EPISODE : 25/232
BIG BREAKING NEWS
जरूरी सूचना ग्रामवासियों के लिए :
कल से कोई साधन गाव में अलाउड नही होगा।
मोटर साइकिल,कार ,जीप बिना परमिसन होने पर सीज होगी।
पैदल जरूरी काम होने पर बाजार जाए ।
प्रशासन से उलझे नही। कोरोना के खिलाफ जंग में उनका साथ दे।
बिग ब्रेकिंग
कोटा से खबर
कुख्यात अपराधी मुकेश योगी की कोरोना से मौत
जबकि एक ओर कैदी परवेज की भी हुई कोरोना से मौत
दोनो कैदी कोटा सेंट्रल जेल में थे बंद
दोनो ने कोटा में इलाज के दौरान तोड़ा दम
जयपुर से बङी खबर
राजस्थान में आज रिकॉर्ड तोड़ 74 लोगों की कोरोना से मौत
राजस्थान में आज रिकॉर्ड तोड़ 74 लोगों की कोरोना से मौत, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 15809 पॉजिटिव केस ।
जयपुर से खबर
राजस्थान में कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर,
अब एक क्लिक में मिलेगी अस्पतालों में बेड की जानकारी, चिकित्सा विभाग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग का संयुक्त प्रयास ।
जोधपुर से विस्फोट खबर
लोहावट उपखंड में आज फिर से हुआ कोरोना विस्फोट
आज जारी सूची में मिले 24 कोरोना संक्रमित मरीज,लोहावट उपखंड के एक दर्जन गांवों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज,चिकित्सा विभाग की टीमों ने सभी को आइसोलेट करने की प्रक्रिया की शुरू ।
फलौदी से खबर
फलौदी में एक साथ 30 कोरोना पॉजिटिव मिले,BCMO डॉ. महावीर सिंह भाटी ने दी जानकारी।
उत्तरप्रदेश से बङी खबर
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला
सीएम ने सभी अस्पतालों को दिए कड़े निर्देश,कोई भी अस्पताल मरीजों को वापस नहीं भेजेगा,मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जाएगा,मरीज का पूरा खर्च यूपी सरकार उठाएगी ।
बीकानेर से इस वक़्त की बड़ी खबर
सेंट्रल जेल में कोरोना की दस्तक
17 बंदी हुए कोरोना पॉज़िटिव,जेल में ही कोरोना वार्ड बनाकर सभी का इलाज जारी, जेल अधीक्षक परमजीत सिंह ने हालात को देखते हुए किए विशेष इंतज़ाम, जेल को करवाया गया सेनेटाइज।
जैसलमेर से खबर
जैसलमेर - 932 रिपोर्ट प्राप्त, 232 पॉजिटिव, 700 जनों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव
जैसलमेर, 25 अप्रैल / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि 932 कोरोना सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 232 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व 700 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है
उन्होंने बताया कि 232 पॉजिटिव केसेज में से 52 पॉजिटिव केस ब्लॉक जैसलमेर , 56 पॉजिटिव केस ब्लॉक सम , 64 पॉजिटिव केस पोकरण ग्रामीण क्षेत्र, 45 पॉजिटिव केस पोकरण शहरी क्षेत्र व 15 पॉजिटिव केस जैसलमेर शहरी क्षेत्र के है l
बाप से आवश्यक सूचना
आप सभी से निवेदन है कि
बाप गांव एवं बाप उपखंड क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े गांवों में कोरोना की दुसरी लहर बहुत तेजी से फ़ैल रही है, यह शीघ्र आदमी को रोग ग्रसित कर रही है और हमारे क्षेत्र में भी कोरोना का प्रभाव देखा जा रहा है।
बचाव ही इस बिमारी का इलाज़ है। समय से जांच व दवाईयां इसका दुसरा इलाज़ है, अस्पतालों में अभी भारी दबाव है। इसके लिए हमें कुछ जरूरी एतिहात रखनी होगी।
1 जरुरी नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकले।
2 मास्क का प्रयोग अवश्य करें
3 आपस में दुरी रखें
4 भीड़भाड़ से दुर रहें।
5 बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा करके आयोजन अभी आयोजित नहीं करें।
दिल्ली उच्चन्यायालय से खबर
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के न्यायधीश श्री मोहन एम शान्तनागौदार साहब के आकस्मिक निधन के चलते राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर एवं जयपुर पीठ एवं सभी सेशन न्यायालय मे दिनांक 26 अप्रैल का अवकाश घोषित ।
जयपुर से खबर
पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां कोरोना पॉजिटिव, RUHS अस्पताल में भर्ती, हालांकि पहले से उनका स्वास्थ्य बेहतर।
पाली से खबर
ज्वैलरी कारोबारी के साथ लूट का प्रकरण
SP कालूराम रावत व ASP तेजपाल सिंह पहुंचे मौके पर, घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित कारोबारी से की मुलाकात , बीती रात्रि को 3 बदमाशों ने बंदूक के दम पर की थी लूट।
पश्चिम बंगाल से खबर
बंगाल में एक और प्रत्याशी की कोरोना से मौत, TMC प्रत्याशी काजल सिन्हा की हुई मौत ।
पीएम मोदी का बङा फैसला
Oxygen संकट पर पीएम मोदी का बड़ा फैसला, 551 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, पीएम केयर फंड से पैसे किए गए आवंटित ।
जोधपुर से खबर
चोरी के मामले में जेल में बंद बंदी की मौत
निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज,कोरोना पॉजिटिव भी था बंदी सूरज,नशे का भी था आदी,परिजन लगा रहे जेल में मारपीट का आरोप,कोविड के चलते हुई मौत या फिर मारपीट से मौत।
बाड़मेर से खबर
बालोतरा जेल में कोरोना का कहर
आज भी जेल में 7 कैदी हुए कोरोना पॉजिटिव,वही रिफाइनरी में मजदूरों के पॉजिटिव आने सिलसिला जारी,सिवाना व बालोतरा उपखण्ड में कोरोना 56 कोरोना पॉजिटिव ।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813









0 टिप्पणियाँ