Breaking News
जयपुर से खबर
कैदियों की फरारी मामले में बड़ा अपडेट
फलौदी जेल से फरार 16 बंदी हुए हैं फरार, जेल प्रशासन ने प्रथमदृष्टया दोषियों पर की कार्रवाई, मामले में दोषी 4 जेलकर्मियों को किया निलम्बित,जेल डीआईजी जोधपुर सुरेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं जांच,जेल मुख्यालय का एसपी अनिल कयाल से सम्पर्क ,फरार बंदियों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस,डीजी जेल राजीव दासोत कर रहे हैं लगातार निगरानी।
कोटा में ACB का ट्रैप !
कोटा तहसील का आरआई योगेंद्र सिंह ट्रैप, साथ ही चपरासी बाबूलाल भी ट्रैप, 8 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा, इंतकाल दूसरी पार्टी के नाम से खोलने की एवज में मांगी थी घूस, एसीबी एएसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार की कार्रवाई ।
कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर केंद्र व राज्य सरकारों की चिंता बढ़ने लगी है। कुछ राज्य सरकारों ने तो बड़े शहरों में कोरोना रोकने को नाइट कर्फ्यू का ऐलान भी कर दिया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। 8 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बातचीत करेंगे।
जयपुर से खबर
राजभवन जा सकते हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
शाम 4 बजे बाद राज्यपाल @KalrajMishra से मिलना संभावित, कोरोना के विकट हालात को लेकर होगी चर्चा, हालांकि सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा संभव
Update-:महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन के खिलाप व्यापारियों ने खोला मोर्चा, लॉकडाउन के खिलाप बेनर लेकर किया विरोध प्रदर्शन,आपको बता दे वीकेंड लॉकडाउन के पहले ही महाराष्ट्र में आज से मिनी लॉकडाउन लगाया गया ,अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बद करवाया गया।
जयपुर से खबर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे आज एक अहम बैठक
संविदा पर लगे कार्मिकों और बेरोजगार युवकों के लिए सीएम ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला, शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी बैठक
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
परिवहन विभाग की दो एमनेस्टी योजनाओं की अवधि बढ़ाई
जयपुर, 6 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में वाहनों पर बकाया कर की वसूली के संदर्भ में 24 फरवरी, 2021 को लागू की गई एमनेस्टी योजना की अवधि 30 जून, 2021 तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। श्री गहलोत ने ओवरलोडिंग के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रसारित एमनेस्टी योजना की अवधि 30 जून, 2021 तक बढ़ाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2021-22 के दौरान इन एमनेस्टी योजनाओं की घोषणा की थी, जिसके क्रम में परिवहन विभाग ने ये एमनेस्टी योजनाएं 31 मार्च, 2021 तक के लिए अधिसूचित की थीं।
प्रस्ताव के अनुसार, राज्य के परिवहन विभाग द्वारा वाहनों पर बकाया कर वसूली के लिए लागू की गई एमनेस्टी योजना सफल रही है। योजना लागू होने के पहले 22 दिनों में ही लगभग 8.64 करोड़ रूपए की शास्ति अथवा ब्याज माफ करने के बावजूद 25 करोड़ रूपए का बकाया कर प्राप्त हुआ है। योजना की अवधि जून माह के अंत तक बढ़ाने से अधिकाधिक लोगों को लाभ मिलने की संभावना है। इसलिए परिवहन विभाग को इस एमनेस्टी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए क्रियान्वयन एवं कुशल पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक अन्य प्रस्ताव के अनुसार, मोटरयान अधिनियम, 1988 के तहत भार वाहनों की ओवरलोडिंग के लंबित प्रकरणों के संबंध में 12 मार्च, 2021 को लागू की गई एमनेस्टी योजना की अवधि भी जून, 2021 तक बढ़ाया जाएगा। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को योजना की क्रियान्विति, प्रगति और राजस्व प्राप्ति की नियमित समीक्षा करने तथा आवश्यकता होने पर विशेष कैंप आयोजित कर वाहन स्वामियों को योजना का लाभ प्रदान कर उनसे बकाया प्रशमन राशि की अधिकतम वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं
कविकान्त खत्री ( पत्रकार ) के अनुसार खबरें
रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डियां )


0 टिप्पणियाँ