EPISODE : 27/236
BIG BREAKING NEWS
जयपुर कांग्रेस कार्यालय से खबर
PCC चीफ गोविन्द डोटासरा ने जताई संवेदना
'अल्पसंख्यक और वक्फ मंत्री सालेह मोहम्मद जी के पिता जनाब गाजी फकीर के इंतकाल की खबर बेहद दुःखद,खुदा उन्हें जन्नतो फिरदोस में आला मुकाम अता करें,इस बेहद दुखद घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं जनाब गाजी फकीर के परिवार के साथ'।
अजमेर से खबर
अजमेर एसीबी की कार्रवाई
रूपनगढ़ पनेर ग्राम विकास अधिकारी कृष्णकांत को रिश्वत के साथ पकड़ा
8000 की रिश्वत लेने का लगाया गया आरोप, एसीबी जुटी मामले की जांच में।
तबादला समाचार
आईएएस डॉ समित शर्मा और राजेंद्र भट्ट को अतिरिक्त प्रभार
जयपुर से खबर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाई समीक्षा बैठक
कोविड और राज्य में लागू ' जन अनुशासन पखवाड़े' की स्थिति पर होगा मंथन
पोकरण से खबर
आज शाम 7.30 बजे सीएमआर में वीसी के माध्यम से होगी समीक्षा
पोखरण ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लॉन्ग मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि पोखरण पालिका क्षेत्र में 31 कोरोना मरीज मिले वही ग्रामीण क्षेत्रों में 72 कोरोना मरीज मिले कुल 103 मरीजों की संख्या मिलने के कारण लगातार पोकरण क्षेत्र में कोराना मरीजों की संख्या मैं इजाफा आ रहा है वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से बार-बार अपील की जा रही है कि घरों में रहें सुरक्षित रहें बेवजह घर से बाहर ना निकले माक्स लगाएं
Big Breaking News
बाड़मेर में आज 209 कोरोना पॉजिटिव, 4 जनों की मौत
गडरारोङ से खबर
तामलोर (गडरारोड़) में आगजनी
- सरहद पर दमकल की व्यवस्था ना होने के कारण एक बार फिर हुआ बड़ा हादसा
- गडरारोड़ की तामलोर पंचायत के देवलगढ़ गांव में आगजनी से हुआ बड़ा हादसा
- पूरा घर जलकर राख हुआ,
- एक व्यक्ति की हुई जलने से दर्दनाक मौत,
- मृतक का नाम किशन सिंह आंम्ब सिंह,
- साथ ही हुआ लाखो ₹ का हुआ नुकसान !
जयपुर से खबर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कोरोना पॉजिटिव
डोटासरा ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी, शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को सीकर आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है।
पाली से खबर
सोजतसिटी थानाधिकारी सीमा जाखड़ ने किया मानवीय कार्य
वाल्मिकी समाज के सफाईकर्मी की बेटी का भरा मायरा, बेटी किरण की शादी में शरीक हुए सभी पुलिसकर्मी, शादी में 51000/- हजार का किया मायरा, परिजनोंं के चेहरे खुशी से नहीं समाए।
Big Breaking
आज प्रदेश में कोरोना के चलते 121 लोगों की मौत...सर्वाधिक जोधपुर में..
ACB का बड़ा ट्रैप
हनुमानगढ़ से खबर
दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में कार्रवाई
ऑपरेटर योगेश पारीक को 40 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, एसीबी सीआई सुभाष चंद्र ने दिया कार्रवाई को अंजाम, डीआईजी विष्णुकांत के निर्देश पर कार्रवाई।
राजस्थान में कोरोना का विस्फोट
राजस्थान में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में रिकॉर्ड 121 कोरोना संक्रमितों की मौत, 16 हजार 89 नए संक्रमित किए गए दर्ज।
केन्द्र करेगा राजस्थान की मदद
कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सांसद निधि से दिए 75 लाख रुपये, ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक दवाओं में होंगे खर्च
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में कोरोना की रोकथाम के लिए नाहटा अस्पताल बालोतरा, जिला अस्पताल बाड़मेर और जवाहर अस्पताल जैसलमेर को अपनी सांसद निधि से क्रमशः 25-25 लाख रुपये और कुल 75 लाख रुपये की त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई है। कैलाश चौधरी ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद इस राशि से ऑक्सीजन कंसट्रेंटर और अन्य जीवन रक्षक दवाएं क्रय कर सकेंगे।
बाड़मेर/जैसलमेर से खबर
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के तीन अस्पतालों को कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी सांसद निधि से 75 लाख रुपये की त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर और जैसलमेर इस राशि से ऑक्सीजन कंसट्रेंटर और अन्य जीवन रक्षक दवाएं क्रय कर सकेंगे। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार शाम को नाहटा अस्पताल बालोतरा, मंगलवार सुबह जिला अस्पताल बाड़मेर और दोपहर बाद जवाहर अस्पताल जैसलमेर के अलग अलग औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कोविड-19 वार्ड में और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों एवं परिजनों के साथ बातचीत की तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
स्थानीय सांसद और कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोविड-19 मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए नाहटा अस्पताल बालोतरा, जिला अस्पताल बाड़मेर और जवाहर अस्पताल जैसलमेर को अलग अलग 25-25 लाख रुपये और कुल 75 लाख रुपये की सहायता राशि का उपलब्ध कराई। इससे इन सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन आदि आवश्यक चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर आदुराम मेघवाल, ललित बोथरा, सुरेश मोदी, पृथ्वी चंडक, जयश्री खत्री और रमेश सिंह इंदा मौजूद रहे।
अपने संसदीय क्षेत्र के जिला अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना वैक्सीन कम लगने सहित विभिन्न अव्यवस्थाओं के मामले में नाराजगी जाहिर की, तो वहीं व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए सुझाव और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि कोरोना से निपटने को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह सक्रिय और संवेदनशील है। साथ ही कोरोना की दूसरी लहर हम सबके लिए चिंता का विषय है। हमें धैर्य बनाए रखते हुए एक-दूसरे की हरसंभव सहायता करनी होगी। यह जरूरी है कि संक्रमितों को उचित चिकित्सा तत्काल उपलब्ध हो और दवाओं में कमी न आए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मैंने कोरोना की रोकथाम के लिए सांसद निधि से 75 लाख रुपये की त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है।
पीएम केअर्स फंड से 551 अस्पतालों में बनेंगे ऑक्सीजन प्लांट्स : कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए केंद्र ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए राज्यों को पैकेज जारी किया है। इसके अलग अलग चरणों में कोविड-19 अस्पताल विकसित करने, आइसोलेशन ब्लॉक बनाने, वेंटिलेटर की सुविधा के आईसीयू बनाने और मास्क व पीपीई किट की उपलब्धता पर फोकस रहेगा। कैलाश चौधरी ने कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पैदा हुई ऑक्सीजन किल्लत से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, वायु सेना की ओर से ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट किए जाने के बाद अब देशभर के जिला मुख्यालयों पर सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाए जाएंगे। पीएम केअर्स फंड से 551 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स लगाए जाएंगे। इन प्लांट्स को जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा, इससे जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
गौशाला को अनुदान प्रक्रिया चालु
गौशालाओं को अनुदान वितरण की प्रक्रिया अब पारदर्शी और आसान
ऑनलाईन होगी आवेदन व भुगतान प्रक्रिया -गोपालन मंत्री
जयपुर, 27 अप्रेल। खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा है कि प्रदेश में गौशालाओं को अनुदान देनेे की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाया गया है। अब गौशाला संचालकों को अनुदान के लिए सरकारी कार्यालयोें तक आना जाना नहीं पड़ेगा बल्कि घर बैठे ही अनुदान के लिए आवेदन कर सकेंगे व आवश्यक औपचारिकताओं के बाद सीधे ही गौशालाओें को अनुदान राशि जारी हो सकेगी।
जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार पिछले कुछ समय से गौशालाओं की अनुदान प्रक्रिया की जटिलताओं और अनावश्यक देरी को दूर कर पारदर्शी और आसान बनाने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है। राज्य में 3 हजार से अधिक पात्र गौशालाओं को गोपालन विभाग द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पारदर्शी और सरलीकृत व्यवस्था के तहत कदम बढ़ाते हुए सोमवार को ही राज्य में इंटीग्रेटेड गोपालन वेब पोर्टल शुरु किया गया है। अब गौशाला संचालक इस पोर्टल पर स्वयं की एसएसओ आईडी बनाकर या ई मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों पर समयवद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जिला संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन के आधार पर अनुदान राशि जारी की जा सकेगी। मंत्री भाया ने बताया कि नई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि अब इस वित्तीय वर्ष में सहायता राशि के लिए वेब एप्लीकेशन पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उन्होेंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष के जनवरी से मार्च, 21 तिमाही के लिए 3125 पात्र गौशालाओं को सहायता राशि के रुप में 305 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। प्रमोद जैन भाया ने बताया कि सरकार द्वारा सहायता राशि वितरण का वार्षिक कलेण्डर बनाया गया है जिससे समयवद्ध कार्यवाही और अधिकारियों की जबावदेही तय हो सकेगी।
राजस्थान से बङी खबर
कल प्रदेशभर में शराब दुकानें बंद रखने का ऐलान
राजस्थान लिकर वैलफेयर सोसायटी ने किया ऐलान, शराब दुकानों के खोले जाने के समय को लेकर नाराज हैं लाइसेंसी, कल आबकारी आयुक्त को देंगे मांगों का ज्ञापन...
Covid - 19 का टीकाकरण अवश्य करवाये । जान हैं तो जहान् हैं ।
मौसम खबर
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813






0 टिप्पणियाँ