Location : जाम्भोलाव ➠ वेब मीडिया न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा NEWS PORTAL : 01/298 NIC CODE : 63910
͏󠄢⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩
🅱🆁🅴🅰🅺🅸🅽🅶 🅽🅴🆆🆂
⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺⫹⫺
मंगलवार,01 जून 2021 के मुख्य समाचार
🔸राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए एडवोकेट महेश जेठमलानी
🔸सीएमआईई: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश में एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार
🔸अलास्का में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता
🔸दिल्ली में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.4 रही तीव्रता
🔸भारत, चीन और ब्रिक्स समूह के तीन अन्य देशों के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को होने बेठक में हिस्सा लेंगे जयशंकर
🔸अलपन बंदोपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई के मूड में केंद्र, दी जाएगी चार्जशीट!
🔸महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,077 नए केस, 184 लोगों की मौत
🔸हथियारों में 'आत्मनिर्भर' बनेगा भारत, जारी की देशी कंपनियों से खरीद की दूसरी लिस्ट
🔸जापान ने 12-15 आयु वर्ग के लिए फाइजर टीके को दी मंजूरी
🔸CM उद्धव ठाकरे ने मराठा छात्रों को दिया तोहफा, EWS कैटेगरी में मिलेगा 10% रिजर्वेशन
🔸दिल्ली में तेजी से घट रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 648 लोग संक्रमित, 86 की मौत
🔸केंद्र और बंगाल में तनातनी के बीच रिटायर हुए मुख्य सचिव बंद्योपाध्याय, बने सीएम ममता के मुख्य सलाहकार
🔸वकील का दावा-सरकार मेहुल चौकसी को भारत नहीं ला पाएगी
🔸सेंट्रल विस्टा पर सवाल उठाने वाले 60 पूर्व नौकरशाहों को केंद्रीय मंत्री ने बताया मूर्ख
🔸40 साल की सबसे बड़ी गिरावट: 2020-21 में 7.3% घट गई जीडीपी, लेकिन चौथी तिमाही में 1.6% ग्रोथ दर्ज
🔸कैप्टन अमरिंदर की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली तक पहुंची बात; सोनिया-राहुल के दरवाजे पर पहुंचे कई नाराज नेता
🔸अलीगढ़ शराब कांड: आबकारी आयुक्त हटाए गए, सीओ और आठ सिपाही भी निलंबित, अब तक 85 की मौत
🔸बांग्लादेश में आतंकवाद को लेकर बड़ा खुलासा, हेफाजत नेता के खाते से हुआ 6 करोड़ टका का लेन-देन
🔸भारत में पहली बार मिले कोरोना वायरस को कहा जाएगा डेल्टा, WHO ने रखा इस वैरिएंट का नाम
🔸चीन में फिर कोरोना संक्रमण: ग्वांगदोंग में यात्रा पाबंदी, ग्वांगझू के कई इलाकों में लॉकडाउन
🔹आईसीसी की बैठक कल; टी20 वर्ल्ड कप, टैक्स छूट समेत अहम मुद्दों पर चर्चा होगी
आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात ।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
वरिष्ठ पत्रकार व वेब न्यूज सहयोगकर्ता : कविकान्त खत्री पं. स. बाप की कलम से कवरेज खबरें ।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
तमिलनाडु से खबर
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री पर रेप और जबरन गर्भपात का आरोप
पूर्व मंत्री व अन्नाद्रमुक नेता मणिकनंदन के खिलाफ मामला दर्ज, एक तमिल अभिनेत्री ने लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप और 3 बार गर्भपात का लगाया आरोप।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
AIIMS से खबर
बाबा रामदेव के बयान के खिलाफ डॉक्टरों में रोष, आज देशभर में डॉक्टर मनाएंगे काला दिवस, AIIMS RDA के डॉक्टर भी लेंगे प्रदर्शन में हिस्सा।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
भीलवाङा से खबर
सीएम गहलोत ने जताई संवेदना
'भीलवाड़ा से पूर्व सांसद रहे हेमेंद्र सिंह बनेड़ा के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें'।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
जयपुर से खबर
भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर राहुल भार्गव होंगे नए ADC
@KalrajMishra के नए ADC के रूप में संभालेंगे पदभार,4 या 5 जून को राजभवन में करेंगे अपने पद पर ज्वॉइन,स्क्वाड्रन लीडर डी. रवि को रिप्लेस करेंगे राहुल भार्गव,डी.रवि को कल दी गई भावभीनी विदाई।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
मतोङा से दुखद घटना
कल दोपहर के समय मतोड़ा थाना हलके के इंदौ का बास से 6 लोगों ने रामस्वरूप S /O किसनाराम विश्नोई उम्र 18 साल निवासी इंदौ का बास PS मातोडा का अपहरण कर लिया तथा घातक मारपीट करके भोजासर थाना हलके के रड़ का बेरा के पास पटक कर भाग गए । रङ का बेरा के स्थानीय ने पुलिस को सूचना दी ।
सूचना मिलने पर थानाधिकारी मातोडा मौके पर गए तथा घायल को परिजनों की सहायता से फलोदी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित किया ।
मुलजिम बाद घटना फरार है
नाम पता मुलजिम -
1 मनीष s/o भगवानाराम मांजू निवासी मोरिया
2.बालकृष्ण मांजू मोरिया
3ओमप्रकाश उर्फ ओपी कालिराना निवासी भोजासर
4 सुनिल सियाग निवासी भोजासर 5.शीशपाल भादू निवासी बरजासर
6 महावीर खांवा निवासी रनीसर
ये सभी मुल्जिम, बोलेरो केम्पर RJ43GA0102 नम्बर की गाङी से आये थे ।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
जयपुर से खबर
ऊर्जा विभाग से बड़ी खबर
अप्रेल और मई महिने में बिजली बिलों पर विलंब शुल्क माफ,20 हजार रुपये तक के बिलों पर माफ की गई विलम्ब शुल्क राशि,25 जून तक सम्पूर्ण बकाया राशि जमा कराने पर मिलेगा लाभ, कोविड 19 को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने दिए थे निर्देश,आज प्रमुख सचिव ऊर्जा दिनेश कुमार ने जारी किए आदेश।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
BigNews केन्द्र से खबर
CBSE 12वीं की परीक्षा पर फैसला आज,केंद्रीय शिक्षा मंत्री @DrRPNishank कर सकते हैं बड़ा ऐलान,परीक्षा को रद्द करने को लेकर SC में लगाई गई है याचिका।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
बिग ब्रेकिंग
अजमेर से बड़ी खबर
अजमेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
अलवर गेट थाना ओर रामगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
नशीली दवाईयो का पकड़ा जखीरा,
दोनो जगहों से 110 नशीली दवाइयों की पेटियां बरामद
वही 3 आरोपियों को लिया हिरासत में
पूर्व में भी अजमेर में पकड़ी गई थी सवा 5 करोड़ की नशीली दवाइया,
आरोपी कमलेश, मुकेश व अन्य साथी को लिया हिरासत में
अजमेर एसपी जगदीश चंद शर्मा ने दी जानकारी
जल्द पुलिस पूरे मामले का करेगी खुलासा।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
उदयपुर में मानवता हुई शर्मसार:पति से झगड़े के बाद तीन मासूमों को तालाब में फेंक फरार हुई मां, दो बच्चों की हुई मौत एक का उपचार जारी
उदयपुर
उदयपुर के सराडा थाना क्षेत्र के पालसेपुर में पति के झगड़े से परेशान पत्नी ने अपने तीनों बच्चों को तालाब में फेंक दिया। इस दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे बच्चे को वहां मौजूद ग्रामीणों ने बेसुध अवस्था में बाहर निकाला। जिसको उदयपुर के एमबी अस्पताल में रेफर किया गया। जहां गंभीर अवस्था में भर्ती बच्चे का उपचार किया जा रहा है। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद निर्दयी मां मौके से फरार हो गई है। जिसकी तलाश जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पति हाजाराम और पत्नी हकरी में गृह क्लेश जारी था। जिसको लेकर दोनों की लड़ाई सोमवार को काफी बढ़ गई। इस दौरान पत्नी हकरी ने गुस्से में आकर पालसेपुर के तालाब में अपने तीनों बच्चों को पानी में फेंक दिया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की। लेकिन तब तक 3 साल के रोहित और छः महीने के ललित की मौत हो गई थी। जबकि 5 साल की बच्ची माधवी को बेसुध अवस्था में बाहर निकाला गया। जिसका उपचार जारी है।
वहीं मौके पर पहुंचे सराडा थाना अधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ वक्त से आप से विवाद चल रहा था। सोमवार को यह विवाद बढ़ गया। जिसके बाद पत्नी ने अपने ही बच्चों को तालाब ले जाकर धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गई है। ऐसे में पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपी मां हकरी की तलाश शुरू कर दी है।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा
NIC CODE : 63910
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
दक्षिण - पश्चिम मॉनसून का आगमन भारत की ओर गति 01 जून को मॉनसून की बारीष, केरल व तमिलनाडु व अन्य राज्यों में बढा मॉनसून का प्रभाव । राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, बाप, जैसलमेर, बाङमेर, बीकानेर, उतरी जिले, दक्षिण - पूर्वी जिलो में इस सप्ताह 3 से 6 जून तक प्री मॉनसून बारीष की संभावना बढी ।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
सप्ताह का मौसम कैसा रहेगा ।
दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगमन से प्री मॉनसून वर्षा तथा मॉनसून का असर किन - किन राज्यो पर असर डालेगा । दक्षिण पश्चिम मॉनसून 01 जून को पहूंचा केरल व तमिलनाडु में दस्तक दे दी । भारत वर्ष में मॉनसून के प्रभाव से बारीष की संभावना बढी । निचे दिये गये विडियो में मॉनसून व प्री मॉनसून वर्षा देखें ।
𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕𖥕
🙏 सियाराम विश्नोई जाम्बा
राष्ट्रीय संरक्षक
भारतीय किसान मित्र संघ
एवम्
सम्पादक : वेब मीडिया न्यूज पोर्टल ( किसान मित्र इण्डिया )
वेब मीडिया न्यूज पोर्टल - किसान मित्र इण्डिया पर डेली समाचार पढे व देखें
0 تعليقات