Episode : 20/228
Big Breaking News
ब्रेकिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे करेंगे देशवासियों को सम्बोधित !
आज शाम 8.30 बजे पीएम मोदी जी ने लाईव आकर जनता से बाते की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
1) कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आई है।
2) कोरोना योद्धाओ की सराहना।
3) जिन्होंने अपनो को खोया है उनके प्रति संवेदना।
4) कठिन से कठिन समय में भी धैर्य नही खोना चाहिए।
5) सही फैसला सही समय पर लेना जरूरी।
6) ऑक्सिजन की माँग बहुत ज्यादा। कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सिजन मिले।
7) जो कदम उठाए है उनसे हालात सुधरेंगे।
8) दवाई कंपनियों से हर तरह की मदद ली जा रही।
9) दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन हमारे पास।
10) हमारे पास मजबूत फार्मा सेक्टर।
11) अभी तक कुल 12 करोड़ वैक्सीन लगा चुके।
12) 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले वैक्सीन लगवा सकेंगे।
13) सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन पहले की तरह मुफ्त रहेगी। गरीबो - बुजुर्गों के लिए टीकाकरण जारी रहेगी।
14) श्रमिको को भी तेजी से वैक्सीन मिलेगी।
15) राज्य सरकारों से आग्रह - श्रमिको का भरोसा जगाये रखे।
16) आजीविका को नुकसान ना हो ऐसी हमारी कोशिश।
17) सभी के सेवाभाव को नमन।
18) जरूरतमंद की मदद करे।
19) देश में जागरूकता के लिए बच्चो की अहम भूमिका।
20) युवाओ की भागीदारी से लोकडाउन की संभावना कम।
21) हमे देश को लोक डाउन से बचाना है।
22) राज्य लोक डाउन का विकल्प अंतिम में रखे।
23) त्योहार हमे धैर्य - अनुशासन की सीख देता है।
24) कोविड अनुशासन का पूरा पालन करे।
जय हिंद 🇮🇳🙏🏼
Covid-19 Guideline की पालना करते हुए ईमित्र को कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है।
जालोर से खबर
कोरोना से पिछले 24 घंटों में जालोर जिले में 7 लोगों की मौत
जालोर में भी कोरोना पैर पसारने लगा,जिला अस्पताल में 105 भर्ती है मरीज,जिसमें से 58 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा है,जिले में कोरोना की रफ्तार तेज देखने को मिल रही है ।
जयपुर से खबर
मई में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित
एनटीए ने परीक्षा को स्थगित करने का लिया फैसला,कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लिया गया फैसला,परीक्षा की नई तिथि बाद में की जाएगी जारी,परीक्षा से 15 दिन पहले जारी की जाएगी नई तिथि।
जयपुर से खबर
2 आईएएस की सेवाएं चिकित्सा विभाग को सौंपी, आईएएस जोगाराम, ओमप्रकाश कसेरा की सेवाएं सौंपी, DOP ने जारी किया आदेश।
जयपुर से खबर
भाजपा ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता @ramlalsharmabjp ने कहा, निजी हॉस्पिटल में कालाबाजारी पर सरकार का सहयोग, कंपनियों से सीधा रेमेडेसिविर खरीद कर रहे कालाबाजारी ।
जोधपुर से खबर
ACB स्पेशल यूनिट का बड़ा ट्रैप
बाड़मेर के चौहटन में दिया कार्रवाई को अंजाम, बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल चढ़ा ACB के हत्थे, RRTT कॉलेज में ACB ने दिया कार्रवाई को अंजाम,प्रिंसिपल नारायण को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार ।
अजमेर से खबर
ACB ADG दिनेश एमएन अजमेर में
अजमेर SP सहित अन्य अधिकारियों के साथ की चर्चा, वहीं राजस्व मंडल के मामले को लेकर की जांच, दिनेश एमएन प्रेस वार्ता को कर रहे संबोधित।
चुरु से खबर
चूरू में प्रेमी जोड़े ने लगाई एसपी से मदद की गुहार
जान का खतरा बताते हुए एसपी से मांगी मदद, परिवार के खिलाफ जाकर युवक-युवती ने कर ली थी शादी, शादी से नाखुश परिवार वालों ने दी जान से मारने की धमकी।
Breaking News
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूपी का निर्णय
यूपी में शनिवार और रविवार को रहेगा लॉकडाउन
पूरे यूपी में लगेगा वीकेंड लॉकडाउन
यूपी के हर जिले में नाइट कर्फ्यू लगेगा
News Update
Update-:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव ट्वीट कर दी जानकारी
उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। राहुल गांधी ने संपर्क में आए सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
Breaking news
ACB TRAP IN KOTA
कोटा से खबर
एसीबी की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ASI सुगमसिंह को किया ट्रेप
20000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
गिरफ्तार ना करने की एवज में मांगी थी 20 हजार की घूस
भीमगंजमंडी थाने में तैनात है ASI सुगम सिंह
3 मई तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे शिक्षक
3 मई तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे शिक्षक
जयपुर से खबर
Updated: 19/20 Apr 2021
राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाएं 3 मई तक बंद रहेंगी। इस दौरान शिक्षण संस्थाएं और स्कूलों में वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी किए गए हैं। शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के इस संबंध में निर्देश देने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
गौरतलब है कि सरकार की ओर से देर रात जारी की गई गाइडलाइन को लेकर शिक्षकों में असमंजस की स्थिति थी। गाइडलाइन में स्कूल बंद रखे जाने की बात कही गई थी लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना है अथवा नहीं यह स्पष्ट नहीं था जिससे सोमवार सुबह से ही असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। प्रदेश के कई जिलों में स्कूल खुले और शिक्षक स्कूल आ गए। जिसके बाद इसके बाद गोविंद डोटासरा ने शिक्षकों के लिए नए आदेश जारी किए। गौरतलब है कि अनुशासन पखवाड़े के तहत जारी गाइडलाइन 19 अप्रैल से लेकर 3 मई तक लागू रहेगी।
विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम करने वाले सभी कार्मिकों को मुख्यालय रहते हुए मोबाइल ऑन रखना होगा। ऐसे कार्मिक और शिक्षक जिनकी ड्यूटी कोविड में लगाई गई है उन्हें उसी के मुताबिक काम करना होगा। जिन शिक्षकों और कार्मिकों की ड्यूटी अनिवार्य सेवा या किसी अन्य आवश्यक सेवा में नहीं लगी है उन्हें अपने घर से ही परीक्षा परिणाम तैयार करने के साथ ही विभाग की ओर से संचालित स्माइल, स्माइल 2 और ई कक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से सम्पर्क में रहेंगे। मंडल, जिला और ब्लॉक स्तरीय शिक्षा विभाग के कार्यालयाध्यक्ष अपने जिले, उपखंड और ब्ल्ॉाक के प्रशासनिक कार्यालयों के साथ समन्वयक का कोविड के संबंध में दी गई जिम्मेदारियों को पूरा करना होगा।
विज्ञान से जुङी खबर
17 वैज्ञानिक द्वारा कोरोना वायरस सांस छोडने के साथ स्प्रे की तरह हवा मे बाहर निकलने की रिसर्च द्वारा चोकाने वाला हैरानकरने वाला खुलासा
दिल्ली से खबर
दिल्ली मे कल सुबह 5 बजे से 6दिनो के लिये लोकडाउन की घोषणा सीएम केजरीवाल द्वारा की गई
उत्तर प्रदेश से खबर
बारां से खबर
भाजपा विधायक मदन दिलावर छबड़ा के लिए हुए रवाना
कवाई थाना क्षेत्र में बेरिकेट तोड़कर हुए रवाना
गत दिनों दो समुदायों में हुआ था झगड़ा
69 से अधिक दुकानों को कर दिया था आग के हवाले
बीती रात प्रशासन एंव मंत्री प्रमोद जैन भाया की बैठक के बाद व्यापारियों मे बन गई थी सहमति
भाजपा के कद्दावर नेता एंव रामगंजमंडी से विधायक हैं दिलावर
बाडमेर कोरोना ने शतक लगाया
बाड़मेर से खबर
बाड़मेर में कोरोना का महाविस्फोट,
जिले में कोविड पॉजिटिव के आंकड़े ने किया शतक पार,
जिले में आज 114 कोविड पॉजिटिव मरीज,
जिले में पिछले तीन दिन में 229 कोविड पॉजिटिव मरीज,
लगातार बढ़ते आंकड़ों से चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प
जयपुर से खबर
जयपुर में खुल सकेगी शराब की दुकानें । कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन। शाम 5:00 बजे तक खुली रह सकती है शराब की दुकानें। आबकारी आयुक्त डॉ जोगाराम ने जारी किए आदेश। जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी ने दी जानकारी
Corona Update
Update-:कोरोना की।बेकाबू रफ्तार ,कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में आए 2,73,810 नए केस, 1619 लोगों की मौत
अपील-:बेकाबू कोरोना लहर से सावधान रहें ,मास्क का उपयोग करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखे,कोरोनो को हल्के में न ले।बेवजह घरो से बाहर न निकले।
जयपुर से खबर
राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स
19 अप्रैल सुबह 5 से 3 मई की सुबह 5 बजे तक संपूर्ण प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा
19 अप्रैल तक सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा
पखवाड़े के दौरान सभी कार्यस्थल,बाजार और प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
यात्रा टिकट दिखाने पर रेल ,बस, मेट्रो,हवाईजहाज़ आदि में यात्रा की सुविधा मिल सकेगी
लेकिन यात्रा से पूर्व 72 घंटे में करवाया गया आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा
सब्जी, फल, दूध ,किराना सामान शाम 5 बजे तक दुकानों के जरिए थोक में बेचा जा सकेगा
जबकि ठेले,रिक्शा, ई रिक्शा ऑटो रिक्शा आदि के जरिए शाम 7 बजे तक खुदरा में बिक्री हो सकेगी
इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मचारियों को आईडी कार्ड दिखाने पर आने जाने की छूट रहेगी
एलपीजी,गैस, पेट्रोल पंप सेवा रात 8 बजे तक चालू रहेंगे
मिठाई दुकान,प्रोसेस्ड फ़ूड,टेक अवे रात 8 बजे तक जारी रहेंगे
अनिवार्य सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं ,केमिस्ट की दुकान ,
उद्योग, निर्माण इकाइयां चालू रहेंगी
ताकि श्रमिकों का पलायन रोका जा सके
जोधपुर से खबर
हाई कोर्ट में आज से बदलेगा समय
सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी सुनवाई, अधीनस्थ न्यायालय में भी बदलेगा समय, सुबह 8 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी सुनवाई, 27 जून तक सुबह का रहेगा समय ।
*सिरोही जिला कलेक्टर को सौपी दो अधिकारियों की सेवाएं,आर ए एस नारायण सिंह और परशुराम धानका सिरोही में देंगे सेवाएं*
जैसलमेर से खबर
भणियाणा प्रधान सहित परिवार के 4 सदस्य हुए कोरोना पॉजिटीव,
सिरोही से खबर
जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट
देर शाम आई रिपोर्ट में एक साथ 429 लोग आए कोरोना पॉजिटिव,जिले में तेजीसे बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई जिलेवासियों की चिंता।
Latest News
🔸कोरोना का कहरः महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 58 हजार से अधिक मामले, 351 मरीजों की मौत
🔸दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 23,686 नए मामले, 240 की मौत
🔸कोरोना से बिगड़ते हालातों के चलते दिल्ली के स्कूलों में छुट्टियां घोषित, 9 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
🔸पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित, दिल्ली एम्स में भर्ती
🔸West Bengal Election: CM ममता की चुनाव आयोग से अपील- एक या दो बार में कराएं मतदान के बाकी चरण
🔸शिवसेना नेता के बिगड़े बोल, कहा- कोरोना वायरस मिलता तो फडणवीस के मुंह में डाल देता
🔸महिलाओं को 'सशक्त' बनाने के लिए 200 करोड़ खर्च करेगी बिहार सरकार, नीतीश कैबिनेट का फैसला
🔸मोदी सरकार की चेतावनी, लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान जमाखोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई
🔸पाकिस्तान में कट्टरपंथियों ने मचाया कोहराम तो मनाने उतरे इमरान, बोले- इससे भारत को होगा फायदा
🔸भारत में बढ़े कोरोना केस तो पाकिस्तान को दिखा मौका, भारतीयों के प्रवेश पर लगाई दो हफ्ते की रोक
🔸जॉनसन एंड जॉनसन ने मांगी भारत सरकार से मंजूरी, सिंगल डोज वाला है टीका
🔸J&K के शोपियां में मुठभेड़, हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादी ढेर
🔸ब्रिटेन ने भारत को लाल सूची में डाला, मुंबई में ब्रिटिश वेब सीरीज की रीमेक के लिए बिछा रेड कारपेट
🔸दुनिया में कोरोना: संक्रमितों का आंकड़ा 14 करोड़ पार, अब तक 30.35 लाख लोगों ने गंवाई जान
🔸संयुक्त राष्ट्र में हिंद-प्रशांत पर बोले जयशंकर- आतंक के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
🔸बेकाबू कोरोना: सीएम योगी का पूर्ण लॉकडाउन से इनकार, इलाहाबाद HC ने यूपी के 5 शहरों को शटडाउन करने के दिए थे आदेश
🔸पीएम मोदी ने की शीर्ष चिकित्सकों साथ की बैठक, फार्मा कंपनियों को वैक्सीन का आधा हिस्सा सरकार को देना
🔹जडेजा-मोईन के आगे बेबस हुआ राजस्थान, चेन्नई ने 45 रनों से जीता मैच
पश्चिम बंगाल से खबर
कोरोना के चलते भाजपा का फैसला
पश्चिम बंगाल में छोटी-छोटी सभाएं होंगी, सभी भाजपा नेता छोटी सभाएं करेंगे, सभी सभाओं में 500-500 लोग होंगे
जोधपुर से सेना से जुङी खबरें
जोधपुर व कोटा में 25 अप्रैल को होने वाली सेना भर्ती परीक्षा स्थगित
भीलवाड़ा से खबर
एमजीएच के एनआईसीयू वार्ड में लगी आग, वार्ड में भर्ती 18 गंभीर बच्चों को किया अन्य वार्ड ने शिफ्ट, शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी केबल में आग, फ़िलहाल आग पर पाया गया काबू, पीएमओ डॉ अरुण गौड़ ने कहा, सभी बच्चे सुरक्षित।
Breaking
मौसम खबर ( मौसम विभाग )
मौसम विभाग का आज येलो अलर्ट जारी
बीकानेर,जैसलमेर,गंगानगर,चूरू,हनुमानगढ़,नागौर जिले में किया गया अलर्ट जारी,व्रजपात और मेघगर्जना का किया गया अलर्ट ।
अखबारों से खबर ( कविकान्त खत्री के अनुसार खबरें )
मौसम की जानकारी के लिये नया अपडेट 22 अप्रेल को जारी किया जायेगा ।
मौसम खबर
राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।
40 डिग्री तक पहुंचा तापमान
इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।
ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट
पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।
हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।
पत्रकार कविकान्त खत्री बाप
वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
मोबाईल 9057570813












0 टिप्पणियाँ