भारत इजराइल से SMASH_2000 रिमोट कंट्रोल गन खरीदेगा। बस डाटा कंप्यूटर में फीड करो बाकी काम गन कर देगा, बड़े से बड़ा ड्रोन भी तबाह, इसी गन से इजराइल ने ईरान के वैज्ञानिक मोहसिन_फख्रीजादा को हजारों किमी दूर से ढेर किया था।

अब तक राजस्थान

भारत इजराइल से SMASH_2000 रिमोट कंट्रोल गन खरीदेगा। 
बस डाटा कंप्यूटर में फीड करो बाकी काम गन कर देगा, बड़े से बड़ा ड्रोन भी तबाह, इसी गन से इजराइल ने ईरान के वैज्ञानिक मोहसिन_फख्रीजादा को हजारों किमी दूर से ढेर किया था।



भारत इजराइल से SMASH_2000 रिमोट कंट्रोल गन खरीदेगा। 
बस डाटा कंप्यूटर में फीड करो बाकी काम गन कर देगा, बड़े से बड़ा ड्रोन भी तबाह, इसी गन से इजराइल ने ईरान के वैज्ञानिक मोहसिन_फख्रीजादा को हजारों किमी दूर से ढेर किया था।

चीन और पाकिस्तान से बढ़ते खतरों को देखते हुए भारत अपने दोस्त इजरायल से घातक रिमोट_कंट्रोल्ड_किलर_गन को खरीदने जा रहा है। स्मैश 2000 नाम के इस किलर गन को शुरुआती तौर पर सीमित संख्या में ही खरीदा जाएगा। यह एंटी-ड्रोन हथियार कंप्यूटराइज्ड फायर कंट्रोल और इलेक्ट्रो-ऑप्टिक साइट प्रणाली जैसी आधुनिक तकनीक से लैस है।

इसे किसी भी रायफल के ऊपर आसानी से फिट किया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इसी हथियार की मदद से इजरायल ने हाल में ही ईरानी परमाणु वैज्ञानिक डॉ मोहसिन फखरीजादेह की हत्या की थी। हालांकि, इसकी दोनों देशों में से किसी ने भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

चार दिसंबर को नौसेना दिवस के अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने इस बात की घोषणा की थी कि ड्रोन हमलों से निपटने के लिए नौसेना इस तरह के स्मैश_2000 सिस्टम खरीद रही है। माना जा रहा है कि अगले साल के शुरुआत से नौसेना को इस स्मैश-2000 फायर कंट्रोल सिस्टम की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। यह हथियार करीब 120 मीटर उंचाई तक उड़ रहे ड्रोन को मार गिराने में सक्षम है।

इजरायली कंपनी स्मार्ट शूटर ने जुलाई में SMASH प्रोडक्ट से जुड़ी SMASH_Hopper गन को विकसित किया था। इस गन को लाइट रिमोट कंट्रोल्ड वेपन स्टेशन (LRCWS) के नाम से भी जाना जाता है। यह सिस्टम SMASH 2000 कम्प्यूटरीकृत गनसाइट और दूर से नियंत्रित किए जाने वाले माउंट से मिलकर बना है। जिसे किसी ट्रायपॉड, जमीन या किसी गाड़ी के ऊपर भी लगाया जा सकता है।

SMASH 2000 गनसाइट को किसी ऑटोमेटिक गनमाउंट की जरूरत नहीं होती है। यह अपने आप ही लक्ष्य को ढूंढकर उसे लॉक कर लेता है। जिसके बाद दूर बैठे ऑपरेटर को जब लगता है कि अब फायर करने से लक्ष्य को ज्यादा नुकसान होगा, तब वह रिमोट कंट्रोल के जरिए फायर कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ