*दिनांक- 23- मार्च- 2021- मंगलवार*
👇
*👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*
*=============================*
*1* असम में गरजे शाह, बोले- घुसपैठ, उग्रवाद और बाढ़ से भाजपा ही कराएगी 'आजाद
*2* आज संसद में कौन सा बड़ा बिल लाने की तैयारी में सरकार? BJP के लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी
*3* दिल्ली में कोरोना के 888 नए मामले और 7 लोगों की मौत।अब तक 10963 की मौत
*4* महाराष्ट्र में दो दिन बाद घटे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में आए 24645 केस, इसके अलावा बीते चौबीस घंटे में 58 लोगों की मौत कोरोना
*5* टाइम्स ऑफ इंडिया में कार्डियक सर्जन और नारायणा हेल्थ के अध्यक्ष और संस्थापक देवी शेट्टी ने एक लेख में लिखा है कि अब लॉकडाउन की जरूरत नहीं बल्कि जरूरत है कि 20 से 45 साल के लोगों को टीका लगाया जाए। कोरोना के सुपर स्प्रेडर इसी एज ग्रुप से
*6* अमेरिका में ऐस्ट्राजेनका की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में सिम्प्टोमैटिक बीमारी के खिलाफ वैक्सीन 71 फीसदी असरदार पाई गई है, जबकि गंभीर बीमारियों के खिलाफ 100 फीसदी असरदार पाई गई है वैक्सीनः सीरम इंस्टिट्यूट
*7* मुख्यमंत्री राज्य में कोरोना की हालत को लकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने लोगों से जिम्मेदारी भरे व्यवहार की अपील की है, नहीं तो सरकार तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। लोगों को गाइडलाइन का पालन करना चाहिएः महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
*8* रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की, अमित शाह को लिखा लेटर
*9* एनटीए की बड़ी घोषणा : वर्ष 2021 से नीट स्कोर के जरिए नर्सिंग व लाइफ साइंस कोर्स में भी मिलेगा प्रवेश
*10* दिल्ली : उप राज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने वाला विधेयक लोकसभा में मंजूर, केजरीवाल सरकार को झटका
*11* दिल्ली: शराब की सभी सरकारी दुकानें बंद करेगी केजरीवाल सरकार, नई खुलने पर भी रोक,दिल्ली में अब शराब पीने वालों की कानूनी उम्र 25 साल की जगह 21 साल कर दी गई है
*12* दिल्ली की नई शराब नीति पर सियासी हंगामा, LG से मिलेगी बीेजेपी, कांग्रेस ने बताया घातक
*13* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर साधा निशाना,अर्थव्यवस्था की हालत चरमराने के लिए सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया
*14* महंगा पेट्रोल-डीजल : 300 फीसदी बढ़ी केंद्र की कमाई, असम की गृहिणियां रसोई गैस छोड़ जलाने लगीं लकड़ी
*15* तेलंगाना के सूर्यापेट में कबड्डी टूर्नमेंट के दौरान ढही दीवार, कई लोगों को घायल होने की खबर। कहा जा रहा है कि दीवार पर काफी ज्यादा लोग बैठे थे, इसी वजह से दीवार ढह गई
*16* तीरथ सिंह रावत को मिला शिवराज की मंत्री का साथ, बोलीं- अपशकुन होता है फटी जींस पहनना, मर्यादा में रहे लड़कियां
*17* दिल्ली, यूपी, मप्र सहित राज्यों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
*18* राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: 'छिछोरे' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब, कंगना रणौत, मनोज बाजपेयी और धनुष चुने गए बेस्ट एक्टर्स
*19* INDvENG: जीत से खाता खोलने की तैयारी, तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज
*===================≠=========*
*सोना- ८३= ४४९३८*
*चांदी- ११२२= ६६४०५*

0 टिप्पणियाँ