👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
*3* देश में हर वयस्क को कोरोना टीका लगाने के सुझाव को केंद्र सरकार ने किया खारिज, COVID:‘अगले 4 हफ्ते नाजुक’- वैक्सीन उम्र सीमा पर भी केंद्र की सफाई
*4* हम कोरोना से तभी लड़ पाएगें जब मीडिया और समाज मिल कर हमारी मदद करेगी: हर्ष वर्धन
*5* कोरोना से लड़ने के लिए मास्क वाला वैक्सीन सबसे ज्यादा जरूरी, अभी वायरस यहीं पर है इसलिए हम सभी को बच कर रहने की जरूरत: हर्ष वर्धन
*6* कोरोना वायरस: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- संक्रमण बढ़ाने के लिए शादियां, निकाय चुनाव और किसान आंदोलन जिम्मेदार!
*7* निजी चैनल COVID से संबधित जानकारियां प्रसारित कर सकते हैं ताकि देश के नागरिकों में अधिक जागरूकता पैदा हो सके: भारत सरकार
*8* विभिन्न राज्यों में कल हुए विधानसभा चुनाव में शाम 7:11 बजे तक असम में 82.29%, केरल में 70.04%, पुदुचेरी में 78.13%, तमिलनाडु 65.11% और पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान हुआ है
*9* हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की विशेष रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2040 तक सौर और भंडारण में वैश्विक बाजार के स्तर पर सबसे आगे निकलने वाले देशों में से एक होगा। भारत में दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में सौर ऊर्जा बनाना पहले से ही सस्ता है : जॉन केरी
*10* हिंद महासागर में भारत, अमेरिका सहित 5 देशों की नेवी ने दिखाई ताकत तो बढ़ी चीन की चिंता, शांति की दी दुहाई
*11* पीएम मोदी आज करेंगे छात्रों से 'परीक्षा पे चर्चा', 81 विदेशी छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
*12* कर्नाटक में कोरोना के 6150 नए मामले सामने आए , 3487 रिकवरी और 39 मौतें दर्ज़ की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मृत्यु के आंकड़े 12,696 पहुंच गए
*13* राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 55,469 नए कोरोना के मामले मिले हैं। इसके साथ ही 297 और लोगों की जान चली गई है, जबकि इसी दौरान 34,256 लोग ठीक हो गए हैं।
*14* राजस्थान में कोरोना का कोहराम , कल पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2236 नए मामले सामने आए, 13 लोगों की मौत
*15* जारी है कोरोना का कोहराम , दिल्ली में फिर कोरोना के 5100 नए मामले सामने आए, 17 लोगों की मौत
*16* चंडीगढ़ में आज रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू किया जाएगा। अवधि के दौरान कोई भी सभा, दल, गैर-जरूरी गतिविधियां आदि की अनुमति नहीं दी जाएगी: चंडीगढ़ प्रशासन
*17* हिमाचल प्रदेश में कोविड -19 मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 15 अप्रैल को शुरू होने वाली थी: मुख्यमंत्री कार्यालय
*18* यूपी में कोरोना : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा-45 पार की बजाय सभी नागरिकों को टीका लगवाएं, नाइट कर्फ्यू पर करे विचार
*19* आईएमएफ का अनुमान : 2021 में 12.5 फीसदी रह सकती है भारत की वृद्धि दर, चीन को छोड़ सकता है पीछे
जोधपुर से खबर
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से
आवश्यक तैयारियां कर ली गई पूरी,आज ग्रामीण क्षेत्र के लिए हो रही पुलिस भर्ती,कल पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के लिए होगी पुलिस भर्ती
राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में भर्ती का आयोजन,IG नवज्योति गोगोई और कमिश्नर जोस मोहन कर रहे मॉनिटरिंग।
जोधपुर से खबर
सूर्यनगरी में भी चल रहा आंधियों का दौर,
देर रात्रि 2:00 बजे शुरू हुआ था आंधी चलने का दौर,सूर्य नगरी जोधपुर पर छाई धूल की चादर,आंधी के चलते जनजीवन हो रहा प्रभावित,मौसम विभाग ने दिए थे 5 और 6 अप्रैल को आंधियों के चलने के दिये थे संकेत।
WorldHealthDay2021 पर
पीएम @narendramodi का ट्वीट
'कोरोना को लेकर सतर्क रहें, कोरोना से लड़ाई पर फोकस करें, मास्क पहनें और हाथ धोते रहे, इम्यूनिटी बनाए रखें और फिट रहें, कोरोना को लेकर भारत में वैक्सीनेशन जारी''।
श्रीगंगानगर से खबर
SP राजन दुष्यंत ने नशे के खिलाफ बढ़ाई और सख्ती
28 किलो गांजा, नशीली गोलियों सहित 4 तस्कर दबोचे, जवाहरनगर पुलिस ने गांजा तस्करों पर की कार्रवाई, पकड़े गए 2 तस्कर बिहार व 1 श्रीगंगानगर का निवासी, सादुलशहर पुलिस ने 1 को 400 नशीली गोलियों सहित दबोचा।
अजमेर में लगातार बढ़ रहे है कोरोना मरीज
निजी स्कूल में सामने आए एक साथ 7 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, दरगाह थाने में गिरफ्तार वारंटी भी निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने को करवाया सेनिटाइज,पुलिसकर्मियों की भी होगी जांच ।
आहोर: पुलिस ने अगवरी से 1 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 3 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद, आरोपी मौके से फरार
कोरोना की दूसरी लहर ने सारे रिकॉर्ड किए धराशायी, देश में पहली बार एक दिन में मिले 1 लाख 15 हजार से ज्यादा नए केस ।
*सोना + ५६६= ४५९१५*
*चांदी + १२९२= ६५८५४*
रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )
पत्रकार : कविकान्त खत्री






0 टिप्पणियाँ