EPISODE : 26/233
BREAKING NEWS
जयपुर से खबर
शराब कारोबारियों की दुकानें नहीं खोलने की चेतावनी
शराब की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक खुलने का समय, सरकार शराब कारोबारियों को छूट दे अन्यथा नहीं खोलेंगे दुकानें, सुबह 6 से 11 बजे तक का समय तय किया गया लेकिन इस समय में शराब की दुकानें नहीं खुली,सरकार केवल 5 घंटे के लिए दुकान खोलने की अनुमति दे रही, कम शराब बिक्री पर लगने वाली पेनल्टी पर भी छूट दी जाए, कल से संपूर्ण प्रदेश में भी शराब की दुकानें बंद रहेगी।
26 अप्रैल के मुख्य समाचार
देश दुनियां से ब्रेकिंग न्यूज
🔸PM मोदी का बड़ा फैसला, पीएम केयर फंड से सरकारी अस्पतालों में लगेंगे 551 नए ऑक्सीजन प्लांट।
🔸लॉकडाउन के डर से फिर घरों की ओर चल पड़े मजदूर, बढ़ रहा ट्रेनों का वेटिंग पीरियड।
🔸ऑक्सीजन की ढुलाई करने वाले जहाज हुए शुल्क मुक्त।
🔸अब डर से कोई जुड़ नहीं रहा है इस लिए 'माओवादी' दे रहे हैं 12 लाख का पैकेज, फेसबुक पर निकाली वैकेंसी।
🔸कोरोना: भारत की मदद को तैयार अमेरिका, कोविशील्ड वैक्सीन के लिए भेजेगा कच्चा माल।
🔸भारत-अमेरिका मिलकर करेंगे कोरोना का सामना, दोनों देशों के NSA ने की चर्चा।
🔸बगदाद के कोविड-19 हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 82 लोगों की मौत, 110 लोग जख्मी।
🔸सरकार ने सोशल मीडिया से हटवाए 100 पोस्ट, कहा- कोरोना वायरस पर दे रहे थे गलत जानकारी।
🔸मुश्किल समय में भारत ने USA की मदद की, अब हम भी भारत की मदद करेंगे- राष्ट्रपति बिडेन।
🔸केंद्र का बड़ा फैसला- सिर्फ हेल्थ सेक्टर में होगा ऑक्सीजन का यूज।
🔸खत्म होगी किल्लत, सऊदी से आ रही है 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन।
🔸PM मोदी ने वैक्सीन लगवाने पर दिया जोर, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान।
🔸निर्मला सीतारमन के अर्थशास्त्री पति का मोदी सरकार पर बड़ा हमला- कोरोना से बचाने के उपाय के बजाय हेडलाइन मैनजमेंट में लगी रही सरकार।
🔸कोरोना भी एक सामान्य संक्रमण, AIIMS चीफ बोले- घबराएं नहीं, 95 फीसदी लोग हो रहे ठीक।
🔸ग्वादर पोर्ट: चीन की महत्वाकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार, पाकिस्तान में करोड़ों का घोटाला आया सामने।
🔸टूटेगी कोरोना चेन: देश के स्वास्थ्य महानिदेशक बोले- टीके और नियमों का पालन ही निभाएंगे मुख्य भूमिका।
🔸सातवें चरण की वोटिंग से पहले भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर फोड़ा 5000 करोड़ की धान खरीद घोटाला का बम।
🔸ममता ने दी सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी, तो बोला चुनाव आयोग- जो वोटर को डरायेगा, उस पर कार्रवाई होगी।
🔸West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 34 सीटों पर मतदान आज।
🔸एक विवाह ऐसा भीः PPE किट पहन पहुंची दुल्हन, कोरोना पाॅजिटिव दूल्हे ने गले में डाली वरमाला, डाॅक्टर बने बाराती।
🔸रिश्तों तक पहुंचा संक्रमण:मुजफ्फरपुर में कोरोना पॉजिटिव पिता को सड़क पर छोड़ गया बेटा, हॉस्पिटल की कागजी प्रक्रिया पूरी होने तक दम तोड़ा।
🔹IPL 2021, SRH vs DC Live Cricket Score: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को हराया।
🔹CSK vs RCB : रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में जड़े 36 रन, नए रिकॉर्ड बनाए।
🔹IPL 2021: रवींद्र जडेजा के धमाके पर एमएस धोनी हुए गदगद, तारीफ करते हुए बोले- उसे एक्स्ट्रा टाइम देने में ही है भलाई।
🔹हार के बाद विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना।
🔹आईपीएल-14 : चेन्नई ने बेंगलोर को 69 रनों से हराया।
करौली से खबर
पत्थर मारकर पुलिसकर्मी की हत्या का मामला,
मृतक गोकलेश शर्मा का मेडिकल बोर्ड से कराया गया पोस्टमार्टम,
क्षेत्र में 6 थानों की पुलिस तैनात, 5 टीमें आरोपी संपत सिंह की तलाश में जुटी,आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, एसपी मृदुल कच्छावा, एएसपी प्रकाश चंद मौके पर मौजूद, पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप।
दिल्ली से खबर
लाल किला हिंसा से जुड़े ASI मामले में दीप सिंद्धु को जमानत
तीस हजारी कोर्ट ने दी जमानत, कोर्ट ने 25 हजार रूपए के निजी मुचलके पर दी जमानत, ASI ने दर्ज कराया था मामला, इससे पहले मुख्य मामले में मिल चुकी है जमानत ।
जयपुर से खबर
कोविड के हालातों को लेकर आज पीसीसी में बैठक
दोपहर 12 बजे वर्चुअल बैठक होगी, @ashokgehlot51 ,प्रदेश प्रभारी @ajaymaken , पीसीसी चीफ @GovindDotasra बैठक में शामिल होंगे, राजस्थान सरकार के मंत्री और पीसीसी के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष होंगे बैठक में शामिल।
Breaking
Update-:देश मे बेकाबू कोरोना -पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 352991 नए केस, 2812 लोगों की मौत,हालांकि पिछले 24 घंटे में 219272 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हुए है।
शादी समारोह
शादी के सवाल पर गृह विभाग की सफाई:* 3 घंटे में शादी समारोह की गाइडलाइन केवल भोजन के लिए, विवाह के धार्मिक रीति रिवाजों पर लागू नहीं होगी समय सीमा, दूसरे जिलों में बारात ले जाने की छूट
पोकरण से खबर
नाचना में उपायुक्त उपनिवेशन कार्यालय में रिकॉर्ड को आग लगाने का मामला
उपनिवेशन आयुक्त बीकानेर ने घटना की मांगी रिपोर्ट,उपायुक्त व पोकरण उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना।
जयपुर से खबर
गृह विभाग का मंडियों के लिए बड़ा आदेश, आदेश से सब्जी मंडियों में लौटी रौनक, खुदरा सब्ज़ी बिक्री के समय में हुआ इजाफा
शाम 5 बजे तक बिक सकेंगी सब्ज़ियां, मुहाना फल सब्ज़ी टर्मिनल पर आज खरीद में आई तेज़ी, 2 दिन में 127 लाख की सब्ज़ी का हो चुका था नुकसान।
West Bengal Elections
सातवें चरण के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने की मतदाताओं से कोविड-19 से बचाव के साथ वोट डालने की अपील।
जयपुर से खबर
जयपुर। आईपीएस लिस्ट की कवायद तेज ,जल्द पुलिस महकमे में हो सकता है बदलाव । कई एसपी एडीजी के होंगे तबादले, लिस्ट बनकर तैयार , किसी भी वक्त आ सकती है आईपीएस तबादला सूची
बालोतरा से खबर
नाहटा अस्पताल PMO सहित 3 देकर कोरोना पॉजिटिव
उपजिला अस्पताल में कोविड प्रबंधन का जिम्मा पूर्व PMO को
नाहटा के पूर्व PMO बलराजसिंह पंवार ने पिछले वर्ष किया था बेहतर काम
बलराजसिंह का यहां से कर दिया गया था CHC में ट्रांसफर
अब कोरोना के बढ़ते केसेज में फिर से याद आये बलराजसिंह
जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर पंवार को सौपा कोविड प्रबंधन का काम
करोली से खबर
करौली. पुलिसकर्मी की पत्थर मारकर हत्या
मंडरायल कस्बे में सब्जी मंडी की बताई जा रही घटना
पत्थर की चोट से पुलिसकर्मी गोकुल शर्मा की मौके पर हुई मौत
घटना के बाद आरोपी हुआ मौके से फरार
पुलिस अधीक्षक भी करौली से घटनास्थल के लिए हुए रवाना
सिरोही से खबर
कोरोना ने मचाया जिला अस्पताल में हड़कंप
आज जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती 11 लोगों की हुई मौत,कोरोना से 2 मरीजों हुई मौत, 9 संदिग्ध मरीज की हुई मौत,सभी मरीजों के फेफड़े हो चुके थे खराब,पीएमओ डॉ. निहाल सिंह ने दी जानकारी ।
सीकर से खबर
जिले में फूटा कोरोना का बम
आज 595 कोरोना के नए मरीज आए सामने,जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना का ग्राफ,प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें
आमजन से अपील गाइडलाइन की करें पालना ।
बीकानेर से खबर
सकारात्मक खबर
ऑक्सीजन भंडारण के लिए 20 केएल क्षमता के ऑक्सीजन टैंकर की सफल टेस्टिंग,एमसीएच विंग में डायरेक्ट होगी सप्लाई, छीजत पर लगेगा अंकुश,जिला कलेक्टर नमित मेहता एंड टीम का प्रयास सफल,ऑक्सीजन प्रबंधन के क्षेत्र एक और उपलब्धि।
बाड़मेर से खबर
बालोतरा: बालोतरा उपजिला अस्पताल के PMO कोरोना पॉजिटिव,PMO का गार्ड भी आया कोरोना पॉजिटिव।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813



0 टिप्पणियाँ