BREAKING NEWS - प्रदेश में 316 पदों पर होगी भर्ती, बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका देने की तैयारी में यूपी की योगी सरकार

 मुख्य समाचार

कोविड-19 में कार्यरत निजी चिकित्सालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त

जयपुर 07 अप्रेल। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निजी चिकित्सालयों से बेहतर संवाद एवं समन्वय स्थापित करने तथा आमजन को सहज व सुलभ उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कोविड-19 में कार्यरत निजी चिकित्सालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। 

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में निजी चिकित्सालय कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं उपचार सेवाओं में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस विषम परिस्थिति में कई निजी चिकित्सालयों ने आमजन के प्रति अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी नियुक्त होने से कोविड उपचार हेतु उपलब्ध बैड्स की संख्या बढ़ाने, निजी चिकित्सालयों के समक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण तथा वैक्सीनेशन के कार्य में गति मिलेगी। 

शासन सचिव ने बताया कि जयपुर जिले के 45 निजी चिकित्सालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं। साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में निजी चिकित्सालयों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए संबंधित जिला कलक्टरों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को संबंधित निजी चिकित्सालय में नियमित रूप से भ्रमण कर आवश्यक सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र में भरकर भिजवायेंगे।  

श्री महाजन ने बताया कि नोडल अधिकारी 60 या इससे अधिक बिस्तर क्षमता वाले चिकित्सालयों में उपलब्ध बैड्स में से श्रेणीवार 25 प्रतिशत बैड्स कोविड-19 मरीजों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कोविड संक्रमित मरीजों, राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री हैल्पलाईन या जिला प्रशासन द्वारा रैफर किये गये मरीजों को हैल्प डेस्क के माध्यम से बैड्स उपलब्ध होने पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आवश्यकता के अनुसार आरक्षित बैड्स की संख्या बढ़ाने हेतु निजी चिकित्सालयों को प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति की समीक्षा कर निराकरण करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी मरीजों का निर्धारित दरों पर उपचार किया जाये।


शिकायत के निस्तारण के लिए कमेटी गठित

निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड के उपचार हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक की वसूली की शिकायत के निस्तारण के लिए जिला कलक्टर या नामित अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने प्राप्त प्रकरणों का 7 दिवस में निस्तारण करने के भी निर्देश दिये हैं।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय:

ईडब्ल्यूएस वर्ग को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में छूट को मंजूरी

जयपुर 07 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अन्य आरक्षित वर्गाें के समान अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने, विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन तथा सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए एनटीपीसी को भूमि आवंटन करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

मंत्रिमंडल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को भी अन्य आरक्षित वर्गाें के समान अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर ऎसे अभ्यर्थी जो राजकीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए सेवा नियमों में निर्धारित आयु सीमा को पार कर चुके हैं, उन्हें भी अन्य आरक्षित वर्गाें के अभ्यर्थियों की भांति आयु में शिथिलता का लाभ मिल सकेगा। साथ ही बढ़ाई गयी आयु सीमा तक राजकीय सेवा में नियुक्ति के अवसर मिल सकेेंगे। इस निर्णय से ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को राहत देने के उद्देश्य से राज्य बजट 2021-22 में इसकी घोषणा की थी। 

कैबिनेट ने गुर्जर आरक्षण के दौरान तीन मृतकों के एक-एक आश्रित को सेवा नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार नगर परिषद दौसा में नियमित नियुक्ति को कार्योत्तर स्वीकृति दी है। मंत्रिमंडल ने स्व. मानसिंह गुर्जर एवं स्व. कैलाश गुर्जर के एक-एक आश्रित को राजस्थान नगर पालिका (अधीनस्थ एवं लिपिक वर्गीय सेवा) नियम, 1963 के प्रावधानों में शिथिलता देते हुए कनिष्ठ सहायक के पद पर एवं स्व. बद्री गुर्जर के आश्रित को राजस्थान नगर पालिका (चतुर्थ श्रेणी सेवा) नियम, 1964 में शिथिलता प्रदान करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियमित नियुक्ति दिए जाने की मंजूरी दी है। 

मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग में निरीक्षक उद्यान एवं सहायक निरीक्षक उद्यान के पद पर साक्षात्कार के स्थान पर लिखित परीक्षा से भर्ती किए जाने तथा इन पदों पर भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से किए जाने के उद्देश्य से राजस्थान हॉर्टीकल्चर अधीनस्थ सेवा नियम, 1965 में संशोधन को स्वीकृति दी है। कैबिनेट के इस निर्णय से विभाग में उद्यान संधारण के कार्यों के लिए अधिक दक्ष एवं योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेंगे। 

इसके साथ ही राजस्थान सिविल सेवा (राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के पुनरीक्षित वेतन) नियम- 2009 में संशोधन का अनुमोदन किया है। इससे राजकीय महाविद्यालयों के व्याख्याताओं (पुस्तकालयाध्यक्ष एवं पीटीआई सहित) जिनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 2 जनवरी 2006 से 30 जून 2006 के मध्य है, उन्हें विद्यमान वेतनमान में 1 जनवरी 2006 को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि स्वीकृत करते हुए संशोधित वेतनमान में स्थिरीकरण किया जा सकेगा। 

कैबिनेट ने जैसलमेर जिले के देवीकोट गांव में 150 मेगावाट सोलर फोटो वॉल्टिक पावर प्लांट की स्थापना के लिए केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम मैसर्स एनटीपीसी लि. को करीब 577 बीघा (93.48 हैक्टेयर) भूमि आवंटित करने की स्वीकृति दी है। इससे राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन बढ़ेगा। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और राज्य के राजस्व अर्जन में बढ़ोतरी हो सकेगी। 

बैठक में आगामी समय में आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं उसकी तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान दिए गए प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि अभियान के तहत प्रदेश की 11341 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें 18 विभागों से जुड़े काम एक ही स्थान पर हो सकेंगे। ग्राम पंचायत वार कार्यक्रम की तैयारी एवं तिथि निर्धारण जिला कलक्टर के स्तर पर किया जाएगा तथा कैम्प की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी। कैंप स्थल पर कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करनी होगी।

देशभर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू

प्रदेश में 316 पदों पर होगी भर्ती

जयपुर 07 अप्रैल। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न 17 राज्यों में स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में अध्यापकों के 3 हजार 479 रिक्त पदों को भरने की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

संयुक्त शासन सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ई.एम.आर.एस.) में प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, पीजीटी एवं टीजीटी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया कम्प्यूटर आधारित टेस्ट से होगी एवं टीजीटी के पदों को छोड़कर शेष सभी पदों के लिए साक्षात्कार भी लिए जाएंगे। यह भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकारों द्वारा अपने स्तर पर की जायेगी। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न आवासीय विद्यालयों में रिक्त 316 पदों पर भर्ती होगी जिनमें 16 पद प्रधानाचार्य, 11 पद उप प्रधानाचार्य, 102 पद पीजीटी व 187 पद टीजीटी के लिए है। श्रीमती गिरि ने बताया कि आवेेदन करने की तिथि 1 अप्रैल से शुरू हो गई है तथा अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2021 निर्धारित हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी https://nta.ac.in व https://tribal.nic.in पर देख सकते हैं। 

गौरतलब है कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने हेतु वर्ष 1998 में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू की गई जो एक महत्वपूर्ण योजना है।

इस योजना में वर्ष 2018-19 में महत्वपूर्ण बदलाव किये गये जिससे कि इस योजना से लाभान्वित भौगोलिक क्षेत्र का विस्तार कर जहॉ आदिवासी जनसंख्या 50 प्रतिशत से अधिक है या 20 हजार से अधिक है वहां इस योजना का लाभ मिल सके।

राज्य पुलिस आयोग के सचिव पद पर श्री दक नियुक्त

जयपुर 07 अप्रेल। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस (मुख्यालय) श्री भूपेन्द्र कुमार दक को राज्य पुलिस आयोग के सचिव के पद पर नियुक्त किया है।

गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार ने बताया कि राजस्थान पुलिस अधिनियम-2007 के तहत श्री दक को राज्य पुलिस आयोग के सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है।

मुख्य मुख्य खबरे

*1* *कोरोना की दूसरी लहर में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, देश में पहली बार एक दिन में आए 1.15 लाख से ज्यादा नए केस*

*2* महाराष्ट्र में बचा है सिर्फ तीन दिन का स्टॉक, राजेश टोपे ने केंद्र से मांगी Corona वैक्सीन की 40 लाख डोज

*3* महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया, महाराष्ट्र में हुयी नए कोरोना स्ट्रेन की एंट्री, इसी वजह से तेज़ी से फेल रहा कोरोना

*4* दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान,रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

*5* 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को लगे कोरोना की वैक्सीन, अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील

*6* शहर-शहर कोरोना की लहर: बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन पर संग्राम, नाइट कर्फ्यू-मास्क पर सख्ती बढी़

*7* कांग्रेस ने सरकार पर टीकाकरण की तैयारी सहीं नहीं करने का आरोप लगाया, सर्वदलीय बैठक की मांग की

*8* फैसला: छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश नहीं आ पाएगी कोई भी बस, 15 अप्रैल तक लगाई गई पाबंदी

*9* हंगामा: हावड़ा में शाहनवाज हुसैन की रैली में पत्थरबाजी, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

*10* बंगाल चुनावः ममता बनर्जी ने लगाया आरोप, अमित शाह के इशारे पर मतदाताओं को परेशान करते हैं CRPF के जवान

*11* बंगाल: चुनावी जनसभा में बोले सीएम योगी-राम से टकराने का जिसने भी दुस्साहस किया है उसकी दुर्गति हुई है.

*12* मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, विधानसभा सदस्यता रद्द कराएगी यूपी सरकार

*13* जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला फिर आए कोरोना पॉजिटिव, श्रीनगर के अस्पताल में चल रहा इलाज

*17* RBI Monetary Policy: अर्थव्यवस्था: केंद्रीय बैंक का अनुमान, वित्त वर्ष 2021-22 में 10.5 फीसदी रह सकती है जीडीपी की वृद्धि दर

*15* RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 3 दिवसीय बैठक आज खत्म हो गई। RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है

*16* फोर्ब्स की अमीरों की सूची में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी, दूसरे नंबर पर अडानी का नाम

*17* कोरोना की दहशत : दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले तो लोगों में दहशत, शुरू हुआ पलायन

*18* बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 460 अंको की छलांग लगाई

Breaking News


बाहुबली डॉन मुख्तार
अंसारी को बड़ा झटका देने की तैयारी में यूपी की योगी सरकार

मुख्तार अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद्द करवा सकती है योगी सरकार

बन्द रहेगी विद्युत आपूर्ति

बाप (कविकान्त खत्री पत्रकार )

गुरुवार को 132 केवी पीएस 5 से निकलने वाले 33 केवी रामपुरा एवं बाप फीडर से जुङे जीएसएस रामपुरा, झङासर, शेखासर, बावङी एवं जैमला की विधुत सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक बाधित रहेगी। डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता महीराम विश्नोई ने बताया कि इस दौरान मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

दिनांक 8 अप्रैल को बाप में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का कोविड टीकाकरण सरकारी चिकित्सालय में होगा।अपने परिवारजन, रिश्तेदार, दोस्तो, ग्राम वासियों को सूचित कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करावे।🙏

देर रात राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 67 आईएएस अफसरों के हुए तबादले  कई जिलों के कलेक्टर भी बदले जयपुर संभागीय आयुक्त डा. समित शर्मा अब सामाजिक न्याय विभाग का देखेंगे काम।

पत्रकार कविकान्त खत्री के अनुसार बाप व आसपास के क्षेत्र की अखबारों से खबरें :-









रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया ) मो. 9057570813 अगर कोई न्यूज हो तो हमें बतायें तथा विज्ञापन हेतु इन ऊपर दिये नम्बरों पर सम्पर्क करे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ