BREAKING NEWS : NCB जोनल यूनिट की टीम ने की कार्रवाई

Episode : 25/231

BREAKING NEWS

25 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार

🔸केंद्र ने राज्यों से कहा- 18- 45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण से पहले और निजी केंद्र स्थापित करें

🔸दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से केजरीवाल की गुहार- दिल्ली के लिए मुहैया करवा दें ऑक्सीजन

🔸Corona: दिल्ली में 26 अप्रैल से 2 मई तक बंद रहेंगे प्रमुख बाजार, व्यापारी संगठनों ने लिया फैसला

🔸वायुसेना का मिशन ऑक्सीजन-सिंगापुर से आ रहे 4 टैंकर, जर्मनी से 23 मोबाइल ऑक्सीजन होंगे एयरलिफ्ट

🔸कोविड-19 अस्पतालों में रिक्त बेड का विवरण दिन में 2 बार सार्वजनिक करें: CM योगी

🔸Panchayati Raj Diwas: मोदी की पंचायतों से अपील, कोरोना संक्रमण को गांवों तक फैलने से रोकें

🔸कोरोना के बेकाबू होने के बाद अब देश छोड़ रहे भारतीय, दुबई के लिए 10 गुना किराया देने को भी हैं तैयार

🔸गाजा से हमास के आतंकियों ने इजरायल पर दागे 36 रॉकेट, जबावी कार्रवाई में IDF ने मचाई तबाही

🔸Covishield Price: प्राइवेट अस्पतालों को एक सीमित मात्रा में 600 रुपए में मिलेगी कोविशील्ड वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ने दी जानकारी

🔸भारत बायोटेक ने तय किया रेट, राज्यों को 600 और केंद्र को 150 रुपये में कोवैक्सीन

🔸ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली में हाहाकार, हाई कोर्ट ने केजरीवाल को फटकारा

🔸चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आए 14,281 केस

🔸महाराष्ट्र : तीसरे सीरो सर्वे में मुंबई में 36 फीसदी लोगों में बनी एंटीबॉडी

🔸ऑक्सीजन संकट पर केंद्र ने केजरीवाल सरकार को लताड़ा, कहा- 'बच्चों की तरह रोना-धोना बंद करें'

🔸राहुल गांधी ने वैक्सिनेशन का ग्राफ दिखा कहा, झूठ बोलने वाली मशीन, PR के बजाए टीकाकरण पर करो खर्च

🔸महाराष्ट्र : लॉकडाउन की वजह से नहीं मिल पाई शराब तो पी लिया हैंड सैनिटाइजर, 7 मजदूरों की मौत

🔸केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन और मेडिकल ऑक्सीजन पर आयात शुल्क तीन महीने के लिए हटाया

🔸Vivad Se Vishwas scheme: करदाताओं को फिर मिली राहत, सरकार ने भुगतान के लिए समयसीमा 30 जून तक बढ़ाई

🔸जुबानी सहानुभूति में सबसे आगे अमेरिका, कच्चे माल के निर्यात से रोक हटाने पर चुप्पी

🔸जन अनुशासन पखवाड़े में सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, वीकेंड कर्फ्यू में पूरी तरह रहेगी बंद

🔸महाराष्ट्र: CBI ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज की FIR, कई जगहों पर छापे की कार्रवाई

🔸उत्तराखंड के चमोली में फिर टूटा ग्लेशियर, 8 की मौत, 6 गंभीर, 384 लोगों को निकाला सुरक्षित

🔸कोरोना का कहर: एम्स की INI-CET पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित, बाद में घोषित की जाएगी नई तारीख

🔸शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक, लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए करें जागरूक: गहलोत

🔸राजस्थान: आनंदपाल एन्काउंटर मामले में 9 पुलिसकर्मियों को विशेष पदोन्नति, 90 को मिलेगा नकद इनाम

🔸भारत ने सबसे तेज 99 दिनों में लगाई 14 करोड़ लोगों को वैक्सीन: स्वास्थ्य मंत्रालय

🔸जगन्नाथ मंदिर 15 मई तक श्रद्धालुओं के लिए बंद

🔹IPL 2021, RR vs KKR Live Cricket Score: KKR को 6विकेट से हराया, अंक तालिका में 6 स्थान पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स

मन की बात 

पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात..!!

- आज सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात, 

- मन की बात के 76वें संस्करण को करेंगे संबोधित, 

- देशवासियों से कोरोना की स्थिति को लेकर कर सकते चर्चा !

जोधपुर से खबर 

बंदी सूरज की इलाज के दौरान हुई मौत

एमडीएम अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, जेल डिस्पेंसरी से किया गया था रैफर, डिप्टी जेलर स्वरूपसिंह ने दी रातानाड़ा थाने में रिपोर्ट, रातानाड़ा पुलिस कर रही जांच।

जोधपुर से खबर

सेंट्रल जेल में एक बार फिर मिले मोबाइल

मोबाइल के साथ मिली अन्य वस्तुएं, फोन,चार्जर,सिम,मेमोरी कार्ड,ईयर फोन,केबल,जर्दा, धारदार लोहे की पत्ती को किया बरामद,15 बंदियों के पास से बरामद की गई है ये वस्तुएं, रातानाडा थाना में करवाया मुकदमा दर्ज ।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन का बयान, 'कोरोना को लेकर भारत की मदद करेंगे, हम भारत सरकार के साथ काम कर रहे हैं'।

पाली से खबर

देसूरी: NCB जोनल यूनिट की टीम ने की कार्रवाई 

NCB जोधपुर जोनल डायरेक्टर उगमदास चारण के निर्देशन में की कार्रवाई,9 किलो 900 ग्राम अफीम व 120 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 आरोपियों को गिफ्तार,देसूरी हरिओम आश्रम पर नाकाबन्दी के दौरान की कार्रवाई ।

जोधपुर से खबर

आखिर कहां जाकर थमेगा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

प्रतिदिन नए रिकॉर्ड को छू रहा है कोरोना मरीजों का आंकड़ा,आज एक ही दिन में सर्वाधिक 2015 कोरोना मरीज आए सामने,11 कोरोना मरीजों की हुई मौत,स्थितियां लगातार हो रही बेकाबू।

Breaking News

जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सामने आए 15,355 पॉजिटिव केस

कोरोना से राज्य में 24 घंटे में रिकॉर्ड 74 कोरोना संक्रमितों की मौत

पिछले 24 घण्टें में जयपुर में दर्ज हुए 3260 नए कोरोना संक्रमित

जोधपुर में 2015, कोटा में 962, उदयपुर में 1095 नए कोरोना संक्रमित मिले

राजस्थान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 1,27,616
👉 देश राज्यों से बड़ी खबरें 👈

*1* ऑक्सीजन संकट पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, बोला- अगर कोई  सप्लाई रोकता है तो हम उसे बख्शेंगे नहीं, फांसी पर लटका देंगे

*2* Corona Peak : 15 मई को कोरोना की सूनामी, दिल्ली हाई कोर्ट ने IIT की रिपोर्ट का हवाला देकर पूछा- क्या है तैयारी

*3* पिछले साल से बड़ी है इस बार कोविड-19 की चुनौती, गांवों तक पहुंचने से रोकना है: मोदी

*4* ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक टैंक हवाई मार्ग से मंगाए जा रहे : गृह मंत्रालय

*5* कोरोना संकट के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA ) ने केंद्र से की मांग, 18 अधिक उम्र वालों को फ्री लगाई जाए वैक्सीन, कीमतों में भी हो पारदर्शिता

*6* देश में नहीं थम रही कोराना वायरस की जानलेवा रफ्तार, बीते 24 घंटे में 3.45 लाख के उपर नए केस के साथ डरा रहा मौत का आंकड़ा

*7* अनावश्यक खर्चों की बजाय वैक्सीन-ऑक्सीजन पर दें ध्यान सरकार: राहुल गांधी

*8* सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बने एनवी रमन्ना, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ

*9* कांग्रेस का वार- वैक्सीन की कमी नहीं होने का दावा खोखला, सरकार को भारी विरोध का करना पड़ेगा सामना.

*10* महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ वसूली मामले में CBI का बड़ा एक्शन, दर्ज की FIR

*11* कोरोना से जंग तेज... लगातार बुरी खबरों के बीच राहत भी,'संजीवनी' के लिए जुटी सरकार, दूर हो रहा सांसों पर संकट

*12* आरएसएस भी लड़ रहा कोरोना से जंग, दत्तात्रेय बोले- हालात का फायदा उठाने की कोशिश में देश विरोधी ताकतें

*13* उतराखंड:ग्लेशियर टूटने के बाद जोशीमठ में सेना का रेस्क्यू, 430 लोग बचाए गए, 8 की मौत,चमोली में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ

*14* दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में शुक्रवार शाम ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई। इस बात की पुष्टि अस्पताल के प्रबंध निदेशक ने की है। यहां कोरोना के 215 मरीज भर्ती है जिसमें से कई ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं

*15* कोरोना संकट पर बोली शिवसेना, अगर सुप्रीम कोर्ट ने PM की रैली और कुंभ मेले का सुप्रीम कोर्ट ने सही समय पर संज्ञान में लिया होता तो लोगों पर इस तरह सड़क पर तड़पकर मरने की नौबत नहीं आई होती।

*16* मध्यप्रदेश:कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन,इंदौर के अस्पताल में हुई कलावती का निधन,बीते दिनों कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं

*17* कोरोना: दिल्ली सरकार ने एक लाख से ज्यादा के खाते में डाले 5-5 हजार रुपये, कुल 2.10 लाख श्रमिकों को होगा लाभ

*18* 'शराब नहीं मिली तो सैनिटाइजर पी लिया', महाराष्ट्र के यवतमाल में 6 लोगों की मौत, जिल्हाधिकारी ने जांच के दिए आदेश

*19* नागौर ( राजस्थान)निंबडी़ गांव में 35 साल बाद बेटी पैदा हुई तो खुशी से झूमा परिवार, घर लाने के लिए किराये पर लिया हेलीकॉप्टर

*20* झारखंड:संकट में सहारा बना ऑटोवाला, कोविड-19 मेडिकल इमरजेंसी में जरूरतमंदों को फ्री में दे रहे सेवा

अजमेर से खबर

न्यायिक अधिकारी को अस्पताल के हालात से होना पड़ा दो-चार

कोरोना संक्रमित पति के लिए अस्पताल में मांगा पलंग,अनेक जतन के बाद भी नहीं मिला पलंग और ऑक्सीजन,बाद में हॉस्पिटल के वार्ड बॉय ने बिठाई व्यवस्था,उसकी रिक्वेस्ट पर मिला ऑक्सीजन वाला पलंग।

जयपुर से खबर

3 हजार होमगार्ड नियोजित करने की मंजूरी

25 से 30 अप्रैल तक नियोजन की दी स्वीकृति,होमगार्ड कोरोना रोकथाम में पुलिस का करेंगे सहयोग,इनका मानदेय एसडीआरएफ से लिया जाएगा, गृह विभाग ने जारी किए नियाेजन के आदेश।

बाड़मेर से खबर

बालोतरा में कोविड रिजर्व प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी बन सकती है परेशानी का कारण, विधायक मदन प्रजापत ने भी मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,बालोतरा के पास बने 3 प्लांटो में लिक्विड ऑक्सीजन आपूर्ति की रखी मांग।

बाड़मेर कोरोना अपडेट

आंकड़ा 400 पार

जिले में शनिवार को प्राप्त 2361 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 409 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है । 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि शनिवार को एक्टिव केस बढ़कर 1523 हो गये है । 232 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 20 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 31 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 18 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है । 1222 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । 74 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया । नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 7357 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 92 लोगों की मौत हुई है । साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 161 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 31 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है । 

डॉ विश्नोई ने कहा कि कोरोना के प्रसार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर से निकले । भीड़ का हिस्सा न बने और सोशल डिस्टेंसिंग रखे । मास्क लगाना न भूले । उन्होंने जिलेवासियों से अपना क्रम आने पर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने की अपील भी की है ।

राजसमन्द से खबर

देसूरी की नाल में बड़ा हादसा टला 

अनियंत्रित बस पलटने से 45 यात्री बाल-बाल बचे, हालांकि कुछ यात्रियों को आई चोटें, प्राथमिक उपचार के बाद यात्रियों को किया रवाना , बस अहमदाबाद से जा रही थी जोधपुर, चारभुजा थाना क्षेत्र में देर रात का मामला।

पोकरण से खबर

शहर में कोरोना का कहर 

एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार, शहर में 65 ग्रामीण इलाकों में 108 लोग संक्रमित, उपखंड क्षेत्र में 170 लोग एक ही दिन में कोरोना संक्रमित, चिकित्सा विभाग की टीमें ले रही रेंडम सैंपल।

जोधपुर से खबर

ग्रामीण क्षेत्रों में  कोरोना का विस्फोट,

सेतरावा में 2 दिन में आए 70 पॉजिटिव ,आंकड़ा 161 पहुंचा,एक पॉजिटिव महिला की हुई मौत,लगातार बढ़ रहा है कोरोना का आंकड़ा लेकिन फिर भी नहीं सुधर रहे हैं लोग।

शेखावत ने दिया 500 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाने का प्रस्ताव

एम.बी.एम इंजीनियरिंग कॉलेज में अतिशीघ्र अस्पताल तैयार कर देगी केंद्रीय मंत्री की टीम

जन सहयोग एवम् कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा

BREAKING NEWS

जोधपुर, 25 अप्रैल। अपनी सांसद निधि से कोरोना की रोकथाम के लिए 50 लाख रुपए की तत्काल सहायता देने के बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शहर के एम.बी.एम इंजीनियरिंग कॉलेज में 500 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। जन सहयोग और कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। 

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से अस्थाई अस्पताल को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि हमारी टीम 100 बेड का अस्थाई अस्पताल 3-4 दिन में तैयार करा देगी और हर दूसरे दिन इस अस्पताल में 100-100 अतिरिक्त बेड जोड़कर इन्हें 500 बेड तक कर दिया जाएगा। 

शेखावत ने कहा कि अस्पताल बनने के बाद प्रशासन 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए एक सीनियर डॉक्टर, कुछ सीनियर व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के अलावा ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था करा दे। शेखावत ने यह भी कहा कि केवल सरकारी स्तर पर तय समय में सभी व्यवस्थाओं को जुटाना प्रशासन के लिए संभव नहीं है। लेकिन जन सहयोग और कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह कार्य पूरा किया जा सकता है। 

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि वो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और सी.एम.एच.ओ से इस कार्ययोजना पर चर्चा कर शीघ्र इस दिशा में काम करेंगे। 

केंद्रीय मंत्री शेखावत अपने गृह नगर जोधपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर जिला प्रशासन से पल-पल का फीडबैक ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की अत्यंत गंभीर परिस्थितियों के मद्देनजर उन्होंने जल्द से जल्द उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के अलावा जोधपुर में अतिरिक्त सुविधा जुटाने की आवश्यकता जताई है।

राजसमन्द से खबर

देसूरी की नाल में बड़ा हादसा टला 

अनियंत्रित बस पलटने से 45 यात्री बाल-बाल बचे, हालांकि कुछ यात्रियों को आई चोटें, प्राथमिक उपचार के बाद यात्रियों को किया रवाना , बस अहमदाबाद से जा रही थी जोधपुर, चारभुजा थाना क्षेत्र में देर रात का मामला।

पोकरण से खबर

शहर में कोरोना का कहर 

एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार, शहर में 65 ग्रामीण इलाकों में 108 लोग संक्रमित, उपखंड क्षेत्र में 170 लोग एक ही दिन में कोरोना संक्रमित, चिकित्सा विभाग की टीमें ले रही रेंडम सैंपल।

जोधपुर से खबर

ग्रामीण क्षेत्रों में  कोरोना का विस्फोट

सेतरावा में 2 दिन में आए 70 पॉजिटिव ,आंकड़ा 161 पहुंचा,एक पॉजिटिव महिला की हुई मौत,लगातार बढ़ रहा है कोरोना का आंकड़ा लेकिन फिर भी नहीं सुधर रहे हैं लोग।

शेखावत ने दिया 500 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाने का प्रस्ताव

एम.बी.एम इंजीनियरिंग कॉलेज में अतिशीघ्र अस्पताल तैयार कर देगी केंद्रीय मंत्री की टीम

*जन सहयोग एवम् कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा*

जोधपुर, 25 अप्रैल। अपनी सांसद निधि से कोरोना की रोकथाम के लिए 50 लाख रुपए की तत्काल सहायता देने के बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शहर के एम.बी.एम इंजीनियरिंग कॉलेज में 500 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। जन सहयोग और कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। 

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से अस्थाई अस्पताल को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि हमारी टीम 100 बेड का अस्थाई अस्पताल 3-4 दिन में तैयार करा देगी और हर दूसरे दिन इस अस्पताल में 100-100 अतिरिक्त बेड जोड़कर इन्हें 500 बेड तक कर दिया जाएगा। 

शेखावत ने कहा कि अस्पताल बनने के बाद प्रशासन 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए एक सीनियर डॉक्टर, कुछ सीनियर व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के अलावा ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था करा दे। शेखावत ने यह भी कहा कि केवल सरकारी स्तर पर तय समय में सभी व्यवस्थाओं को जुटाना प्रशासन के लिए संभव नहीं है। लेकिन जन सहयोग और कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह कार्य पूरा किया जा सकता है। 

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि वो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और सी.एम.एच.ओ से इस कार्ययोजना पर चर्चा कर शीघ्र इस दिशा में काम करेंगे। 

केंद्रीय मंत्री शेखावत अपने गृह नगर जोधपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर जिला प्रशासन से पल-पल का फीडबैक ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की अत्यंत गंभीर परिस्थितियों के मद्देनजर उन्होंने जल्द से जल्द उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के अलावा जोधपुर में अतिरिक्त सुविधा जुटाने की आवश्यकता जताई है।

बाड़मेर-के शिव से दुःखद सूचना

शिव विधायक एंव पूर्व मंत्री अमीन खान की पत्नी का निधन*, *लंबे समय से बीमारी के बाद आज हुआ निधन*, *78 वर्ष की उम्र में आज सुबह ली आखिरी सांस

पैतृक गांव देतानी में ली आखिरी सांस

आज दोपहर बाद 2:30 बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक

जयपुर से खबर

PCC चीफ @GovindDotasra ने किया ट्वीट 

राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री एवं वर्तमान शिव विधायक अमीन खान जी की पत्नी के इंतकाल का दुखद समाचार मिला । खुदा उन्हें जन्नतो फिरदोस में आला मुकाम अता करे। इस बेहद दुखद घड़ी मे मेरी संवेदनाएं अमीन खान जी के परिवार के साथ है।


भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 3.49 लाख से अधिक मामले, 2,767 लोगों की मौत ।

ब्रेकिंग

दिल्ली से खबर

दिल्ली में 1 हफ्ता बढ़ाया लॉक डाउन,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ाया लॉकडाउन,दिल्ली में कोरोना का कहर जारी,अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ।












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ