कार उछलकर श्रद्धालुओं पर गिरी, 4 की मौत:सड़क किनारे पैदल माता के दर्शन करने जा रहे थे, नेशनल हाईवे 27 पर बेकाबू हुई कार खाई में गिरी

अब तक राजस्थान

कार उछलकर श्रद्धालुओं पर गिरी, 4 की मौत:सड़क किनारे पैदल माता के दर्शन करने जा रहे थे, नेशनल हाईवे 27 पर बेकाबू हुई कार खाई में गिरी

भीलवाड़ा
नेशनल हाईवे 27 पर गुरुवार को कार हादसे में 3 श्रद्धालुओं (जातरू) सहित 4 लोगों की मौत हो गई। एक महिला घायल हुई है। भीलवाड़ा के बिजौलिया थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले सलावटिया गांव के पास दुर्घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई।
यहां कुछ लोग जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे थे। पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर उछली और साइड में चल रहे श्रद्धालुओं पर आ गिरी। मरने वालों में कार चालक भी शामिल है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद बिजौलिया थाना प्रभारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
बिजौलिया थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे बिजौलिया निवासी रुक्सार पुत्री फिरोज, सफी पुत्र देबी लाल, बिना पुत्री शफी व लाली पत्नी मदीन पैदल जोगणिया माता दर्शन करने जा रहे थे। इधर, माइनिंग व्यापारी मोहम्मद सलीम पुत्र अबीब खान निवासी झालावाड़ अपनी गाड़ी से बिजौलिया से जा रहा था। नेशनल हाईवे 27 पर सलावटिया गांव के पास मोहम्मद सलीम की कार अनियंत्रित हो गई।
अचानक हाईवे से उसकी कार उछलकर किनारे चल रहे इन 4 श्रद्धालुओं पर गिर गई। उसके बाद पलट कर कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में रुक्सार, सफी व बिना की मौके पर मौत हो गई। वहीं, लाली गम्भीर घायल हो गई। इधर, कार चालक मोहम्मद सलीम ने भी दम तोड़ दिया।
अपडेट _जैसलमेर _
गड़सीसर में गिरे व्यक्ति का शव बाहर निकाला । अभी तक मृतक की नहीं हुई है शिनाख्त।पैर फिसलने से हुआ हादसा । स्थानीय गोताखोरों ने निकाला बाहर 
पहले भी स्थानीय गोताखोरों द्वारा निकाल जाता रहा है बाहर। गोताखोर वजीज अली ,अकरम  की महनत लाई रंग ।सिविल डिफेंस फर एक बार फिर उठें सवाल ।


साबुन व्यापारी के घर 50 लाख की चोरी:नौकरानी ने दूसरे नौकरों को बेहोश किया, फिर महिला और 2 युवकों संग कैश-गोल्ड चुराया

जयपुर में नौकरानी ने साबुन व्यापारी के घर से कैश और गहने मिलाकर 50 लाख रुपए की चोरी कर ली। आरोपी महिला का नाम संगीता थापा है। चोरी करने वालों के गैंग में गंगा नाम की एक और महिला व 2 युवक भी शामिल थे। गंगा से एक महीने पहले ही व्यापारी के यहां से काम छोड़ा था। पुलिस के मुताबिक संगीता ने पहले दो घरेलू नौकरों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया। फिर करीब 50 लाख रुपए की नकदी और गोल्ड ज्वेलरी चुराए। वारदात आदर्श नगर इलाके में फ्रंटियर कॉलोनी की है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
नौकरानियों को दिल्ली की एक एजेंसी के जरिए रखा गया था। आदर्श नगर पुलिस उस एजेंसी से संपर्क कर आरोपियों का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। बेहोश हुए दोनों घरेलू नौकरों को 15 घंटे बाद भी होश नहीं आया है। उनको एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सबसे पुरानी नौकरानी के भरोसे छोड़कर गए थे घर

एडिशनल डीसीपी (पूर्व) आईपीएस राजर्षि वर्मा ने बताया कि प्लॉट नंबर 114 में रहने वाले वीरेंद्र जैन अपने भाइयों के साथ ओसवाल साबुन का व्यवसाय करते हैं। वे अपने परिवार के साथ बुधवार को लुधियाना में रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। वे अपने घर को पिछले कई सालों से घरेलू नौकरानी कांता (45), 28 वर्षीया संगीता थापा और 22 वर्षीय एक घरेलू नौकर के भरोसे छोड़कर गए थे।
गुरुवार को दूध देने वाला वीरेंद्र जैन के घर पहुंचा तब आवाज देने पर कोई बाहर नहीं आया। इस पर आस-पड़ोस की मदद से अंदर जाकर देखा तो ग्राउंड फ्लोर पर दरवाजे खुले पड़े थे। अंदर घरेलू नौकरानी कांता और नौकर बेहोश पड़े थे। नौकरानी संगीता थापा गायब थी। वहां एक कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। यह देखकर पड़ोसियों ने वीरेंद्र जैन के परिजनों और आदर्श नगर थाने में सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ताल शुरू कर वीरेंद्र जैन को फोन कर सूचना दी।

रात 10:30 बजे पुरानी नौकरानी गंगा ने गैंग के साथ मिलकर की वारदात

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि बुधवार रात को 10:30 बजे एक महिला और दो युवक घर में दरवाजा खोलकर घुसे थे। इसके करीब एक घंटे बाद घर से दोनों युवक और दो महिलाएं कंधे पर बैग लटकाकर दबे पांव घर से भागते हुए नजर आए।
फुटेज की पड़ताल में सामने आया कि वारदात को वीरेंद्र जैन के यहां पहले घरेलू कामकाज करने वाली गंगा और अभी काम कर रही संगीता ने अंजाम दिया है। वह नेपाल की रहने वाली हैं। गंगा ने कुछ दिन पहले ही अपनी जगह संगीता को कामकाज के लिए रखवाया था।

प्लानिंग के अनुसार जॉब छोड़ा और अपनी जगह दूसरी नौकरानी को रखवाया
पुलिस का मानना है कि वीरेंद्र जैन के यहां पहले वाली नौकरानी गंगा ने जानबूझकर अपनी जगह संगीता को रखवाया था। संभवत: गंगा और संगीता को पूरी जानकारी थी कि वीरेंद्र जैन और उनका परिवार 13 अक्टूबर को जयपुर से लुधियाना के लिए रवाना होंगे। इसलिए उन्होंने इसी रात को वारदात के लिए चुना। बदमाशों ने ग्राउंड फ्लोर पर वीरेंद्र जैन और पहली मंजिल पर उनके बेटे के कमरे को ही निशाना बनाया।
वहां तिजोरी और अलमारियों के ताले तोड़कर सामान खंगाला। करीब 15 से 20 लाख रुपए नकद और बाकी गोल्ड ज्वेलरी को चुराकर बैग में डाल लिया। उन्होंने चांदी के आइटम को हाथ नहीं लगाया। बदमाशों ने सिर्फ दो ही कमरों के लॉक तोड़े। इसके अलावा किसी सामान को हाथ नहीं लगाया। इससे पुलिस का मानना है कि बदमाशों को पहले से पता था कि ज्वेलरी और कैश कहां रखा है।

टीचर ने छात्रा को छेड़ा, घरवालों ने जमकर पीटा 9वीं की स्टूडेंट को कॉपी चेक करने के बहाने बुलाया, फिर अश्लील हरकत की; पता चला तो घरवालों ने स्कूल में ही पीटा

बदनौर क्षेत्र के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर की धुनाई कर दी। शिक्षक ने मंगलवार को छात्रा के साथ कॉपी चेक करने के बहाने अश्लील हरकत की थी। जिसके बाद डरकर छात्रा अपने घर चली गई। गुरुवार को छात्रा ने अपने परिजनों को यह बात बताई। उसके बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण स्कूल में पहुंचे। उस शिक्षक की स्कूल में ही धुनाई कर दी। इस मामले में परिजनों द्वारा बदनौर थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसींद सीईबीओ भी स्कूल पहुंच गए।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि भादसी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राजेश मीणा के खिलाफ नाबालिग छात्रा के परिजनों ने अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज करवाया है। परिजनों ने बताया कि 12 अक्टूबर को उनकी पुत्री स्कूल गई हुई थी। इस दौरान स्कूल में कार्यरत शिक्षक राजेश मीणा ने कॉपी जांच करने के बहाने उसे और उसकी एक सहेली को लैब में बुलाया।
कॉपी चेक कर सहेली को भेज दिया
राजेश मीणा ने पहले दूसरी छात्रा की कॉपी चेक कर बाहर भेज दिया। उसके बाद उसकी पुत्री की कॉपी चेक करने के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत की। छात्रा डरकर अपने घर आ गई। गुरुवार को छात्रा ने पूरा मामला अपने परिजनों को बताया। जिसके बाद स्कूल में उनका आक्रोश फूटा।

बंद ढाबे में आग का गुब्बार:अज्ञात कारणों से बंद ढाबे में लगी आग, सारा सामान जलकर राख; 2 घंटे में पाया गया काबू

जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र से गुजर रहे चित्तौड़गढ़ हाईवे पर गुरुवार को एक बंद पड़े ढाबे में अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते-देखते आग की लपटें ढाबे की छत को तोड़कर बाहर निकलने लगी। इस घटना की जानकारी मिलते ही हमीरगढ़ थाना पुलिस व दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हमीरगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह चित्तौड़गढ़ हाईवे पर स्थित एक देवनारायण भोजनालय नाम के बंद पड़े ढाबे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। यह आग ढाबे में पड़े टायर, बिस्तर व अन्य चीजों को चपेट में लेती गई। ढाबे के अंदर पेट्रोलियम पदार्थ भी रखा हुआ था। जिससे आग काफी तेजी से फैल गई। हालांकि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। ढाबे में रखा सामान राख हो गया।

पत्थर से मार कर पत्नी को मार डाला:दंपती खेत में अलग-अलग सो रहे थे, पति ने पत्नी के चेहरे पर पत्थर-दांतली से किये ताबड़तोड़ वार, बेटा बोला-पिता दिमागी रूप से परेशान थे
नागौर
जिले के नावां क्षेत्र के राजास में गुरुवार को पत्नी के मुंह पर पत्थर मार-मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पति ने पत्नी के मुंह पर दांतली से भी वार किये हैं। दंपती अपने खेत में काम कर रहे थे। हत्या की वारदात से कुछ समय पहले ही पति-पत्नी आराम के लिए अलग-अलग खेजड़ी के पेड़ के नीचे जाकर सोये थे। कुछ देर बाद ही पति ने नींद में सो रही पत्नी के मुंह पर पत्थर और दांतली के ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए और उसकी सांसे टूटने तक मारता रहा।
घटना के वक्त मृतका की बेटी और बड़ी बहन भी खेत में ही थी। उन्होंने रोकने की भी कोशिश की पर आरोपी काबू में नहीं आया। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति वहां से भागा नहीं और वहीं खेत पर बने झूंपे (छोटी झोपड़ी) में जाकर बैठ गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोपी पति को पकड़ लिया गया है।
दम निकलने तक मुंह पर पत्थर और दांतली के वार करता रहा
सुखदेव पुत्र मांगूराम जाट (55) निवासी राजास गुरुवार को अपनी पत्नी भंवरी देवी (50) के साथ अपने खेत में काम कर रहा था। जहां दोपहर बाद दोनों आराम करने के लिए अलग-अलग खेजड़ी के नीचे जाकर सो गए। अचानक सुखदेव उठा और नींद में सो रही पत्नी के मुंह पर पत्थर और दांतली से वार करने शुरू कर दिए। भंवरी देवी संभल भी नहीं पाई और उससे पहले ही सुखदेव ने उसके चेहरे का नक्शा ही बिगाड़ दिया।
भंवरी देवी की बड़ी बहन नारायणी देवी और बेटी सीता देवी भी वहीं खेत में काम कर रही थी। उन्होंने सुखदेव को भंवरी देवी की हत्या करते देखा तो दौड़कर उसे रोकने का प्रयास किया मगर वो काबू में नहीं आ पाया।

बेटे ने हत्यारे पिता को बताया दिमागी रूप से कमजोर
दयालराम पुत्र सुखदेव जाट निवासी राजास ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया है कि उसके पिता सुखदेव पुत्र मांगूराम जाट (55) ने उसकी माता भंवरी देवी (50) की हत्या कर दी है। घटना से पहले उसके पिता सुखदेव और उसकी माता भंवरी देवी दोनों खेत में काम कर रहे थे। दयालराम ने बताया कि उसका पिता सुखदेव दिमागी रूप से परेशान था और लंबे समय से उसकी दवाइयां भी चल रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ