हजार का जुर्माना किया। उन्होंने बताया कि इसी शहर में चारभुजा मेडिकल स्टोर द्वारा n95 मास्क पर पीसीआर नियम के तहत सूचनाओं का डिक्लेरेशन नहीं पाए जाने पर 2 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया।

शासन सचिव ने बताया कि दौसा जिले के बसवा स्थित गुर्जरमल स्टोर द्वारा गुटखा को एमआरपी से अधिक दाम पर बेचा जा रहा था जिस पर टीम द्वारा पीसीआर के नियम के तहत 5 हजार रुपए का जुर्माना किया। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में लिली प्रोविजन स्टोर पर नमकीन के पैकेट पर पीसीआर नियम के तहत डिक्लेरेशन की सूचना प्रदर्शित नहीं पाई गई जिस पर 2 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया। उन्होंने बताया कि जालौर के कस्बे में नंदलाल धर्मदास किराना स्टोर द्वारा खाद्य तेल के पैकेट को एमआरपी से अधिक विक्रय किए जाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया।

वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से समाचारपत्रो से खबरें 


मौसम विभाग : मॉनसून खबर

मौसम जानकारी : सियाराम विश्नोई जाम्बा के अनुसार ...

युरोपीय चक्रवाती तुफान का प्रभाव से प्री मॉनसून

भारत के उतरी क्षेत्र

जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के क्षेत्रो में 5 मई से 8 मई तक इस सप्ताह प्री मॉनसून वर्षा जारी रहेगी ।

भारत के उतर- पूर्वी क्षेत्र

उतराखण्ड, उतरप्रदेश, सिक्किम, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उङिसा , सतिषगढ इन राज्यों में एक दो स्थानो को छोङकर सभी क्षेत्रो में प्री मॉनसून बारीष जारी रहेगी । इस सप्ताह 5 मई से 8 मई तक कुछ क्षेत्रो में हिमपात भी होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत के पूर्वी क्षेत्र

असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नागालेण्ड के क्षेत्रो में पूर्व की भांति बारीष जारी रहने की सम्भावना हैं इन क्षेत्रो में मध्यम से तेज बारीष के साथ हिमपात की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत का मध्य क्षेत्र

मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आन्द्रप्रदेश के कुछ क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बारीष जबकि आन्द्रप्रदेश के अनेको स्थानो पर मध्यम से भारी बारीष हो सकती हैं 5 मई से 8 मई के इस सप्ताह मे प्री मॉनसून वर्षा होने की सम्भावना हैं ।

भारत का दक्षिण क्षेत्र

केरल, पुडुचेरी, कर्नाटक, तमिलनाडु व गौवा के क्षेत्रो में प्री मॉनसून बारीष 5 मई से 8 मई के इस सप्ताह में छुट पुट स्थानो को छोङकर सभी जगह बारीष होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत का पश्चिमी क्षैत्र

गुजरात के पश्चिमी क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बारीष जबकि गुजरात के अन्य भागो में छुटपुट वर्षा हो सकती हैं ।

राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर, बिकानेर, हनुमानगढ, गंगानगर, चुरु के सभी भागो में प्री मॉनसून वर्षा इस सप्ताह 6 मई से 8 मई तक मध्यम से तेज बारीष की सम्भावना हैं यहॉ रेगिस्तानी भाग होने के कारण तेज आंधी भी चलने की सम्भावना बनी हुई हैं ।

नागौर, झुन्झुनु, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करोली के भागो में इस सप्ताह 6 से 8 मई के प्री मॉनसून वर्षा होने की सम्भावना बनी हुई हैं ।



Google पर

वेब पोर्टल मीडियां न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा

निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट अवश्य करियो ।


पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से समाचार ...

पानी की समस्यां पर SDM महोदय ने तुरन्त एक्शन लिया ।

आज उपखण्ड कार्यालय में जाम्बा निवासी समाजसेवी अर्जुनराम SDTO, महीराम सियाग, शैतानाराम ठेकेदार ने SDM महोदय को रिङमलनगर में  बने जीएलआर में दस महिनो से पानी नही छोङा इस बाबत पानी की समस्यां को देखते हुऐ आवारा पशुओ को पीने का पानी नही मिले जिसके कारण प्यासे रहकर पशु मर रहे हैं तथा आमजन को पीने के पानी की समस्यां को लेकर ज्ञापन दिया । SDM महोदय ने तुरन्त पानी की समस्यां पर एक्शन लिया जिसके कारण ग्रामवासी ने SDM महोदय का आभार व्यक्त किया ।




वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा 
                                         NIC CODE : 63910

निचे दिये गये कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट अवश्य करें ........

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ