Breaking News :कांग्रेस सरकार में आये दिन हिरण का शिकार हो रहा हैं । 25 साल के युवक की डूबने से मौत ।दुकान के गल्ले में रखे ढाई लाख रुपये किये पार ।

Location : जाम्भोलाव    ➠    वेब मीडिया न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा                                                  NEWS PORTAL : 30/294                  NIC CODE : 63910

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

          BIG BREAKING NEWS 

💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢

कांग्रेस सरकार में आये दिन हिरण का शिकार हो रहा हैं ।

कांग्रेस सरकार का जहॉ जहॉ गढ वहॉ वहॉ हिरण का शिकार हो रहा हैं जैसलमेर जिले में कांग्रेस का गढ,  बीकानेर जिले में कांग्रेस का गढ व अन्य क्षैत्र जहॉ कांग्रेस का गढ वहॉ शिकार अवश्य हो रहा हैं ।

36 कौम के वन्य जीव प्रेमियों से आग्रह हैं कि जागो ! आंदोलन करो

बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील रोजा पंचायत समिति के चक 2D एलडी आबादी की रोही में तीन चिंकारा हिरण का शिकार बैलगाड़ी ऊपर लाद कर ले जाते हुए वन्यजीव प्रेमियों द्वारा उसी गांव के अंदर घर में दबोचा गया है क्षेत्रीय वन अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं एवं वनपाल पूरणमल गोदारा का फोन स्विच ऑफ रहता है इस एरिया में प्रतिदिन शिकार की घटनाएं हो रही है दिनों दिन बढ़ती जा रही है अवैध पेड़ कटाई दिनों दिन हो रही है लेकिन लूणकरणसर एरिया में क्षेत्रीय वन अधिकारी का कोई अंकुश नहीं है अतः श्रीमान जी से निवेदन कि तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया जाए इस रेंज का पूरा निरीक्षण कर किसी उच्च अधिकारी से पूरी रेंज का जांच करवाई जाए जीव रक्षा संस्था बीकानेर । 



 एक यह हैं वन्य जीव प्रेमी लालाराम भील जोधपुर की घटना ।

चाखुलालाराम भील की ढाणी के नजदीक आवारा कुत्तो के चंगुल में फसे हिरण को लालाराम भील ने छुङवाया । डॉक्टर को बुलाकर हिरण का ईलाज करवाया । परन्तु हिरण के शरीर पर घाव ज्यादा हैं 

वन्य जीव प्रेमियों ने लालाराम भील को शुक्रिया कहा तथा दिर्घायु रहे । 


__________________________________________________

.              रविवार, 30 मई 2021 के मुख्य समाचार

🔸डोमिनिका की जेल में बंद मेहुल चोकसी की तस्वीरें आईं सामने, हाथों में दिख रहे चोटों के निशान


🔸ओडिशा में स्कूल, कॉलेज पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा आपदा, महामारी प्रबंधन


🔸बाइडेन के छह हजार अरब डॉलर के बजट में जन कल्याण पर जोर, कंपनियों पर बढ़ेगा कर


🔸पीएम ने अनाथ बच्चों के लिए शुरू कीं कल्याणकारी योजनाएं, नड्डा बोले- थैंक्यू मोदी जी!


🔸प्रधानमंत्री की घोषणा से कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा: स्मृति ईरानी


🔸केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, कोरोना महामारी से अनाथ बच्‍चों को मिलेगी 10 लाख रुपए की मदद


🔸दिल्ली में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन 7 जून की सुबह तक बढ़ाया गया


🔸3 महीनों में LoC पर नहीं चली एक भी गोली लेकिन आतंकवाद से लड़ाई जारी: सेना प्रमुख एमएम नरवणे


🔸मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर 30 मई को सेवा दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा


🔸1 जून को रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे रेजिडेंट डॉक्टर्स, बोले- बिना शर्त मांगे माफी


🔸किसान पांच जून को कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर मनाएंगे ‘संपूर्ण क्रांति दिवस'


🔸रामदेव का तीखा हमला, कहा- मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें


🔸चीन हुआ बेनकाब? वुहान लैब में ही तैयार हुआ कोरोना वायरस, यूनिक फिंगरप्रिंट भी मिला


🔸एक ही मरीज में मिले ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस, इलाज के दौरान मौत


🔸Alert : वियतनाम में मिला ब्रिटेन और भारत में पाए गए स्ट्रेन का हाइब्रिड Corona वैरिएंट


🔸इमरान खान ने अलापा परमाणु क्षमता का राग, कहा-देश की रक्षा करने में उस पर पूरा भरोसा जताया


🔸पंजाब कांग्रेस में कलह, मतभेद दूर करने के लिए नेताओं से मुलाकात करेगी समिति, अगले हफ्ते से आएगी ऐक्‍शन में


🔸पहलवान सागर हत्याकांड में कोर्ट ने सुशील कुमार को दिया झटका, 4 दिन की पुलिस रिमांड बढाई


🔸जम्मू कश्मीर: अनंतनाग के बिजबेरा में आतंकियों ने बरसाई गोलियां, दो नागरिकों की मौत


🔸एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया ने कहा- भारत में जुलाई के अंत तक प्रतिदिन 1 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य


🔹WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंचने वाली टीम इंडिया के लिए ICC ने लागू किए कड़े नियम


🔹पैरा-तैराक सुयश नारायण जाधव 2020 टोक्यो पैरालिम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए हैं।

__________________________________________________

         देशके यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के 7 वर्ष पुर्ण

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi  जी कुशल नेतृत्व में सरकार के अभूतपूर्व सात वर्ष पूर्ण होने पर समस्त NDA परिवार, असंख्य देवतुल्य कार्यकर्ता व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। 

मोदी सरकार ने अपने दृढ़ संकल्प से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने, तीन तलाक व नागरिकता कानून बिल पास करने, श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने,उज्ज्वला योजना एवं जन धन योजना बनाने जैसे कई जनहितकारी निर्णय लिए है। जो  कि सशक्त नेतृत्व के उदाहरण है। 


___________________________________________________

                     राजस्थान से खबर

1 जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की तैयरियां !

चुनिंदा व्यावसायिक गतिविधियों को मिलेगी छूट, ऐसे जिलों को प्राथमिकता मिलेगी जहां रिकवरी रेट है बेहतर, CM लेंगे इस बारे में आखिरी फ़ैसला

__________________________________________________

                     जैसलमेर से खबर

मोहनगढ़ मे चोरों ने किराना की दुकान में लगाई सेंध ।

दुकान के गल्ले में रखे ढाई लाख रुपये किये पार, कल रात्रि में चोरों ने की चोरी, दुकान का पीछे का गेट तोड़कर चुराए पैसे,दुकानदार ने मोहनगढ पुलिस को दी सूचना, मोहनगढ़ पुलिस कर रही जांच।

__________________________________________________

अपडेट

                        पाली से खबर

जिले के प्रतापगढ़ पंचायत में एसीबी की कार्रवाई 

सरपंच गुलाब सिंह 80 हजार लेते गिरफ्तार, दलाल महेंद्र सिंह भी गिरफ्तार

प्लॉट पर मकान निर्माण को शिकायत पर कार्रवाई,135000 मांगे थे रिश्वत में सरपंच ने,डीआईजी विष्णुकांत के निर्देश में हुई कार्रवाई।

__________________________________________________

                       जैसलमेर से खबर

जैसलमेर  चुंधि क्षेत्र में  संचिया माता मंदिर के पास पानी में डूबने से युवक की हुई मौत

जैसलमेर के पास संचिया माता मंदिर के युवक की डूबने से मौत

चून्धी गांव से आगे संचिया माता मंदिर के पास की घटना शव को निकाला पानी से बाहर गफूर भट्टा निवासी प्रजापत समाज का बताया जा रहा है 25 साल का युवक सदर पुलिस ने मौके पर पहुंची सदर कोतवाल प्रेमदान भी पहुँचे घटनास्थल पर ।

__________________________________________________

                          बाप से खबर

30 मई, कोविड वैक्सीनेशन 

18-44 वर्ष, COVAXIN....

1. Girls school बाप, बस स्टैंड के पास 

इन सेशन साइट पर 18-44 आयु वर्ग मे व्यापारी वर्ग को वैक्सीन लगायी जाएगी इसमें लाभार्थी को मोबाइल नंबर जिससे पूर्व मे रजिस्ट्रेशन करवाया है और आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ मे लेकर आना है...

__________________________________________________

वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से कवरेज खबरे 









__________________________________________________

                        सिरोही से खबर

आबकारी कमिश्नर जोगा राम के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई ।

एक करोड़ रुपये से अधिक की हरियाणा निर्मित अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, 

5 ट्रकों और 8 लग्जरी वाहनों में गुजरात लाई जा रही थी शराब,

एक दर्जन के करीब शराब तस्करों को लिया हिरासत में,

आबकारी विभाग ने सीक्रेट मिशन के रूप में की कार्रवाई, 

कार्रवाई के लिए दूसरे जिलों से भेजे गए थे आबकारी अफसर,

रोहिड़ा थाने के भीमाणा क्षेत्र में हाई-वे पर की कार्रवाई।

__________________________________________________

                    जोधपुर से खबर

आर्मी का जवान बताकर की ठगी ।

ट्रैक्टर की फोटो दिखाकर खाते में डलवाई राशि,2 लाख 3 हजार रुपए धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप,पीड़ित दुर्गाराम ने बासनी थाने में दर्ज कराया मुकदमा,अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

__________________________________________________

                         पाली से खबर

कलेक्टर की फर्जी आईडी बनाकर ई-पास बनाने का मामला, ई-मित्र संचालक सहित तीन आरोपियों को भेजा जेल, पाली से जैसलमेर तक निजी बस का बनाया था पास, देचू तहसीलदार ने की थी कार्रवाई।

__________________________________________________

                        जयपुर से खबर

अल्पसंख्यक विस्थापितों को केंद्र सरकार का तोहफा ।

पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफ़गनिस्तान से आए विस्थापितों को बड़ी राहत, अल्पसंख्यक विस्थापितों को जल्द मिलेगी भारतीय नागरिकता, गृह मंत्रालय ने 5 राज्यों के 13 जिला कलेक्टर को दी शक्तिया,राजस्थान के 5 जिला कलेक्टर को दी नागरिकता देने की शक्ति, जालौर, पाली, उदयपुर, बाड़मेर और सिरोही कलेक्टर सीधे देंगे नागरिकता, पहले इन जिलों के विस्थापितों को गृह के विभाग मार्फत मिलती थी नागरिकता, गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना।

__________________________________________________

                     राजस्थान से खबर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर साधा निशाना,कहा-कोविड महामारी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाकर,आमजन को मुश्किल में डाल रही मोदी सरकार'।

__________________________________________________

                     बांसवाड़ा से खबर

मंत्री और सभापति की बनाई फ़र्ज़ी फ़ेसबूक आईडी ।

मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया के नाम की बनाई फ़र्ज़ी आईडी, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी की भी बनाई फ़र्ज़ी आईडी, लोगों को फ़ेसबूक के माध्यम से की पेसे की डिमांड,लोगों ने जब दोनों नेताओं को इस बारे में अवगत कराया, जिसके बाद दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर दिया संदेश, कहा- हमारे नाम से फ़र्ज़ी आईडी बनाई गई है ,आपसे कोई पैसे की डिमांड करे तो पुलिस में शिकायत करें, दोनों नेताओं ने एसपी को इस बारे में दी लिखित शिकायत।

_________________________________________________

                        बाङमेर से खबर

बाड़मेर IPS सागर_बाघमार  के घर के आगे से बाइक चोरी।

IPS के बड़े भाई वैभव ने करवाया था मामला दर्ज,

25 मई को दिनदहाड़े चोरों ने चुराई बाइक,

पुलिस 5 दिन बाद भी बाइक चोरों का नही लगा पाई पता,

IPS सागर बाघमार राजकोट ग्रामीण के जैतपुर में ASP पद पर नियुक्त, बालोतरा के अग्रवाल कॉलोनी की घटना

_________________________________________________

                       मृत्यु के जिम्मेदार कौन ?

अगर बैंक की लाइन में मृत्यु के ज़िम्मेदार मोदीजी है, तो 1947 विभाजन के नरसंहार का ज़िंम्मेदार कौन ? बस वैसे ही पूछ रहा हूँ !

अगर बैंक की लाइन में मृत्यु के ज़िम्मेदार मोदीजी है, तो हज़ारों  निर्दोष सिखों की हत्या का जिम्मेदार कौन ? बस वैसे ही पूछ रहा हूँ !

अगर बैंक की लाइन में मृत्यु के ज़िम्मेदार मोदीजी है, तो हज़ारों कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का ज़िंम्मेदार कौन ? बस वैसे ही पूछ रहा हूँ !

अम्बानी, अदानी, सिंघवी, टाटा, बिरला, माल्या, ललित मोदी... 

ये मोदी के कार्यकाल में अरबपति बने थे क्या ?

क्या 85 अरबपतियों को जो 90 हजार करोड़ का लोन दिया गया था ?

क्या वो मोदी के समय दिया गया ...?

जिस भी अफसर के घर छापा डाला जाए... तो करोड़ रुपये तो उसके गद्दे के नीचे ही मिल जाते हैं ... क्या ये मोदी के काल में कमाए गये ...?

किस हद की मूर्खता पूर्ण देश भर में बातें है 

मोदी के काल में तो माल्या के 8000 करोड़ के लोन के जवाब में ED ने उसकी 9120 करोड़ की संम्पत्ति को कब्जे में ले लिया है...

बस यही गलती हुई है कि मोदी अकेला भ्रष्ट लोगो के खिलाफ लड़ रहा है...और हमारे देश में नमक और नमकहराम दोनों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं...व्यक्तिगत रूप से आप बीजेपी के विरोधी हो सकते हैं।

बीजेपी की नीतियों के विरोधी हो सकते हैं ये एक सामान्य प्रकिया है.. और इसमें कुछ गलत भी नहीं है...

 परंतु आप आलोचक की हद को पार करके घृणित-निंदक बनकर PM की आलोचना कैसे कर सकते हैं...?

आप उस व्यक्ति की आलोचना कर रहे हैं जो लगभग 15 सालों से CM के बाद, अब PM रहते हुए भी अपनी सैलेरी राष्ट्र को दान करता आ रहा है PM हाउस में अपना खर्चा स्वयं उठाता आ रहा है...

PM के निंदा-रस में डूबते समय क्या आपको खयाल आया कि क्या आपने कभी 1 महीने की सैलेरी राष्ट्र को दान की है...?निन्दा विचारधारा की हो सकती है लेकिन, देश मे कुछ लोग इस प्रकार गरियाते दिखाई देते हैं जैसे उनके बाप को मोदी ने ही मार दिया हो ,प्रधानमंत्री मंत्री पद पर वह जबरदस्ति काबिज नहीं हुआ है लोकतांत्रिक तरीक़े से उसे यहाँ की जनता ने वोट देकर इस पद पर बैठाया है, कुछ लोगों को जब भोंकते हुए देखते तो ऐसा अहसास होता है यह संस्कृति हमारे देश हिन्दुस्तान की तो नहीं हो सकती है।प्रधानमंत्री का पद एक गरिमामय पद होता है उसके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना, यह तो सरासर हमारी पैदाइश की कमियों का बखान करता है।

₹-240 की LPG-Subsidy तो आप छोड़ नहीं पाते, बाकी... क्या आप में हिम्मत है 1 साल की सैलेरी राष्ट्र को दान कर दें...?

तो फिर आप उस व्यक्ति की निंदा कैसे कर सकते हैं जो 15 सालों  से ये सब करता आ रहा है...?

3 बार गुजरात का CM रहने के बावजूद किसके पास कोई बड़ी संपत्ति नहीं है, परिवार को भी जिसने VIP सुविधाओं से महरूम कर रखा है ।

जिस PM के विदेशी दौरों को आप सिर्फ घूमने फिरने का नाम देते हैं जबकि असली उदेश्य व्यापारिक समझौते और आपसी सम्बन्ध को सुधारना होता है।

 एक 66 साल का व्यक्ति 6 दिन में 5 देशों की यात्रा करता 40 महत्वपूर्ण मीटिंग में भाग लेता है। देश का पैसा बचाने के लिए ऐसी प्लानिंग करता है जिससे होटल में कम से कम रुका जाए और फ्लाइट में नींद पूरी की जाये...

उसके दौरे को आप सिर्फ भ्रमण का नाम देते हैं...?

वैश्विक मंदी और ख़राब मौसम की मार झेलने की बाद भी देश पर आंशिक प्रभाव पड़ा है...

और देश आगे बढ़ रहा है, क्या इतना काफी नहीं है...?

अगली बार PM की निंदा करने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें और

अपने आप से तुलना करें कि जिसकी आप निंदा कर रहे हैं, क्या उसके पैरों की धूल के बराबर भी हैं क्या...?

कितने शर्म की बात है...

एक तरफ़ जिस व्यक्ति को सारा विश्व सम्मान दे रहा है.

वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग (जो उसी देश के हैं) उसी सम्मान को गलत साबित करने पर तुले हैं...  

निवेदन है की इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें और अपने देश के प्रधानमंत्री की गरिमा को मज़बूत बनायें ।

          🇮🇳  वन्दे मातरम्। भारत माता की जय। 🇮🇳

_________________________________________________

गाङी धीरे चलाये । आपकी सुरक्षा आपके हाथ में । कल शाम के समय ट्रेक्टर व कार के बीच हुई भिङन्त में परखचे उङे । कुछ जनो को चोटे आई । नजर हटी , दुर्घटना बढी । वाहन धीरे चलाये । आपकी जिन्दगी किमती हैं ।






                     भगवान की एक्सचेंज ऑफर

एक बार एक दुखी भक्त अपने ईश्वर से शिकायत कर रहा था। "आप मेरा ख्याल नहीं रखते ,मै आपका इतना बड़ा भक्त हूँ। आपकी सेवा करता हूँ। रात-दिन आपका स्मरण करता हूँ। फिर भी मेरी जिंदगी में ही सबसे ज्यादा दुःख क्यों?परेशानियों का अम्बार लगा हुआ है। एक ख़तम होती नहीं कि दूसरी मुसीबत तैयार रहती है। दूसरो कि तो आप सुनते हो। उन्हें तो हर ख़ुशी देते हो। देखो आप ने सभी को सारे सुख दिए हैं, मगर मेरे हिस्से में केवल दुःख ही दिए।

फिर भगवान् की आवाज उसे अपने अंतर्मन में सुनाई दी, "ऐसा नहीं है बेटा ! सबके अपने-अपने दुःख -परेशानिया है। अपने कर्मो के अनुसार हर एक को उसका फल प्राप्त होता है। यह मात्र तुम्हारी गलतफहमी है।

लेकिन नहीं। भक्त है कि सुनने को राजी ही नहीं।

आखिर अपने इस नादान भक्त को समझा -समझा कर थक चुके भगवान् ने एक उपाय निकाला 

वे बोले। "चलो ठीक है मै तुम्हे एक अवसर और देता हूँ, अपनी किस्मत बदलने का।

यह देखो यहाँ पर एक बड़ा सा , पुराना पेड़ है। इस पर सभी ने अपने -अपने दुःख-दर्द और तमाम परेशानियों, तकलीफे, दरिद्रता, बीमारियाँ , तनाव, चिंता आदि सब एक पोटली में बाँध कर उस पेड़ पर लटका दिए है। 

जिसे भी जो कुछ भी दुःख हो , वो वहा जाए और अपनी समस्त परेशानियों की पोटली बना कर उस पेड़ पर टांग देता है। तुम भी ऐसा ही करो , इस से तुम्हारी समस्या का हल हो जाएगा।

भक्त तो खुशी के मारे उछल पडा। "धन्य है प्रभुजी आप तो। अभी जाता हूँ मै। 

तभी प्रभु बोले, "लेकिन मेरी एक छोटी सी शर्त है।"

कैसी शर्त भगवन ?

"तुम जब अपने सारे दुखो की , परेशानियों की पोटली बना कर उस पर टांग चुके होंगे तब उस पेड़ पर पहले से लटकी हुई किसी भी पोटली को तुम्हे अपने साथ लेकर आना होगा। तुम्हारे लिए .."

भक्त को थोड़ा अजीब लगा लेकिन उसने सोचा चलो ठीक है। फिर उसने अपनी सारी समस्याओं की एक पोटली बना कर पेड़ पर टांग दी। चलो एक काम तो हो गया अब मुझे जीवन में कोई चिंता नहीं। लेकिन प्रभुजी ने कहा था की एक पोटली जाते समय साथ ले जाना।

ठीक है। कौनसी वाली लू ...यह छोटी वाली ठीक रहेगी। दुसरे ही क्षण उसे ख्याल आया मगर पता नहीं इसमे क्या है। चलो वो वाली ले लेता हूँ। अरे बाप रे! मगर इसमे कोई गंभीर बिमारी निकली तो। 

नहीं नहीं ..अच्छा यह वाली लेता हूँ। मगर पता नहीं यह किसकी है और इसमे क्या क्या दुःख है।"

हे भगवान् इतना कन्फ्यूजन। वो बहुत परेशान हो गया सच में " बंद मुट्ठी लाख की ..खुल गयी तो ख़ाक की। 

जब तक पता नहीं है की दूसरो की पोटलियों  में क्या दुःख -परेशानियां , चिंता मुसीबतें है.. तब तक तो ठीक लग रहा था। मगर यदि इनमे अपने से भी ज्यादा दुःख निकले तो।

हे भगवान् ...कहाँ हो ?

भगवान् बोले " क्यों क्या हुआ ? पसंद आये वो उठा लो ..." " नहीं प्रभु क्षमा कर दो .. नादान था जो खुद को सबसे दुखी समझ रहा था ..यहाँ तो मेरे जैसे अनगिनत है , और मुझे यह भी नहीं पता की उनका दुःख -चिंता क्या है ....मुझे खुद की परेशानियों , समस्याए कम से कम मालुम तो है ..., नहीं अब मै निराश नहीं होउंगा ...सभी के अपने -अपने दुःख है , मै भी अपनी चिंताओं -परेशानियों का साहस से मुकाबला करूंगा , उनका सामना करूंगा न की उनसे भागूंगा ।

धन्यवाद प्रभु , आप जब मेरे साथ है , तो हर शक्ति मेरे साथ है।

भगवान् ने कहा यह एक्सचेंज ऑफर सदा के लिए सबके लिए खुली है..!

                                जय जय श्री राधे

_________________________________________________

                      खाकी हुई शर्मसार

सॉरी मम्मी पापा मनीराम चौहान जो पुलिस में हैं उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया । मैं आत्महत्या कर रही हुॅ ।

श्री गंगानगर । राजस्थान में फिर खाकी हुई शर्मसार । जिले के केसरीसिंहपुर कस्बे की 30 वर्षीय विवाहिता ने शुक्रवार को एक माईनर नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली । आत्महत्या से पूर्व विडियों बनाकर वायरल किया । फोटो व विडियो देखें । 


राजस्थान में खाकी हुई शर्मसार । निचे दिये गये समाचार पढें ।



__________________________________________________

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910

________________________________________________

दक्षिण - पश्चिम मॉनसून का आगमन भारत की ओर गति 30 मई तक केरल व तमिलनाडु राज्यों में दस्तक दे देगा ।

__________________________________________________
________________________________    

        सप्ताह का मौसम कैसा रहेगा ।

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगमन से प्री मॉनसून वर्षा तथा मॉनसून का असर किन - किन राज्यो पर असर डालेगा । दक्षिण पश्चिम मॉनसून 30 मई तक केरल व तमिलनाडु में दस्तक दे देगा । निचे दिये गये विडियो में प्री मॉनसून वर्षा देखें । 
__________________________________________________

__________________________________________________



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ