BREAKING NEWS : हार्डकोर्ट अपराधी राकेश मांजू की गिरफ्तारी मामला

 EPISODE : 22/230

BIG BREAKING NEWS

बाङमेर से खबर

 जेल में कोरोना ने मचाया हड़कंप 

- 6 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 
- अलग वार्ड में शिफ़्ट किया गया पॉजिटिव कैदियों को, 
- बाड़मेर जेल में वर्तमान में कैदियों की संख्या 155,
- क्षमता से अधिक कैदियों के होने से बढ़ सकता संक्रमण,
- डिप्टी जेलर राजेश डऊकिया ने दी जानकारी !

जयपुर से खबर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार पर साधा निशाना

भारत ऑक्सीजन, दवाई एवं टीका उत्पादन के क्षेत्र में सबसे बड़े उत्पादक देशों में शामिल है, फिर भी देश में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी से मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

जयपुर से खबर

कोविड वेक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, केन्द्र सरकार को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा करनी चाहिए।

नागौर से खबर

कुचामन सिटी में आईपीएल पर सट्टा लगाते 5 गिरफ्तार

दो अलग-अलग ठिकानों से डीएसटी टीम ने 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार,
सटोरियों के पास से 50 लाख से ज्यादा का हिसाब बरामद होने होने की आ रही जानकारी,5 लेपटॉप, 2 एलईडी और 10 मोबाइल भी बरामद।

जोधपुर से खबर

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ कार्रवाई
20 दूकानें सीज, बिना मास्क वालो के काटे गए चालान |

जोधपुर से खबर

नहीं थम रहा है कोरोना का कहर आज की रिपोर्ट में आए 1523 संक्रमित मरीज

सामने वही रिकॉर्ड 18 लोगों की हुई मौत डरावने वाले आंकड़ों के बावजूद भी अभी भी लोग नहीं समझ पा रहे, कॉविड गाइडलाइन की नहीं कर रहे हैं पालना ।

फलोदी से खबर

प्रधानाध्यापक के घर विवाह समारोह में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने पर जुर्माना
प्रधानाध्यापक मोहनलाल विश्नोई के नाम इंसीडेंट कमांडर यशपाल आहूजा ने लगाया 25000 का जुर्माना।


           देश राज्यों से बड़ी खबरें

                    Big Breaking News

मोदी ने कहा लॉकडाउन लास्ट ऑप्शन, अब आज रात 8 बजे क्या करेंगे उद्धव ठाकरे?


महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लेकिन आज रात से और सख्त होंगी पाबंदियां : क्या महाराष्ट्र में आज संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान होगा? महाराष्ट्र के तमाम मंत्री अब इसी तरफ इशारा कर रहे हैं

नासिक में ऑक्सीजन लीक: पीएम मोदी बोले- दिल दहलाने वाले हादसे से दुखी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए जांच के आदेश, मुआवजे का ऐलान

*1* महाराष्ट्र के नासिक से बेहद दर्दनाक खबर आ रही है। यहां एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हो गई थी, जिसके बाद सप्लाई बंद कर दी गई। ऐसे में वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

*2* सीरम इंस्टीट्यूट ने जारी की कोविशील्ड की रेट लिस्ट, प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के लिए अलग-अलग दाम

*3* केंद्र को 150, राज्यों को 400 रुपये की डोज? वैक्सीन की कीमतों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

*4* केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्‍होंने ने कहा कि‍ मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्‍सकों की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है।

*5* देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2.95 लाख से अधिक नए केस, 2023 लोगों की मौत

*6* पीएम मोदी ने दी रामनवमी की बधाई के साथ दिया राम का मंत्र, कहा-‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र.

*7* 'लोग रो रहे हैं...मदद मांग रहे हैं और वो रैलियों में हंस रहे हैं...' प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, बीजेपी बोली, राजनीति करने वालों को माफी नहीं

*8* राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं- आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य व जान का नुकसान झेलेंगे और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का फायदा होगा

*9* कोरोना का इलाज हो सकता है, कांग्रेस का इलाज नहीं है। उनका रचनात्मक सुझाव आया था कि हाहाकार मचा हुआ है, लोगों की चिंता नहीं है, एक साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया। क्या ये सारी चीजें आकाश से टपक कर आई हैं?: प्रियंका गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी

*10* स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में सक्रिय मरीजों की संख्या पिछले साल से दोगुनी

*11* आज शाम 5 बजे एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, नारायण हेल्थ के अध्यक्ष देवी शेट्टी और मेदांता के अध्यक्ष डॉ नरेश त्रेहान कोरोना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे

*12* केजरीवाल सरकार ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली में रोकने के लिए बनाई रणनीति , इनके खातों में 5000 जमा होंगे रुपये

*13* गुजरात: भाजपा नेता ने ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगवाए अपने पोस्टर, लोग बोले- आपदा में अवसर

नोखा जेेेल से बङी खबर

नोखा : जेल से पाँच कैदी भागने का मामला/जिला कलेक्टर नमित मेहता, SP प्रीति  चंद्रा पहुंचे नोखा उप कारागृह

एम्स से खबर

पटना एम्स के 384 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव

जयपुर से खबर

जयपुर में 3101 रिकॉर्ड कोविड पॉज़िटिव एक ही दिन में मिले

प्रताप नगर में 139,मालवीय नगर में 135, जगतपुरा में 131,

मानसरोवर में 130, सांगानेर में 99,शास्त्री नगर में 84

टोंक रोड पर 97,सोडाला में 82,वैशाली में 80,

झोटवाड़ा में 82,जवाहर नगर में 77,गांधी नगर में 52

गोपालपुरा में 71,दुर्गापुरा में 55,सिविल लाइंस में 48 पॉज़िटिव केस

विद्याधर नगर में 82, पत्रकार कॉलोनी में 72,

अजमेर रोड पर 60,आदर्श नगर में 51,सी स्कीम में 51

राजापार्क में 43, किरण पथ में 40,मुरलीपुरा में 51 संक्रमित मिले

बैंक से जुड़ी खबर

22 अप्रैल से बैंकों का समय 10 से 2 बजे आमजन के लिए तथा 4 बजे बैंक बंद हो जाएंगी
- संक्रमण से उपजे हालात को देखते हुए बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है।
- राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी एसएलबीसी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में मंगलवार को अहम निर्णय लिया गया। 
- इसके तहत अब प्रदेश भर के बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही रहेगा।
- मतलब कोरोना काल के दौरान रोजाना महज 4 घंटे के लिए ही लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। 
- यह आदेश 22 अप्रैल से लागू होगा और 15 मई तक प्रभावी रहेगा 

महाराष्ट्र के नासिक में ऑक्सीजन टैंकर लीकेज होने से 22 लोगों की मौत

ब्रेकिंग न्यूज

बाप उपखण्ड के चांपासर गांव में साजिश के तहत एक युवक की हत्या 
गांव के ही 3 लोगों पर है हत्या करने का आरोप 
धारधार हथियार से सिर पर वार कर की हत्या
सीएचसी बाप की मोर्चरी में है मृतक का शव 
दुलाराम नाई की हुई हत्या
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सीएचसी की मोर्चरी के बाहर मौजूद
बाप सीएचसी मोर्चरी के बाहर परिजन सहित ग्रामीण मौजूद
सेन समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी बाप महावीरसिंह राठौड़ को दिया ज्ञापन
सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग

जोधपुर से खबर

 हार्डकोर्ट अपराधी राकेश मांजू की गिरफ्तारी मामला
- डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने की पुष्टि,
- मांजू की गिरफ्तारी होने की पुष्टि की,
- मांजू से पुलिस की टीमें कर रही पूछताछ,
- पूछताछ में खुलेंगे कई मामले,
- गुजरात के डीसा से किया है गिरफ्तार !

जैसलमेर से खबर

जैसलमेर.. रामदेवरा: भक्त ने भगवान के दर्शन करने की जिद पर दे दिया धरना..!

बाबा रामदेव मन्दिर के बाहर गुजरात के भक्त ने दिया धरना, समाधि दर्शन की जिद पर श्रद्धालु अड़ा, 6 घण्टे से न अन्न खाया और न पानी पिया श्रद्धालु ने, गुजरात के भावनगर जिले का राणा भक्त का नाम है श्रद्धालु, रामदेवरा थानाधिकारी एवं समाधि समिति के अमीन भी श्रद्धालु से कर चुके समझाइश, कोरोना संक्रमण चलते 30 अप्रैल तक बंद है बाबा रामदेव का समाधि स्थल

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर महिला का हंगामा, कोरोना रिपोर्ट साथ लेकर नहीं आने पर रेलवे स्टेशन पर जांच कराने को लेकर कहने पर किया हंगामा बाद में मुकदमा दर्ज करने की बात के बाद में महिला ने करवाया कोविड-19 टेस्ट।
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर महिला का हंगामा, कोरोना रिपोर्ट साथ लेकर नहीं आने पर रेलवे स्टेशन पर जांच कराने को लेकर कहने पर किया हंगामा बाद में मुकदमा दर्ज करने की बात के बाद में महिला ने करवाया कोविड-19 टेस्ट।

जयपुर से खबर

25 अप्रैल से पेट्रोल पंपों की होने वाली हड़ताल स्थगित, कोरोना महामारी के चलते अनिश्चतालीन हड़ताल स्थगित, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने की घोषणा, 25 अप्रैल से सभी पेट्रोल पंप बंद करने का किया था ऐलान, वैट कम करने की मांग को लेकर हड़ताल की थी घोषणा ।

जयपुर से खबर

कोटा में ऑक्सीजन की कमी से मौत का मामला, मानवाधिकार आयोग ने लिया स्व:प्रेरित प्रसंज्ञान, आयोग ने कहा, मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, संकट की घड़ी में मानवता ही एक-दूसरे को बचा सकती है, सीएस, प्रमुख सचिव चिकित्सा, डीजीपी को दिया नोटिस,जिला कलेक्टर-अस्पताल अधीक्षकों को निर्देश जारी करें, ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति नहीं होने पाए,आयोग सदस्य जस्टिस महेशचंद्र शर्मा ने 5 मई तक मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट ।

बाप ब्लॉक में आज सुबह की रिपोर्ट में 8 पॉजिटिव आये है।




ब्रेकिंग न्यूज 

मशहूर कव्वाल उस्ताद फरीद साबरी का निधन

साबरी बंधू का नाम से प्रसिद्ध थी उस्ताद सईद फरीद और अमीन साबरी की जोड़ी ।
सईद साबरी के बड़े पुत्र थे फरीद साबरी ।
अभी थोड़ी देर पहले जयपुर के एक अस्पताल में हुआ निधन ।
भतीजे अमीर साबरी ने दी जानकारी ।
निमोनिया से पीड़ित थे तीन दिन से ।
हिना सहित एक दर्जन फिल्मों में कव्वाली गायन के जरिए बनाई पहचान ।
देर ना होजाय कहीं देर ना हो जाय ।
एक मुलाकात जरूरी है सनम सहित दर्जनों कव्वालियों का मुरीद है संगीत जगत














मौसम खबर ( मौसम विभाग )

मौसम की जानकारी के लिये नया अपडेट आज  जारी किया जायेगा ।

मौसम खबर

बारीष सम्बन्धित नया अपडेट :- दिनांक 23 अप्रेल शाम से तथा 24 से 25 अप्रेल 2021 तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, फलोदी, बाप , बीकानेर, कोलायत व बज्जू के क्षैत्रो में हल्की से मध्यम बारीष होने का पूर्वानुमान हैं । यहॉ आंधी भी चल सकती हैं ।
अगला अपडेट 26 अप्रेल को आयेगा तथा 26 अप्रेल को मौसम साफ रहेगा ।

राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।

सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।

40 डिग्री तक पहुंचा तापमान

इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।

ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट

राजस्थान के दक्षिण व बाङमेर की तरफ 18 से 21 अप्रेल 2021 को कई हल्की तो कई मध्यम आंधी के साथ बरसात हो सकती हैं तथा पश्चिमी राजस्थान में 18 से 21 अप्रेल 2021 को हल्की से मध्यम आंधी के साथ हल्की व मध्यम बारीष हो सकती हैं ।


मौसमवाणी:21 से बदलेगा मौसम; शादियों के सीजन में अंधड़-बारिश के आसार, अगले 7 दिन साफ रहेगा आसमान

पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।

हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।

पत्रकार कविकान्त खत्री बाप

वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )

मोबाईल 9057570813

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ