BREAKING NEWS : एटीएम से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला

 Episode : 30/242

BREAKING NEWS

जोधपुर से खबर

कोरोना का संक्रमण लगातार जारी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के माता-पिता भी हुए संक्रमित

दोनों को एम्स में कराया गया भर्ती,एम्स चिकित्सकों की टीम दोनों के स्वास्थ्य की कर रही मॉनिटरिंग।

बीकानेर से खबर

BSF डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ कोरोना पॉजिटिव,11 BSF जवान भी संक्रमित,BSF मुख्यालय में स्थापित किया गया है कोविड केयर सेंटर।

जोधपुर से खबर

विभिन्न बैंकों के एटीएम से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला

पुलिस ने 2 शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार, हरियाणा से दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक जिलों में की है वारदात, एटीएम में छेड़छाड़ कर निकाल लेते थे रुपए।

जयपुर में गुरूवार रात को वारदात:केंद्रीय विद्यालय के टीचर ने पत्नी व बेटे की चाकू से गला काटकर हत्या, फिर फंदा लगाकर खुदकुशी की

पोकरण से खबर

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हादसा

जिंदा बम फटने से एक श्रमिक की मौत,स्क्रैप बीनते वक्त देर रात हुआ हादसा,हादसे में 23 वर्षीय रविन्द्र की हुई दर्दनाक मौत,मृतक धांधड़ा रायसिनगर का था निवासी,पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव।

जयपुर  से खबर

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करधनी थाना से खबर

DCP वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर NDPS एक्ट की कार्रवाई

DST वेस्ट नरेन्द्र खींचड को मिली सफलता

DST टीम की सूचना पर करधनी थाना  SHO राजेश बाफना व टीम ने एक मकान में दी दबिश

खोरा बीसल स्थित शुभरामपुरा रोड़ पर एक मकान के प्रथम मंज़िल बने कमरे से 24 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद

4 तस्कर व 1 महिला तस्कर जिनमें राहुल टेलर उर्फ बंटी,इक़बाल,पंकज गिरी,पूनम स्वामी व मोना उर्फ कृष्णा को किया गिरफ्तार

DST टीम में तैनात कांस्टेबल भाग्यवर्धन सिंह की सूचना पर हुई संपूर्ण कार्रवाई

मामले का अनुसंधान कालवाड़ थाना SHO गुरूदत्त सैनी को सौंपा

भीलवाड़ा से खबर

कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक की कोविड-19 से मौत

कार्यालय अधीक्षक कैलाशचंद्र पाराशर बीते कुछ दिनों से थे अस्वस्थ,कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बढ़ा मौतों का सिलसिला,कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में छाई शोक की लहर।

उदयपुर से खबर

जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई,आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर की कार्रवाई,₹19 करोड़ 6 लाख का अवैध इनपुट पकड़ा।

जयपुर से खबर

जयपुर के प्रताप नगर इलाके में गुरूवार रात को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व 13 महीने के बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी एक कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। रात करीब साढ़े नौ बजे मकान मालिक ने कमरे में खून से सनी मां बेटे की लाश और कमरे में फंदे पर लटके पति को देखा तब पुलिस को सूचना दी।

हत्या व खुदकुशी की वारदात जगतपुरा स्थित लाजपत नगर में स्थित एक मकान में हुई। जहां मृतक गिर्राज प्रसाद मीणा (33) ने कमरा किराए पर ले रखा था। वह अपनी पत्नी समिता (30) के साथ रहते थे। दंपती के 13 माह का बेटा कुणाल भी था। मृतक गिर्राज केंद्रीय विद्यालय में टीचर था। उसकी पोस्टिंग बूंदी में थी। वहीं, गिर्राज की पत्नी समिता जयपुर में झालाना स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 में टीचर थी।गिर्राज छुटि्टयों में जयपुर आ जाता था। समिता के साथ घर में छोटी बहन श्वेता रहती थी।

प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि पिछले दिनों गिर्राज के ससुराल में रिश्तेदारी में शादी थी। उसके ससुर अपनी बेटी को लेने आए थे। लेकिन गिर्राज ने इंकार कर दिया। इसके बाद से दंपती के बीच मनमुटाव चल रहा था। ऐसे में पुलिस का मानना है कि गुरूवार को जयपुर में मौजूद गिर्राज का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ। संभवतया तब गुस्से में आकर उसने पहले पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद पंखे के कड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस, देर रात तक चली कार्रवाई

इसके बाद मकान मालिक से सूचना मिलने पर डीसीपी अभिजीत सिंह, एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया और प्रताप नगर थानाप्रभारी श्री मोहन मीणा मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को बुलाया गया। देर रात तक मौका मुआयना होने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया। कोविड रिपोर्ट आने के बाद शवों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। पुलिस आसपास के लोगों और मृतकों के परिवारजनों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाएगी। रात 12 बजे तक कार्रवाई जारी थी।

जाम्बा से खबर

पन्द्रह वर्ष पूर्व बनी पशुखेळी हुई जरझर ।

15 वर्ष पूरानी पशुखेळी हुई झरझर । जिनका समाजसेवी अर्जुनराम,  महीराम सियाग ने आगे आकर ग्रामीणो से बात की । ग्रामीणो के सहयोग से झरझर हुई पशुखेली का पुन: निर्माण चालु करवाया । तुलछाराम , सुगनाराम, पवन, बन्शीलाल, मांगीलाल सियाग, मालाराम, भीखाराम, बीरबलराम मांजु, घनश्याम बुलाणी ने मिलकर पशुखेली का निर्माण पुर्ण करवाया ।



फलोदी से खबर

फलोदी शहर में 24 घण्टो में तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई । शहर में कोरोना के भयानक होने की सनसनी फैली हुई हैं स्थानीय लोग कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं । कोरोना की दूसरी लहर 25 से 50 वर्ष की आयु वालों की मृत्युदर ज्यादा रही ।











मौसम विभाग से खबर

मौसम विभाग का अलर्ट, देश के इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, 40 डिग्री से ऊपर जाएगा पारा

April 29, 2021, 12:02:31 PM IST

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है।

नई दिल्ली

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कई राज्यों में अब भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसी के साथ ही पिछले दो दिनों से समूचे उत्तर, पश्चिम व मध्य भारत में तापमान बढ़ रहे हैं। अधिकांश मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है और यह सिलसिला अगले दो दिन तक जारी ही रहने की संभावना है। हालांकि मंगलवार को एक बेहद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंचा है।

जिससे कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है लेकिन वह इतनी पर्याप्त नहीं कि तापमान में गिरावट आ सके। दूसरी ओर, मानसून-पूर्व आंधी और बारिश पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों में 1 मई से बढ़ने की उम्मीद है।

अभी तक अप्रैल दिल्ली के लिए बीते पांच सालों में सबसे ठंडा बीता है, जबकि इससे ठीक पहले मार्च का महीना 75 वर्षों में सबसे गर्म बीता था। अप्रैल में ठंडा रहने के पीछे कारण लगातार पश्चिमी विक्षोभों का आना है।

नही रहे इस दुनियां में रोहित सरदाना

जाने माने टिवी एंकर व वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना 42 वर्ष की उम्र में कोरोना के काल में समा गया । सरदाना की कमी हमेशा याद रहेगी ।





मौसम खबर

मौसम खबर में मॉनसून सम्बन्धित किन-किन क्षेत्रो में बरसात तथा किन क्षेत्रो में आंधी चलेगी । सियाराम विश्नोई के अनुसार मौसम जानकारी ।

राजस्थान के पश्चिमी भागों में जैसलमेर, बाङमेर, जोधपुर, फलोदी, बाप, बीकानेर, बज्जू, कोलायत के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक अंधङ के साथ बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ, सीकर, चुरु,  झुन्झुनु  व जयपुर के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक आंधी के साथ साथ बारीष की सम्भावना हैं ।

नागौर, पाली, सिरोही, जालोर , माऊण्ट आबू के क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक अंधङ के साथ हल्की से मध्यम बारीष तथा कईं कईं गरज के साथ तेज बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

अजमेर, अलवर, धोलपुर, करोली, टोंक, माधोपुर, बारां, झालावाङ, चितोङगढ, राजसमन्द, डुंगरपुर, प्रतापगढ, बांसवाङा,  कोटा, दौसा, बुन्दी, भरतपुर, उदयपुर, भीलवाङा व आसपास के सभी जिलों के क्षेत्रो में कई कम तो कईं ज्यादा बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

भारत के उत्तरी भागों में  जम्मू कश्मीर , हिमाचल, पंजाब, हरियणा के अनेको क्षेत्रो में हिमपात के साथ बारीष की सम्भावना हैं तथा  उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली के कुछेक क्षेत्रो में 29 अप्रेल से 3 मई तक बारीष की सम्भावना हैं ।

भारत के पूर्वी भागों में जैसे असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालेण्ड, सिक्किम , मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल व बिहार, झारखण्ड तथा आसपास के राज्यो में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम से भारी बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

देश के दक्षिण भागों में केरल, तमिलनाडु, आन्द्रप्रदेश, सतिषगढ, पुजुचेरी, गोवा,  कर्नाटक, उङिसा, महाराष्ट्र, गुजरात व आसपास के राज्यों में अनेको क्षेत्रो में बारीष की सम्भावना बनी हुई हैं ।

मध्यप्रदेश के दक्षिण क्षेत्रों में 29 अप्रेल से 3 मई तक मध्यम व अन्य क्षेत्रो में हल्की बारीष की सम्भावना हैं ।  

निचे दिये गये विडियों में 29 अप्रेल से 3 मई 2021 तक के मॉनसून का हाल कैसा रहेगा । किन भागों में कम तथा किन - किन भागों में ज्यादा बारीष होने की सम्भावना बनी हुई हैं विडियों देखें ।


वेब पोर्टल सम्पादक : सियाराम विश्नोई जाम्बा 

मीडिया रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई, पत्रकार : कविकान्त खत्री

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ