BIG BREAKING NEWS : पुत्री ने पिता पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप ।

Episode : 01/244

Sad News & Big Breaking News

Breaking : महाराष्ट्र में आज 24 घण्टों में 802 कोरोना संक्रमितों की दुखद मौत । मुम्बई में 90 लोगो की कोरोना से मौत हुई । युपी में 303 कोरोना मरीजों की हुई मौत । पंजाब में 138 कोरोना मरीजों की मौत ।

महाराष्ट्र में आज 63,282 लोग नये कोरोना पॉजिटिव । मुम्बई में 3908 नये मरीज । गुजरात में 13,847 के पार नये मरीज ।

टिवी एंकर कनुप्रिया इस दुनियां में नही रही ...

मीडिया जगत को एक और झटका, दूरदर्शन की जानी पहचानी एंकर कनुप्रिया की कोरोना से मौत

 कोरोना का कहर देश में इस कदर हावी हो गया है कि कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। आए दिन इस महामारी को लेकर दर्दनाक खबरें सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में देश ने कई जानी मानी हस्तियों को खो दिया है। इसके एक नाम दूरदर्शन की जानी पहचानी एंकर कनुप्रिया का नाम भी शामिल हो गया है। कोरोना के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया।

कनुप्रिया एंकर के साथ एक खूबसूरत ऐक्टर भी थी। उनकी करीबी नोना वालिया ने सोशल मीडिया पर यह दुखद खबर सांझा की। कनु प्रिया ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं तथा उन्हें सभी की दुआओँ की जरूरत है। बताया जा रहा है कि कनुप्रिया का ऑक्सीजन लैवल कम होने और बुखार बढ़ने के चलते उनकी मौत हो गई। 

 एक दिन पहले रोहित सरदाना का हुआ निधन

वहीं इससे एक दिन पहले  मशहूर टीवी पत्रकार रोहित सरदाना की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। कुछ दिन पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और नोएडा के सेक्टर-11 स्थित अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मौत पर मीडिया जगत, राजनीतिक क्षेत्र तथा समाज के प्रबुद्ध लोगों ने शोक व्यक्त किया था। 


फलोदी से खबर

फलौदी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का हुआ विस्फोट

एक साथ 137 कोरोना पॉजिटिव आए मरीज, सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को किया होम आइसोलेट, BCMO डॉ.महावीर सिंह भाटी ने दी जानकारी।

RJD पूर्व सांसद नही रहे ...

RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, दिल्ली के DDU अस्पताल में ली आखिरी सांस।

Breaking News

दिल्ली से खबर

दिल्ली में बढ़ाया गया लॉकडाउन, एक हफ्ते को ओर बढ़ाया लॉकडाउन,अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी।

टिवी चैनल पत्रकारिता से दुखद समाचार

आज तक टीवी चैनल के एक और साथी दुनिया को अलविदा कह गए ।  युवा वीडियो जरलनलिस्ट विकास कुमार का निधन।

राजस्थान आपदा राहत कोष से खबर

राज्य आपदा राहत कोष के लिए राज्यों को केंद्र से 8,873.6 करोड़ रुपए जारी

PTET प्रवेश परीक्षा से जुङी खबर

16 मई को होने वाली PTET प्रवेश परीक्षा स्थगित

Breaking News

पोकरण से बड़ी खबर

कोरोना ने ली शिक्षक की जान, शिक्षक आवड़दान उज्जवल का निधन ।

कोरोना पॉजिटीव होने पर जोधपुर अस्पताल में चल रहा था उपचार, आज जोधपुर अस्पताल में ली अंतिम सांस ।

लम्बे समय से एसडीएम कार्यालय में चुनाव शाखा में दे रहे सेवाऐं ।

बांकना हनुमान मंदिर के पूजारी के रूप में कर रहे थे लम्बे समय से शिक्षक आवड़दान सेवा ।

पोकरण से खबर

पोकरण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटीव की 10 की हो चुकी मौत |

ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए 2700 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का कार्यादेश जारी,  3 दिन बाद हो सकेगी आपूर्ति


जयपुर स्वास्थ्य विभाग से खबर

जयपुर, 1 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए 2700 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का कार्यादेश जारी कर दिया गया है, जिसकी आपूर्ति 3 दिवस पश्चात आरंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 3000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का कार्यादेश जारी किया जा रहा है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इससे पहले 2550 ऑक्सीजन रेग्युलेटर्स का कार्यादेश जारी कर दिया गया है, जिसमें से कुल 50 की आपूर्ति हो चुकी है और 600 की आपूर्ति आगामी 3 दिवस में हो जाएगी।

डॉ शर्मा ने कहा कि गत 15 दिवस में किए गए अथक प्रयासों से आज तक 1 लाख से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन किया जा चुका है, जिनमें से सरकारी अस्पतालों में लगभग 63,000 एवं निजी क्षेत्र के अस्पतालों में लगभग 39,000 से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड इलाज में काम आने वाली अत्यधिक महंगी दवा टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की भी सरकारी अस्पतालों में 75 से अधिक एवं निजी क्षेत्र के अस्पतालों में 25 इंजेक्शन की प्राप्ति हो चुकी है।

जालोर से दुखद खबर

सांसद देवजी पटेल हुए होम आइसोलेट, सांसद के परिवार में दो लोगों की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव, सांसद देवजी पटेल ने ट्वीट कर दी जानकारी।

अजमेर से खबर

बाप-बेटी का पवित्र रिश्ता हुआ शर्मसार

पुत्री ने पिता पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, गंज थाना इलाके की है घटना, विवाहित पुत्री ने अपने ही पिता के खिलाफ दर्ज करवाया अभियोग, गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच।

फिल्म जगत से दुखद खबर

एक्टर रणधीर कपूर की हालत गंभीर, ICU में ले जाया गया ।

राजस्थान उप चुनाव मतगणना

3 सीटों पर उपचुनाव का परिणाम कल, कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ का आएगा चुनाव परिणाम, भाजपा-कांग्रेस के जीत के अपने-अपने दावे।

सीतापुर ( उतरप्रदेश ) से खबर

सीतापुर जेल में बंद सांसद आजम खान हुए संक्रमित, कुल 13 बंदियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव; कैदियों में भय का माहौल

जयपुर ( राजस्थान ) भावुक खबर

संबोधन के दौरान भावुक हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कहा-'अगर संख्या बढ़ेगी तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे, इलाज हम करेंगे लेकिन संख्या को रोकना जनता का काम है, सात करोड़ जनता तक ना कोई मंत्री पहुंच सकता है न ही सरकार ।

भरतपुर से खबर

कामां: विधायक के पति और मां के बाद अब ससुर भी कोरोना पॉजिटिव

विधायक जाहिदा खान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, विधायक जाहिदा खान के ससुर हैं पूर्व सरपंच हनीफ खान, विधायक जाहिदा खान ने की क्षेत्र के लोगों से सावधानियां बरतने की अपील।

कोरोना महाविस्फोट

महाराष्ट्र, दिल्ली सहित 10 राज्यों में कोविड-19 के 73.71 प्रतिशत नये मामले : सरकार

असम से खबर

असम में महसूस किया भूंकम्प का झटका । रिक्टर स्केल 3.3 तीव्रता रही ।

हैदराबाद से खबर

भारत पहूची रुषी वैक्सीन स्पूतनिक । वैक्सीन लेकर हैदराबाद पहुंचा विमान । रुष से 150000 टीके की खेप पहुंची ।

जम्मू कश्मीर से खबर

अन्नत नाग में आंतकी हमला । हमले में एक पुलिस कर्मचारी घायल । पुलिस और आंतकीयों के बीच मुठभेङ जारी ।

बाप से खबर

कोरोना आज की रिपोर्ट

Bap = 14 पॉजिटिव

Kk sid = 2 पॉजिटिव

Tepu = 1 पॉजिटिव

Baru = 6 पॉजिटिव

Shekhasar = 1 पॉजिटिव

मौसम विभाग से खबर

मौसम विभाग का अलर्ट, देश के इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, 40 डिग्री से ऊपर जाएगा पारा

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है।

नई दिल्ली

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसी के साथ ही पिछले दो दिनों से समूचे उत्तर, पश्चिम व मध्य भारत में तापमान बढ़ रहे हैं। अधिकांश मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है और यह सिलसिला अगले दो दिन तक जारी ही रहने की संभावना है। हालांकि मंगलवार को एक बेहद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंचा है।

जिससे कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है लेकिन वह इतनी पर्याप्त नहीं कि तापमान में गिरावट आ सके। दूसरी ओर, मानसून-पूर्व आंधी और बारिश पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों में 1 मई से बढ़ने की उम्मीद है।

अभी तक अप्रैल दिल्ली के लिए बीते पांच सालों में सबसे ठंडा बीता है, जबकि इससे ठीक पहले मार्च का महीना 75 वर्षों में सबसे गर्म बीता था। अप्रैल में ठंडा रहने के पीछे कारण लगातार पश्चिमी विक्षोभों का आना है।


नही रहे इस दुनियां में रोहित सरदाना

जाने माने टिवी एंकर व वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना 42 वर्ष की उम्र में कोरोना के काल में समा गया । सरदाना की कमी हमेशा याद रहेगी ।


मौसम खबर

मौसम खबर में मॉनसून सम्बन्धित किन-किन क्षेत्रो में बरसात तथा किन क्षेत्रो में आंधी चलेगी । सियाराम विश्नोई के अनुसार मौसम जानकारी ।

राजस्थान के पश्चिमी भागों में जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, फलोदी, बाप, बीकानेर, बज्जू, कोलायत के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक अंधङ के साथ बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ, सीकर, चुरु,  झुन्झुनु  व जयपुर के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक आंधी के साथ साथ बारीष की सम्भावना हैं ।

नागौर, पाली, सिरोही, जालोर , माऊण्ट आबू के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक अंधङ के साथ हल्की से मध्यम बारीष तथा कईं कईं गरज के साथ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

अजमेर, अलवर, धोलपुर, करोली, टोंक, माधोपुर, बारां, झालावाङ, चितोङगढ, राजसमन्द, डुंगरपुर, प्रतापगढ, बांसवाङा,  कोटा, दौसा, बुन्दी, भरतपुर, उदयपुर, भीलवाङा व आसपास के सभी जिलों के क्षेत्रो में कई कम तो कईं ज्यादा बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत के उत्तरी भागों में  जम्मू कश्मीर , हिमाचल, पंजाब, हरियणा के अनेको क्षेत्रो में हिमपात के साथ बारीष की सम्भावना हैं तथा  उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली के कुछेक क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक बारीष की सम्भावना हैं ।

भारत के पूर्वी भागों में जैसे असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालेण्ड, सिक्किम , मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल व बिहार, झारखण्ड तथा आसपास के राज्यो में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

देश के दक्षिण भागों में केरल, तमिलनाडु, आन्द्रप्रदेश, सतिषगढ, पुजुचेरी, गोवा,  कर्नाटक, उङिसा, महाराष्ट्र, गुजरात व आसपास के राज्यों में अनेको क्षेत्रो में बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

मध्यप्रदेश के दक्षिण क्षेत्रों में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम व अन्य क्षेत्रो में हल्की बारीष की सम्भावना हैं ।  

निचे दिये गये विडियों में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक के मॉनसून का हाल कैसा रहेगा । किन भागों में कम तथा किन - किन भागों में ज्यादा बारीष होने की सम्भावना बनी हुई हैं विडियों देखें ।

पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से ...








वेब पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा 

मीडिया रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई, पत्रकार : कविकान्त 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ