मुकाम मंदिर से संबधित खुश खबरी़
उस रात को हुई चोरी में कुल पांच व्यक्ति सम्मिलित थे जिनमें से तीन को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एक बाड़मेर निवासी मुसलमान है दूसरा सांचौर निवासी गिरी है कार भी इसी व्यक्ति की थी तीसरा खींवसर निवासी एक नायक है इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकी 2 की तलाश जारी है
नोखा पुलिस ने विश्नोई समाज के पवित्र स्थान मुकाम मंदिर में हुई चोरी के आरोपियों को ट्रेस आउट कर लिया है


0 تعليقات