EPISODE : 26/234
BIG BREAKING NEWS
जोधपुर से खबर
फलोदी उपकारागृह से 16 कैदियों के फरार होने का मामला, आज 8वें फरार बंदी सुखदेव बिश्नोई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रामू की ढाणी लोहावट निवासी फरार कैदी 302 के मामले में था आरोपी, फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने दी जानकारी।
बाङमेर से खबर
बाड़मेर.. दुबई में भारत के व्यवसायी का बड़ा एलान..
बाड़मेर के कोलू गांव निवासी हैं उद्यमी पृथ्वीराज सिंह, बाड़मेर अस्पताल में सुसज्जित ICU का होगा निर्माण, 25 बेंड का होगा यह अत्याधुनिक ICU, एक करोड़ रूपए से अधिक की धनराशि होगी खर्च, बाडमेर MLA मेवाराम जैन, स्वरूपसिंह प्रीतमसिंह मिले DM से, जिला कलेक्टर लोकबंधु ने इसे बताया सराहनीय पहल, अगले 20 दिन मे काम पुरा करना है लक्ष्य
जोधपुर से खबर
कोरोना संक्रमण के चलते सीमाएं सील
एक से दूसरे जिले में जाने पर लगी रोक, अग्रिम आदेश तक यह रोक रहेगी जारी, राज्य सरकार द्वारा आदेश किए गए जारी, पुलिस और प्रशासन की टीमें सक्रिय, सीमाओं पर पुलिस के साथ चैक पोस्टें तैनात।
पोकरण से खबर
पोकरण उप चिकित्सा अधिकारी डॉ लॉन्ग मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में 3 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहें सुरक्षित रहें फेस मास्क का उपयोग करें
दिल्ली से खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम से की फोन पर की बात, कोरोना से मिलकर लड़ने पर हुई चर्चा ।
जोधपुर से खबर
अपहरण व 10 लाख की फिरौती वसूलने का मामला
एक और शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार, पूर्व में लॉरेंस के गुर्गे राहुल को किया था गिरफ्तार, दूसरा आरोपी भी गुर्गा होने का संदेह, महामंदिर पुलिस कर रही पूछताछ।
जैसलमेर_न्यूज़ 24
जैसलमेर जिले में आज 201 कोरोना पॉजिटिव
जैसलमेर ब्रेकिंग न्यूज
जिला कलक्टर आशीष मोदी जिले के दौरे पर
कोविड संक्रमण से बचाव व रोकथाम तथा संक्रमितों के ईलाज की व्यवस्थाओं के सघन आकस्मिक निरीक्षण का दौर जारी
रामदेवरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और कोविड केयर सेंटर तथा कोविड केयर धर्मशाला का किया औचक निरीक्षण, विभिन्न वार्डों को देखा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की ली जानकारी
प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों से ली विभिन्न प्रबन्धों की जानकारी
सभी जरूरी व्यवस्थाओं को 24 घण्टे पुख्ता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
कहा -
कहीं कोई कमी सामने नहीं आनी चाहिए।
आपस में समन्वय के साथ काम करें।
पोकरण में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ली बैठक
की तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा
एक-एक प्रबन्ध के बारे में की चर्चा, और अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कहा -
युद्धस्तर पर करें तमाम प्रबन्ध, इंतजामों में कहीं कोई कमी न रहे।
लगातार करें निरीक्षण और पर्यवेक्षण।
गाइड लाईन और प्रतिबंधों की सख्ती से पालना कराने के निर्देश।
जिला कलक्टर पोकरण से हुए फलसूण्ड रवाना। विभिन्न क्षेत्रों में कोविड से संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण।
ब्रेकिंग न्यूज़
बाप क्षेत्र में कोरोना का बढ़ता ग्राफ
सोमवार को बाप ब्लॉक में 56 कोरोना पॉजिटिव आये सामने
बाड़मेर से खबर
करीब एक पंखवाड़े में 20 से अधिक मौतो से सनसनी
- धोरीमन्ना क्षेत्र के ग्रामीणों से की पूछताछ,
- बामणोर, अमीमोहम्मद शाह की बस्ती व बांडाबेरा में हुई मौते,
- अतिरिक्त CMHO ड़ॉ सताराम भाखर के नेतृत्व में टीम पहुँची बामणोर,
- स्वास्थ्य विभाग टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी !
Covid - 19
कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों एवं कम यात्री भार के कारण 40 रेलसेवाऐं अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी..!!
जोधपुर से खबर
नयापुरा इलाके में लूट की घटना
80 हजार की नकदी और सोने के चेन लूट हुए आरोपी फरार, बाइक सवार दो युवकों ने की वारदात, मंडोर थाना पुलिस जुटी जांच में।
Remdeshivir Covid -19 Medicine
जयपुर से खबर
प्रशासन गांवों के संग अभियान स्थगित
1 मई से शुरू होना था प्रदेशभर में अभियान, कोरोना के चलते अभियान को किया स्थगित, आमजन की समस्याओं का मौके पर होना था निस्तारण, कोरोना स्थितियों को देखते हुए आगे तारीख की जाएगी घोषित।
राजस्थान से बङी खबर
कल प्रदेशभर में शराब दुकानें बंद रखने का ऐलान
राजस्थान लिकर वैलफेयर सोसायटी ने किया ऐलान, शराब दुकानों के खोले जाने के समय को लेकर नाराज हैं लाइसेंसी, कल आबकारी आयुक्त को देंगे मांगों का ज्ञापन...
Covid - 19 का टीकाकरण अवश्य करवाये । जान हैं तो जहान् हैं ।
मौसम खबर
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813











0 टिप्पणियाँ