Breaking News • मुख्य समाचार • पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी के बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी को लेकर कुछ ही देर में रवाना होगी यूपी पुलिस , पांच राज्यों की 475 विधानसभा सीटों पर आज हो रही है वोटिंग

              मुख्य समाचार देश - दुनियां           06 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार

Latest News

अजमेर से खबर
नारकोटिक्स विभाग की टीम ने की कार्रवाई, 25 किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार
दौसा से खबर
बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक और हेड कैशियर हुए ट्रेप
पांच हजार की रिश्वत के साथ हुए ट्रेप,रामचन्द्र मीणा है मानपुर यूको बैंक प्रबंधक,दीपक कुमार है खजांची,एसीबी निरीक्षक कप्तान सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई,केसीसी का लोन पास करने की एवज में ली थी रिश्वत।
बीकानेर से खबर
फलोदी जेल से कैदियों के फरार होंने का मामला, हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, बीकानेर जिले में किया गया हाई अलर्ट
Breaking News

🔸निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में आज चुनाव होने वाले सभी 31 विधानसभा क्षेत्रों में धारा 144 लागू की

🔸भाजपा से पैसे ले लें, लेकिन वोट तृणमूल कांग्रेस को ही दें : अभिषेक बनर्जी

🔸तमिलनाडु चुनाव: मतदाता सूची से हटाया गया शशिकला का नाम

🔸सिक्किम में आया 5.4 तीव्रता का भूकंप, बिहार और बंगाल तक की हिली धरती

🔸जोधपुर: फलोदी जेल से फरार हुए 16 कैदी, सुरक्षाकर्मियों की आंखों में डाली मिर्ची

🔸PM मोदी ने पूर्वी भारत में भूकंप के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया

🔸महाराष्ट्र: CM उद्धव ने लिखा PM मोदी को खत, कहा- वैक्सीनेशन के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल की जाए

🔸अनिल देशमुख के खिलाफ CBI जांच के आदेश, संजय राउत बोले- कोई भी जांच एजेंसी भगवान का अवतार नहीं

🔸कोरोना को लेकर CM के साथ 8 अप्रैल को PM मोदी की बैठक, लिए जाएंगे बड़े फैसले?

🔸अनिल देशमुख के इस्तीफे पर कंगना रनौत का बयान-'स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित, ये तो सिर्फ शुरुआत है'

🔸SC बोला- CBI निदेशक की नियुक्ति के लिए 2 मई से पहले चयन समिति की बैठक बुलाए केंद्र

🔸नक्सलियों ने किया दावा, हमारे कब्जे में है लापता कोबरा कमांडो, छोड़ने के लिए रखी यह शर्त

🔸महाराष्ट्र में फिर दिखा पिछले साल जैसा मंजर, वीकेंड लॉकडाउन के बाद घर लौटने लगे प्रवासी श्रमिक

🔸पाक में कोरोना से हालात बदतर, इमरान खान ने दी सख्त पाबंदियां लगाने की चेतावनी

🔸असम में वोटिंग में धांधली:एक बूथ पर 90 वोटर, लेकिन 181 वोट डाले गए; सेक्टर ऑफिसर समेत 6 सस्पेंड

🔸दीदी की नजर दिल्ली पर:ममता बोलीं- अभी एक पैर से बंगाल जीतेंगे, बाद में दोनों से दिल्ली; यहां गुजरात वाले राज नहीं कर पाएंगे

🔸सूरत में कोरोना का खतरा:महाराष्ट्र से लौटने वाले यात्रियों की जांच में एक ही दिन में 130 लोग पॉजिटिव मिले, इनमें से 52 एक ही बस में सवार होकर आए थे

🔸बीजापुर हमले पर सियासत:राहुल गांधी बोले- एंटी नक्सल ऑपरेशन की प्लानिंग में खामी थी, पूर्व DGP का जवाब- CRPF का अपमान मत कीजिए मिस्टर गांधी

🔸45 साल से नीचे वालों को भी दिया टीका, केंद्र ने दिल्ली सरकार को चेताया

🔸पसीना छुड़ा गया पिछला महीना, 121 साल में तीसरा सबसे गर्म मार्च

🔸लाइव पुतिन को मिली संवैधानिक ताक़त, 2036 तक सत्ता में बने रह सकते हैं

🔸CDS जनरल बिपिन रावत ने कारवार में नौसेना के स्ट्रेटेजिक बेस का किया दौरा, 'प्रोजेक्ट सी-बर्ड' की समीक्षा की

🔸कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब 24 घंटे लगेगी वैक्सीन

🔸जम्मू कश्मीर: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के आर्क का निर्माण पूरा, एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है ब्रिज

पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी के बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी को लेकर कुछ ही देर में रवाना होगी यूपी पुलिस 

डॉन की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

डॉन की पत्नी को है एनकाउंटर का डर

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में मुख्तार अंसारी को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की गई है

रोपड़ से बांदा की दूरी करीब 900 किमी है।

यूपी पुलिस को तीन राज्य क्रॉस कर यहां तक पहुंचना है।

पुलिस के लिए भी बड़ा चैलेंज है कि वह बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी को बांदा तक सुरक्षित पहुंचाएं।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी पुलिस रोपड़ पहुंची है। डीवाईएसपी रैंक के तीन अधिकारी टीम के साथ हैं।

करीब 100 पुलिस जवान भी इस टीम में शामिल है।

आपको बता दें कि वज्र वाहन भी यूपी पुलिस अपने साथ लेकर गई है। वज्र वाहन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। उसके अंदर हथियारबंद जवान बैठे रहते हैं


सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* कोरोना के रिकॉर्ड केस आने के बाद ऐक्शन में सरकार, पीएम मोदी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

*2* बंगाल, असम सहित तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के लिए मतदान शुुरू, विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा दंगल आज, 5 राज्यों में 475 सीटों पर वोटिंग

*3* फ्रांस की वेबसाइट ने राफेल सौदे में जताई भ्रष्टाचार की आशंका, कांग्रेस ने की जांच की मांग तो BJP बोली- सुप्रीम कोर्ट और CAG ने सही ठहराई डील

*4* महाराष्ट्र में कल कोरोना के मरीज बीते 24 घंटे में सामने आए 47,288 नए कोविड मामले, 155 की मौत

*5* राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, सामने आए 2,429 नए कोविड मामले, IIT जोधपुर बना कोरोना का गढ़, 12 लोगों की मौत

*6* दिल्ली में बढ़ा कोरोना का खतरा, एक दिन में 3548 नए मामले, 15 की मौत

*7* केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में 24 घंटे खुले रहेंगे टीकाकरण केंद्र !

*8* CM उद्धव ठाकरे ने पीएम को लिखा पत्र, कहा-वैक्सीनेशन की आयु सीमा 25 कर दें, सीएम ने पत्र में लिखा कि राज्य में बढ़ते मामलों में कमी लाने के लिए यह जरूरी है

*9* देशमुख मामले में अदालत के आदेश का अध्ययन करने के बाद महाराष्ट्र सरकार अपना पक्ष रखेगी: राउत

*10* महाराष्ट्र: अनिल देशमुख का इस्तीफा राज्यपाल को भेज उद्धव ठाकरे ने दिलीप वलसे पाटिल को बनाया गृहमंत्री

*11* देशमुख केस: एक्शन में आई CBI, परमबीर सिंह का बयान दर्ज करने आज मुंबई जाएगी टीम

*12* ममता बनर्जी न केवल मतदाताओं को धमका रही हैं, बल्कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव न होने देने के लिए केंद्र को भी धमकी दे रही हैं: केंद्रीय मंत्री एम नकवी

*13* बंगालियों को धमकाकर कोई भी नहीं हुआ सफल, लोकतंत्र के लिए अकेले लड़ रही हैं ममता : जया बच्चन

*14* एमपी:शिवराज ने की हाथ जोड़कर अपील सोमवार शाम भोपाल में CM चौहान खुली गाड़ी में सवार होकर सड़कों पर निकले और लोगों से मास्क लगाने और सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा-अस्पतालों में मरीज बढ़ते जा रहे हैं

*15* शिवराज सिंह ने कहा, 'मैं हाथ जोड़ कर कह रहा हूं-मैं लॉकडाउन नहीं लगाना चाहता हूं। लॉकडाउन से धंधे और बिजनेस ठप हो जाते हैं। लोगों के पास रोजी रोटी कमाने का साधन नहीं बचता है। इसलिए सभी लोग मास्क का उपयोग करें।'

*16* असम विधानसभा चुनाव 2021: पोलिंग बूथ में रजिस्टर थे 90 मतदाता, 171 वोट पड़े, पांच चुनाव अधिकारी सस्पेंड

*17* गुजरात में टिकैत की हुंकार- गांधीनगर के घेराव का वक्त आया, जरूरत पड़ी तो किसान ट्रैक्टर से तोड़ेंगे बैरिकेड्स

*18* सोमवार रात को बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। बिहार, बंगाल के अलावा असम और सिक्किम में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए।

आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव

चेन्नई में सुपरस्टार रजनीकांत व कमल हासन ने डाला वोट

मेट्रो मैन व भाजपा प्रत्याशी श्रीधरन ने डाला वोट

बंगाल के हावड़ा में टीएमसी नेता के घर मिली ईवीएम मशीन

पांच राज्यों की 475 विधानसभा सीटों पर आज हो रही है वोटिंग

Breaking News

बाड़मेर से खबर
बहन को स्कूल छोड़ने जा रहे भाई को कुचला,
भाई की मौके पर ही मौत,बहन को आई गम्भीर चोटे,
दुग्ध वाहन परिवहन करने वाली गाड़ी ने मारी टक्कर,
जिले के पादरू क्षेत्र की घटना
अजमेर से खबर
CDS बिपिन रावत,NSA अजीत डोभाल के अजमेर आने की सूचना
अजमेर मिलिट्री स्कूल में आयोजित समारोह में करेंगे शिरकत, पुलिस और प्रशासन द्वारा किये गए खास सुरक्षा इंतजाम, बगैर अनुमति लोगों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी।
मुम्बई से खबर
मुंबई के CRPF दफ्तर में आया धमकी भरा मेल
ई-मेल में सीरियल ब्लास्ट की धमकी, गृह मंत्री और योगी आदित्यनाथ को धमकी, अज्ञात मेल में आतंकी हमले की दी गई धमकी, धमकी भरे मेल के बाद जांच एजेंसियां हुई अलर्ट।
जोधपुर से खबर
जोधपुर में राज्य सरकार के निर्देश के बाद सख्त हुआ जिला प्रशासन
जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने की कार्रवाई, गाइडलाइन के उल्लंघन पर 4 जिम को किया सीज, उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र,एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने की कार्रवाई।

पत्रकार कविकान्त खत्री के अनुसार अखबारों से खबरे :-

मनरेगा कार्यो में हुऐ फर्जीवाङे की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग 

घण्टियाली में एक माह से गहराया पेयजल संकट

सैनिक सम्मान कार्यक्रम आज होगा आयोजित

मौलाना बनकर लौटने पर किया स्वागत


मौसम खबर

दिनांक 6 अप्रेल से 9 अप्रेल तक मौसम सामान्य रहेगा लेकिन 6 अप्रेल से 7 अप्रेल के बीच राजस्थान के उत्तर पश्चिम क्षैत्र जैसे कि राजस्थान - पाकिस्तान बॉर्डर के आसपास बारीष की सम्भावना हैं ।
तेज हवा व आंधी की सम्भावना बनी हुई हैं ।
मौसम विभाग के अनुसार जानकारी ।

रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई
पत्रकार : कविकान्त खत्री 
किसान मित्र इण्डियां ( News Portal )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ