Location : जाम्भोलाव ➠ वेब मीडिया न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा NEWS PORTAL : 30/296 NIC CODE : 63910
͏󠄢⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩
🅱🆁🅴🅰🅺🅸🅽🅶 🅽🅴🆆🆂
जयपुर से खबर
आयकर विभाग का नया पोर्टल होगा लांच ।
7 जून को नए फीचर्स के साथ पोर्टल की लांचिंग, 1 से 6 जून तक ई फाइलिंग का काम रहेगा बंद, अधिकारी 10 जून के बाद करेंगे आयकर से जुड़ी सुनवाई, फेसलेस स्कीम सहित अन्य योजनाओं को डिजिटल मजबूती देने की कवायद।
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
जयपुर के चाकसू से खबर
दौसा सांसद जसकौर मीणा पहुंचीं चाकसू के निमोड़िया ग्राम, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री, ग्राम पंचायत की कोर कमेटी के कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान, हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकारों को भी कलम की भेंट।
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
शिकर के नीमकाथाना से खबर
नीमकाथाना - Sikar- कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत ।
कुएं की मोटर निकालते समय हुआ हादसा,
नीमकाथाना सदर थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर,
दोनों मृतकों के शवों को निकाला कुएं से बाहर,
दोनों शवों को रखवाया नीमकाथाना अस्पताल की मोर्चरी में
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
कोटा से खबर
Kota में बदमाशों के बुलंद हौसले
घर के बाहर खड़ी कार में की तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई तोड़फोड़ की तस्वीर, घर के बाहर रेस्टोरेंट पर आने वाले युवकों ने की तोड़फोड़, घर के बाहर बाइक खड़ी करने से मना किया तो की तोड़फोड़, कुन्हाड़ी थाना इलाके के गिरधरपुरा का मामला ।
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
राजसमन्द से खबर
Rajsamand: ट्रेलर को बचाने के प्रयास में ट्रक हुआ बेकाबू
बेकाबू ट्रक जा घुसा एक होटल में, ट्रक चालक और खलासी घटना में गंभीर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, ट्रक में भरा हुआ था मिर्ची, देवगढ़ थाना क्षेत्र के कामलीघाट चौराहे की घटना
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
सवाई माधोपुर से खबर
पुलिस कस्टडी में किसान की मौत से इलाके में तनाव:जमीन विवाद में थाने में की पिटाई, सिर में चोट आई, जयपुर ले जाते वक्त दम तोड़ा; SP ने माना हिरासत में हुई मौत
सवाई माधोपुर/ चौथ का बरवाड़ा
सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने में एकड़ा गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की शनिवार को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। SP सुधीर कुमार चौधरी ने देर रात चौथ का बरवाड़ा थाना पहुंचकर यह माना था कि अधेड़ की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है तथा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद रात 11 बजे थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। रविवार सुबह थाना के सभी 30 अधिकारियों तथा जवानों को लाइन हाजिर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि थाने में लाने के बाद किसान के साथ पिटाई हुई, इसमें उन्हें चोट लगने से मौत हो गई।
मामले में मृतक की बेटी राजंती मीणा का आरोप है कि चाचा के इशारे पर ही पुलिस वाले उन्हें उठाकर ले गए थे। पुलिस ने खुद को बचाने के लिए अस्पताल ले जाने का नाटक किया। जबकि SP सुधीर कुमार चौधरी ने बरवाड़ा थाने में मीडिया को बताया की मामला जमीन विवाद तथा आपसी रंजिश का था, लेकिन भजनलाल मीणा की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है। पुलिस शनिवार को भजनलाल को थाने लाई थी।
यहां उसके सिर में चोट आ गई। इसके बाद उसे पहले CHC और बाद में जिला अस्पताल सवाई माधोपुर ले जाया गया। यहां से उसे जयपुर रेफर किया गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। SP ने कहा कि दोषियों के खिलाफ मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
नहीं मिला परिजन को शव, न पोस्टमार्टम हो पाया
फिलहाल इस मामले में अभी तक मृतक का शव परिजनों को नहीं मिला है। साथ ही पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम भी नहीं करवा सकी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार आज मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, लेकिन फिलहाल भाजपा की ओर से मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी के साथ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
पूरे मामले पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा नजरें गढ़ाए हुए है। वहीं इस मामले में पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने प्रशासन को मांगे मांगने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। गोठवाल ने मांगे नहीं माने जाने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है।
पुलिस ने किया अतिरिक्त जाब्ता तैयार
अधेड़ की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के कारण उपजे तनाव व कानून व्यवस्था को देखते हुए चौथ का बरवाड़ा में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। प्रशासन व पुलिस स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए आसपास के मीणा समाज के सरपंचों का भी सहयोग ले रही है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा लगातार आक्रामक है तथा हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रही है।
SP सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि अधेड़ की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है। ऐसे में थाना प्रभारी मुकेश जैमन, हेड कांस्टेबल सलीमुद्दीन तथा एक कांस्टेबल को सस्पेंड करने के बाद थाने के सभी 30 जवानों तथा थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
अलवर से खबर
111 किलो वजन, शुगर 450... फिर भी कोरोना को हराया:टीबी के साथ फेफड़ों में 92 प्रतिशत फैल गया था संक्रमण, कोमा में जाने का खतरा था; रिकवर होकर किया चमत्कार
अलवर
टीबी होने के साथ शुगर 450 पहुंच जाए और कोरोना भी जकड़ ले, तब मरीज को बचाना मुश्किल हो जाता है। खासकर तब जब कोरोना के कारण फेफड़ों में संक्रमण 92 प्रतिशत (सिटी स्कोर 23) तक पहुंच जाए। ऊपर से मरीज का वजन 111 किलो हो तो बीमारी और परेशान करती है। ऐसे में अगर मरीज रिकवर हो जाए तो चमत्कार से कम नहीं। अलवर जिले के खैरथल के गांव नंगला डूंगर निवासी आजाद खान ने ऐसी विपरीत परिस्थितियों में कोरोना को हराया है। आजाद 1 दिन पहले शनिवार को ही अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे हैं। आजाद ने बताया कि तमाम परेशानियों के बाद कोरोना को पस्त किया और 20 दिन बाद घर लौट आया। इस दौरान कई दिन वेंटिलेटर पर भी रहा।
अलवर शहर में हरीश हॉस्पिटल के डॉक्टर लवेश गुप्ता ने बताया कि मरीज जब हॉस्पिटल आया तो उसकी हालत नाजुक थी। संक्रमण बढ़ने से सांस लेने में भी बड़ी दिक्कत थी। जिस तरह की मरीज के साथ दिक्कत थी, ऐसे में रिकवर होना एक खास उदाहरण है।
9 मई को पहुंचे अस्पताल
आजाद खान ने बताया कि उसका करीब 111 किलो वजन है। इतना अधिक वजन होने के कारण थोड़ी बहुत ब्लड प्रेशर की शिकायत भी हो सकती है। 9 मई को आजाद को कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। करीब 20 दिन इलाज चला। 4 रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए गए। साथ में एक बार प्लाज्मा भी चढ़ाना पड़ा।
स्ट्रिक्ट शुगर कंट्रोल
डॉक्टर लवेश गुप्ता ने बताया कि इस मरीज के मामले में स्ट्रिक्ट शुगर कंट्रोल के आधार पर इलाज चला है। इसमें समय-समय पर वेंटिलेटर थेरेपी और स्टेरॉयड्स दिए गए। दूसरी बीमारियों को देखते हुए प्रॉपर एंटीबायोटिक सिलेक्शन से अन्य तरह के संक्रमण को रोका गया।
सबसे महत्वपूर्ण CO2 नारकोसिस
डॉक्टर ने बताया कि मोटे मरीजों में रात के समय CO2 काफी बढ़ जाता है। इसके कारण मरीजों में सांस लेने में दिक्कत आती है। यही बड़ी चुनौती थी। हमने टीबी के इलाज के साथ इनको वेंटिलेटर पर रखा। ताकि मरीज के मोटापे को देखते हुए बराबर इलाज चलता रहे। संक्रमण ज्यादा था और मोटे मरीजों में पहले ही फेफड़े पूरी तरह से काम नहीं करते हैं। इस कारण इनका वेंटिलेटर थेरेपी के आधार पर इलाज चलता रहा। जब फेफड़े रिकवर हो गए, तब इनको वेंटिलेटर से हटाया गया।
कोमा में जाने का खतरा
डॉक्टर लवेश गुप्ता ने बताया कि मोटे लोगों को डाइट कंट्रोल करने के साथ व्यायाम करते रहना चाहिए। ताकि मोटापा बढ़े नहीं। असल में मोटे लोगों में संक्रमण के कारण कोमा में जाने का डर रहता है। इसलिए कोरोना होने के बाद मरीजों को चेस्ट एक्सरसाइज कराते हैं। यह एक्सरसाइज रेस्पायरोमीटर से की जाती है। इससे फेफड़े खुले रहते हैं। खाने में हाई प्रोटीन डाइट दी जाती है। उनके संक्रमण को कम किया जा सके। संक्रमण खत्म होने के बाद मरीज को डॉक्टर की सलाह के अनुसार एक्सरसाइज करनी चाहिए। इसके अलावा जिनमें शुगर है उनको शुगर कंट्रोल रखनी चाहिए।
20 दिन से अधिक का समय
सरकारी व निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल अलवर जिले में संक्रमण कुछ कम हुआ है, लेकिन पहले से गंभीर मरीज भर्ती हैं। उनका इलाज अब तक अस्पताल में चल रहा है। काफी मरीज ऐसे हैं जिनमें संक्रमण का स्तर बहुत अधिक है। उनको 10 से 15 दिन अस्पताल में रुकना पड़ता है। आजाद खान जैसे गंभीर संक्रमण वाले मरीजों को 20 दिन से अधिक समय रिकवर होने में लगे हैं।
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
सिरोही - गुजरात सीमा से खबर
गुजरात सीमा पर 4 करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त:बीकानेर सहित 5 जिलों के आबकारी अधिकारियों की टीम रात में ही जुटी, 5 मिनी ट्रक और 8 लग्जरी गाड़ियों से सीमा पार 1200 पेटी भेजने की थी तैयारी, पकड़े गए ।
सिरोही
सिरोही जिले के भूजेला गांव स्थित जीएस के पीछे खेत में बीकानेर सहित 5 जिलों के आबकारी अधिकारियों ने रविवार सुबह दबिश दी। इस दौरान मौके से करीब 4 करोड़ से अधिक की शराब जब्त की गई, जो हरियाणा निर्मित है। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 13 वाहनों के साथ 1200 से अधिक शराब की पेटियां बरामद की। साथ ही 11 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है।
जिले से सटी गुजरात की सीमा पर लगातार शराब तस्करी की शिकायतें सामने आ रही थीं। इसकी सूचना उदयपुर आबकारी विभाग के अधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद अलग-अलग जिले के आबकारी अधिकारियों की टीमें बनाई गईं। देर रात यह टीमें भूजेला पहुंची। इसके बाद सुबह एक गोदाम पर छापा मारा गया।
5 मिनी ट्रक और 8 लग्जरी गाड़ियों से तस्करी
छापे के दौरान एक बार तो आबकारी के अधिकारी भी चौंक गए। मौके पर 5 मिनी ट्रक और 8 लग्जरी कारों में हरियाणा निर्मित शराब गुजरात सप्लाई करने की तैयारी की जा रही थी। इसके बाद सभी को आबूरोड स्थित आबकारी के कार्यालय लाया गया। जांच में 1200 से अधिक पेटियां मिली हैं, इनकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए आंकी गई है।
स्थानीय टीम को भनक तक नहीं लगी
आबकारी के अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई के लिए अलवर, उदयपुर, अजमेर, जालौर और बांसवाड़ा के अफसरों की टीम बनाई गई थी। इसकी स्थानीय टीम को भनक तक नहीं लगी। स्थानीय पुलिस को भी इस कार्रवाई से दूर रखा गया।
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
नागौर से खबर
जमीन विवाद में रिश्ते शर्मसार:बेटे ने पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर माता-पिता को लाठियों से पीट-पीट कर लहूलुहान किया ।
नागौर
रिश्तों की मर्यादा तार-तार करते हुए जमीन विवाद को लेकर हुई पारिवारिक कलह में एक बेटे ने पत्नी व दो बेटों के साथ मिलकर बूढ़े माता-पिता की बेहरमी से पिटाई कर डाली। पिटाई इस कदर कि दोनों लहूलुहान हो गए।
घटना में पुत्र के हाथों पिटाई के बाद खेत में खून से लथपथ पड़ी वृद्धा का वीडियो भी वायरल हुआ है। मामले को लेकर पीड़ित वृद्ध ने जिले के पांचौड़ी पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है। पीड़ित वृद्ध ने बताया कि इससे पूर्व भी उसके बड़े बेटे ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की थी। जिसको लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
खेत में आवारा पशुओं को भगा रहे थे कि किया लाठियों से हमला
जिले के खींवसर क्षेत्र के भेड़ गांव में दो दिन पहले शाम के समय लोटाराम पुत्र सोनाराम (70) की पत्नी रुकमादेवी उसके खेत में आवारा पशुओं को भगाने गई हुई थी। तभी वहां पहले से खड़े उसके बड़े बेटे गणेशराम, बहू आचूदेवी और पोतों प्रेम और बीरबल ने वृद्धा रुक्मादेवी का रास्ता रोककर लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी।
इस दौरान वृद्धा रुक्मा देवी द्वारा बचाव के लिए हो-हल्ला किये जाने से वृद्ध लोटाराम अपने छोटे बेटे केसाराम के साथ वहां पहुंचा तो उन्होंने वृद्धा के साथ -साथ वृद्ध और उसके छोटे बेटे की भी बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी।
वृद्ध दंपति ने बड़े बेटे पर घर से बेदखल करने का दर्ज करा रखा है मामला
इस पूरे मामले में सामने आया कि घटना से पूर्व में वृद्ध दंपति ने मारपीट के आरोपी बड़े बेटे पर उन्हें उनके घर से मारपीट करते हुए बेदखल करने का मामला भी दर्ज करा रखा है। वृद्ध दंपति ने बताया कि पांचौड़ी पुलिस से बार-बार कार्रवाई की मिन्नतें करने के बावजूद पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो अब मारपीट की घटना दुबारा हुई है।
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
जोधपुर से खबर
महिला की धारदार हथियार से हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था पारिवारिक विवाद, बिलाड़ा पुलिस पहुची मौके पर, शव को रखवाया बिलाड़ा मोर्चरी में, भावी गांव की घटना।
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
दक्षिण - पश्चिम मॉनसून का आगमन भारत की ओर गति 30 मई तक केरल व तमिलनाडु राज्यों में दस्तक दे देगा ।
सप्ताह का मौसम कैसा रहेगा ।
किसानो को खेत की मेङ की सलाह
𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯𖣯
सहयोगकर्ता : वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री - पं. स. बाप













0 टिप्पणियाँ