BIG NEWS : 10 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार । विवाहिता ने की आत्महत्या, 16 वर्ष पूर्व हुई थी शादी

                    EPISODE : 21/280

         BIG BREAKING NEWS

              शुक्रवार, 21 मई 2021 के मुख्य समाचार

___________________________________________________

🔸10 मीटर तक हवा में फैल सकता है कोरोना, केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

🔸हवा और AC से तेजी से फैल रहा कोरोना, केंद्र सरकार ने किया आगाह

🔸बिना धोए मास्क पहनने से होता है ब्लैक फंगस

🔸सेंट्रल विस्टा पुनर्निर्माण परियोजना के तहत सरकार बनाएगी ‘डिफेंस एंक्लेव'

🔸अक्टूबर-दिसंबर में भारत को मिलेगी एस-400 मिसाइल प्रणाली

🔸केजरीवाल बोले- अगर जरूरत पड़ी तो ब्लैक फंगस को घोषित करेंगे महामारी

🔸गुजरात चक्रवाती तूफान ताउते का कहर, बाढ़ में 10 करोड़ रुपये मूल्य का नमक बर्बाद

🔸तमिलनाडु ने ब्लैक फंगस को घोषित किया महामारी, अब तक नौ मामले आ चुके हैं सामने

🔸Income Tax Return भरने वालों को बड़ी राहत, 30 सितंबर तक बढ़ी डेट

🔸इजरायल का बचाव करने के लिए US ने किया वीटो, PAK का फूटा गुस्सा

🔸इजरायल-हमास के बीच थमी जंग, बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने दी सीजफायर को मंजूरी

🔸बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर, फिर आ सकता है अम्फान जैसा चक्रवात, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

🔸हरियाणा में व्हाइट फंगस ने दी दस्तक: हिसार में दो मरीज मिले, पीजीआई रोहतक में 10 का चल रहा इलाज

🔸जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह सेवा से बर्खास्त, आतंकवादियों की मदद का आरोप

🔸ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाली दवा एम्फोटेरिसिन बी की कमी जल्द होगी दूर, पांच कंपनियों को मिली इजाजत

🔸अब CNG से भी चलेंगे ट्रैक्टर, सेंट्रल मोटर व्हीकल रुल्स में बदलाव, किसानों को होगी बचत

🔸जयशंकर की चीन को दो टूक- एलएसी पर तनाव रहते चीन के साथ सहयोग नहीं, चीन के रवैये से तय होगी आगे की दिशा

🔸 *हम नहीं सुधरेंगे: देश में 50% लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे, जो पहन रहे, उनमें से 64% नाक नहीं ढकते*

🔸​राजस्थान के पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाडिय़ा का कोरोना से निधन

🔸बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 162 लोगों की मौत, 19,091 नए मामले

🔸भ्रष्‍टाचार केस में BJP सांसद अर्जुन सिंह को बंगाल CID का नोटिस, 25 मई को हाजिर होने का आदेश

🔸कोरोनाः पुणे के शख्स ने 14 मर्तबा प्लाज्मा डोनेट कर बचाईं 40 से ज्यादा जिंदगियां, भारत में यह इस तरह का पहला मामला

🔹'मेरी जगह डिविलियर्स को चुना': इस क्रिकेटर ने स्मिथ पर लगाया नस्लवाद का आरोप

🔹इंजमाम बोले-भारत के पास 50 इंटरनेशनल खिलाड़ी, AUS के लिए ये सपना ही रह गया

___________________________________________________

पोकरण से खबर

विवाहिता ने की आत्महत्या, 16 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, मानसिक रूप से परेशान थी महिला, फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने पीहर पक्ष को दी सूचना, मौका स्थल रूम में रखा शव, एसएचओ खेताराम चौधरी कर रहे मामले की जांच, पीहर पक्ष के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम, मृतका का पति दूबई में कर रहा बिजनेस, भणियाणा थाना क्षेत्र के दर्जी की ढ़ाणी की घटना |

___________________________________________________

बिकानेर से दुखद खबर

दुखद घटना व समाचार

यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व रामपुरिया कॉलेज बीकानेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भाटी सेवड़ा का सड़क दुर्घटना में हुआ दुखद निधन।

मलार गांव के पास एनएच 11 पर हुई दुर्घटना

कोलायत विधानसभा सहित बीकानेर जिले में छाई शोक की लहर

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे।

____________________________________________________

वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से खबरें













___________________________________________________

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910

____________________________________________________

जयपुर से खबर

ब्लैक फंगस के प्रत्येक मरीजों का चिकित्सा विभाग के पास होगा डेटा

चिकित्सा विभाग ने सभी सीएमएचओ को जारी किए निर्देश,बतौर नोटिफाइड डिजीज ब्लैक फंगस के मरीजों की सूचना भेजने के निर्देश,RT-PCR पोर्टल पर रोजाना दर्ज करनी होगी मरीजों की सूचना।

___________________________________________________

हेमाराम चौधरी इस्तीफा प्रकरण !

हेमाराम चौधरी से जुड़े सू्त्रों ने किया खुलासा, दवा विक्रेता की दुकान से नही था कोई संबंध, दुकान पर कार्रवाई रुकवाने के लिए नहीं डाला था कभी दबाव और ना ही की थी कार्रवाई रोकने की कोशिश, इस्तीफे के पीछे कई कारणों में बताया था कुछ लोगों एक यह भी कारण।

___________________________________________________

जयपुर से खबर

पैरामेडिकल भर्ती से जुड़ी खबर, लैब टेक्नीशियन,सहायक रेडियोग्राफर, ECG टेक्नीशियन की अगली सुनवाई 25 मई को, जोधपुर हाईकोर्ट 25 मई को करेगा अगली सुनवाई, सहायक रेडियोग्राफर भर्ती की सूची कुछ पदों पर आज शाम तक जारी होने के संकेत।

___________________________________________________

जयपुर से खबर

हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला,

निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल और नीरज मीणा की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका को किया खारिज, सह आरोपी गोपाल सिंह को मिली जमानत,जस्टिस पंकज भंडारी ने सुनाया फैसला, अदालत ने गत दिनों मामले में आदेश रखा था सुरक्षित, रिश्वत मामले में तीनों आरोपी लंबे समय से हैं जेल में।

___________________________________________________

श्रीगंगानगर से खबर

पंजाब के मोगा में @IAF_MCC  का मिग-21 क्रैश 

हादसे में पायलट अभिनव चौधरी शहीद, रात 12 से 1 बजे के बीच हुआ हादसा, राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से भरी थी उड़ान।

___________________________________________________

करौली से खबर

अवैध शराब की दुकान बंद कराने गए तहसीलदार पर हमला,

ढिंढोरा गांव में शराब माफियाओं ने तहसीलदार पर किया हमला, तहसीलदार मनीराम खीचड़ से मारपीट की भी सूचना, तहसीलदार की गाड़ी में भी शराब माफियाओं ने की तोड़फोड़,सूचना पर हिण्डौन SDM और DSP भी पहुंचे मौके पर, सूरौठ थाना पुलिस मारपीट के आरोपियों की तलाश में जुटी।

___________________________________________________

कांग्रेस कमेटी से खबर

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाप के प्रवक्ता पहाड़ सिंह भाटी व नंदकिशोर तंवर भी पहुंचे सेवड़ा

जितेंद्र सिंह के शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस

अंतिम संस्कार में की शिरकत

___________________________________________________

छतीसगढ से खबर

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर पर एनकाउंटर: C-60 कमांडोज ने मार गिराए 13 नक्सली, DIG संदीप पाटिल ने की पुष्टि।

___________________________________________________

जयपुर से खबर

पूर्व PM राजीव गांधी का बलिदान दिवस आज

पीसीसी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम,मंत्री रघु शर्मा पहुंचे PCC,स्वर्गीय राजीव गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि।

___________________________________________________

जयपुर से खबर

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि,

कोंग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चित्र पर किए पुष्प अर्पित, पूर्व PCC चीफ सचिन पायलट,प्रतापसिंह खाचरियावास,कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों ने भी किए पुष्प अर्पित।

___________________________________________________

जोधपुर से खबर

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 मामला,

ओबीसी,एमबीसी,SC-ST अभ्यर्थियों के परीक्षा उतीर्ण के बाद भी नहीं ली शारीरिक परीक्षा,आयु वर्ग में भी नहीं दी गई छूट, रूपराम की याचिका पर हुई सुनवाई, राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर किया जवाब तलब।

___________________________________________________

कुछ अपराधी ऐसे भी हैं जो वन्य जीवों को मारकर खा जाते हैं

धन्य हैं ऐसे पेमाणी जैसे महापुरुष जिन्होने अपने आपको जोखिम में डालकर वन्य जीव हिरणों की जान बचाता हैं ।

पेमाणी आपको हम सल्यूट करते हैं ।




विश्नोई समाज की पहचान

वन्य जीवों व हरे वृक्षो के खातीर खेजङली में 363 लोग शहीद हो गये थे महिलाऐ भी वन्य जीवों को अपने बच्चो की तरह पालन पोषण करती हैं ।

___________________________________________________

जयपुर से खबर

वकीलों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने को लेकर जनहित याचिका,

हाईकोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से मांगा जवाब, राज्य के मुख्य सचिव को जारी किए नोटिस, सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश, बार काउंसिल सदस्य महेश शर्मा की जनहित याचिका पर दिए आदेश।

___________________________________________________

जोधपुर से खबर

जोधपुर आयुक्तालय की स्पेशल टीम और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मिलकर मिल्कमैन कॉलोनी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है टीम ने यहां 144 किलो डोडा पोस्त 2 किलो अफीम 15 लाख से अधिक रुपए की नकदी और एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है

वीओ कार्रवाई के बारे में बताते हुए एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 9 में सोनाराम विश्नोई के घर पर आयुक्तालय की स्पेशल टीम और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने दबिश दी तलाशी में यहां 144 किलो से अधिक डोडा पोस्त 2 किलो अफीम 15लाख 50 हजार रूपये  नगद मिले हैं वहीं पुलिस ने शांति देवी को मौके से गिरफ्तार किया है पुलिस इतनी बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा पोस्ट के स्रोत के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है और यह तथ्य जुटाए जा रहे हैं कि इतनी बड़ी खेप कहां से पहुंची और कौन इसे लेकर आया वही रूपयो के बारे में भी संतोषजनक जवाब नहीं देने पर रुपए जप्त किए गए हैं शहर के बीचोबीच इस इलाके में इतनी बड़ी अफीम और डोडा पोस्त की खेप मिलना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी कही जाएगी वही इतनी बड़ी खेप यह भी सवाल खड़ा करती है कि आखिर शहर के बीचो-बीच लॉकडाउन में इतनी बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा पोस्त कैसे पहुंचा 


___________________________________________________


__________________________________

                    मौसम खबर

निचे दिये गये विडियों में 8 दिनों का मॉनसून पूर्वानुमान दिखाया गया हैं जिन्हे रडार के माध्यम से फुटेज ली गई हैं देश के किन - किन भागो धूलभरी आंधी चलेगी तथा किन - किन भागों में बारीष की सम्भावना हैं ।
बंगाल की खाङी से एक ओर भारत के लिये हानि पहुंचाने चक्रवाती तुफान याश बन गया हैं जो 24 मई को बंगाल के तट से टकरायेगा । आगे बढता हुआ  बंगाल, झारखण्ड, बिहार व उतरप्रदेश के पश्चिमी उतरी भागो तक दिनांक 30 मई तक पहुंच जायेगा ।

नोट : राजस्थान के पश्चिमी के कुछ जिलो में 22 व 23 मई को बारीष होने का अनुमान हैं जोधपुर, बिकानेर, फलोदी, बाप में 22 से 23 मई को बारीष की सम्भावना हैं ।
___________________________________________________

إرسال تعليق

0 تعليقات