Aab Tak Rajasthan
देश, दुनियां व राज्यों से बड़ी खबरें
1. पीएम मोदी ने की लांच की RBI की 2 नई स्कीम, छोटे निवेशकों को होगा बड़ा फायदा
2. देश में कोरोनावायरस के 12,516 नए मामले, केरल में फिर बढ़े कोरोना मरीज
3. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और मिस्टर 56 इंच डर गए हैं
4. हिन्दू धर्म और हिंदुत्व में फर्क, आज भारत में विचारधारा की लड़ाई हो गई है सबसे महत्वपूर्ण : राहुल गांधी
5. राहुल गांधी ने BJP-RSS पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस की राष्ट्रवादी सोच पर भारी पड़ गई भाजपा की नफरत वाली विचारधारा
6. हिन्दुत्व वाले बयान को लेकर आपस में ही भिड़े खुर्शीद और आजाद, अल्वी के राक्षस वाले बोल पर मचा हंगामा
7. अब अल्वी के बोल पर बवाल: कांग्रेस नेता राशिद ने कहा- जय श्रीराम का नारा लगाने वाले सभी मुनि नहीं, कुछ हैं राक्षस
8. राहुल गांधी ने सलमान खुर्शीद के वक्तव्य पर, उनकी किताब के ऊपर अपनी सफाई रखी है। उन्होंने हिंदू धर्म और हिंदुत्व के ऊपर प्रहार किया है। ये कांग्रेस और गांधी परिवार का चरित्र रहा है कि जब भी उनको मौका मिलता है तो वे हिंदू धर्म पर प्रहार करते हैं: बीजेपी
9. 'विक्षिप्तों की पार्टी बन गई है कांग्रेस', राशिद अल्वी के विवादास्पद बयान पर प्रज्ञा ठाकुर का हमला
10. बड़ा दुखद विषय है कि 24 घंटे के भीतर हिंदू धर्म के ऊपर तीन बार प्रहार कांग्रेस पार्टी द्वारा होता है। सलमान खुर्शीद, अल्वी साहब और अब स्वयं उनके सबसे बड़े नेता राहुल गांधी द्वारा किया जाता है: संबित पात्रा, भाजपा प्रवक्ता
11. भाजपा का पलटवार: संबित पात्रा बोले- राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर हमला बोला, ये संयोग नहीं प्रयोग है
12. भारतीय डाक विभाग: 3114 नए पोस्ट ऑफिस खोलने को मिली केंद्र की मंजूरी, बीमा क्षेत्र की निजी कंपनी से करार
13. 29 नवंबर को ट्रैक्टरों से संसद भवन तक जाएंगे किसाान : टिकैत
14. सुप्रीम कोर्ट: सेना को अवमानना की चेतावनी के बाद केंद्र का वादा, सभी पात्र महिला सैन्य अधिकारियों को मिलेगा स्थायी कमीशन
15. राजस्थान: सचिन पायलट ने कांग्रेस हाईकमान को सौंपी रिपोर्ट, मंत्रिमंडल में शामिल होने के साथ संगठन में मिल सकती है जिम्मेदारी!
16. 'जिन्होंने संघर्ष किया, उन्हें मौका मिलना चाहिए', सोनिया गांधी तक अपनी बात पहुंचाने में कामयाब रहे पायलट
17. सेंसेक्स 767 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी फिर 18 हजार के पार पहुंचा ।
प्रदेश में फिर डराने लगा कोरोना..!!
पिछले 24 घंटे में 17 नए पॉजिटिव केस चिह्नित,
सर्वाधिक दस केस अकेले जयपुर में आए सामने, इसके अलावा अजमेर में दो, बाड़मेर जिले में चार केस, जोधपुर में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने,
आज 2 मरीज हुए कोरोना से ठीक,
राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या 61 पहुंची ।
---------------------------
2 RAS अधिकारियों के तबादले
डॉ गोरधन शर्मा को लगाया SDM चाकसू, जयंत कुमार को लगाया उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश।
---------------------------
15 नवंबर से 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे प्रदेश के स्कूल..!!
पूरे 1 साल 8 महीने के बाद पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से गाइडलाइन की गई जारी । ----------------------------
जालोर । जसवंतपुरा : थाना क्षेत्र के राजीकावास गांव में विवाहिता का अपहरण..!!
बदमाशों के द्वारा घर से हमला कर विवाहिता को अपहरण का प्रयास रहा विफल, जसवंतपुरा पुलिस ने दिखाई तत्परता, अपहरण के आरोपियों को किया गिरफ्तार, हमले में 2 महिलाओं समेत 4 हुए हुये घायल ।
------------------------------
भारतीय टीम T20 कप्तान रोहित शर्मा पहुंचे जयपुर..!!
जयपुर एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंचे रोहित शर्मा, 17 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा T20 मुकाबला, T20 में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है रोहित शर्मा को ।
-----------------------------
बाड़मेर: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के पास 2 संदिग्ध पकड़े..!!
BSF ने दोनों संदिग्धों को 10 नवम्बर को पकड़ कर बीजराड़ पुलिस को किया सुपुर्द, बकरियां चराने के दौरान पहुँच गए थे तारबंदी के पास,
सम्भवतः पाकिस्तान से किसी के सम्पर्क में थे दोनों संदिग्ध, दोनों संदिग्ध युवक बाड़मेर के ही बताए जा रहे निवासी, दोनों संदिग्धों की बाड़मेर में की जा रही JIC, बीजराड़ थानाधिकारी भंवरलाल ने दी जानकारी ।
-----------------------------
राहुल गांधी को पप्पू की उपाधि देने वाले कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा भी बन सकती हैं राजस्थान लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष। अभी सीएम अशोक गहलोत ने आयोग का सदस्य बना रखा है।
मुख्य सचिव निरंजन आर्य तो सोजत से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।
ढाई माह बाद आर्य की सेवानिवृत्ति पर सुबोध अग्रवाल होंगे नए मुख्य सचिव।
राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चल रही है। गहलोत के शासन में कुछ भी संभव है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस में गहलोत के फैसलों को चुनौती देना वाला कोई नहीं है। 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद सचिन पायलट को गहलोत का प्रतिद्वंदी माना गया था, लेकिन आज तीन वर्ष बाद पायलट की राजनीतिक स्थिति देखी जा सकती है। पायलट के हालात किसी से छिपे नहीं है। यही वजह है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की पत्नी श्रीमती मंजू शर्मा की ताजपोशी हो सकती है। मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र यादव 2 दिसंबर को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। गहलोत ने मंजू शर्मा को गत वर्ष अक्टूबर में ही आयोग का सदस्य बना दिया था। सब जानते हैं कि सांसद राहुल गांधी को सबसे पहले पप्पू की उपाधि कुमार विश्वास ने दी थी। तब कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी में सक्रिय थे। कुमार विश्वास ने 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। लेकिन इसे सीएम गहलोत की राजनीतिक कुशलता ही कहा जाएगा कि उन्हीें कुमार विश्वास की पत्नी को अक्टूबर 2020 में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य पद से नवाज दिया। गहलोत ने मंजू शर्मा के साथ जिन तीन और व्यक्तियों को सदस्य बनाया, उनमें मंजू शर्मा सबसे ज्यादा प्रभावशाली हैं। अब जब भूपेंद्र यादव 2 दिसंबर को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं, तब अध्यक्ष पद पर मंजू शर्मा की दावेदारी सबसे मजबूत है। पत्नी के कांग्रेस शासन में महत्वपूर्ण नियुक्ति के बाद कुमार विश्वास ने भी राहुल गांधी को पप्पू कहना छोड़ दिया है और अब अपनी कविताओं में कांग्रेस पर कटाक्ष भी नहीं करते हैं। आयोग के सदस्य की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि श्रीमती विश्वास राजस्थान में आरएएस, आरपीएस, इंजीनियर, डॉक्टर का चयन कर रही हैं। यूं तो मुख्य सचिव निरंजन आर्य की पत्नी श्रीमती संगीता आर्य को भी आयोग का सदस्य बनाया गया है, लेकिन गहलोत की मेहरबानी से आर्य पहले ही बहुत ज्यादा ओब्लाइज हो चुके हैं। अक्टूबर 2020 में प्रदेश के 10 आईएएस की वरिष्ठता को लांघ कर आर्य को मुख्य सचिव बनाया गया था। आर्य के मुख्य सचिव बनने के बाद कई सीनियर आईएएस को सचिवालय से बाहर जाना पड़ा। आर्य भी ढाई माह बाद जनवरी 22 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मुख्य सचिव बनने के बाद आर्य सत्ता का पूरा सुख भोग चुके हैं, इसलिए उनकी पत्नी संगीता आर्य को आयोग का अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। अलबत्ता निरंजन आर्य स्वयं अगला विधानसभा चुनाव पाली जिले के सोजत से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर लड़ सकते हैं। आर्य की पत्नी सोजत से 2013 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुकी हैं। तब भी मुख्यमंत्री के पद पर अशोक गहलोत ही विराजमान थे। दिसंबर 2023 में जब अगला चुनाव होगा, तब भी मुख्यमंत्री गहलोत ही रहेंगें। यह बात अलग है कि 2013 के चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटें मिली थीं। जानकारों की माने तो निरंजन आर्य ने सोजत से चुनाव लड़ने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। जहां तक पत्नी संगीता आर्य का सवाल है तो वे अगले पांच वर्ष आयोग की सदस्य बनी रहेंगी। चूंकि आयोग के सदस्य का पद संवैधानिक है, इसलिए भाजपा का शासन आने पर भी संगीता आर्य सदस्य रहेंगी। यानी कांग्रेस शासन में आर्य परिवार के लिए काफी अच्छी व्यवस्थाएं हो गई हैं। निरंजन आर्य विधायक भी बन सकते हैं।
अग्रवाल बनेंगे मुख्य सचिव:
निरंजन आर्य की ढाई माह बाद सेवानिवृत्ति पर अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल को नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। जूनियर निरंजन आर्य के सीएस बनने पर अग्रवाल भी सचिवालय को छोड़ कर चले गए थे, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री गहलोत के आश्वासन के बाद अग्रवाल वापस सचिवालय में आ गए। अग्रवाल के पास खान, ऊजा जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है। चूंकि अग्रवाल ने निरंजन आर्य को अपना बॉस मान लिया, इसलिए उन्हें मुख्य सचिव के पद से नवाजा जाएगा। सीएम गहलोत जो वादा करते हैं, उसे हर हाल में पूरा करते हैं। सीएम गहलोत के वादे के बारे में आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव भी अच्छी तरह जानते हैं। यादव राजस्थान के डीजीपी थे। सीएम गहलोत ने अगस्त 2019 में यादव का कार्यकाल दो वर्ष के लिए बढ़ावा दिया। इस लिहाज से यादव को 30 जून 2021 तक डीजीपी के पद पर रहना था, लेकिन यादव ने नवंबर 2020 में ही पुलिस सेवा से वीआरएस ले लिया ताकि सीएम गहलोत के पसंदीदा आईपीएस एमएल लाठर को डीजीपी बनाया जा सके। वादे के मुताबिक भूपेंद्र यादव को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष बनने के बाद यादव ने आईपीएस सेवा से भी ज्यादा समय तक सरकार की सुख सुविधाओं का उपयोग किया। इसमें कोई दो राय नहीं कि यादव ने अपने कार्यकाल में आयोग के कार्यों को गति दी। भूपेंद्र यादव चाहेंगे तो उन्हें स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बना दिया जाएगा। यह पद भी रिक्त पड़ा है। आयोग के पूर्व अध्यक्ष ललित के पंवार को भी इस यूनिवर्सिटी का वीसी बनाया गया था। फिलहाल पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के वीसी ओम थानवी के पास स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त प्रभार है।
---------------------------------
राजस्थान में कांग्रेस सरकार तभी रिपीट होगी जब कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा।
दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट आत्मविश्वास और उत्साह में दिखे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तभी रिपीट होगी, जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा। गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की खबरों के बीच पायलट ने 12 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात की। एक दिन पहले 11 नवंबर को सीएम गहलोत ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सोनिया गांधी से मिलने के बाद पायलट ने कहा कि मैंने अपनी बात राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रख दी है, सब चाहते हैं कि 2023 के विधानसभा में कांग्रेस की जीत हो और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सरकार में भागीदारी मिले तथा जिन कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शासन में संघर्ष किया है उन्हें सम्मान मिले। पायलट ने कहा कि राजस्थान में पिछले 25 वर्षों से एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बनने की परंपरा रही है। लेकिन इस बार इस परंपरा को तोड़ना है। अब जब चुनाव में मात्र 23 माह रह गए हैं, तब सबको एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। सीएम गहलोत संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रभारी महासचिव अजय माकन आदि मिलकर ऐसा रास्ता निकालेंगे जिससे सरकार और संगठन मजबूत बने। पायलट ने कहा कि 2018 का चुनाव हमने कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ा और भाजपा को हराया। कांग्रेस ही भाजपा को चुनौती दे सकती है। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पायलट पूरे आत्मविश्वास और उत्साह में दिखे। उन्होंने फर्राटेदार अंग्रेजी में भी अपनी बात को रखा। उल्लेखनीय है कि पायलट पिछले एक वर्ष से कार्यकर्ताओं को सम्मान और सरकार में भागीदारी की बात कहते रहे हैं। भले ही इन बातों को सीएम गहलोत नकारते रहे हों, लेकिन सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद भी पायलट ने उन्हीं बातों को दोहराया था। 11 नवंबर को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ने मीडिया के समक्ष ऐसी तस्वीर प्रस्तुत की कि राजस्थान में सब कुछ अच्छा है। सरकार और संगठन की जो मौजूदा स्थिति है, उसमें भी विधानसभा का अगला चुनाव जीता जा सकता है। लेकिन 12 नवंबर को पायलट ने पुरानी बातों को दोहराते हुए स्पष्ट कर दिया कि सरकार और संगठन में बदलाव की जरूरत है। पायलट का आत्मविश्वास दिखा रहा था कि सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात उत्साहवर्धक रही है। यहां यह उल्लेखनीय है कि 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने में सचिन पायलट की महत्वपूर्ण भूमिका थी। लेकिन तब कांग्रेस हाईकमान ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाया। तभी से गहलोत और पायलट में खींचतान चली आ रही है। हालांकि पायलट को गहलोत सरकार ने डिप्टी सीएम बनाया गया था, लेकिन इसके बाद भी पायलट का असंतोष बरकरार रहा। पायलट जब 18 विधायकों के साथ गत वर्ष दिल्ली चले गए तब गहलोत ने पायलट और उनके समर्थक दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। पायलट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद भी छीन लिया गया। 19 विधायकों के दिल्ली चले जाने के कारण सीएम गहलोत को अपने समर्थक विधायकों को एक माह तक होटलों में बंद रखना पड़ा। गहलोत और पायलट के बीच जो खींचतान चली जा रही है उसका समाधान आज तक भी नहीं निकला है।
सम्पादक एवं मीडियां न्यूज रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई जाम्बा
दैनिक पत्रकारिता के वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री बाप
समाचार व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे - फोन 9057570813

0 टिप्पणियाँ