BREAKING NEWS : विश्नोई को 20 हज़ार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

 Episode : 21/229

 BREAKING NEWS   

    21 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार

🔸महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव जारी, पिछले 24 घंटे में आए 62,097 नए केस, 519 लोगों की मौत

🔸महाराष्‍ट्र में लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन, आज रात 8 बजे उद्धव ठाकरे करेंगे ऐलान

🔸UP में कोरोना की रफ्तार: संक्रमण से 162 और मरीजों की मौत, 29,754 नए मामले

🔸RTI में खुलासा- देश में 11 अप्रैल तक बर्बाद हुए वैक्सीन के 44 लाख डोज

🔸कोरोनावायरस के खात्मे को लेकर दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान भारत में चलाया जा रहा है वहीं लाखों कोरोना टीकों के बर्बाद होने की हैरान...

🔸कोरोना की चलते टली UGC-NET की परीक्षा, शिक्षा मंत्री बोले- बाद में करेंगे नई तरीखों का ऐलान

🔸कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार का अहम कदम, वैक्‍सीन के आयात पर माफ हो सकती है कस्टम ड्यूटी

🔸योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब शनिवार और रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू

🔸कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, कहा- जो संपर्क में आए, अपना टेस्ट करवाएं

🔸दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, CM ने खुद को किया आइसोलेट

🔸कोरोना महामारी के चलते PM मोदी का पुर्तगाल दौरा रद्द, 8 मई को होना था रवाना

🔸देश को Lockdown से बचाना है, ये आखिरी विकल्‍प होना चाहिए: PM नरेंद्र मोदी

🔸'ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों का प्रतिशत पिछले दो दिन में कम हुआ'

🔸ऑक्सीजन संकट पर सियासी खींचतान : केजरीवाल सरकार ने कहा चंद घंटों का स्टॉक, केंद्र ने कहा- नहीं होगी किल्लत

🔸राजस्थान में 'नो मास्क-नो मूवमेंट', CM गहलोत ने कहा- तोड़ेंगे संक्रमण की चेन

🔸हर साल 70 करोड़ कोवैक्सीन की डोज बनाएगा भारत बायोटेक, वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद

🔸‘जो जहां है, वहीं रहे…. भरोसा रखें वैक्सीन भी लगेगी और काम भीं बंद नहीं होगा,’ श्रमिकों से बोले पीएम मोदी

🔸Audi की इलेक्ट्रिक कार A6 e-tron का काॅन्सेप्ट वर्जन पेश, सिंगल चार्ज में चलेगी 700km, महज 25 मिनट में होगी चार्ज

🔸Weather Forecast Today: उत्‍तर पश्चिम भारत में धूल भरी आंधी और गरज के साथ होगी बारिश

🔹IPL 2021 MI vs DC: दिल्ली ने मुंबई को दी 6 विकेट से मात, अमित मिश्रा ने झटके चार विकेट

Breaking News

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के माता और पिता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें रांची के पल्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

बिकानेर से खबर

बीकानेर के नोखा से बड़ी खबर

नोखा सब जैल में रखे बंदी हुए फरार,

देर रात 2 बजकर 30 मिनिट की घटना की घटना,

बदमाशों ने बैरक की खिड़की तोड़ कम्बल से बनाई रस्सी,

रस्सी के सहारे जैल की दोनों दीवारें पार कर फरार हुए,

4 बदमाश हनुमानगढ़ के वहीं एक जसरासर गांव निवासी,

सीओ नेमसिंह चौहान, CI अरविंद सिंह बदमाशों को पकड़ने जुटे,

जेल ब्रेक होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची,

फरार बदमाशों की तलाश को लेकर नाकेबंदी करवाई गई,

आस पास के सभी थानों को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया

कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है।

एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा।

अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा: PM

ब्रेकिंग

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कुछ ही घंटों की बची ऑक्सीजन, प्रधानमंत्री मोदी से की फौरन ऑक्सीजन मुहैया कराने की अपील ।

जयपुर से खबर

प्रदेश में धारा 144 की अवधि बढ़ाई 

21 अप्रैल को समाप्त हो रही है अवधि, 1 महीने के लिए बढ़ाई धारा 144 की अवधि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बढ़ाई अवधि।

Covid-19: कोरोना वायरस का कोहराम जारी, राजस्थान में आज रिकॉर्ड 64 लोगों की मौत, 12 हजार 201 नए केस ।

बाड़मेर से खबर

RRTT कॉलेज चौहटन के प्रिंसिपल 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप,

प्रिंसिपल नारायण राम विश्नोई को 20 हज़ार की रिश्वत लेते किया ट्रैप,

बायोमेट्रिक उपस्थिति, SC स्कॉलरशिप फॉर्म भेजने की एवज में मांगी थी रिश्वत,

जोधपुर ACB ASP दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

Breaking news

बाड़मेर से खबर

बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमित ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर बुलाई मेडिकल टीम

कोरोना गाइडलाइन के तहत शव को लिया जाएगा कब्जे में

पुलिस कर रही हैं मामले की जांच

जयपुर से खबर 

मई में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित

एनटीए ने परीक्षा को स्थगित करने का लिया फैसला,कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लिया गया फैसला,परीक्षा की नई तिथि बाद में की जाएगी जारी,परीक्षा से 15 दिन पहले जारी की जाएगी नई तिथि।

जालोर से खबर

कोरोना से पिछले 24 घंटों में जालोर जिले में 7 लोगों की मौत

जालोर में भी कोरोना पैर पसारने लगा,जिला अस्पताल में 105 भर्ती है मरीज,जिसमें से 58 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा है,जिले में कोरोना की रफ्तार तेज देखने को मिल रही है ।





मौसम खबर ( मौसम विभाग )

मौसम विभाग का आज येलो अलर्ट जारी

बीकानेर,जैसलमेर,गंगानगर,चूरू,हनुमानगढ़,नागौर जिले में किया गया अलर्ट जारी,व्रजपात और मेघगर्जना का किया गया अलर्ट ।

मौसम की जानकारी के लिये नया अपडेट आज  जारी किया जायेगा ।

मौसम खबर

बारीष सम्बन्धित नया अपडेट :- दिनांक 23 अप्रेल शाम से तथा 24 से 25 अप्रेल 2021 तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, फलोदी, बाप , बीकानेर, कोलायत व बज्जू के क्षैत्रो में हल्की से मध्यम बारीष होने का पूर्वानुमान हैं । यहॉ आंधी भी चल सकती हैं ।
अगला अपडेट 26 अप्रेल को आयेगा तथा 26 अप्रेल को मौसम साफ रहेगा ।

राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।

सीकर. राजस्थान में मौसम फिर बदलने वाला है। तेज तपनभरी गर्मी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार से आंधी व हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव खासतौर पर जोधपुर व बीकानेर संभाग के आठ जिलों में तीन दिन देखने को मिल सकता है। शेखावाटी सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अंधड़ व गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इससे एकबारगी तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है।

40 डिग्री तक पहुंचा तापमान

इससे पहले प्रदेश में गर्मी की तेजी का दौर जारी है। शेखावाटी में तो अधिकतम तापमान में पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अब बढ़कर 40 डिग्री के नजदीक पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण दिन में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिससे सुबह व रात में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

50 किमी रफ्तार की हवा के साथ होगी बरसात

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से आगामी तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर के अलावा संभाग के बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर व नागौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ अंधड़ की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अंधड़ देखने को मिल सकता है। यहां भी कई जगह 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में हवा चल सकती है।

ताजा पांच दिनों का मौसम अपडेट

राजस्थान के दक्षिण व बाङमेर की तरफ 18 से 21 अप्रेल 2021 को कई हल्की तो कई मध्यम आंधी के साथ बरसात हो सकती हैं तथा पश्चिमी राजस्थान में 18 से 21 अप्रेल 2021 को हल्की से मध्यम आंधी के साथ हल्की व मध्यम बारीष हो सकती हैं ।


मौसमवाणी:21 से बदलेगा मौसम; शादियों के सीजन में अंधड़-बारिश के आसार, अगले 7 दिन साफ रहेगा आसमान

पश्चिमी विक्षाेभ का असर खत्म हाेते ही 24 घंटे में ही पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया। ज्यादातर शहराें में दिन का पारा 35 से 39 डिग्री के बीच रहा। जयपुर में पारा 36.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन प्रदेश में आसमान साफ रहेगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान में हल्की बढ़ाेतरी हाे सकती है।

हालांकि, नवरात्र के बाद शुरू हो रहे शादियों के सीजन में अंधड़ और बारिश के आसार हैं। 20 अप्रैल काे एक नया वेदर सिस्टम बनने के आसार हैं, इससे 21, 22 और 23 अप्रैल काे अधंड़ और बारिश हाे सकती है। तापमान दाे दिन में 3 से 4 डिग्री गिरा है लेकिन अभी भी सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है।

पत्रकार कविकान्त खत्री बाप

वेब पोर्टल न्यूज सम्पादक : सियाराम विश्नोई ( किसान मित्र इण्डिया )

मोबाईल 9057570813

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ