बोलेरो-ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 4 मरे:हाईवे पर हादसा, मरने वालो में 2 महिलाएं; जसोल माजीसा मंदिर से लौट रहे थे
बाड़मेर जिले के सिणधरी थानान्तर्गत भूंका भगत सिंह मेगा हाईवे पर सोमवार को बोलेरो व ट्रक की जोरदार टक्कर में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हैं। बोलेरो में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे। हादसे में मृतक व घायल गुजरात के बताए जा रहे हैं। घायलों को सिणधरी अस्पताल पहुंचाया गया है।
सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम के अनुसार, दोनों वाहनों में टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से सड़क के किनारे पेड़ भी गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को निजी वाहनों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया। टक्कर के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।
गुजरात से एक ही परिवार के लोग जसोल माजीसा मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। बोलेरो से गुजरात जा रहे थे। इसी बीच सोमवार दोपहर हादसा हो गया। ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया। हादसे में 2 की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
इनकी गई जान
हादसे में गोमती पत्नी चेना भाई सुथार निवासी लवाना दीसा गुजरात, चेना भाई पुत्र कानजी भाई सुथार निवासी लवाना दीसा गुजरात, भावना पत्नी कपूर जी सुथार निवासी लक्ष्मीपुरा दीसा गुजरात तथा काना भाई पुत्र बदाजी की मौत हो गई।
ये हुए घायल
देवाराम उर्फ देवा जी (55) पुत्र अजा जी निवासी लक्ष्मीपुरा दीसा गुजरात
कपूर भाई (40) पुत्र अजय निवासी लक्ष्मीपुरा दीसा गुजरात
भरत भाई (45) पुत्र चमनाजी सुथार वर्ष निवासी रामपुरा दीसा गुजरात
मोहन (20) पुत्र चेनाभाई निवासी लवाना दीसा गुजरात
हिना उर्फ हिमांशी (17) पुत्री कपूर जी निवासी लक्ष्मीपुरा दीसा गुजरात
------------------------------------------------------------------------

0 टिप्पणियाँ