EPISODE : 28/237
BREAKING NEWS
जयपुर से खबर
कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए कॉलेज आयुक्तालय का निर्णय
सरकारी कॉलेजों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां, 1 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश किया घोषित, इस दौरान कोई शिक्षक,कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
IPS के पिता का निधन
IPS हैदर अली जैदी के पिताश्री का निधन
93 वर्ष की आयु में डॉ.मोहम्मद अली जैदी का हुआ निधन, आज सुबह कोरोना बीमारी के चलते हुआ निधन, डॉ.जैदी रह चुके राजस्थान यूनिवर्सिटी एकेडमी के चेयरमैन ।
जैसलमेर से खबर
गाजी फकीर के बाद बड़े पुत्र को मिली पदवी
बड़े बेटे सालेह मोहम्मद को मिली पदवी, खलीफत ए पीर पगारा की सौंपी जिम्मेदारी, मौलवियों ने सालेह मोहम्मद को साफा पहनाकर दी धर्म गुरु की पदवी,यह पद पाकिस्तान के पीर पगारो के नुमाइंदे के रूप में मिला हुआ,गाजी फकीर के पिता राणा फकीर को पहले धर्म गुरु की पदवी मिली हुई थी।
जयपुर से खबर
पर्यटन निगम से आ रही दुखद खबर
पर्यटन निगम के महाप्रबंधक एचआर प्रमोद गर्ग का निधन, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चल रहा था उपचार, देर रात प्रमोद गर्ग ने ली अंतिम सांस।
गुवाहाटी से खबर
गुवाहाटी में भूकंप के जबरदस्त झटके
असम के तेजपुर में भी जबरदस्त भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई भूकंप की तीव्रता।
आसाम से खबर
आसाम में भूकंप से कई जगह नुकसान की खबरें
प्रधानमंत्री मोदी ने की असम के मुख्यमंत्री से बात, गृहमंत्री अमित शाह ने भी की असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल से बात, दोनों नेताओं ने हर संभव मदद का दिया भरोसा।
टीकाकरण खबर
आज से देशभर में 18 साल की उम्र से ज्यादा लोगों के लिए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जानिए कैसे कर सकते हैं रजिस्टर।
महाराष्ट्र से खबर
ठाणे के प्राइम क्रिटिकेअर हॉस्पिटल में लगी आग, शिफ्टिंग के दौरान चार मरीजों की मौत।
राजस्थान से खबर
कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन और अधिक सख्ती करें: CM गहलोत
बाड़मेर जिले से बड़ी खबर
थार नगरी बाड़मेर आएगा प्रदेश के लिए काम
- जिले ने 13 ऑक्सीजन टैंकर करवाए उपलब्ध,
- ऑक्सीजन टैंकर की देश भर है कमी,
- लेकिन बाड़मेर जिले में मिले 13 टैंकर,
- युवा जिला कलेक्टर लोक बंधु की मेहनत का नजीता,
- केयर्न के अधीन कार्यरत कंपनियों में लगे टैंकर किए अधीग्रहण,
- राजस्व मंत्री हरीश चौधरी कोरोना काल मे जिला मुख्यालय पर किए हुए है कैम्प
- बाड़मेर विधायक मेवा राम जैन व राजस्व मंत्री की सक्रियता आमजन के लिए बन रही है संजीवनी बूटी
- जिला मुख्यालय सहित जिले की चिकित्सा व्यवस्था पर बनाए हुए है नजर
- बाड़मेर जिले के युवा अधिकारी राजनेताओं के साथ मिलकर लगे हुए है इस महामारी को हराने में !
Covid - 19 का टीकाकरण अवश्य करवाये । जान हैं तो जहान् हैं ।
मौसम खबर
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813

















0 टिप्पणियाँ