BREAKING NEWS : 15 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

EPISODE : 28/238

BIG BREAKING NEWS

गोवा से खबर

गोवा में कल शाम से 3 मई तक कंपलीट लॉकडाउन का एलान, सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेंगे

IIT वैज्ञानिक खबर

Corona को लेकर IIT के वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा

Corona को लेकर IIT के वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा  मई के महीने में विकराल रूप ले सकता है कोरोना, 8 मई के बाद बढ़ेंगे और भी मामले।

विधायक का परिवार संक्रमित

विधायक अशोक लाहौटी का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में

खुद अशोक लाहौटी के भी कोरोना के लक्षण, 2-3 दिनों से स्वयं होम आइसोलेट, परिवार में माताजी, पिताजी व बच्चों सहित परिवार के सभी 11 लोग कोरोना पॉजिटिव।

जम्मू कश्मीर से खबर

जम्मूकश्मीर में लग सकता लॉकडाउन

जानकार सूत्रों के हवाले से खबर, कल शाम से लग सकता लॉकडाउन, सोमवार सुबह तक लॉकडाउन संभव।

दौसा से खबर

वाणिज्य कर विभाग हुआ सतर्क

तम्बाकू उत्पाद से भरी पिकअप को पकड़ा, अलवर से दौसा सप्लाई करने के लिये लाया गया था माल, कर चोरी की आशंका पर रोकी पिकअप, वाणिज्य अधिकारी जुटे जांच पड़ताल में।

राहुल गांधी का ट्वीट

'एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं, मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो!'

दिल्ली से खबर ( केन्द्र )

अभी और बढ़ेगा लॉकडाउन का दायरा !

देश के 150 जिलों में कोविड पॉजिटिव 15% से ज्यादा, इन जिलों में लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव तैयार, राज्यों के साथ बातचीत के बाद होगा लॉकडाउन का फैसला,कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन जरूरी,ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में लग सकता है सख्त लॉकडाउन ।

दिल्ली से खबर ( केन्द्र )

1 लाख ऑक्सीजन कंसन्ट्रेंटर्स खरीदेगी केंद्र सरकार

पीएम केयर्स फंड से खरीदे जाएंगे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेंटर्स, पीएम मोदी ने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेंटर्स खरीदी को मंजूरी दी, उच्चस्तरीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने किया फैसला।

कनाडा से खबर

भारत की मदद के लिए कनाडा ने बढ़ाए हाथ

PM जस्टिन ट्रूडो ने कहा- कोविड-19 महामारी से निपटने में एक करोड़ डॉलर की देंगे मदद।

उत्तरप्रदेश से खबर

बरेली के नवाबगंज बीजेपी विधायक की कोरोना से हुई मौत,केशरसिंह गंगवार की हुई मौत ।

महाराष्ट्र से खबर

Update-:बेकाबू कोरोना  -महाराष्ट्र में 15 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

जयपुर से खबर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे कोविड समीक्षा बैठक

शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी उच्च स्तरीय बैठक, बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा कोर ग्रुप के अधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे शामिल।

मुख्यमंत्री की पत्नी को कोरोना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना संक्रमित हुई

टीकाकरण प्रक्रिया 18+ आयु

18+ की आयु के लिये cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाये । इस वेब पर एक मोबाईल नम्बर से 4 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । जिसका रजिस्ट्रेशन होगा उसी व्यक्ति को वेक्सिन का टीका लगेगा । इसलिये जल्दी किजिये ।

Covid - 19 का टीकाकरण अवश्य करवाये । जान हैं तो जहान् हैं ।

मौसम खबर

26 अप्रेल से 30 अप्रेल 2021 तक सम्पूर्ण भारत में मौसम कैसा रहेगा ।
अगले पांच दिनों के मौसम खबर में भारत के सभी राज्यों में कहॉ - कहॉ बारीष होने वाली हैं तथा किन - किन क्षैत्रो में आंधी चलेगी ।
निचे दिये गये विडियों में पांच दिन का मौसम कैसा रहेगा देखें 


पत्रकार कविकान्त खत्री बाप

वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )

मोबाईल 9057570813



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ