Big News : पानी के होद में डूबने से युवक की मौत । चिकित्सक दंपति को मारी गोली । युवक को जोधपुर में MD स्मैक, ड्रग्स के साथ पकड़ा ।

                                                               Location : जाम्भोलाव

  •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

➠                 वेब मीडिया न्यूज पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

NEWS PORTAL  : 28/292             NIC CODE : 63910

          BIG BREAKING NEWS 

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

                      👉देश राज्यों से बड़ी खबरें👈

=========================================

                     📺 BBC दुनिया 📺

बीबीसी दुनिया में देखिए कोरोना आखिर आया कहां से, चीन और अमेरिका आमने-सामने। निति आयोग ने कहा, कुछ राज्यों को वैक्सीन दी जा रही पुरी, वैक्सीन आयात की भी तैयारी। खबरें ओर भी देखिए बीबीसी दुनिया ।

__________________________________________________

                         जयपुर से खबर

प्रदेश में ब्लैक फंगस का बढ़ता आंकड़ा,राजस्थान में अब ब्लैक फंगस के पीड़ितों की संख्या पहुंची 1100

__________________________________________________

                          जोधपुर से खबर

सेना भर्ती रैली में गड़बड़ी पर अब आर्मी की जोरी टॉलरेंस नीति

पुणे में पेपर लीक में कर्नल पकड़ा गया,उदयपुर में भी पकड़े गए थे दलाल,जोधपुर और कोटा में होनी है लिखित परीक्षा, अजमेर में रैली 

सभी स्टेशनों कमांडरों को पुलिस के साथ सहयोग करने के निर्देश।

__________________________________________________

                             जयपुर से खबर

आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी घोटाला मामला

सोसायटी की पूर्व एमडी प्रियंका मोदी,ललिता राजपुरोहित को राहत,सोसायटी से जुड़े मामलों में 3 माह की जमानत पर रिहा के आदेश,साथ ही बिना अनुमति देश छोड़ने पर लगाई रोक,7 दिन में  पासपोर्ट भी ट्रायल कोर्ट में जमा कराने के निर्देश।

__________________________________________________

                             कोटा से खबर

कोटा में ब्लैक फंगस से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

ब्लैक फंगस वार्ड में महिला समेत 3 की मौत,एक ही दिन में 3 मरीजों की हुई ब्लैक फंगस से मौत,एमबीएस अस्पताल के ब्लैक फंगस वार्ड में अब तक भर्ती हुए 35 मरीज ।

__________________________________________________

                          भरतपुर से खबर

सांसद रंजीता कोली पर बदमाशों के द्वारा हमला करने का मामला

कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी देवेंद्र पहुंचे सांसद से मिलने,सर्किट हाउस में पूछी सांसद की कुशलक्षेम,घटना स्थल के लिए रवाना हुए दोनों अधिकारी।

__________________________________________________

                         भीलवाड़ा से खबर

मानव तस्करी का मामला आया सामने

NH 27 पर ट्रक से उतर फरार हुए आधा दर्जन बच्चे,तस्करी कर गुजरात से उत्तरप्रदेश ले जाए जा रहे थे बच्चे,ट्रक चालक को आरोली टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने धर दबोचा।

__________________________________________________

                         जोधपुर से खबर

युवक को जोधपुर में MD ड्रग्स के साथ पकड़ा, एक युवती फरार

पुलिस बोगस ग्राहक बनकर पहुंची युवक के पास,ग्राहक के संदिग्ध होने की भनक लगने पर युवती मौके से हुई फरार,पुलिस को तलाशी में युवक के पास मिली 650 ग्राम MD ड्रग्स,सूचना पर बालोतरा मे युवती के घर पुलिस दे रही है दबिश।




पत्रकार कविकान्त खत्री बाप की कलम से कवरेज समाचार...

__________________________________________________

                        रामदेवरा से खबर

रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह को मिला हाईकोर्ट से स्टे दो दिन पूर्व संभागीय आयुक्त ने किया था निलम्बित । 


__________________________________________________

                         दिल्ली से खबर

सांसद दीया कुमारी का बढ़ा कद

UN मामलों के ब्यूरो ऑफ IPU स्थायी समिति की सदस्य के रूप में मनोनीत,IPU एक प्रतिष्ठित वैश्विक संगठन जो कि राजनीतिक बहुपक्षीय वार्ता के लिए एक स्थायी मंच।

__________________________________________________

                       देचू से बड़ी खबर

गौशाला अध्यक्ष कानसिंह राठौड़ के घर के बाहर हवाई फायर

देर रात बदमाशों ने किया हवाई फायर

देचू थाना प्रभारी हनुमानराम विश्नोई पहुंचे मौके पर

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात।

__________________________________________________

                            मुम्बई से खबर

सुशांत राजपूत का करीबी सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार,NCB ने ड्रग्स मामले में हैदराबाद से किया गिरफ्तार,सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से मुंबई लाया जाएगा।

__________________________________________________

                            पाली से खबर

देसूरी में तूफान यास  का दिखा असर

सुथारों का गुड़ा, सादड़ी, परशुराम महादेव सड़क पर दिखा असर,दो दर्जनभर पेड़ व विद्युत के पोल हुए धराशाही,कल शाम को हुई थी तेज हवाओं के साथ बरसात,सबसे ज्यादा सुथारों के गुड़ा में दिखा असर

__________________________________________________

                       दिल्ली से खबर

केजरीवाल पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप 

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने चिट्ठी लिखकर जताई आपत्ति,दिल्ली के उपराज्यपाल और सीएम केजरीवाल को लिखी चिट्ठी,चिट्ठी में तिरंगे के अपमान पर जताई आपत्ति।

__________________________________________________

                           बाड़मेर से खबर

निर्माणाधीन मकान में काम करते एक मजदूर की मौत

मृतक के परिजनों ने मकान मालिक पर लगाए लापरवाही के आरोप

बाड़मेर शहर के बलदेव नगर की घटना

सदर पुलिस ने मामले की की जांच शुरू

फिलहाल शव बाड़मेर के राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी में, पोस्टमार्टम करने के बाद सौंपा जाएगा परिजनों को ।

__________________________________________________

                       पोकरण से खबर

पानी के होद में डूबने से युवक की मौत

नहाते वक्त पैर फिसलने से हुआ हादसा,पोकरण अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत किया घोषित,मृतक उपेंद्र सिंह बिलिया गांव का था निवासी।

__________________________________________________

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यास चक्रवात का जायजा लिया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यास चक्रवात के बाद के हालात का जायजा लेने आज ओडिशा गए थे. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद ये तस्वीर ट्वीट की है..तस्वीर के साथ सीएम पटनायक ने लिखा है कि इस समय देश कोरोना की भारी त्रासदी झेल रहा है..ऐसी स्थिति में हम किसी वित्तीय मदद की मांग कर केंद्र पर कोई बोझ नहीं देना चाहते हैं...चक्रवात के बाद आई चुनौतियों को हम अपने संसाधन से संभालने में सक्षम हैं।

नवीन पटनायक अरविंद केजरीवाल की तरह 'दिल्ली महानगरपालिका' के मुख्यमंत्री नहीं हैं। नवीन पटनायक एक ऐसे राज्य के मुख्यमंत्री हैं जिसका बड़ा हिस्सा समुद्र से सटा हैं।ऐसे इलाक़ों में आये दिन प्राकृतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।इसके साथ ही राज्य सरकार के पास दिल्ली के उलट गृह मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, खनिज मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय जैसी अहम मिनिस्ट्री की जिम्मेदारियां हैं।नवीन पटनायक करीब दो दशक से लगातार पांच बार चुनकर मुख्यमंत्री का कामकाज संभाल रहे हैं। केजरीवाल की तरह आपने नवीन पटनायक को कितनी बार रोते बिलखते चैनलों पर देखा है कि वो काम नहीं कर पा रहे हैं? 

दिल्ली छोड़िए, गैर बीजेपी राज्य केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब सरीखे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्यूज चैनलों पर कितनी बार छाती पीट पीटकर विलाप करते देखा है? क्यूंकि जब नीयत साफ हो तो बहाने ढूंढने की जरुरत नहीं होती।क्या आपको कभी हैरानी होती है कि बड़े-बड़े राज्यों के मुख्यमंत्रियों को टीवी पर देखे ज़माना हो जाता है पर ये केजरीवाल है कि हर रोज़ नेशनल मीडिया में छाये रहते हैं ! 


__________________________________________________

                        भरतपुर से खबर

सांसद रंजीता कोली पर हमला करने का मामला

56 अज्ञात लोगों के खिलाफ किया गया मामला दर्ज, धारा 143 ,341 ,336 ,427 में दर्ज किया गया है मामला, उनके निजी सचिव दीपक की ओर से दर्ज कराया गया मुकदमा, हलेना थाने में दर्ज कराया गया मामला।

__________________________________________________

                          बाप से खबर

आज बाप एसडीम साहब के आदेशानुसार सभी व्यापारी भाई के टीकाकरण के लिए ऑफलाइन टीकाकरण सिस्टम बनाया है 18 से 44 साल के लिए फ़स्ट डॉज लगेगी जिसका सिस्टम  2 (भाग )में बनाया गया है.                                                              1.st - किराना अनाज सब्जी फल और डेयरी |. जिनका 29-05-2021 कल   बालिका विद्यालय बस स्टेशन ,bap पर होगा ,                                          

2.nd - कपड़ा फैंसी बर्तन हार्डवेयर और अन्य दुकानदार का टीकाकरण  (अगले आदेश के अनुसार तारीख तय करेंगे और उनको slip भी अगली तारीख तय होने के बाद ही मिलेगी ।    

  Note- जिसको भी टीकाकरण करवाना है उस व्यापारी भाई को एक व्यापार मंडल बाप  की स्लिप माहेश्वरी भवन बाप से प्राप्त करनी होगी वह स्लिप होने पर ही टीकाकरण होगा आधार कार्ड साथ में लाना है समय  कल 9:00amसे 5:00pm तक l      

तिलोक जी राठी 9414703120

गोपाल भट्ड-9983576454.  

ओम जी खत्री-9414963825     

Covid guideline की पालना अनिवार्य है ।

__________________________________________________

                       भरतपुर से खबर

चिकित्सक दंपति को मारी गोली ।

कार में सवार थे डॉक्टर सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी

2 वर्ष पहले एक महिला और उसके बच्चे को जिंदा जलाकर मार देने के आरोप में डॉक्टर दंपति जा चुके थे जेल

शहर के काली बगीची एरिया में श्री राम हॉस्पिटल के संचालक हैं डॉक्टर संदीप गुप्ता

गोली लगने से घायल हुए डॉक्टर दंपति को ले जाया गया है आरबीएम जिला अस्पताल

चिकित्सकों ने डॉक्टर दंपति को किया मृत घोषित । 

राजस्थान के भरतपुर शहर स्थित श्री राम हॉस्पिटल के डॉक्टर दम्पति को गलबलिया ट्रेडर्स के समीप हुंडई क्रेटा कार में अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत। पुलिस ने शवों को भेजा आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में।विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा।


__________________________________________________

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्यो को 30 जून तक लॉकडाऊन जारी रखने का निर्देश दिया  ।


__________________________________________________

दक्षिण- पश्चिम मॉनसून 

__________________________________________________

_________________________________________________

दरिंदगी की हद ही कर दी ( रौह कांप रहे हैं )

दोस्तो । अगर आप में इंसानियत जिंदा हैं तो इस विडियो को इतना वायरल करो कि ये दरिंदे व एक औरत भी शामिल हैं इन चारो ने एक लङकी की हैवानियत से बोतल तक का प्रयोग किया । लङकी अपने आप को बचाने का प्रयोग कर रही हैं फिर भी इन दरिंदो ने हैवानियत की हद ही कर दी । इन दरिंदो को चौराहे पर फांसी दिलवाओ । ये घटना जोधपुर की बताई जा रही हैं इस घटना का पूरा विडियों मेरे पास हैं अगर पुलिस को इस विडियों की जरुरत पङी तो मैं ये विडियों दुंगा । यह विडियों Public Platform पर दिखाने लायक नही हैं इस विडियों में चार दरिंदे व एक महिला भी इन दरिंदो का साथ दे रही हैं एक लङकी के साथ बलात्कार, प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल धकेलना तक कुकृत्य किया गया । ये पांचो दरिंदे जहॉ भी मिले इन्हे जल्द हिरासत में लेकर Public Platform या चौराहे पर महिला सहित पांचो दरिंदो को फांसी दिलवाये । 

_______________________________

वेब न्यूज पोर्टल सम्पादक सियाराम विश्नोई जाम्बा

                                         NIC CODE : 63910

________________________________________________

दक्षिण - पश्चिम मॉनसून का आगमन भारत की ओर गति 30 मई तक केरल व तमिलनाडु राज्यों में दस्तक दे देगा ।

__________________________________________________
________________________________    

        सप्ताह का मौसम कैसा रहेगा ।

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगमन से प्री मॉनसून वर्षा तथा मॉनसून का असर किन - किन राज्यो पर असर डालेगा । दक्षिण पश्चिम मॉनसून 30 मई तक केरल व तमिलनाडु में दस्तक दे देगा । निचे दिये गये विडियो में प्री मॉनसून वर्षा देखें । 
__________________________________________________
जीव दया पालणी, रूंख लिलो नही घावे ।
जयपुर । जयपुर जिले की बस्सी पंचायत समिति के निवासी तुंगा का रहने वाला बाबुलाल शर्मा ने जीवों के प्रति मिशाल पेश की ।
छोटी सा जीव ने श्रीराम के वनवास के समय मदद करने आई थी । जीव भी समझदार हैं कि मानव से प्रेम करे ।



जीव भी समझदार हैं कि मानव से प्रेम करे ।
निचे फोटो में जाम्भोलाव निवासी सियाराम विश्नोई के साथ छोटी सी चिङिया । 



__________________________________________________

बरेली में मुसलमानो ने पुलिस के साथ अत्याचार किया


बरेलीबरेली या अन्य शहरो को ले लिजिये । मुसलमान एक हो जाते हैं जबकि हिन्दु को पिटता देख हिन्दु भी मदद करने की बजाय नजरे चुरा लेता हैं ये सोचने की बात हैं । कुछ इंसानियत हैं या नही ।
बरेली सिविल लाईन्स न्यूज़ पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुसलमानों ने उनकी पिटाई की जो कानून को चुनौती है! यह वीडियो बताता है की आगे हिन्दुस्तान मे क्या क्या होगा |
कौन देश चलायेगा! और सबका भविष्य क्या होगा ! कड़वा सच यह है कि देश को बाहर से ज्यादा अन्दर से बहुत ज्यादा खतरा है! दोस्तों इंसानियत के नाते आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि यह वीडियो हर एक ग्रुप मे भेजना है कल शाम तक हर एक न्यूज़ चैनल मे आना चाहिये! 
_________________________________________________
पाली जिला के कलक्टर श्री अंशदीप व SP साहब के साथ कोरोना जागरुकता रैली में खोङीया, सतरुंगिया ग्राम मगरा क्षेत्र गुङा कलां के ग्रामीण व पुलिस प्रसासन ने कोरोना से बचाव के उपाय बताये व जागरुक किया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ