Episode : 06/255
BIG BREAKING NEWS
👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
*1* कोरोना संकट: पीएम ने की समीक्षा बैठक, टीकाकरण की रफ्तार बनाए रखने पर जोर
*2* पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के काफिले पर हमला, गाड़ी पर फेंकें ईंट पत्थर
*3* पश्चिम बंगाल: चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा के बाद जमीनी हालात का आकलन करने के लिए अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त 4 सदस्यीय टीम कोलकाता पहुंची
*4* भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने PMO के अधिकारियों को कहा सनकी, बोले- कोरोना से निपटने को गंभीर टीम की जरूरत
*5* विधानसभा चुनाव में फेल हुई कांग्रेस, बोले कपिल सिब्बल, कहा- बड़े बदलाव की जरूरत
*6* ममता बनर्जी की खुल कर तारीफ कर रहे “जी-23” के कांग्रेसी, कोई कह रहा पूरब की शेरनी तो कोई झाँसी की रानी
*7* सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के ऑक्सीजन आंकने के फॉर्मूले को ठहराया गलत, कोरोना की तीसरी लहर के लिए भी चेताया
*8* सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की चुनाव आयोग की अर्जी, कहा- मीडिया कवरेज पर नहीं लगा सकते रोक
*9* तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- अगर बच्चे संक्रमित हुए तो क्या करेंगे?
*10* रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का कोरोना के चलते निधन , पीएम- राष्ट्रपति ने जताया शोक
*11* कोरोना: दूसरी बार एक दिन में 4 लाख से ज्यादा केस, सबसे ज्यादा मौत,इसी दौरान 3,29,113 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं.
*12* महाराष्ट्र: देशमुख को बॉम्बे हाईकोर्ट से लगा झटका, सीबीआई की एफआईआर को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
*13* कोरोना संकट में भारत के साथ दोस्ती निभा रहा रूस, भेज रहा Sputnik-V वैक्सीन की दूसरी खेप
*14* कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए केरल सरकार का बड़ा फैसला, लगाया संपूर्ण लॉकडाउन
*15* छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई है तो 5 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि कोरोना के लक्षण होने पर परिवार ने किसी झोलाछाप डॉक्टर की सलाह पर होम्योपैथिक दाव पी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है
https://rzp.io/i/64fOsXKlQx
बाप से खबर
बाप पुलिस की कार्रवाई
2 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को किया दस्तयाब
आरोपी सुभाष विश्नोई निवासी नेवा को किया दस्तयाब
राजकार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकशान पहुचाने, अवैध डोडा पोस्त चुरा व हथियार रखने के मामलों में चल रहा था फरार
पुलिस थाना छतरगढ़ (बीकानेर) का वांछित है आरोपी
जयपुर से खबर
कोरोना गाइडलाइन में अधिवक्ताओ को छूट नहीं देने का मामला,अधिवक्ताओं को आवश्यक सेवाओं के तहत छूट नहीं देने का मामला,राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और जयपुर जिला कलेक्टर को हाईकोर्ट का नोटिस।
झालावाड़ से खबर
डग : 49 गोवंश से भरा ट्रक बरामद
5 गोवंश मृत हालत में मिले,गोवंश को मुक्त करा कर गौशाला भेजा,आरोपी गौतस्कर मौके से हुए फरार,सुकेत-डग मेगा हाईवे पर सारंगाखेड़ा की घाटी के समीप डग थाना पुलिस ने की कार्यवाही।
बड़ी खबर
जयपुर से खबर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के संकेत
सीएम ने ट्वीट कर लिखा, मैं राहुल गांधी जी के लॉकडाउन लगाने के बयान का पूरी तरह से समर्थन करता हूं,देश मे राष्ट्रीय लॉकडाउन एकमात्र विकल्प बचा हैं।
हिण्डौन सिटी से खबर
हिंडौन के पूर्व विधायक कि कोरोना से मौत
पूर्व विधायक कालूराम जाटव ने राजकीय अस्पताल में तोड़ा दम
इनेलो पार्टी से रहे थे हिंडौन सिटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक
राजकीय अस्पताल हिंडौन में उपचार के दौरान तोड़ा दम
पूर्व विधायक के निधन पर क्षेत्रवासियों ने जताया शोके
हिण्डौन के पीपलहेड़ा गाँव के निवासी थे पूर्व विधायक कालुराम जाटव
जोधपुर में हो रही है तूफानी बारिश
राजस्थान से खबर
जब तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रोज बदल रही थीं। चुनावों के नतीजे आते ही केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर महामारी से ग्रस्त जनता पर महंगाई का बोझ डालना प्रारम्भ कर दिया।
केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाकर पहले से ही परेशान जनता को राहत देनी चाहिए। यूपीए सरकार के मुकाबले मोदी सरकार डीजल-पेट्रोल पर कई गुना अधिक टैक्स वसूल रही है जिसके कारण लगातार महंगाई बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
जैसलमेर में कोरोना विस्फोट
जैसलमेर_कोरोना रिपोर्ट्स जैसलमेर जिले में आज ●452● कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान में कोरोना का फिर से विस्फोट
राजस्थान में फिर बढ़ा कोरोना का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 161 मौतें, 17532 नए पॉजिटिव केस।
https://rzp.io/i/64fOsXKlQx
जयपुर से खबर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 48 नए न्यायालय खोलने तथा इनके लिए विभिन्न कैडर के 550 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट, बजट पर बहस तथा वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान विभिन्न श्रेणी के न्यायालयों को खोलने की घोषणा की थी।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा एवं जोधपुर में वाणिज्यिक न्यायालय खोलने की मंजूरी दी है। उन्होंने जालौर, सिरोही, वैर, डूंगरगढ़, नैनवां, सरदारशहर, नसीराबाद, कठूमर, सादुलशहर, बेगूं, अनूपगढ़, नीम का थाना तथा गंगापुर सिटी में अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री ने दौसा, गोगुन्दा, बालेसर, पीलीबंगा, रावतसर, थानागाजी, मुण्डावर, खाजूवाला, हिंडौली तथा छबड़ा में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, टोंक, चूरू, जैसलमेर, झुंझुनूं, श्रीमाधोपुर, सोजत, सुमेरपुर, निवाई, गंगापुर, नोखा, संगरिया, लक्ष्मणगढ़, लोहावट, बाप, भोपालगढ़, बीदासर, सैंपऊ एवं बसेड़ी में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय तथा राजसमंद, पाली एवं अलवर में विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट प्रकरण) खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
सीएम अशोक गहलोत ने इन न्यायालयों के लिए पीठासीन अधिकारी, सीनियर मुंसरिम, स्टेनोग्राफर, शेहरिश्तेदार, रीडर, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि के 550 पद स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पक्षकारों को स्थानीय स्तर पर ही न्याय मिलने में आसानी होगी तथा न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाया जा सकेगा।
जयपुर से खबर
मंत्री परिषद की बैठक के समय में हुआ बदलाव
अब सीएम गहलोत रात 8.30 बजे लेेंगे मंत्रियों की बैठक, बैठक में लॉकडाउन को लेकर फैसला संभव, एक दिन पहले सीएम की तरफ से बनाई गई पांच मंत्रियों की कमेटी ने तैयार की रिपोर्ट,रिपोर्ट के बाद सीएम गहलोत लेंगे अंतिम फैसला।
वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से समाचार पत्रों से खबरे
NIC CODE : 63910
निचे दिये गये कमेेेेन्ट बॉक्स मेें कमेन्ट जरुर किजीऐं
https://rzp.io/i/64fOsXKlQx





0 टिप्पणियाँ