All India Farmers Friend Federation
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ
स्थापना :- 05मार्च, 2018 कार्यकारिणी गठन:- 22/10/18
कार्यकारिणी पुनर्गठन:- 28/12/18
_________________________________________________
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ
स्थापना :- 05मार्च, 2018 कार्यकारिणी गठन:- 22/10/18
कार्यकारिणी पुनर्गठन:- 28/12/18
_________________________________________________
परियोजना :- Agriculture Technology Manegment Agency(आत्मा ) , किसान कल्याण एवम् कृषि विकास विभाग के अन्तर्गत - प्रशिक्षित कर किसान हित में लगाये गये किसान मित्र को प्रोत्साहन राशि के बतौर त्रैमासिक मुश्त दी जाती हैं जिसे मोदी जी सरकार ने बढाकर दूगुना किया ।
भारत वर्ष में 240000 किसान मित्र कार्यरत हैं जो धरातल पर किसान हित के लिये कार्य करते हैं जिन्हे ग्राम पंचायत के दो राजस्व गांव पर एक किसान मित्र की नियुक्ति दी गई हैं ।
किसान मित्र का कार्य :- ग्रामीण इलाको में किसान हित के लिये किसान को नवीन टेक्नोलोजी की जानकारी देना, फसल बीमा करवाना, किसान के लिये उपयोगी जमीन की मिट्टी की जॉच करवाना, किसानो को खेती करने के नये तरिको व नवीन पद्धति के अनुसार प्रशिक्षित करना जिससे खेती करने पर कम फसल में अधिक मुनाफा हो सके । वर्षा ऋतु में खेत का पानी खेत में के लिये मिट्टी से धोरापाली व खेततलाई इत्यादि में सरकार से सब्सीडी दिलवाना । किसान को कल्टीवेटर इत्यादी पर सब्सीडी दिलाना । खाद बीज की उपयोगिता बताना तथा खाद व बीज उपलब्ध करवाना । हरियाली के लिये पौधे लगवाना, हरित खाद व कृत्रिम खाद व केचूऐ की खाद के नुस्के सिखाना इत्यादि कार्य इन्ही किसान मित्र को पुर्ण करवाना पङता हैं ।
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर किसान मित्र को त्रैमासिक 3000/- रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दे रही हैं जबकि प्रत्येक महिने के 1000/- रूपये से किसान मित्र की आजीविका नही हो पायेगी । इसलिये किसान मित्रो ने तय किया कि सरकार से शांतिपुर्वक अंहिसा के नियमो का पालन करते हुऐ अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ का गठन किया ।
सम्पुर्ण भारत के किसान मित्र मिलकर जब भी जरूरत पङेगी तो सरकार से मांग करेंगे कि किसान मित्र को नियमित करे , प्रोत्साहन राशि को क्रमोनत कर मानदेय में किया जावे तथा वेतन बढोतरी, बीमा का लाभ मिले, किसान मित्र की दैनिक रजिस्ट्रार में उपस्थिति दर्ज हो । संगठन में ही शक्ति होती हैं के लिये शांतिपुर्वक व अंहिसा के नियमो के आधारित व देश को किसी तरह क्षति न हो इन सभी नियमो की पालना करते हुऐ मांग रखेंगे तथा जरूरत पङने पर रैली भी की जावेगी ।
हमे पुर्ण विश्वास हैं कि अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ के माध्यम से केन्द्र सरकार तक किसान मित्र की विशेष मांग रख सकेंगे ।
प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष- शशि कुमार भगत - झारखण्ड ( पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष )
राष्ट्रीय कार्यकारिणी निम्न प्रकार हैं :- वर्तमान
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ
राष्ट्रीय अध्यक्ष - रूकमणी सनोडिया (मध्यप्रदेश )
राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यवाही अध्यक्ष - सत्येन्द्र कुमार मौर्य(उ.प्र.)
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- लोकनाथ महातो ( झारखण्ड )
ओमवीरसिंह नरुका ( राजस्थान )
सुशिल कुमार साहु ( छतिसगढ )
राष्ट्रीय सचिव - अरुण सिंह ( मध्यप्रदेश )
विजेन्द्र कुमार पाण्डे ( मध्यप्रदेश )
राष्ट्रीय सयुंक्त सचिव - कुंवर प्रतापसिह वघेल ( मध्यप्रदेश )
राष्ट्रीय सह सचिव - सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ( मध्यप्रदेश )
राष्ट्रीय कौषाध्यक्ष - युसूफ अंसारी ( झारखण्ड )
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी- अवनीत द्विवेदी ( उतरप्रदेश )
राष्ट्रीय महामंत्री - गणपतलाल बिडियासर ( राजस्थान )
राष्ट्रीय संगठन मंत्री - राधा मोहन दास वैष्णव(छतिसगढ)
राष्ट्रीय व्यवस्था मंत्री - देवीदीन अहीरवार (मध्यप्रदेश )
राष्ट्रीय प्रवक्ता - रामवन्ता बेरेमेया ( मध्यप्रदेश )
राष्ट्रीय प्रवक्ता(महिला प्रकोष्ठ)- सुभद्रा कुशवाहा(मध्यप्रदेश)
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ को जोङने, मजबूत बनाने व कई वर्षो से किसान मित्र के भविष्य की चिन्ता करने वाले अनुभवी, नेक, कर्मठ व साफ छवि के वक्ता जो संगठन को मजबूत करने में दिन रात लगे रहे जिसे सफलता की मंझिल को सफल बनाया । वे प्रमुख निम्न प्रकार हैं :-
राष्ट्रीय संरक्षक - सियाराम विश्नोई ( राजस्थान )
राष्ट्रीय सह संरक्षक - रामावतार ब्रजराज दण्डोतिया (मध्यप्रदेश)
भारत के संविधान के अनुसार अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ की कौर कमेटी (चुनाव समिति ) का भी गठन किया गया । जिसके नियम व शर्ते लागु हैं ।
कौर कमेटी के सदस्य को पुर्ण अधिकार होगा कि संगठन के प्रबन्धन समिति को मजबूत बनाये रखे । जिस सदस्य की कार्य की शैली गलत व राष्ट्र के हित में न हो उस सदस्य की सदस्यता भंग करने व कार्यकारिणी भंग करने व पुन: चुनाव साधारण सभा व कार्यकारिणी सभा से करवाया जाना रहेगा । जो निम्न प्रकार हैं :-
चैयरमेन - सरजु मेहता ( झारखण्ड )
को- चैयरमेन - गोपेन्द्र कुमार साहु ( छतिसगढ )
समन्वयक - अशोक कुमार मौर्य ( उतरप्रदेश )
सह समन्वयक - रिक्त पद
संयोजक - बाबुलाल शर्मा ( राजस्थान )
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुल 17 सदस्य का चयन किया हैं जो निम्न प्रकार हैं :-
1. निरंजन महतो -झारखण्ड
2. रोशन कुमार सिंह - झारखण्ड
3. शैतानराम खंवर - राजस्थान
4. रामदेव गोदारा - राजस्थान
5. बद्री नारायण मीणा - राजस्थान
6. विरेन्द्र कुमार साहु - छतिसगढ
7. सीता सिंह राठौङ - मध्यप्रदेश
8. रवि शंकर पाण्डे - मध्यप्रदेश
9. गंगाराम धर्मगुङी - छतिसगढ
10. रमेश कुमार - उतरप्रदेश
11. ओमप्रकाश कंस्वा - राजस्थान
12. कृष्णा बैठा - झारखण्ड
13. रिक्त सदस्य
14. रिक्त सदस्य
15. रिक्त सदस्य
16. रिक्त सदस्य
17. रिक्त सदस्य
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी निम्न प्रकार हैं :-
1. राजस्थान प्रदेश कृषक मित्र महासंघ
प्रदेशाध्यक्ष - सियाराम विश्नोई ( जोधपुर ) राजस्थान
2. झारखण्ड प्र. किसान मित्र महासंघ
प्रदेशाध्यक्ष - सरजु मेहता ( झारखण्ड )
3. उतरप्रदेश किसान मित्र महासंघ
प्रदेशाध्यक्ष- सत्येन्द्र कुमार मौर्य ( उतरप्रदेश )
4. छतिसगढ किसान मित्र महासंघ
प्रदेशाध्यक्ष - गोपेन्द्र कुमार साहु ( छतिसगढ )
5. मध्यप्रदेश किसान मित्र महासंघ
प्रदेशाध्यक्ष - ब्रजराज दण्डोतिया ( मध्यप्रदेश )
धन्यवाद ।
सियाराम विश्नोई
प्रदेशाध्यक्ष
राजस्थान प्रदेश कृषक मित्र महासंघ
एवम्
राष्ट्रीय संरक्षक
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ

0 टिप्पणियाँ