EPISODE : 21/281
BIG BREAKING NEWS
👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
==========================================
1* वाराणसी संवाद: पीएम मोदी ने की डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ, कहा- अभी लंबी लड़ाई बाकी
2* पीएम मोदी की डॉक्टर्स के साथ बातचीत, कहा- ब्लैक फंगस की नयी चुनौती सामने है, निपटने के लिए तैयार
3* जहां बीमार, वहीं उपचार’, कोरोना पर पीएम ने दिया नया मंत्र, वाराणसी के स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत में कई बार हुए भावुक
4* कोरोना का तांडव: 24 घंटे में फिर 4200 पार मौतें, संक्रमण के मामले घटे, आज 2.59 लाख नए केस
5* भारत की 50% आबादी अभी भी नहीं पहन रही मास्क, सिर्फ 14% ढंग से लगा रहे: स्वास्थ्य मंत्रालय.
6* केंद्र का राज्यों को निर्देश- महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को सुरक्षा दें.
7* पूर्व PM राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर राहुल-प्रियंका ने वीर भूमि समाधि स्थल पर दी श्रद्धांजलि
8* संक्रमित व्यक्ति की छींक से दस मीटर की दूरी तक जा सकता है वायरस: सरकार
9* चीन सीमा पर तैनात सैनिक रहें सतर्क, रखें पैनी नजर: नरवणे.
10* कोरोनाः दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे पहुंचा, लॉकडाउन खुलने की अटकलें तेज
11* ताउते से डूबे पी 305 बजरा में सवार 51 लोगों की मौत, 24 अब भी लापता, नौसेना का रेस्क्यू अभियान जारी.
12* पर्यावरणविद् बहुगुणा के निधन पर देश में शोक, पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
13* राष्ट्रपति ने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर शोक प्रकट किया
14* कोरोना काल में सरकार को बड़ी राहत, आरबीआई देगा 99,122 करोड़ रुपये
15* तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल यौन उत्पीड़न केस में बरी
16* राजस्थानः आसाराम को फिर झटका, हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका खारिज
17* महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग, एनकाउंटर में 13 ढेर, 6 शव बरामद.
18* बंगाल: ममता अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर से लड़ेंगीं उपचुनाव, शोभनदेव ने दिया इस्तीफा
19* 11 दिनों तक चले भीषण रक्तपात के बाद आखिरकार इजरायल और हमास में हुआ समझोता
20* शेयर मार्केट में जोरदार उछाल, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों झुमे,सेंसेक्स में करीब 1000 अंक बढ़कर बंद हुआ
==========================================
जोधपुर से खबर
आसाराम को कुछ देर बाद जेल में किया जाएगा शिफ्ट
एम्स से जेल में किया जाएगा शिफ्ट,आज हाईकोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका को भी कर दिया था खारिज,आसाराम ने इलाज के लिए 2 माह की मांगी थी अंतरिम जमानत,जमानत याचिका खारिज।
___________________________________________________
नागौर से खबर
सीकर एसीबी की टीम पहुंची कुचामन नगर पालिका,
बीती 16 अप्रैल को एसीबी ने पालिका जेईएन रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार,मामले में जांच करने के लिए पहुंची टीम, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार इंस्पेक्टर, रीडर राजेंद्र कुमार कर रहे मामले से जुड़े तथ्यों और दस्तावेजों की जांच।
___________________________________________________
___________________________________________________
बाप से खबर
22 मई Covid वैक्सीन सेशन
Community level, 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए... Covishield
1. PHC Jamba
2. PHC kanasar
3. Chc Kelansar
(45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम dose और जिन्हे Covishield की प्रथम dose लगाए हुए 84 दिन हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है)
Covaxin
1. CHC Bap
45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रथम जिन्हे Covaxin की प्रथम dose लगाए हुए 28 दिन पुरे हो गए है वो द्वितीय dose लगा सकते है)
____________________________________________________
बाप से खबर
बाप ब्लॉक के मुरलीधर दर्जी को भाजपा ओबीसी युवा मोर्चा के जोधपुर उत्तर से जिला अध्यक्ष नियुक्त करने पर हार्दिक बधाई ।
____________________________________________________
जाम्भोलाव से खबर
इंजिनीयर बागङवा ने PHC को कोविड -19 मे काम आने वाले उउयोगी उपकरण भेंट किये ।
आज जाम्भोलाव की पवित्र धरती पर टीम आगाज के फाऊंडर के इंजि. अभिषेक बागङवा पुत्र श्री छोगाराम जी बागङवा ( अध्यापक )
निवासी मतोङा द्वारा एक ऑक्सीजन कन्शनट्रेटर मय अन्य कोविड -19 के उपयोगी सामान स्थानीय जाम्बा PHC ( सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ) पर प्रभारी को महन्त श्री भगवानदास, महन्त श्री प्रेमदास, सरपंच श्री मनोहरलाल गीला, पेमाराम सियाक मास्टर, भंवरलाल मास्टर, रामकुमार सियाग, बचनाराम सियाग व अन्य महानुभावो की मौजुदगी में सुपुर्द किया ।
____________________________________________________
राजस्थान पेयजल ( PHED ) से खबर
राज्य सरकार ने दी प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को पेयजल बिलों में बड़ी राहत
कोरोना की विषम स्थितियों में दो माह के बिलों का भुगतान किया स्थगित
जयपुर 21 मई। राज्य सरकार ने कोरोना के कारण विषम परिस्थितियों के बीच प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को पेयजल बिलों में बड़ी राहत देते हुए दो माह अप्रैल एवं मई 2021 के बिलों का भुगतान स्थगित करने का निर्णय लिया है।
राज्य सरकार ने इसके साथ यह भी फैसला किया है कि माह अप्रैल, मई एवं जून 2021 में जल उपभोग के विरूद्ध बकाया राशि तय समय पर जमा नहीं होने की स्थिति में किसी उपभोक्ता का जल सम्बंध विच्छेद नहीं किया जाएगा।
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत द्वारा इस सम्बंध में जारी आदेश के अनुसार अघरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के अप्रैल एवं मई 2021 के जल उपभोग के विरूद्ध स्थगित भुगतान को जुलाई 2021 के बिलों में समाहित किया जाएगा, जबकि समस्त घरेलू उपभोक्ताओं की उक्त दो माह की स्थगित राशि को जुलाई एवं अगस्त 2021 (द्विमासिक आधार पर जारी बिल के माह चक्र अनुसार) के बिलों में समाहित किया जाएगा।
----------------------------------------------------------------------------
(जयपुर ) बाङमेर रिफाइनरी के लिये खबर
बाड़मेर रिफाइनरी के लिए इंदिरा गांधी नहर परियोजना से दिया जायेगा 52 क्यूसेक पानी
जयपुर 21 मई। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने बताया कि राज्य की महत्त्वाकांक्षी रिफाइनरी एवं पैट्रोकैमिकल परियोजना के संचालन के लिए 28 मिलियन गैलन प्रतिदिन (52 क्यूसेक) पानी की आवश्यकतापूर्ति इन्दिरा गांधी नहर परियोजना द्वारा की जायेगी।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में प्रमुख शासन सचिव, इन्दिरा गांधी नहर तथा जल संसाधन विभाग एवं वित्त तथा विधि विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर रिफाइनरी को पानी उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त किया गया है। श्री आर्य ने बताया कि रिफाइनरी की स्थापना के लिए राज्य सरकार व एच.पी.सी.एल. के बीच आरएमओयू, आरजेवीए तथा एसएसए पूर्व में निष्पादित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अनुबन्ध के अनुसार रिफाइनरी के संचालन हेतू 28 मिलियन गैलन प्रतिदिन (52 क्यूसेक) पानी इंदिरा गांधी नहर से दिया जायेगा। निर्माण कार्य के लिये 5 मिलियन गैलन पानी प्रतिदिन दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी को पानी दिये जाने की प्रक्रिया निर्धारित किये जाने के लिये इंदिरा गांधी नहर बोर्ड तथा एच.पी.सी.एल. राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एच.आर.आर.एल.) के मध्य अनुबन्ध निष्पादन किया जाना है।
प्रमुख शासन सचिव, जल संसाधन विभाग श्री नवीन महाजन ने बताया कि रिफाइनरी को पानी जैसलमेर जिले के नाचना में इंदिरा गांधी नहर मुख्य नहर की बुर्जी 1243.300 से दिया जाना प्रस्तावित है। इस स्थान पर नहर में हैड रेगूलेटर तथा नहर के निकट जलाशय का निर्माण करवाया जायेगा, जहाँ से एच. आर. आर. एल. द्वारा पानी पम्प कर रिफाइनरी के नजदीक निर्मित किये जाने वाले जलाशय तक ले जाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी नहर में वार्षिक नहर बंदी अथवा नहर में अचानक टूट-फूट की स्थिति में पानी उपलब्धता में आने वाली बाधाओं के समय भी रिफाइनरी के संचालन में रूकावट न आये इसलिए दोनों जलाशयों की कुल क्षमता रिफाइनरी की 45 दिन की आवश्यकता पूर्ति हेतु पर्याप्त होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में अनुबंध पर दोनों पक्षों की सहमति प्राप्त की गई है, जिसके बाद अब अनुबन्ध शीघ्र निष्पादित किया जा सकेगा और रिफाइनरी का निर्माण पूर्ण होते ही इसके संचालन के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।
----------------------------------------------------------------------------
जयपुर से खबर
इंदिरा गांधी फीडर और मुख्य नहर में रीलाइनिंग के काम लक्ष्य के अनुरूप- मुख्य सचिव
जयपुर 21 मई। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने इंदिरा गांधी फीडर और मुख्य नहर में चल रहे रीलाइनिंग के कार्य की समीक्षा की तथा कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के कार्यों के लिए 60 दिन का क्लोजर किया गया है, वह एतिहासिक है, जो क्रमबद्ध तरीके से की गई प्लानिंग के कारण ही संभव हो सका है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को माइक्रो इरिगेशन प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करें। इससे सिंचाई के पानी की बचत होगी तथा नहर से पेयजल आपूर्ति को और भी विस्तार दिया जा सकेगा।
मुख्य सचिव शुक्रवार को शासन सचिवालय में रेगिस्तानी क्षेत्र के लिए राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्गठन परियोजना की स्टेंडिंग लेवल कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से नहर में चल रहे रीलाइनिंग के कार्यों की प्रगति तथा इस दौरान नहर में कम्पोजिट क्लोजर तथा सम्पूर्ण क्लोजर के समय पेयजल की आपूर्ति आदि की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जो क्लोजर पहले 70 दिन का था, उसे राज्य सरकार द्वारा आग्रह करने पर पंजाब सरकार ने सहयोग कर 60 दिन का कर दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर साठ साल पुरानी है। लगातार पानी के बहाव के कारण इसकी क्षतिग्रस्त लाइनिंग को फिर से बनाना एक चुनौती भरा काम था, जिसका बेहतरीन क्रियान्वयन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे ना केवल नहर की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि सीपेज के कारण पानी की हानि तथा वाटर लॉगिंग की समस्याओं से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी नहर से 16.17 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल के लिए सिंचाई का पानी तथा 7 हजार 500 गांवों तथा 49 शहरों के लगभग 1.7 करोड लोगों को पीने का पानी सुलभ होता है।
श्री आर्य ने इंदिरा गांधी केनाल फीडर, मुख्य नहर तथा डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अभी तक योजना पर खर्च तथा आगे बजट की अनुमानित आवश्यकओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने प्रोजेक्ट में अनुमानित बचत की राशि से 444 .21 करोड़ रुपयें के नए कार्यों का अनुमोदन किया। इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किसानों को स्पि्रंकलर तथा बूंद बूंद सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट एरिया में प्रोजेक्ट फंड से माइक्रो इरिगेशन पर सब्सीडी को 5 से 25 प्रतिशत तक बढ़ाने का अनुमोदन किया। उन्होंने कोविड महामारी के कारण प्रोजेक्ट में देरी होने की वजह से पूरे प्रोजेक्ट की अवधि को 2 साल बढ़ाकर 12 फरवरी 2025 तक करने का भी अनुमोदन किया।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने भी प्रोजेक्ट के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नहर बंदी कर मरम्मत के कार्यों को सफलतापूर्वक करना तथा इस दौरान पेयजल की व्यवस्था सुचारू बनाए रखना एक एतिहासिक काम है।
जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नवीन महाजन ने बताया कि प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की सबसे बडी चुनौती क्लोजर के दौरान पीने के पानी की आपूर्ति थी। इसके लिए 30 दिन के कंपोजिट क्लोजर के दौरान पेयजल की व्यवस्था सरहिंद फीडर से की गई। इसके बाद 30 दिन का पूर्ण क्लोजर किया गया है। उन्होंने बताया कि क्लोजर 28 मई तक चलेगा। श्री महाजन ने बताया कि राजस्थान द्वारा 48.62 किलोमीटर नहर की रीलाइनिंग के कार्य के लक्ष्य के विरुद्ध 19 मई तक नहर की बैड रीलाइनिंग का काम 42.60 प्रतिशत तथा साइड स्लोप की रीलाइनिंग का कार्य 54.29 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि मात्र 30 दिन में इस लक्ष्य को पूरा करना चुनौतीपूर्ण है। प्रोजेक्ट का काम दिन- रात 24 घण्टे लगातार चलता रहता है। इस कार्य के लिए साढ़े तीन हजार मजदूर लगाए गए हैं, जो हर दिन तीन पारियों में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्य के लिए लगभग तीन लाख घन मीटर कंकरीट लगेगा। जिसमें 19.5 लाख सीमेन्ट के कट्टे तथा 1.37 लाख घन मीटर बजरी व 2.73 लाख घन मीटर गिट्टी का इस्तेमाल होगा। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि इस दौरान कोविड़ प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह ध्यान रखा गया है।
बैठक में वित्त विभाग के शासन सचिव श्री पृथ्वी राज, कृषि विभाग के आयुक्त श्री ओम प्रकाश, बीकानेर तथा जोधपुर के संभागीय आयुक्त तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वीसी के जरिये भाग लिया।
----------------------------------------------------------------------------
राजस्थान से खबर
मंत्रिपरिषद की बैठक कल
मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर 12:30 बजे होगी बैठक, लॉक डाउन और कोरोना को लेकर लिए जा सकते हैं अहम निर्णय
___________________________________________________
7 राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया ।
___________________________________________________







2 تعليقات